Kaimur

Jun 01 2024, 12:21

लोकसभा चुनाव : कैमूर के इस इलाके में नली-गली की मांग को लेकर मतदाताओं में नाराजगी, वोट देने से कर रहे इनकार

कैमूर : जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहां बक्सर संसदीय क्षेत्र के रामगढ़ विधानसभा अंतर्गत जमुरनी गांव में नाली गली निर्माण को लेकर मतदाताओं में नाराजगी देखी गई है। 

आपको बता दें कि बूथ संख्या 6 पर वोट करने के लिए जितने भी मतदाता हैं वह वोट देने से इनकार कर रहे हैं। उनका साफ तौर पर कहना है कि इस गांव में नाली गली की समस्या काफी दिनों से है। जिसका कोई निवारण नहीं किया। 

वही बूथ संख्या 6 पर तैनात पीठासिनी प्राधिकारी ने बताया कि अभी तक एक सिर्फ एक मत पड़े हैं बाकी मतदाता वोट करने के लिए कैंपस के अंदर नहीं आए हैं।

वहीं सूचना मिलते ही बूथ संख्या 6 पर प्रखंड सहायक निबंधन निर्वाची पदाधिकारी रिचा मिश्रा पहुंच गई है एवं वोटरों को समझाने बुझाने में जुट गई है।

Kaimur

Jun 01 2024, 11:03

लोकसभा चुनाव : बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने अपने परिवार के साथ बूथ संख्या 63 पर किया मतदान,जदयू नेता आलोक सिंह भी रहे मौजूद

कैमूर : सातवें व अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। सातवें व अंतिम चरण में बिहार के 8 लोकसभा सीटों पर आज शनिवार 1जून को मतदान सुबह 7 बजे से मतदान का कार्य जारी है। इस चरण में बिहार की शेष 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। जिसमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा शामिल है।

इधर सासाराम संसदीय क्षेत्र में मतदान सुबह 7:00 बजे से ही शुरू है। ऐसे में बिहार सरकार में बीजेपी से श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने के लिए अपने पैतृक गांव कैमूर जिले के मोहनिया विधानसभा के बघिनी स्थित बूथ संख्या 63 पर मतदान किया। इस दौरान उनके छोटे भाई जदयू नेता आलोक सिंह भी मौजूद रहे।

वोट डालने के बाद श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि इस बार बिहार की 40 में 40 सीटें हम जीत रहे हैं और सातवें चरण का मतदान रिकॉर्ड तोड़ मतदान होगा।

Kaimur

Jun 01 2024, 08:48

सासाराम संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान आरंभ, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कैमूर - बिहार में आठ लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे है। आज यानी एक जून को सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। बिहार के पटना साहिब, पाटलिपुत्र,नालंदा, काराकाट, आरा, बक्सर, जहानाबाद एवं सासाराम में में चुनाव हो रहे हैं।

सासाराम संसदीय क्षेत्र के कैमूर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हो गया है। 2036 मतदान केंद्रों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ 19 लाख 14 हजार 910 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

युवा मतदाता शिक्षित जनप्रतिनिधि की तलाश कर रहे हैं। युवा मतदाताओं का कहना है कि युवा प्रतिनिधि चुन के आने से क्षेत्र में तेजी से विकास होगा। 

मोहनिया एसडीएम सत्येंद्र प्रसाद लोक परिसर में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 113 पर मतदान कर लोगो को भी बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की है।

Kaimur

May 30 2024, 19:18

कैमूर में राजद-कांग्रेस पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, कही यह बात

कैमुर - जिले के रामगढ़ में पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, सांसद मनोज तिवारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने बक्सर संसदीय क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार मिथिलेस तिवारी के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। 

सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए कहा कि 1990 से लेकर 2005 तक के बीच में लालू प्रसाद यादव ने एक लाख भी नौकरी देने का काम नहीं किया। लेकिन नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में जब एनडीए सत्ता में आई तो साढ़े पांच लाख नौकरी देने का काम किया। 

सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि देश 1947 में आजाद हुआ। आजादी के बाद यानी 70 साल तक कांग्रेस ने हुकूमत किया और इस देश को लूटने का काम किया। इधर 15 वर्षों तक बिहार में लालटेनिया ने लूटने का काम किया। इसी रामगढ़ में विधायक और विधायक के पिता ने भी बिहार को लूटने का काम किया। 

