Muzaffarpur

May 29 2024, 20:48

3 सहेलियों का सुसाइड... मां की आत्मा से बात करती थीः सत्संग सुनतीं, कहतीं शरीर नश्वर, लेटर में लिखा- बाबा ने बुलाया है कष्ट दूर हो जाएंगे



मुजफ्फरपुर के अखाड़ाघाट की रहने वाली माही 10वीं क्लास में पढ़ती थी। वह बहुत छोटी थी, जब उसकी मां ने दुनिया छोड़ दी। मां की मौत के बाद माही के जीवन में भटकाव आने लगा। भक्ति में डूबी माही के दिमाग में यह बैठ गया कि यह शरीर नश्वर है। वह अपनी मां की मौत के बाद भी बात करने का दावा करने लगी। कहती थी यह शरीर नश्वर है। यह कभी मरता नहीं। अमरत्व प्राप्तकरता है। यही बात माही के साथ कोचिंग में पढ़ रही योगियामठ इलाके की गौरी और माया के दिमाग में भी बैठ गई। इसके बाद हिमालय पर बाबा से मिलने की चिट्ठी लिखकर तीनों मथुरा पहुंच गई और तीन दिन पहले मथुरा में ही मालगाड़ी के सामने आकर तीनों ने अपनी जान दे दी। गौरी (14), माया (13) और बालूघाट की माही (13) एक साथ 13 मई से लापता थीं। माही के घर से एक लेटर भी मिला, जिसमें लिखा है, जीवन में कुछ परेशानियां चल रही हैं। बाबा ने बुलाया है। इसके बाद सब ठीक हो जाएगा। तीन महीने तक हम लोगों की खोजबीन नहीं कीजिएगा। हम आध्यात्म की खोज में जा रहे हैं। मंगलवार को तीनों छात्राओं के परिजनों के साथ मुजफ्फरपुर पुलिस ने मथुरा पहुंचकर डेड बॉडी की पहचान कराई। पहचान होने के बावजूद पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराने का फैसला लिया है। तीनों एक साथ हाथ पकड़ कर मालगाड़ी के सामने आ गई। इसका प्रमाण भी मथुरा पुलिस ने मुजफ्फरपुर पुलिस को मालगाड़ी के ड्राइवर से हुई बातचीत का ऑडियो देकर किया है।

Muzaffarpur

May 28 2024, 21:40

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में एईएस जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई संपन्न,

मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में एईएस जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला में चुनाव कार्य के सफल एवं सुचारु संचालन में सभी अधिकारियों एवं कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं धन्यवाद दिया।

 साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बच्चों के प्रति संवेदनशील होने तथा अपने-अपने सरकारी दायित्व के प्रति ईमानदार एवं जवाबदेह बनने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सावधान एवं सतर्क करते हुए कहा कि जिला में एईएस के आज के कठिन दौर में सभी डाक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी बच्चों  के प्रति संवेदनशील बनें तथा पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सिविल सर्जन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी की उपस्थिति, इलाज एवं दवा की व्यवस्था का औचक निरीक्षण, निगरानी करने एवं दोषी को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा।

जिलाधिकारी ने 20 जून तक सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने, तथा एईएस के प्रति सावधान ,सजग, सतर्क रहने तथा सक्रिय एवं तत्पर होकर मानवीय आधार पर बच्चों के प्रति कार्य करने को कहा। 

जिलाधिकारी ने गर्मी के बढ़ते प्रभाव एवं जिला में एईएस के 11 मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला से लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक के अधिकारियों एवं कर्मियों को प्लान तैयार कर एईएस के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने एवं नियंत्रित रखने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रार्थना सभा/वर्ग कक्ष में बच्चों को एईएस के बारे में जानकारी देने को कहा। साथ ही आईसीडीएस एवं जीविका के द्वारा पंचायत /वार्ड में पूर्व की भांति गृह भ्रमण के कार्यक्रम को तेज करने तथा जन आंदोलन का स्वरूप प्रदान करने का निर्देश दिया। इसके लिए पंचायत के विकास मित्र, टोला सेवक, तालमी मरकज, आशा,किसान सलाहकार आदि का सहयोग प्राप्त करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त पूर्व से संचालित शनिवारीय संध्या चौपाल में संबंधित अधिकारियों को उनके द्वारा गोद लिये पंचायत में निश्चित रूप से भाग लेने एवं जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने का निर्देश दिया। शनिवार के संध्या चौपाल में किसी भी अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एईएस जागरूकता हेतु कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं जिसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। सोमवार को प्रभात फेरी, मंगलवार को महादलित टोले में महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका द्वारा अनिवार्य रूप से गृह भ्रमण, बुधवार को VHSND में जागरूकता कार्यक्रम एवं संध्या चौपाल, गुरुवार को एईएस जागरूकता हेतु प्रभात फेरी, शुक्रवार कोVHSND में जागरूकता कार्यक्रम, शनिवार को संध्या चौपाल।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंडों में गुरुवार को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक करने तथा प्लान तैयार कर पंचायत /वार्ड स्तर पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी को एईएस के विरुद्ध व्यापक जागरूकता अभियान का कुशल नेतृत्व करने तथा अपने निर्देशन में जागरूकता अभियान का वार्ड पंचायत स्तर तक प्रभावी रूप से संचालित करने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अजय कुमार सिंह सहित सदर अस्पताल के कई डॉक्टर तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, आईसीडीएस के महिला पर्यवेक्षिका, जीविका के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, तथा स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य डॉक्टर एवं अधिकारी संबद्ध थे।

