Bahraich1

Jun 02 2024, 18:33

बहराइच में बाइक टूटने से नाराज दबंग ने युवक को पीटा, गई जान



महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के थाना मटेरा क्षेत्र के गौरा धनौली गांव निवासी एक युवक को गांव का ही युवक मजदूरी करने के बहाने ले गया। इसके बाद युवक को पीटकर उसकी जान ले ली।

बताया जा रहा है कि मृतक युवक की बाईक से मजदूर बुलाने जा रहा था इसी दौरान रास्ते में अचानक बाईक से गिर गया जिससे बाईक छतिग्रस्त हो गई। आरोप है कि बाईक टूटने से नाराज होकर आरोपी ने युवक की जमकर पिटाई की जिससे युवक की जान चली गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाई में जुट गई है।

Bahraich1

Jun 01 2024, 19:50

*बाबा का बुल्डोजर खनन माफियाओं का बन रहा सबसे बड़ा हथियार!*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- बात अगर हम खनन की करें तो पिछले काफी अर्से से तराई का यह जनपद अधिकारियों द्वारा दी जा रही खुली छूट के कारण खनन माफियाओं की शरण स्थली बनी हुई है।जिसे उपजाऊ भूमि प्रभावित होने के साथ साथ जनहानि के खतरे के रूप में भी देखा जाता है।खनन को लेकर खनन अधिकारी सहित बड़े अधिकारियों की निष्क्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब यह कारोबार जनपद के लगभग सभी क्षेत्रों में फैल चुका है और अधिकारी कुछ मामलों में खाना पूर्ति कर शासन द्वारा अपनी अपनी पीठ थपथपाए जाने का लगातार इंतजार किया करते हैं।

इस मामले को लेकर जब खनन अधिकारी से बात की गई तो वे अपने द्वारा किए गए कुछ मामलों और वसूली की जानकारी देते हुवे कहने लगे कि माह अप्रैल और मई में मेरे द्वारा कुछ गाड़ियों को बंद करवाकर लाखों की वसूली करवाई गई है।उनके द्वारा की गई कार्यवाहियों की व्हाट्सएप पर कुछ जानकारियां भी भेजी गई।लेकिन मोहमदा, बरई,रज्जब तुरई,लड्डन भट्ठा व हाजी बिलाइत की तरफ जेसीबी, ट्रैक्टर ट्राली व डमफर आदि के माध्यम से व्यापक पैमाने पर हो रहे खनन व खुलेआम उक्त क्षेत्रों में दौड़ रही अवैध गाड़ियों के बारे में बरगलाते हुवे अनजान बनने की कोशिश करते रहे।और तो और हो रहे खनन की मौके से जानकारी प्राप्त होने के बाद भी वे मूकबधिर दर्शकों की भूमिका में ही नजर आए।

एक विश्वसनीय सूत्र का यहां तक कहना था कि मार्च माह में दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में एसडीएम व लेखपाल के अथक प्रयासों से दो डंफर सहित जो बीस गाडियां पकड़ी गई उसमे खनन अधिकारी की कोई भूमिका ही नहीं थी।तहसील स्तर पर भी कई मामलों में इनके द्वारा की जा रही निष्क्रियता की ही बात बताई जा रही है।परिणाम स्वरूप जनपद में बेखौफ खनन माफियाओं द्वारा किए जा रहे खनन के मामले बढ़ते जा रहे हैं।और बाबा के जिस बुल्डोजर से प्रदेश के तमाल अवैध बिल्डिंगों को धाराशाई कर प्रदेश सहित पूरे विश्व में तहलका मच गया अब बाबा के उसी बुल्डोजर से बैखौफ, बेलगाम खनन माफियाओं द्वारा एक-दो-तीन-चार नहीं बल्कि 12- 20 फीट खनन किए जाने के बाद भी मानों खनन अधिकारी का होंठ फेविक्विक के मजबूर जोड़ से चिपका दिया गया हो।

