केडीसी में सम्पन्न हुआ मतगणना कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतगणना कार्य को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से नियुक्त किये गये मतगणना पर्यवेक्षकों, माइक्रो आब्ज़र्वर्स व मतगणना सहायक का द्वितीय प्रशिक्षण स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि सभी कार्मिक पूरी शालीनता, धैर्य एवं संयम का परिचय देते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार गणना का कार्य सम्पन्न करायेंगे।

डीएम मोनिका ने कहा कि सभी कार्मिक पूरी तरह से तटस्थ रहते हुए अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए पूरी सावधानी के साथ रिजल्ट शीट की प्रतियों को भरने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोग इस प्रकार से कार्य करेंगे जिससे पोलिंग एजेन्ट भी आपकी कार्यवाही से संतुष्ट हो जाएं। प्रशिक्षण के दौरान जिला प्रशिक्षण अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा भी मतगणना कार्मिकों को मतगणना के बारे में तकनीकी, व्यवहारिक एवं आयोग के दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।

इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए राज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व गणना कार्य के लिए नियुक्त किये गये मतगणना पर्यवेक्षक, माइक्रो आब्ज़र्वर व मतगणना सहायक मौजूद रहे।

मतगणना कार्मिकों का सम्पन्न हुआ द्वितीय रैण्डमाईज़ेशन

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना कार्य के लिए जनपद बहराइच में नियुक्त किये गये प्रेक्षकों अनिल राज राय, अमनदीप बंसल व सुश्री रूपाश्री के0, जिलाधिकारी मोनिका रानी व मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर की मौजूदगी में मतगणना कार्मिकों का विधानसभावार द्वितीय रैण्डमाईज़ेशन जिला सूचना विज्ञान केन्द्र, बहराइच में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर डीएम मोनिका रानी ने बताया कि ईवीएम की मतगणना हेतु 04 सदस्यीय टीम में 01-01 माइक्रो आब्ज़र्वर, गणना सुपरवाईज़र, गणना सहायक व चतुर्थ श्रेणी कार्मिक होंगे। डीएम ने बताया कि प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 14 गणना टेबल, एआरओ टेबल हेतु 02 व रिज़र्व में 03-03 टीमों को रखा गया है। इस प्रकार 07 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 532 गणना कार्मिक लगाये गये है। जबकि पोस्टल मतपत्रों की गणना 02 टेबल पर होगी। इस कार्य के लिए 02 रिज़र्व सहित 04 गणना टीमें गठित की गईं हैं।

गल्ला मण्डी में प्रवेश हेतु निर्धारित किये गये गेट

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति के गेट संख्या 01 से सभी अधिकारीगण व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर के गणना कर्मी प्रवेश करेंगे। गेट संख्या 02 से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-(अ.जा.) बलहा, 283-नानपारा, 284-मटेरा व 285-महसी, 286-बहराइच व 288-कैसरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गणना कर्मी तथा अन्य विविध ड़यूटी में तैनात समस्त कार्मिक तथा मीडिया कर्मी प्रवेश करेंगे।

गेट संख्या 03 से 56-(अ.जा.) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच के प्रत्याशियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-(अ.जा.) बलहा व 286-बहराइच के गणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे। इसी प्रकार गेट संख्या 04 से 283-नानपारा, 284-मटेरा व 285-महसी, 287-पयागपुर व 288-कैसरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे।

यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि बलहा, मटेरा व महसी में 27-27, नानपारा में 26, बहराइच व पयागपुर में 30-30 तथा कैसरगंज में 29 चक्रों में मतगणना कार्य सम्पन्न होगा। श्री रंजन ने यह भी बताया कि गणना अभिकर्ता अपनी विधान सभा क्षेत्र में निर्धारित टेबिल पर ही रह सकेंगे। उन्हें दूसरी टेबिल या अन्य स्थान पर इधर-उधर जाने की अनुमति नहीं होगी। कोई मतणना अभिकर्ता/निर्वाचन अभिकर्ता/प्रत्याशी मतगणना केन्द्र पर मोबाइल, स्पाई पेन, कैमरा या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस अथवा ज्वलनशील पदार्थ/वस्तु, लाईटर, बीड़ी-सिगरेट, गुटका, पान मसाला, पान, इत्यादि को साथ लेकर जाने की अनुमति नहीं होगीे।