Muzaffarpur

May 27 2024, 10:01

ऊबून्तू यूनाईटेड नेशंस की भारतीय डेलीगेट बनी डा० जाह्नवी, भारत-पाक विवाद पर दुनिया को संबोधित किया

दुनिया के सभी 193 देशों के प्रतिनिधित्व वाली ऊबून्तू यूनाईटेड 

नेशंस के 2024 संस्करण द्वारा 25 मई को आयोजित वर्चुअल सेमिनार मे मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड के अम्मा गांव निवासी डा० संतोष कुमार व अर्चना की 17 वर्षीया पुत्री डा० जाह्नवी को बतौर स्पीकर चुना

गया,जिसमे भारत-पाक विवाद व समाधान विषय पर दुनिया को संबोधित करना था.पाकिस्तान की ओर से ऊबून्तू लीडर हबीब राजा अपनी विचार रख रहे थे.यहाँ बताते चलें कि जाह्नवी को अभी हाल ही मे ऊबून्तू लीडर्स एकेडमी,पुर्तगाल द्वारा गठित ग्लोबल जूरी द्वारा भारत से डेलीगेट के तौर पर चुना गया था.यह एकेडमी विश्व शांति के उद्देश्य से भारत रत्न व पूर्व अफ्रीकी राष्ट्रपति नेल्शन मंडेला के सिद्धांतों पर पूरी दुनिया मे काम कर

रही है व ऊबून्तू यूनाईटेड नेशंस के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय तक वैश्विक आवाजों को पंहूचाती है.जाह्नवी महज एक प्रशिछु के रूप मे दो वर्ष पहले एशिया से चुनी गयी थी,लेकिन इसके अनुभव,बड़े वैश्विक मंचों पर उपस्थिति आदि के कारण महज 17 वर्ष मे भारत से डेलीगेट के तौर पर चयन हुआ एवं इस वैश्विक मंच से दुनिया को संबोधित करने का मौका मिला.अपने संबोधन के दौरान जाह्नवी ने पाक अधिकृत कश्मीर,जल-संधि जैसे मुद्दों पर डिप्लोमेटिक बैठक,द्विपछीय डायलाग,सीजफायर

एग्रीमेंट,मिलिट्री हॉटलाईन,जनता से जनता के विचार विनिमय आदि की आवश्यकता जताई व वैश्विक राजनीतिग्यों को जनहित मे इन मुद्दे को सुलझाने हेतू व्यक्तिगत लाभ से उपर उठने का अनुरोध किया.

जाह्नवी के भाषण के दौरान पूरी दुनिया के प्रतिनिधि-गण ने काफी तारीफ किया.उबून्तू यूनाईटेड नेशंस के इस संस्करण के अध्यछ एशियाई देश तिमोर लेस्ते के राष्ट्रपति व नोबेल पुरस्कार विजेता जोसे रामोस होर्टा हैं व उपाध्यछ हैं नेल्शन मंडेला के मित्र प्रो० ज़ाँन वाल्मिंक 

जाह्नवी के फिर एक बार नए वैश्विक प्लेटफार्म पर उपस्थिति से मुजफ्फरपुर सहित पूरा बिहार व देश गौरवान्वित हुआ है.

Muzaffarpur

May 27 2024, 09:58

बाबा गरीबनाथ मंदिर के दो पुजारी पर इतने साल का बैन, नही कर सकते है मंदिर में प्रवेश

मुजफ्फरपुर* उतर बिहार का देवघर कहे जाने वाला बाबा गरीबनाथ मंदिर के सदस्यों ने लिया बड़ा फैसला, मंदिर के दो पुजारी को मंदिर में प्रवेश के लिए वर्जित किया गया है,

दरअसल न्यायस समिति की बैठक में ये निर्णय लिया गया की मंदिर के दो पुजारी को वजह से भक्तो को काफी समस्या होती है साथ ही मंदिर का माहौल भी खराब हो रहा था इस वजह से बाबा गरीबनाथ मंदिर के पुजारी अभिषेक पाठक और शिबू पाठक को मंदिर प्रवेश के लिए बैन कर दिया गया है, उक्त जानकारी एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने दी.