उन्होंने यह भी कहा की मैं 2025 के भी चुनाव में आऊंगा दो गारंटी लेके आऊंगा पहली गारंटी कोई अपराधी या तो सम्राट चौधरी को बिहार की राजनीति से हटा दो नहीं तो आपको मेरी गारंटी बिहार से अपराधी को हटाने का काम मैं करूंगा। मेरी दूसरी गारंटी इस बार हम लोग कमिटेड हैं कि 2020 में हमने सात निश्चय पार्ट टू नीतीश कुमार के नेतृत्व में घोषणा किया है कि 10 लाख नौकरी का वादा पूरा करके ही 2025 में वोट मांगने आऊंगा। 

वहीं अंतिम प्रचार प्रसार में सम्राट चौधरी ने बक्सर संसदीय क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की।

Kaimur

May 28 2024, 19:12

कैमूर के चैनपुर विधानसभा अंतर्गत हाटा में पीएम पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव, कहा-जब भी बिहार आते है म-म-म करते है

कैमूर - 1 जून को सातवें और आखिरी चरण में सासाराम लोकसभा क्षेत्र में भी मतदान होने वाला है। सासाराम लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज राम और एनडीए प्रत्याशी शिवेश राम के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है। 

वही आज महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज राम के लिए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव व मुकेश साहनी कैमूर के चैनपुर विधानसभा अंतर्गत हाटा में सभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन प्रत्याशी मनोज राम को लोगों से भारी बहुमत से जिताने की अपील की। 

वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज करते हुए कहा कि जब तेल ₹60 लीटर था सिलेंडर₹500 का था तब 2014 से पहले हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महंगाई डायन लागत रहे अब महबूबा भौजाई लगे लगने लगी है।

तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब-जब बिहार आते हैं म – म करते हैं किसी प्रधानमंत्री को म म करना शोभा देता है म से मछली , म से मंदिर ,म से मस्जिद यह सब इन्हें दिखता है लेकिन म से महंगाई इन्हें नहीं दिखता हैय़ इन लोगों ने बिहार के लिए कुछ भी नहीं किया है। 40 में से 39 सांसद होने के बावजूद भी इन्होंने बिहार का विकास नहीं किया है और सारा काम विकास यह लोग गुजरात में करते हैं हम बिहारी लोग गुजरातियों से नहीं डरते हैं।

Kaimur

May 28 2024, 18:12

कैमूर में राजद पर गरजे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केजरीवाल सहित विपक्ष के सभी नेताओं को बताया चोरों का गिरोह

कैमुर : जिले के मोहनियां में पहुंचे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सासाराम संसदीय क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार शिवेश राम के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। 

इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद पर जमकर तीखा प्रहार किया। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने केजरीवाल सहित विपक्ष के सभी नेताओं को चोरों का गिरोह बताया। 

आधे घंटे के भाषण में उन्होंने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब बिहार में शराब माफिया, बालू माफिया, भू माफिया संभल जाए वरना कैमुर के हीं जेल में बंद कर देंगे या फिर वे खुद बिहार से भागने पर मजबूर हो जाएंगे। 

उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोलते हुए कहा कि न तो कांग्रेस पार्टी ने कभी आरक्षण दिया और न ही लालू प्रसाद यादव ने दिया। जब भारत में पहली बार दलितों आदिवासियों को आरक्षण मिल रहा था तो पंडित जवाहरलाल नेहरू भी विरोध कर रहे थे। बाबा साहेब अंबेडकर, डॉक्टर श्यामा प्रसाद एवं राजेंद्र प्रसाद ने देने का काम किया। 

पहले लोग कहते थे कि लाइट कब आएगी और अब लोग कहते हैं कि लाइट कब जायेगी। अब लालटेन का जमाना नहीं रह गया है घर घर में एलईडी जलने लगा है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत का विकास हो रहा है।

Kaimur

May 28 2024, 17:19

मंत्री प्रेम कुमार ने तेजस्वी पर किया कटाक्ष : जवान व्यक्ति के कमर में दर्द होना अच्छी बात नहीं है, चुनाव में उनका भी बोरिया बिस्तर बंधने वाला

कैमूर : सासाराम लोकसभा क्षेत्र में 1 जून को आखिरी चरण में मतदान होना है। ऐसे में सभी पार्टी चाहे वह इंडिया एलाइंस हो या फिर एनडीए गठबंधन लगातार अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं भी कर रहे हैं।

इसी कड़ी में आज मंगलवार को बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार कैमूर जिले के भभुआ विधानसभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि छह चरणों के चुनाव में ही हम सरकार बना चुके हैं सातवें चरण में भी भारी बहुमत से हम सीट जीत रहे हैं।

