लोकसभा चुनाव में जयराम महतो की जीत को लेकर अजमेरशरीफ में की चादरपोशी
गिरिडीह।

लोकसभा चुनाव में जहां विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपनी जीत का दावा करने से नहीं अघा रहे हैं,वहीं उनके समर्थकों द्वारा विभिन्न पूजा स्थलों और इबादत गाहों का रुख कर रहे हैं।इसके साथ ही ये अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं।

जेबीकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष गिरिडीह लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी जयराम महतो के जीत की दुआ को लेकर संगठन के प्रधान महासचिव फरजान खान अजमेर शरीफ पहुंचे।

इस दौरान उनके साथ केन्द्रीय उपाध्यक्ष शेख शाहीद व केंद्रीय महामंत्री सद्दाम हुसैन ने दुआ की। साथ ही जीत सुनिश्चित करने को लेकर चादरपोशी कर झारखंड के लोगों के लिए अमन चैन के लिए दुआ मांगा है। वहीं शेख शहीद ने कहा कि देश और राज्य की तस्वीर और तकदीर पार्टी और नेता बदलने से नहीं बल्कि विचार और सोच बदलने से ही बदलेगी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग के दिलों में है जयराम महतो, इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जयराम महतो के पक्ष में खुल कर वोटिंग किया है।कहा कि वे बीते लोकसभा चुनाव में वे सभी समुदाय के लोगों के शुक्रगुजार हैं।
लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर मतगणना की तैयारी की जा रही है
लोकसभा आम चुनाव 2024 का सातवां चरण बीत जाने के बाद अब गठबंधन दलो समेत निर्दलीय प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं में बेचैनी स्पष्ट देखी जा रही है जहां मतगणना 4 जून को होनी है उन्होंने तैयारी करनी शुरू करदी है।
कोडरमा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों ने किया सड़क जाम
कोडरमा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों में प्रतिनियुक्त गिरिडीह के डुमरी प्रखंड से जा रहे मतदान कर्मियों ने डुमरी के वनांचल चौक पर सड़क जाम कर दिया। आज रविवार की सुबह 8 बजे डुमरी अनुमंडल कार्यालय निकट वनांचल चौक हजारीबाग गिरिडीह मार्ग पर सैकड़ो की संख्या में मतदान कर्मियों ने सड़क जाम किया।जिससे उक्त चौक पर अचानक भारी भीड़ के कारण अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मतदान कर्मियों ने बताया कि बीडीओ और सीओ द्वारा उन्हें निर्देश दिया गया था कि सुबह 7:00 बजे उपस्थित हो जाए लेकिन निर्धारित समय पर सभी के पहुंचने के बावजूद यहां से गिरिडीह जाने के लिए वाहन की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि 20 मई से होने जा रहे हैं कोडरमा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र तथा गांडेय विधान सभा उप चुनाव निर्वाचन हेतु अलग अलग स्थानों के मतदान केंद्रों पर उनकी प्रतिनियुक्ति की गई है।सड़क अवरुद्ध होने से हजारीबाग गिरिडीह मुख्य मार्ग कई घंटों तक जाम रहा।जिससे यात्री वाहनों,बसों, सहित अन्य माल वाहक वाहनों की आवाजाही पर इसका असर पड़ा।इस दौरान मतदान कर्मी प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे। डुमरी से डिस्पैच सेंटर तक जाने के लिये समय पर वाहन उपलब्ध नहीं कराने से नाराज थे मतदानकर्मी। मौके पर पहुंचे एसडीएम और बीडीओ के पहल पर माने मतदान कर्मी। वाहन आने के इंतज़ार में फिलहाल मतदान कर्मियों को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बैठा दिया गया। मौके पर कमल किशोर महतो, डिलचन्द महतो, भोला राम क्रान्ति,प्रयाग महतो, हिरालाल महतो, नागेश्वर महतो, बालेश्वर महतो, सोहराय महतो आदि सहित सैकड़ों मतदान कर्मी मौजूद रहे।
सुरक्षा जवानों से लदी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, कई हुए घायल
गिरिडीह से चुनाव कार्य हेतु जा रहे हैं सुरक्षा गर्मियों से लदी बस न 19 पर बगोदर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई इस घटना में कई जवान घायल हो गए जिसे रांची और धनबाद इलाज हेतु भेजा गया

देश की प्रख्यात नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड
नेता पुत्र ने एवं को किया है पुलिस ने भेजा जेल
प्रख्यात पत्रकार रवीश कुमार ने कहा है कि गुजरात में भाजपा के एक नेता के पुत्र ने एवं को हैक कर दिया इसके बाद वीडियो वायरल करने पर पुलिस ने उसे जा दबोचा
कई स्थानों पर असुरक्षित रूप से चल रहे मिठाई फैक्ट्रियां
गिरिडीह जिले में कई स्थानों पर विभागीय नियम निर्देशों को तात्पर्य कर सुरक्षित रूप से मिठाइयों की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है।

गिरिडीह में मुखिया लड़ने जा रहे संसदीय चुनाव
गिरिडीह लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार सुबोध यादव ने किया जन संपर्क
गिरिडीह।

जिले में डुमरी प्रखंड के बेरहा सूईयाडीह पंचायत के मुखिया व क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सह गिरिडीह लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सुबोध यादव रविवार को डुमरी प्रखंड के मंझलाडीह,कोल्हुवा,मंगलूआहार,बेरगी एवं बासोकांडो का दौरा कर लोगों से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

जनसंपर्क करने के बाद सुबोध यादव ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के हर वर्ग के मतदाताओं का समर्थन उन्हें मिल रहा है और यदि वह लोकसभा का चुनाव जीतते हैं तो बेरोजगारों, युवाओं,मजदूरों,किसानों,शोषितों वंचितों का आवाज संसद में उठाकर उनके समस्याओं का समाधान करने का काम करेंगे साथ ही महिला सुरक्षा,स्वास्थ्य,शिक्षा, पेयजल में सुधार और पलायन पर रोक,सरकारी दफ्तरों में हावी अफसरशाही व बिचौलियों पर अंकुश लगाना प्राथमिकता रहेगी जबकि ऊनका सादा जीवन पारदर्शी जीवन और सबको सम्मान की नीति पर वह काम करेंगे।
*विधायक विनोद सिंह ने कोडरमा लोकसभा से इंडी गंठबंधन के प्रत्याशी रूप में भरा पर्चा
गांडेय विस उपचुनाव प्रत्याशी कल्पना सोरेन,राज्यसभा सदस्य सरफराज अहमद, सदर विधायक सहित गठबंधन के कई नेता रहे मौजूद
गिरिडीह।
मजदूर दिवस के मौके पर बुधवार को कोडरमा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी बगोदर विधायक विनोद सिंह अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया।

इस दौरान उनके साथ गांडेय विधान सभा उप चुनाव प्रत्याशी कल्पना सोरेन,राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, सदर विधायक विनोद सिंह, माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, कांग्रेज के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतिश केडिया, माले नेता राजेश यादव, राजेश सिन्हा सहित गठबंधन दलों के कई नेता मौजूद थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद समाहरणालय से निकलकर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कोडरमा लोकसभा की जनता बदलाव चाहती है। कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार से जनता पूरी तरह से त्रस्त है।