मालूम हो कि खनन को लेकर जहां गोंडा व बलरामपुर के जिलाधिकारियों द्वारा खनन माफियाओं पर प्रहार करते हुवे इतिहास रचा जा रहा है वहीं बहराइच की आवाम भी उक्त पुनरावृत्त की अर्से से एक आस लगाए कार्यवाही की बाट जोह रही है।आखिर खुलेआम हो रहे उक्त भ्रष्टाचार का जिम्मेदार कौन है?क्या क्षेत्रीय लेखपाल को टर्नमेट कर देना चाहिए जो संबंधित अधिकारियों को सही जानकारी भी उपलब्ध नहीं करवा पाता या फिर खनन अधिकारी को जो जानकारी होने के बाद भी संदेह की दृष्टि से देखे जाते हैं।जबकि सभी विभागीय जानकारियां अंतोगत्वा उन्हीं के संज्ञान में लाई जाती है।

एस डी एम भी खनन संबंधी जानकारी के लिए खनन अधिकारी से ही बात करने की बात कहते हैं।जबकि जानकारी होने पर वे स्वयं ही कार्यवाही पर निकल पड़ते हैं।आखिर उक्त खेल कब तक चलता रहेगा?सत्ताधारी नेताओं से लेकर सड़क छाप नेताओं व ठेकेदारों का खनन कार्य सुचारू रूप से चलते रहने के बावजूद बहराइच का खनन विभाग सिर्फ कागजी खाना पूर्ति और छुटभैये खनन कर्मियों को परेशान करके अपनी पीठ थपथपाने में क्यूं लगा हुआ है? तमाम वाहनों के पकड़े जाने के बाद भी खनन विभाग तथ्यात्मक जानकारी देने में आखिर क्यूं पूरी तरह आनाकानी करते देखा जाता है।तराई बेल्ट में हो रहे अथाह खनन के चलते तमाम ऐसे बड़ेबड़े गड्ढे बन चुके हैं जो आने वाली बरसात में जल भराव के बाद तमाम दुर्घटनाओं को अंजाम देते नजर आएंगे।आखिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?जहां भी खनन के लाइसेंस है वहां पर भी देखा जा रहा है कि उनके निर्धारित मापदंड से कई गुना अधिक तक खनन किए जाने के बावजूद उस पर खनन विभाग या किसी अधिकारी का कोई अंकुश लगता नहीं दिखाई दे रहा है। जिससे समस्याएं दिनों दिन बद से बदतर होती जा रही है।जानकारी होने के बाद भी आखिर खनन अधिकारी किसके दबाव में कार्यवाही नहीं करते?आखिर खनन के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकारों को क्यूं धमकाया जाता है?संदर्भित प्रकरण के संदर्भ में शासन या प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही की जाती है या प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण में ही उक्त गोरख धंधा ऐसे ही फलता फूलता रहेगा?इसके लिए जवाब का इंतजार करना होगा।

Bahraich1

Jun 01 2024, 19:21

*बहराइच में महज शौक पूरा करने के लिए महिला से लूट लिए 60 हजार*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिले के मटेरा थाना क्षेत्र में 5 दिन पूर्व महिला से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट में शामिल दो लोगों को बाइक और लूटी गई नगदी के साथ पकड़ा है। सभी ने अपने शौक पूरी करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

मटेरा थाना क्षेत्र के एकघरवा गांव निवासी महिला ने पांच दिन पूर्व मटेरा चौराहा स्थित लालपुर शिवपुर बैंक शाखा से 60 हजार रूपये नगदी निकाली थी। महिला से बाइक सवारों ने नकदी लूट ली थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बाइक सवार लुटेरे जमाल पुत्र हसन खान निवासी शंकरपुर और आर्य पुत्र जाहिद अली निवासी ग्राम रामपुर बड़ाई थाना रिसिया ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। सभी ने अपने आर्थिक लाभ और शौक पूरा करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