वही तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष इनदिनो कमर दर्द से परेशान है। जवान व्यक्ति के कमर में दर्द होना अच्छी बात नहीं है। वैसे भी वह वेवजह इतनी मेहनत कर रहे है। इस चुनाव में उनका बोरिया बिस्तर बंधाने वाला है।

Kaimur

May 27 2024, 18:43

कैमूर के मतदाताओं को जागरूक करने पहुँची बिहार कोकिला मैथली ठाकुर ने सुरों से बांधी समा

कैमूर: बिहार कोकिला मैथिली ठाकुर पहुंची कैमूर जिला वासियों को मतदाता जागरूकता को लेकर जागरूक की ,बिहार चुनाव आयोग मैथिली ठाकुर को अपना आईकॉन बनाया है जिसको लेकर मैथिली ठाकुर कैमूर पहुंची, भभुआ के लिछवी भवन में जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।

जिसमें कैमूर के वोट परसेंटेज बढ़ाने को लेकर और मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर मैथिली ठाकुर पहुंचकर लोगों से अपील की कि आप वोट करें ,पहले मतदान तब जलपान साथ ही लोकगीत सुन कर लोगों को उत्साहित किया और मतदान करने का अपील किया।

मैथिली ठाकुर ने बताया की बिहार चुनाव आयोग ने उन्हें राज्य का आइकॉन बनाया है जिसको लेकर अब तक 30 जिलों में पहुंचकर मतदाता जागरूकता चल रही है, यह भी अपील कर रही है कि हमें दोबारा अपने जिला में बुलाना है तो आप वोट का परसेंटेज बढ़ाएं आपके वोट से एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होगा ,चुनाव के दिन 1 जून को सारा काम छोड़कर पहले मतदान करें उसके बाद आप कोई भी कम करें आप मतदान जरूर करें और लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बने।

वहीं जिलाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर बिहार सरकार द्वारा मैथिली ठाकुर को लोगों को जागरूक करने के लिए कैमूर भेजा गया था भभुआ के लिए भवन में मैथिली ठाकुर का कार्यक्रम हुआ जिसमें भारी संख्या में मतदाताओं ने मैथिली ठाकुर के जागरूकता अभियान सहित कई लोकगीत सुनकर काफी उत्साहित दिखे सभी ने यह शपथ भी लिया की 1 जून को होने वाला मतदान में वह भाग लेंगे और अपने परिवार को भी वोट देने का अपील करेंगे साथी अगल-बगल के लोगों को भी जागरूक करेंगे कि अपना वोट जरूर करें और एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करें।

वहीं युवाओं से अपील किया यह आप वोट करें और अपना एक सेल्फी फोटो लेकर जिला प्रशासन के वेबसाइट पर डालें तीन युवाओं को पुरस्कृत किया जाएगा प्रथम पुरस्कार 5000 द्वितीय पुरस्कार 3 000 तृतीया पुरस्कार 2000 की राशि दी जाएगी सभी युवाओं से अपील है कि आप बढ़-चढ़कर मतदाता जागरूकता अभियान में भाग ले और वोट करें साथ ही जिला वासियों से अपील किया कि 1 जून को होने वाला मतदान में भाग लेकर अपना जरूर वोट करें.

Kaimur

May 26 2024, 19:46

अमित शाह का दावा : पांचवे चरण के चुनाव में एनडीए को मिल चुका है 310 सीट, छठे और सातवें चरण में 400 होगा पार

कैमूर :- सासाराम संसदीय क्षेत्र के भभुआ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया जनसभा सभा को संबोधित करते हुए सासाराम संसदीय क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार शिवेश राम के लिए वोट मांगा। सभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान एमएलसी निवेदिता सिंह सहित कई इंडिया गठबंधन के नेता उपस्थित रहे। 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खुले मंच से ऐलान किया कि इस सात चरण में होने वाला लोकसभा का चुनाव में पांच चरण में भाजपा को 310 सीट मिल चुकी है। जबकि छठे और सातवें चरण के बाद अब 400 पर होने से कोई नहीं रोक सकता। केंद्र में एनडीए के सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। 

वहीं इंडिया गठबंधन पर आरोपी का बौछार करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग एससी-एसटी के आरक्षण के विरोधी हैं झूठा अफवाह फैला रहे हैं कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो एससी एसटी आरक्षण को समाप्त कर देगा और संविधान को भी, जबकि ऐसा नहीं है। कांग्रेस दलितों की बात करती है बता दे की दलित कल्याण के लिए मात्र 41 करोड़ राशि का आवंटन किया था जबकि मोदी की सरकार ने 1 लाख 65 करोड़ आवंटन किया। 

