बहराइच: घर में नहीं था कोई भी सदस्य, शिक्षक के मकान से 15 लाख की चोरी
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच शहर के रायपुर राजा मोहल्ला निवासी सहायक अध्यापक के परिवार के लोग रिश्तेदारी में चले गए। इसकी जानकारी होने पर चोर घर में दीवार फांदकर घुसे। इसके बाद दरवाजा तोड़कर ढाई लाख रूपये नकदी, एक किलो चांदी समेत 15 लाख के संपति की चोरी की। तहरीर मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली देहात के मोहल्ला रायपुर मक्कापुरवा गांव निवासी सुनील दत्त शुक्ला पुत्र राम उजागर शुक्ला शिक्षक हैं। वह सहायक अध्यापक के पद पर श्रावस्ती जिले के सिरसिया विकास खंड में प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं। 31 मई को सहायक अध्यापक पत्नी, बच्चे और मां के साथ भ्रमण पर गए थे। घर पर कोई नहीं था। शनिवार रात को चोर दीवार फांदकर घर में घुस गए। इसके बाद सभी ने कमरे में प्रवेश द्वार पर लगे दरवाजे को तोड़ दिया। फिर चोरों ने घर के अंदर रखी अलमारी को तोड़ दिया। इसके बाद सभी ने ढाई लाख रूपये नकदी, दो सोने की चेन, पुराने समय की राखी चांदी एक किलो, पांच जोड़ी पायल, एक कमर बंद, एक मांग टीका, सोने की नथुनी, बिछुआ, 15 साड़ी, 10जोड़ी जेंट्स कपड़े बेटी का कपड़े समेत कुल 15 लाख की चोरी। सुबह 5.39 बजे चोरी की जानकारी हुई। जिस पर सभी ने कोतवाली में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक बीके मिश्रा ने पुलिस टीम को मौके पर भेजकर जांच करवाई। कोतवाल ने बताया कि केस दर्ज कर चोरी के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है।
पड़ोसियों ने दी जानकारी
सहायक अध्यापक ने बताया कि सुबह मुख्य दरवाजा बंद और अंदर का दरवाजा टूटा देख पड़ोसियों ने सूचना दी। जिस पर वह सभी घर आए और चोरी की जानकारी हो सकी।
Jun 02 2024, 19:35