Muzaffarpur

May 25 2024, 20:41

सूरज आग बरसा रहा था तो वोटरों ने वोट बरसाया

वैशाली लोकसभा चुनाव में सूरज आग बरसा रहा था ... तो वोटरों के वोट बरसाने का उत्साह उतना ही परवान चढ़ा था... उस पर भीषण गर्मी के अपना रुआब दिखाया ... और गर्मी बेअसर कर गया और 2019  चुनाव  61.85% के आंकड़े को पार कर गया .. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओभर ऑल इस प्रकार आंकड़ा विधानसभा वाइज   2024 के चुनाव का आंकड़ा .... सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाली निर्वाचन क्षेत्र में फाइनल कुल 62.04% मतदान...

1)मीनापुर विधानसभा:65.49%

2)कांटी:विधानसभा: 62.98%

3)बरूराज विधानसभा:65%

4)पारु विधानसभा:63.03%

5)साहेबगंज विधानसभा: 59.03%

6)वैशाली विधानसभा:59.65%

इससे वोटरों को जागरूक करने के अभियान को पंख लगता हुआ दिखाई दे रहा है ...

Muzaffarpur

May 25 2024, 17:44

डीएम-एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण, वोटरों से लिया फीडबैक

मुजफ्फरपुर : वैशाली लोकसभा चुनाव के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत कांटी ,मीनापुर, पारु सहित अन्य विधानसभा क्षेत्र स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही मतदाताओं से बातचीत कर फीडबैक प्राप्त किया तथा दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सक्रिय एवं तत्पर रहकर शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।  

बुथों पर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया तथा मतदाता अपने अपने बूथ पर पंक्तिबद्ध होकर मतदान कर रहे थे। सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है। इस क्रम में अधिकारीगण ने कांटी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हरि सिंह उच्च विद्यालय कांटी का मतदान केंद्र संख्या 81, ऑफिसर्स क्लब कांटी का मतदान केंद्र संख्या 41,राजकीय मध्य विद्यालय कस्बा कांटी के मतदान केन्द्र संख्या 42, 43, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरहरसराय मड़वन का मतदान केंद्र संख्या 308, राजकीय मध्य विद्यालय मड़वन का मतदान केंद्र संख्या 249 एवं 250 का निरीक्षण किया।

 इसके अतिरिक्त मीनापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय पखनाहा, मीनापुर का मतदान केंद्र संख्या 124, एनबीपीडीसीएल भवन का मतदान केंद्र संख्या 169 एवं 170, राजकीय प्राथमिक विद्यालय फतेहा हिंदी का मतदान केंद्र संख्या 259 राजकीय कीर्तन शिवनंदन प्रसन्न उच्च विद्यालय हरदी मोतीपुर का मतदान केंद्र संख्या 272 273 एवं 274 का निरीक्षण किया।

पारु विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पंचायत भवन मानिकपुर सरिया का मतदान केंद्र संख्या 174, 175 ,176 तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय चक अलीशेख सरिया स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 25 2024, 08:24

वैशाली लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू, लोजपा और राजद के बीच है सीधा मुकाबला

वैशाली : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार में सख्त सुरक्षा के बीच आठ सीटों पर आज शनिवार 25 मई को सुबह के 7 बजे से मतदान हो रहा है। इन सीटों में सीवान, गोपालगंज (सु), महाराजगंज, वैशाली, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और शिवहर शामिल हैं। 

इधर वैशाली लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है। इस बार पंद्रह प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। इसबार 51 फीसदी युवा और 47 फीसदी महिला वोटरों पर बड़ी जिम्मेवारी है। 

वैशाली लोकसभा क्षेत्र में आने वाले मुजफ्फरपुर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में युवा व महिला वोटरों की सबसे अधिक तादाद है। इनमें मीनापुर, कांटी, बेरुराज, पारू व साहेबगंज विस क्षेत्र शामिल हैं। इन विस क्षेत्रों में 18 से 39. आयु वर्ग के युवा वोटरों की संख्या करीब 51 फीसदी है। वहीं महिला वोटर भी करीब 47 फीसदी हैं। वैशाली लोस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में इन्हीं युवा व महिला वोटरों की जिम्मेवारी सबसे अधिक मानी जा रही है। 

