मतगणना कार्मिकों का सम्पन्न हुआ द्वितीय रैण्डमाईज़ेशन
![]()
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना कार्य के लिए जनपद बहराइच में नियुक्त किये गये प्रेक्षकों अनिल राज राय, अमनदीप बंसल व सुश्री रूपाश्री के0, जिलाधिकारी मोनिका रानी व मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर की मौजूदगी में मतगणना कार्मिकों का विधानसभावार द्वितीय रैण्डमाईज़ेशन जिला सूचना विज्ञान केन्द्र, बहराइच में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर डीएम मोनिका रानी ने बताया कि ईवीएम की मतगणना हेतु 04 सदस्यीय टीम में 01-01 माइक्रो आब्ज़र्वर, गणना सुपरवाईज़र, गणना सहायक व चतुर्थ श्रेणी कार्मिक होंगे। डीएम ने बताया कि प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 14 गणना टेबल, एआरओ टेबल हेतु 02 व रिज़र्व में 03-03 टीमों को रखा गया है। इस प्रकार 07 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 532 गणना कार्मिक लगाये गये है। जबकि पोस्टल मतपत्रों की गणना 02 टेबल पर होगी। इस कार्य के लिए 02 रिज़र्व सहित 04 गणना टीमें गठित की गईं हैं।


महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना प्रक्रिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये प्रेक्षकों अनिल राज राय, अमनदीप बंसल व सुश्री रूपश्री के0 ने जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक बन्दा शुक्ला व अन्य अधिकारियों के साथ नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर का निरीक्षण कर मतगणना हेतु विधानसभावार की गई तैयारियों का जायज़ा लेते हुए व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, ग्रामीण के डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Jun 03 2024, 19:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k