मतगणना एजेन्ट को जो बैज/प्रवेश पास दिया जायेगा उसे वह अपने वस्त्र पर सम्मुख इस प्रकार लगायेंगे कि वह दूर से ही प्रदर्शित होता रहे।

बहराइच- प्रेक्षकों ने डीएम व एसपी के साथ किया गल्ला मण्डी परिसर का भ्रमण
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना प्रक्रिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये प्रेक्षकों अनिल राज राय, अमनदीप बंसल व सुश्री रूपश्री के0 ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक बन्दा शुक्ला व अन्य अधिकारियों के साथ नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर का निरीक्षण कर मतगणना हेतु विधानसभावार की गई तैयारियों का जायज़ा लेते हुए व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, ग्रामीण के डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आयोग द्वारा नामित प्रेक्षकों के जारी हुए मोबाइल नम्बर

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेक्षक नामित कर दिये गये हैं। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 284-मटेरा व 286-बहराइच के लिए आई.ए.एस. अधिकारी अनिल राज राय को प्रेक्षक नामित किया गया है।

प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 9336643866 है तथा प्रेक्षक के लाईज़निंग आफिसर सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी का मोबाइल नम्बर 9717279623 है। इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) व 283-नानपारा हेतु आई.ए.एस. अधिकारी अमनदीप बंसल को प्रेक्षक नामित किया गया है। प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 9118348171 है तथा लाईज़निंग आफिसर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह का मोबाइल नम्बर है।

इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 285-महसी तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-57 कैसरगंज (आंशिक) अन्तर्गत 287-पयागपुर व 288-कैसरगंज के लिए एस.सी.एस. अधिकारी सुश्री रूपश्री के. को प्रेक्षक नामित किया गया है। प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 9125336561 है तथा लाईज़निंग आफिसर सहायक अभियन्ता, उ.प्र. लघु उद्योग निर्माण निगम लिमिटेड चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी का मोबाइल नम्बर 9450531248 व सिंचाई निर्माण मण्डल, कल्पीपारा बहराइच श्रीमती विजय लक्ष्मी अम्बेडकर का मोबाइल नम्बर 9305381719 है।

सभी प्रेक्षकगण लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में हठरे हुए हैं।

बहराइच: घर में नहीं था कोई भी सदस्य, शिक्षक के मकान से 15 लाख की चोरी

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच शहर के रायपुर राजा मोहल्ला निवासी सहायक अध्यापक के परिवार के लोग रिश्तेदारी में चले गए। इसकी जानकारी होने पर चोर घर में दीवार फांदकर घुसे। इसके बाद दरवाजा तोड़कर ढाई लाख रूपये नकदी, एक किलो चांदी समेत 15 लाख के संपति की चोरी की। तहरीर मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली देहात के मोहल्ला रायपुर मक्कापुरवा गांव निवासी सुनील दत्त शुक्ला पुत्र राम उजागर शुक्ला शिक्षक हैं। वह सहायक अध्यापक के पद पर श्रावस्ती जिले के सिरसिया विकास खंड में प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं। 31 मई को सहायक अध्यापक पत्नी, बच्चे और मां के साथ भ्रमण पर गए थे। घर पर कोई नहीं था। शनिवार रात को चोर दीवार फांदकर घर में घुस गए। इसके बाद सभी ने कमरे में प्रवेश द्वार पर लगे दरवाजे को तोड़ दिया। फिर चोरों ने घर के अंदर रखी अलमारी को तोड़ दिया। इसके बाद सभी ने ढाई लाख रूपये नकदी, दो सोने की चेन, पुराने समय की राखी चांदी एक किलो, पांच जोड़ी पायल, एक कमर बंद, एक मांग टीका, सोने की नथुनी, बिछुआ, 15 साड़ी, 10जोड़ी जेंट्स कपड़े बेटी का कपड़े समेत कुल 15 लाख की चोरी। सुबह 5.39 बजे चोरी की जानकारी हुई। जिस पर सभी ने कोतवाली में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक बीके मिश्रा ने पुलिस टीम को मौके पर भेजकर जांच करवाई। कोतवाल ने बताया कि केस दर्ज कर चोरी के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है।

पड़ोसियों ने दी जानकारी

सहायक अध्यापक ने बताया कि सुबह मुख्य दरवाजा बंद और अंदर का दरवाजा टूटा देख पड़ोसियों ने सूचना दी। जिस पर वह सभी घर आए और चोरी की जानकारी हो सकी।