विधानसभावार बात करें तो मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में युवा बोटरों की संख्या 52 फीसदी है, तो महिला बोटरों की संख्या 47 फीसदी। वहीं कोटी विस में युवा वोटरों की संख्या 50 फीसदी है, तो युवा वोटरों को संख्या 47:19 फीसदी जबकि बरुराज विस क्षेत्र में युवा वोटरों की तादाद सबसे अधिक 53.41 फीसदी है, ती महिला वोटरों की संख्या 47.08. फीसदी। इसी तरह पारू विस में युवा बोटर पूरा आधे यानी 50 फीसदी है ती महिला वोटरों की संख्या 47.25 फीसदी है। वहीं साहेबगंज विस में युवा बीटर 49 फीसदी है और महिला चोटरों की संख्या 46.77 फीसदी है।

इन सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में रोजी रोजगार के लिए बाहर रहने वाले वोटरों की संख्या काफी है, इसलिए भी वोटिंग का सारा दारोमदार बुचा और महिला वोटरों पर है। यदि मतदान केंद्रों तक ये बोटर निकलते हैं तो वैशाली लोकसभा के चुनाव में मतदान का आकड़ा बढ़ सकता है।

इन वोटरों को बूथ तक लाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला स्वीप कोषांग ने भी जोरदार जागरूकता अभियान चलाया है। इसका नतीजा शनिबार के मतदान में दिखाई दे सकता है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है और मतदाता अपने बारी का इंतजार कर रहे है। यहाँ पर लोजपा चिराग के उम्मीदवार विनादेवी का हेलीकॉप्टर और लालटेन छाप राजद उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला के बीच सीधा मुकाबला है और इसे कांटे की टक्कर होने की बात कही जा रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 20 2024, 16:43

नगर निगम के पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने किया दावा,मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट BJP के खाते में जा रही है

 

मुजफ्फरपुर नगर निगम के पूर्व मेयर सुरेश कुमार ने दावा किया है कि मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट BJP के खाते में जा रही है और चली गयी...

नगर निगम क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उन्होंने यह दावा किया उन्होंने बताया कि यहाँ पर कमल खिल गयी ...

हालांकि उन्होंने यह नही बता पाए या अनुमान लगा पाए कि कितने वोटों से कमल निकलेगी लेकिन इतना तय है कि यहाँ की सीट निकल गयी यहां तक उन्होंने कहा कि यह चुनाव प्रत्यासी के नाम पर नही बल्कि मोदी के नाम पर मतदाताओं ने अपना भरोसा जताया है।

Muzaffarpur

May 20 2024, 15:57

लोकसभा चुनाव : मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी, दोपहर 3:00 बजे ओवरऑल 50% हुई वोटिंग

मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए आज सोमवार 20 मई को पूरे देश में मतदान हो रहा है। इधर बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के 18,62,997 मतदाता आज सोमवार को सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। इनके मतदान के साथ ही चुनाव मैदान में डटे 26 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। 

 

3:00 बजे अपराह्न तक 50% वोटिंग

गायघाट 50..1

औराई 49.39

बोचहा 52.01

सकरा 51.4

 कुढ़नी 51.8

मुजफ्फरपुर 45.86

बताते चले कि मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का पूरा दारोमदार युवा व महिला वोटरों पर रहेगा। इन्हीं वोटरों की संख्या लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक है। 

चुनाव आयोग ने मतदान के राष्ट्रीय औसत के हिसाब से मुजफ्फरपुर के लिए 67.5 फीसदी वोटिंग का लक्ष्य रखा है। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिव्यांग व गर्भवती मतदाताओं को बूथ तक लाने और वोटिंग के बाद फिर वापस घर तक छोड़ने की व्यवस्था की गई है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 20 2024, 15:21

मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में चल रहे मतदान का डीएम-एसएसपी ने बुथों का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

मुजफ्फरपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने मुजफ्फरपुर निर्वाचन क्षेत्र में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने एवं चुनाव की स्थिति का जायजा लेने हेतु मुसहरी ,बोचहा ,मुरौल एवं सकरा के कई मतदान केद्रों का निरीक्षण किया ।

इस क्रम में उन्होंने मुसहरी के राजकीय मध्य विद्यालय रोहुआ, राजकीय विश्राम सिंह उच्च मध्य विद्यालय रोहुआ मुसहरी के मतदान केंद्र संख्या 101 ,102, 103 का निरीक्षण किया। साथ ही भीमराव अंबेडकर भवन प्रहलादपुर मुसहरी केंद्र संख्या 141 एवं 142 का भी निरीक्षण किया गया।

राजकीय मध्य विद्यालय सलहा जलालपुर केंद्र संख्या 174, राजकीय उच्च मध्य विद्यालय महमदपुर मोहन मुरौल केंद्र संख्या 15, शारदा पुस्तकालय, डेडोल, मीरापुर मुरौल ,केंद्र संख्या 37, राजकीय शिवनंदन उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरौल ,सकरा विधानसभा, केंद्र संख्या 39, 40 और 41 पर दोनो पहुंचे और चल रहे मतदान का जायजा लिया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सक्रिय एवं तत्पर रहने तथा शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी