संपत्ति देवी हत्याकांड का खुलासा पिता ने किया अपनी पुत्री की निर्मम हत्या
![]()
नरेश ओमर पत्रकार फतेहपुर
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत फतेहपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया दिनांक 20 मई को थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कृपालपुर के समीप हत्या युक्त शव के घटना का खुलासा किया पुलिस अधीक्षक ने बताया ग्राम कृपालपुर निवासी राज बहादुर ने अपनी पुत्री संपत्ति देवी की गुमशुदगी की तहरीर थाना जहानाबाद में दिनांक 17 मई को दर्ज कराई थीं दिनांक 18 मई को राजबहादुर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उसकी पुत्री का शव गांव के समीप एक जंगल में पड़ा हुआ है ।
सूचना पाकर थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकार बिंदकी सुशील कुमार दुबे, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा मौके पर पहुंचे घटना का जायजा लिया तथा फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटना के आसपास के नमूने एकत्र करने के साथ-साथ शव कब्जे में लेकर शव विच्छेदन गृह भेज दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतका के सर पर बारह चोटें आई थीं पिता द्वारा थाना जहानाबाद में तहरीर देते हुए पुत्री के पति रवि पुत्र करन निवासी निमधा थाना सजेती कानपुर तथा एक गांव की महिला जग्गी पत्नी बैजनाथ के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिस पर क्षेत्राधिकारी बिंदकी ने थाना जहानाबाद सहित इटींलेंस विंग को जांच सकते हुए घटना का जल्द खुलासा करने की दिशा निर्देश दिए थें थाना अध्यक्ष जहानाबाद अनिरुद्ध कुमार घटना के सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जिस पर प्रथम दृष्टया उपरोक्त गांव की महिला जग्गी जिसके विरुद्ध राज बहादुर ने तहरीर दिया थी उसकी पूर्व में रंजिश थी तथा उसका विवाद चल रहा था।
उसका दामाद रवि घटना के दिन क्षेत्र में नहीं था जिस पर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर जहानाबाद कस्बे के कपिल मोड़ से राजबहादुर को हिरासत पर ले लिया राजबहादुर से कड़ाई से पूछताछ करने पर राज बहादुर ने अपनी पुत्री सम्पित की हत्या की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उसकी पुत्री का दहेज प्रथा का वाद पारिवारिक न्यायालय कानपुर में चल रहा था तथा संपत्ति देवी पड़ोसी गांव सहिमलपुर निवासी राजेश से बातचीत करती थीं जिसको लेकर वह बराबर विरोध करता था किंतु 17 मई को सुबह जब वह शौच के लिए गई तो उसका पीछा करते हुए जंगल की तरफ गया तो वहां पर उसकी पुत्री संपत्ति देवी अपने प्रेमी राजेश बात कर रहीं थीं ।
जिसका राज बहादुर द्वारा विरोध किया गया जिस पर मौके से ग्राम सहिमलपुर निवासी युवक राजेश मौके से भाग खड़ा हुआ उसने अपनी पुत्री का विवाह दूसरी जगह करने की बात कही जिस पर पुत्री द्वारा विरोध किया, पिता राजबहादुर आक्रोशित होकर पुत्री को पास में पड़े डंडे से पिटाई कर दी सम्पित देवी की मौत हो गई मौत के बाद साजिशन फसाने के लिए अपने दामाद व अपने गांव की महिला के विरुद्ध थाने में अभियोग पंजीकृत कराया पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ पर राजबहादुर ने घटना पर अपना हाथ होना स्वीकार करने के साथ-साथ हत्या की बात स्वीकार की पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी राज बहादुर को जेल भेज दिया।
May 29 2024, 18:20