बहराइच की गाजी मियां की दरगाह पर जेठ मेले का आगाज

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले में स्थित हिंदू-मुस्लिम एकता की प्रतीक गाजी मियां की दरगाह पर एक महीने चलने वाले जेठ मेले का आगाज हो चुका है। इस मेले में दूर-दूर से हजारों लोग गाजी सरकार के दरबार में बारातें लेकर अपनी हाजिरी लगाने आते हैं।

दरगाह मेले का उद्घाटन इलाहाबाद उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति फैज आलम और न्यायमूर्ति शमीम अहमद ने फीता काट कर किया। इस मौके पर बहराइच के न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दरगाह कमेटी के अध्यक्ष शमशाद भी मौजूद रहे।

यातायात पुलिस ने चिलचिलाती धूप में जारी न व कर्मचारियों को बांटे ड्रिंक्स

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप में ड्यूटीरत यातायात कर्मियों के द्वारा जनपद में दैनिक यातायात ड्यूटी के अतिरिक्त वर्तमान में दरगाह शरीफ मेले में भारी संख्या में जायरीनों/वाहनों के आवागमन से बढ़े यातायात दबाव के बाद भी जनपद में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु ड्यूटीरत कर्मियों को पेयजल व स्वास्थवर्धक उपयोगी वस्तु उपलब्ध कराये जाने हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन मे यातायात प्रभारी अनेन्द्र यादव द्वारा आज 02.06.2024 को जनपद बहराइच मे ड्यूटीरत यातायात पुलिस बल को ORS, फ्रूटी व पानी की दो बोतलों का वितरण किया गया तथा यातायात प्रभारी द्वारा ड्यूटीरत समस्त कर्मचारीगण को धूप में ज्यादा से ज्यादा पानी सेवन करने हेतु बताया गया।

बहराइच में बाइक टूटने से नाराज दबंग ने युवक को पीटा, गई जान



महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के थाना मटेरा क्षेत्र के गौरा धनौली गांव निवासी एक युवक को गांव का ही युवक मजदूरी करने के बहाने ले गया। इसके बाद युवक को पीटकर उसकी जान ले ली।

बताया जा रहा है कि मृतक युवक की बाईक से मजदूर बुलाने जा रहा था इसी दौरान रास्ते में अचानक बाईक से गिर गया जिससे बाईक छतिग्रस्त हो गई। आरोप है कि बाईक टूटने से नाराज होकर आरोपी ने युवक की जमकर पिटाई की जिससे युवक की जान चली गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाई में जुट गई है।

*बाबा का बुल्डोजर खनन माफियाओं का बन रहा सबसे बड़ा हथियार!*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- बात अगर हम खनन की करें तो पिछले काफी अर्से से तराई का यह जनपद अधिकारियों द्वारा दी जा रही खुली छूट के कारण खनन माफियाओं की शरण स्थली बनी हुई है।जिसे उपजाऊ भूमि प्रभावित होने के साथ साथ जनहानि के खतरे के रूप में भी देखा जाता है।खनन को लेकर खनन अधिकारी सहित बड़े अधिकारियों की निष्क्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब यह कारोबार जनपद के लगभग सभी क्षेत्रों में फैल चुका है और अधिकारी कुछ मामलों में खाना पूर्ति कर शासन द्वारा अपनी अपनी पीठ थपथपाए जाने का लगातार इंतजार किया करते हैं।

इस मामले को लेकर जब खनन अधिकारी से बात की गई तो वे अपने द्वारा किए गए कुछ मामलों और वसूली की जानकारी देते हुवे कहने लगे कि माह अप्रैल और मई में मेरे द्वारा कुछ गाड़ियों को बंद करवाकर लाखों की वसूली करवाई गई है।उनके द्वारा की गई कार्यवाहियों की व्हाट्सएप पर कुछ जानकारियां भी भेजी गई।लेकिन मोहमदा, बरई,रज्जब तुरई,लड्डन भट्ठा व हाजी बिलाइत की तरफ जेसीबी, ट्रैक्टर ट्राली व डमफर आदि के माध्यम से व्यापक पैमाने पर हो रहे खनन व खुलेआम उक्त क्षेत्रों में दौड़ रही अवैध गाड़ियों के बारे में बरगलाते हुवे अनजान बनने की कोशिश करते रहे।और तो और हो रहे खनन की मौके से जानकारी प्राप्त होने के बाद भी वे मूकबधिर दर्शकों की भूमिका में ही नजर आए।

एक विश्वसनीय सूत्र का यहां तक कहना था कि मार्च माह में दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में एसडीएम व लेखपाल के अथक प्रयासों से दो डंफर सहित जो बीस गाडियां पकड़ी गई उसमे खनन अधिकारी की कोई भूमिका ही नहीं थी।तहसील स्तर पर भी कई मामलों में इनके द्वारा की जा रही निष्क्रियता की ही बात बताई जा रही है।परिणाम स्वरूप जनपद में बेखौफ खनन माफियाओं द्वारा किए जा रहे खनन के मामले बढ़ते जा रहे हैं।और बाबा के जिस बुल्डोजर से प्रदेश के तमाल अवैध बिल्डिंगों को धाराशाई कर प्रदेश सहित पूरे विश्व में तहलका मच गया अब बाबा के उसी बुल्डोजर से बैखौफ, बेलगाम खनन माफियाओं द्वारा एक-दो-तीन-चार नहीं बल्कि 12- 20 फीट खनन किए जाने के बाद भी मानों खनन अधिकारी का होंठ फेविक्विक के मजबूर जोड़ से चिपका दिया गया हो।

मालूम हो कि खनन को लेकर जहां गोंडा व बलरामपुर के जिलाधिकारियों द्वारा खनन माफियाओं पर प्रहार करते हुवे इतिहास रचा जा रहा है वहीं बहराइच की आवाम भी उक्त पुनरावृत्त की अर्से से एक आस लगाए कार्यवाही की बाट जोह रही है।आखिर खुलेआम हो रहे उक्त भ्रष्टाचार का जिम्मेदार कौन है?क्या क्षेत्रीय लेखपाल को टर्नमेट कर देना चाहिए जो संबंधित अधिकारियों को सही जानकारी भी उपलब्ध नहीं करवा पाता या फिर खनन अधिकारी को जो जानकारी होने के बाद भी संदेह की दृष्टि से देखे जाते हैं।जबकि सभी विभागीय जानकारियां अंतोगत्वा उन्हीं के संज्ञान में लाई जाती है।

एस डी एम भी खनन संबंधी जानकारी के लिए खनन अधिकारी से ही बात करने की बात कहते हैं।जबकि जानकारी होने पर वे स्वयं ही कार्यवाही पर निकल पड़ते हैं।आखिर उक्त खेल कब तक चलता रहेगा?सत्ताधारी नेताओं से लेकर सड़क छाप नेताओं व ठेकेदारों का खनन कार्य सुचारू रूप से चलते रहने के बावजूद बहराइच का खनन विभाग सिर्फ कागजी खाना पूर्ति और छुटभैये खनन कर्मियों को परेशान करके अपनी पीठ थपथपाने में क्यूं लगा हुआ है? तमाम वाहनों के पकड़े जाने के बाद भी खनन विभाग तथ्यात्मक जानकारी देने में आखिर क्यूं पूरी तरह आनाकानी करते देखा जाता है।तराई बेल्ट में हो रहे अथाह खनन के चलते तमाम ऐसे बड़ेबड़े गड्ढे बन चुके हैं जो आने वाली बरसात में जल भराव के बाद तमाम दुर्घटनाओं को अंजाम देते नजर आएंगे।आखिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?जहां भी खनन के लाइसेंस है वहां पर भी देखा जा रहा है कि उनके निर्धारित मापदंड से कई गुना अधिक तक खनन किए जाने के बावजूद उस पर खनन विभाग या किसी अधिकारी का कोई अंकुश लगता नहीं दिखाई दे रहा है। जिससे समस्याएं दिनों दिन बद से बदतर होती जा रही है।जानकारी होने के बाद भी आखिर खनन अधिकारी किसके दबाव में कार्यवाही नहीं करते?आखिर खनन के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकारों को क्यूं धमकाया जाता है?संदर्भित प्रकरण के संदर्भ में शासन या प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही की जाती है या प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण में ही उक्त गोरख धंधा ऐसे ही फलता फूलता रहेगा?इसके लिए जवाब का इंतजार करना होगा।