उन्होंने बताया कि लूटे गए रुपए से 11500 रूपये की एक मोबाइल खरीदी थी। प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी, एसओजी प्रभारी अनुज कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक निरीक्षक बृजभान यादव की टीम ने बहबोलिया मार्ग शंकरपुर से बाइक सवार दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटे गए 37600 रुपये भी बरामद हुए है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के विरुद्ध केस पहले ही दर्ज था। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Bahraich1

Jun 01 2024, 19:20

*बहराइच पुलिस ने चोरी की चार बाइक के साथ दो को किया गिरफ्तार*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- फखरपुर पुलिस ने वजीरगंज मार्ग पर वाहन जांच के दौरान दो बाइक चोरों को पकड़ा। पूछताछ के बाद उनके पास से चोरी की कुल चार बाइक बरामद की। कैसरगंज के सीओ रूपेंद्र गौड़ की दिखरेख में थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने पुलिस टीम को अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उप निरीक्षक राज नारायण त्रिपाठी, एसआई शैलेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह और विकास मिश्रा की टीम कुंडासर वजीरगंज मार्ग पर जांच कर रही थी। बाइक पर सवार दो लोग आए। उनके वाहन को रोक कर कागजात की मांग की गई। लेकिन सभी कागजात नहीं दिखा सके। कड़ाई से पूछताछ में सभी ने बाइक चोरी की बात कही।

इस पर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सभी ने बताया कि तीन बाइक चोरी कर सभी ने शाहरुख के घर में रखा है। जिस पर पुलिस ने सभी बाइक बरामद की। जबकि बाइक चोरी के मामले में मोहम्मद हुसैन उर्फ लड्डू पुत्र नौशाद अली निवासी सराय काजी और शाहरुख पुत्र जमील निवासी सराय जागना थाना फखरपुर के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। बरामद चोरी की बाईकों को सीज कर दिया गया है।

Bahraich1

May 31 2024, 19:16

बहराइच: युवती और किशोर की सरयू नदी में डूबकर मौत, परिजनों में कोहराम

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के राजापुर कला गांव निवासी युवती और एक किशोर सरयू नदी में मिट्टी निकालने के लिए शुक्रवार सुबह गए। मिट्टी निकालते समय पैर फिसलने से दोनों नदी में गिर गए। दोनों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजपुर कला के मजरा दर्जिनपुरवा गांव निवासी सफीक अहमद (15) पुत्र राजू अपने पड़ोसी मुस्कान (18) पुत्री मोहर्रम अली के साथ मिट्टी निकालने के लिए सर्रा मुंदरी गांव के निकट स्थित सरयू नदी के तट पर शुक्रवार सुबह नौ बजे गए। दोनों नदी के तट पर मिट्टी निकाल रहे थे।

इसी दौरान पैर फिसलने से सफीक पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए दौड़ी मुस्कान भी नदी के पानी में डूब गई। सूचना तहसील को दी गई। तहसीलदार अंबिका चौधरी, राजस्व निरीक्षक केके श्रीवास्तव और लेखपाल विजय कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे।

ग्रामीणों ने खोजबीन कर दोनों के शव बरामद कर लिए। दोपहर में दोनों का शव बरामद हो गया। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहसीलदार ने बताया कि आपदा राहत कोष से मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता राशि दिलाने का प्रयास किया जायेगा।

पुताई के लिए लाने गए थे मिट्टी

नदी में डूबने वाली मुस्कान के पिता मोहर्रम अली ने बताया कि मिट्टी के घर की पुताई के लिए सभी बेटी चिकनी मिट्टी लाने गई थी। साथ में पड़ोसी सफीक भी गया था। लेकिन दोनों की पानी में डूबकर मौत हो गई। दोनों की मौत से दो परिवार में कोहराम मच गया है।

Bahraich1

May 31 2024, 19:13

किसान डिग्री कालेज में सम्पन्न हुआ मतगणना कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतगणना कार्य को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से नियुक्त किये गये मतगणना पर्यवेक्षक, माइक्रो आब्ज़र्वर व मतगणना सहायक का प्रथम प्रशिक्षण स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि गणना का कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी कार्मिक पूरी शालीनता, धैर्य एवं संयम का परिचय देते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार गणना का कार्य सम्पन्न करायेंगे।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोई भी मतगणना कार्मिक मतगणना पण्डाल के अन्दर मोबाइल लेकर नहीं जायेगा। सभी कार्मिक अनुशासन में रहते हुए कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे जिससे किसी दूसरे व्यक्ति को उनकी गतिविधियों के बारे में शंका पैदा हो। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी होने के नाते उन्हें पूर्ण विश्वास है कि सभी कार्मिक मतगणना कार्य को भी उसी खूबी के साथ पूरा करेंगे जिस प्रकार से उन्होंने मतदान के कार्य को सम्पादित कराया है।

डीएम मोनिका रानी ने सभी कार्मिकों को निर्देशित किया कि पूरी तरह से तटस्थ रहते हुए अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए पूरी सावधानी के साथ रिजल्ट शीट की प्रतियों को भरने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोग इस प्रकार से कार्य करेंगे जिससे पोलिंग एजेन्ट भी आपकी कार्यवाही से संतुष्ट हो जाएं। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य की शुचिता बनाये रखने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये हैं साथ ही पूरी प्रक्रिया कैमरे की निगरानी में रहेगी।

भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए गणना स्थल पर कूलर, पंखे, पेयजल इत्यादि के भी माकूल प्रबन्ध किये जा रहे है।

जिलाधिकारी ने कहा कि गणना जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए जिले के अनुभवी और योग्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सभी कार्मिक प्रशिक्षण कक्ष छोड़ने से पूर्व मतगणना की सम्पूर्ण प्रक्रिया तथा गणना से सम्बन्धित प्रपत्रों इत्यादि को भरने के सम्बन्ध में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का भलीभांति अध्यन कर लें ताकि 04 जून 2024 को गणना करते समय कोई समस्या न हो।

कार्मिकों को निर्देश दिया कि सभी लोग 04 जून 2024 की प्रातः 06ः00 बजे तक मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर पहुॅच जायेंगे। सभी कार्मिक मतगणना स्थल आते समय अपना परिचय पत्र साथ में ज़रूर लायेंगे।

प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर सहित अन्य मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना कार्मिकों को मतगणना के बारे में तकनीकी, व्यवहारिक एवं आयोग के दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए राज कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी सहित अन्य अधिकारी व मतगणना कार्मिक मौजूद रहे।

Bahraich1

May 31 2024, 19:12

विधानसभा वार नियुक्त किये गये अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना 25 मई 2024 के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी द्वारा 56-बहराइच (अ.जा.) व 57-कैसरगंज (आंशिक) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना हेतु जनपद में अवस्थित समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर के पदीय दायित्वों/कर्तव्यों के निवर्हन के लिए अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है जो विधानसभा की मतगणना प्रक्रिया को सम्पन्न कराने में सहायता प्रदान करेंगे।

56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) के लिए तहसीलदार मिहींपुरवा (मोतीपुर), 283-नानपारा के लिए तहसीलदार नानपारा, 284-मटेरा के लिए तहसीलदार सदर बहराइच, 285-महसी के लिए तहसीलदार महसी व 286-बहराइच के लिए बीडीओ चित्तौरा को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर नामित किया गया है। इसी प्रकार 57-कैसरगंज (आंशिक) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर के लिए तहसीलदार पयागपुर व 288-कैसरगंज के लिए तहसीलदार कैसरगंज को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर नामित किया गया है।

Bahraich1

May 31 2024, 19:11

इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट रूपईडीहा से निकलेंगे वाहन

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर वाहनों के आवागमन में आ रही समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी नानपारा अश्वनी कुमार पाण्डेय व पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में रूपईडीहा थाना में बैठक सम्पन्न हुई।

सेवानिवृत्त डीआईजी/प्रबन्धक लैण्ड पोर्ट अथारिटी ऑफ इण्डिया इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट रूपईडीहा बी.एस. सिसोदिया, उप कमाण्डेन्ट 42 बटालियन एसएसबी अनिल कुमार यादव, इमीग्रेशन ब्यूरो के प्रतिनिधि राम अवध सिंह, अधीक्षक केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क पंकज मणि त्रिपाठी, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रूपईडीहा राम प्रकाश, कन्सलटेन्ट सिक्योरिटीज़ एलपीएआई/आईसीपी रूपईडीहा बंसराज, निरीक्षक केन्द्रदीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क संदीप कुमार सिंह, नायब तहसीलदार नवाबगंज शैलेश अवस्थी, प्रभारी निरीक्षक थाना रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह, महामन्त्री व्यापार मण्डल रूपईडीहा संजय वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

भारत नेपाल मैत्री बस सेवा के आवागमन के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि उच्च स्तर से अग्रिम निर्देश प्राप्त होने तक वाहन आईसीपी चेक पोस्ट से होकर निकलेगी इसके अतिरिक्त मेडिकल इमरजेंसी वाहन भी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट से निकलेंगे। बैठक में स्थानीय व्यापार मंडल के महामंत्री द्वारा व्यापारियों के सम्बन्ध में कोई समस्या नहीं बताई गई।

Bahraich1

May 31 2024, 15:29

बहराइच: रिटायर्ड वन दरोगा पर चाकू से हमला कर हुई लूट,घायल वन दरोगा लखनऊ रेफर

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले में बेखौफ़ लुटेरों ने एक रिटायर्ड वन दरोगा को चाकू मारकर लूट की घटना को अंजाम दे डाला। घायल रिटायर्ड वन दरोगा को गंभीर हालत में लखनऊ रिफर किया गया है।

आपको बता दें कि शहर के घसियारीपुरा निवासी रिटायर्ड वन दरोगा शांति भोज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोंडा जा रहे थे। ट्रेन के चिलवरिया रेलवे स्टेशन पहुंचने पर दरोगा ने एक युवक से सामने हटाने की बात कही। इस पर उसने धार-धार हथियार से हमला कर 12 हजार रुपए लूट लिया सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया।

शहर के मोहल्ला घसियारीपुरा निवासी सुरेश चंद्र द्विवेदी (68) पुत्र परमात्मा दीन सेवानिवृत्ति वन दरोगा है। वह कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग से वर्ष 2016 में सेवानिवृत हुए थे। सुरेश चंद्र द्विवेदी की रिश्तेदारी गोंडा जनपद के कौड़िया बाजार में गुरुवार को शांति भोज का आयोजन था। जिस पर सुरेश चंद्र द्विवेदी बहराइच से गोंडा जाने वाली डेमू ट्रेन में दो बजे बैठे। ट्रेन गोंडा के लिए रवाना होते हुए चिलवरिया रेलवे स्टेशन पर रुकी। यहां पर सुरेश के सामने एक युवक खड़ा था। सुरेश चंद्र ने गर्मी की बात कहते हुए युवक से आगे हटाने की बात कही।

इससे वह नाराज हो गया। उसने धारदार हथियार से हमला कर मोबाइल और हजारों रुपए नजदी छीन ली। इसके बाद वह फरार हो गया। सुरेश चंद द्विवेदी गंभीर रूप से घायल होकर स्टेशन पर बैठकर उन्होंने दूसरे के मोबाइल से परिवार के लोगों को सूचना दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर शिवम मिश्रा ने प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

Bahraich1

May 30 2024, 20:06

बहराइच: मूंछ पर ताव देकर मुख्यमंत्री योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक ने रात में अपनी मूंछों पर ताव देते हुए मुख्यमंत्री को अपशब्द कहे। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिदरखा निवासी सत्यम सोनी ने रात में कुछ लोगों के सामने वीडियो बनवाया। जिसमें सत्यम ने अपनी मूंछों पर ताव देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहे। वहां मौजूद लोगों ने अपशब्द कहने पर हंसी भी उड़ाई। इसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि गांव निवासी सत्यम सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।