अमित शाह ने लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू सामाजिक न्याय की बात करते हैं जबकि कर्पूरी ठाकुर को सम्मान भी नहीं दिला पाए। इंडिया गठबंधन नहीं घमंडी गठबंधन है जो पिछड़ा विरोधी पार्टी के साथ-साथ एससी एसटी विरोधी है या गठबंधन मंडल कमीशन कानून को रोका था। जबकि मोदी सरकार पिछड़ा समाज का योग बनाकर सम्मानित कियाय़ राहुल बाबा एंड कंपनी मुसलमान को आरक्षण देने की बात करती है। हम पूछना चाहते हैं यह आरक्षण कहां से और किसका काट कर देंगे। यह एसटी की ओबीसी से कटकर आरक्षण देगे। हम बता दें कि कर्नाटक और हैदराबाद में पिछड़ा वर्ग से आरक्षण काटकर मुसलमान को आरक्षण दिया गया। देश के पार्लियामेंट में एससी-एसटी, ओबीसी का आरक्षण नहीं हटने देंगे एवं दावा करते हैं संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर से जुड़े स्थलों को मोदी सरकार तीर्थ स्थल बनाने जा रही है। 

कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग झूठा आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा केंद्र में सरकार बनाई तो आरक्षण को खत्म कर देगी। जबकि पर मैं वादा करता हूं कि केंद्र में सरकार बनने के बाद भी आरक्षण खत्म नहीं होगा। राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहां की राहुल बाबा 70 साल से आपकी सरकार थी। राम मंदिर निर्माण को रोका गया। जबकि भाजपा के 10 साल के सरकार ने राम मंदिर के निर्माण कार्य कराई और प्राण प्रतिष्ठा किया गया। 

वही नारा लगाते हुए कहा कि जो 70 साल से राम मंदिर को रोका आप उसका साथ देंगे या भाजपा को राम भक्तों पर गोली चलने वाले के साथ देंगे। 

देश में आजादी के बाद भाजपा की जब सरकार आई तो कश्मीर में धारा 370 हटाया गया कांग्रेस धारा हटाने को लेकर पाकिस्तान की बात करती थी कि पाकिस्तान के पास एटम बम है धारा हटा तो कहीं युद्ध न छोड़ जाए पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। वही अमित शाह ने बताया कि बिहार को विकास के लिए यूपीए सरकार 2 लाख 80 हजार करोड़ दिया था जबकि मोदी सरकार 14 लाख 34 हजार करोड़ की राशि विकास के लिए दिया हैय़ देश के 60 लाख गरीब परिवारों को 5 किलो अनाज दिया गयाय़ वहीं मरीजों के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख की राशि दी गई। 

अंत में सासाराम संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी शिवेश राम को जीतने को लेकर लोगों से अपील किया कि आप कमल छाप पर बटन लगाकर शिवेश राम को विजय बनाएं और एनडीए का केंद्र में सरकार बनाएं।

Kaimur

May 26 2024, 16:55

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन का कैमूर दौरा, कांग्रेस उम्मीदवार मनोज राम के पक्ष में जनता से मांगे वोट।

खड़गे का भाजपा पर तीखा प्रहार, कहा झूठ के सरदार हैं पीएम नरेंद्र मोदी।

रविवार को बिहार के कैमूर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा हुआ। बता दें कि सासाराम संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार मनोज राम के प्रचार में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकानुर्ज खड़गे मोहनिया जगजीव मैदान में पहुंचे जहां हजारों जनता व कार्यकर्ता को संबोधित किए।

खड़गे ने मंच पर एक लय में भाजपा पर जमकर तीखा प्रहार किया। खड़गे ने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठ का सरदार बताया। उन्होंने कहा कि 10 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री के एक भी वादे पूरे नहीं हुए हैं। 10 साल तक जनता को गुमराह बनाकर छल कपट और बेईमानी किए है। पीएम कहते हैं कि यह मोदी की गारंटी है।

और मैं कहता हूं कि क्या यही मोदी की गारंटी है उन्होंने कहा था कि सबके खाते में 15-15 लाख रुपए आयेंगे। साल में 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। किसानों का कर्ज माफ करेंगे। लेकिन मोदी ने देश की जनता के साथ बहुत बड़ा छलावा किया है। उन्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी इस बार 2024 लोकसभा के चुनाव में भाजपा बुरी तरह से हार का सामना करेगी।