Amethi

May 29 2024, 18:12

राकेश पाण्डेय के घर कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा

अमेठी। जिले के बिकास खण्ड भेटुआ की ग्राम पंचायत भेटुआ की ग्राम पंचायत भुसियावा मे राकेश कुमार पाण्डेय के घर कांग्रेस नेताओ का जमावडा रहा। मौका रहा कि राकेश कुमार पाण्डेय की मां को श्रद्धांज्जालि देने के लिए पहुंचे। 

ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ अध्यक्ष अजित कुमार यादव,मण्डल अध्यक्ष जगदीश सिंह कौशलकिशोरमिश्र,न्याय पंचायत अध्यक्ष बी के सिंह,बृहम प्रकाश शुक्ल,रत्नाकर सिंह,शिव बहादुर मौर्य,जेपी सिंह,बृजेश कुमार सिंह,संजय जायसवाल,महेश चौहान आदि सैकड़ो नेताओ का जमावडा रहा। इस अवसर भारी भीड उमड़ पड़ी।

Amethi

May 28 2024, 16:20

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना कार्य को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक

अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत ने कलेक्ट्रेट सभागार में मतगणना कार्य को सकुशल संपन्न कराने के लिए नामित किए गए प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सा व्यवस्था हेतु मतगणना स्थल पर पर्याप्त एंबुलेंस, डॉक्टर तथा आवश्यक दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, मतगणना स्थल पर साफ सफाई, मोबाइल टॉयलेट, पीने का पानी आदि व्यवस्था के लिए अधिशासी अधिकारी गौरीगंज को निर्देशित किया। विद्युत व्यवस्था को लेकर अधिशासी अभियंता विद्युत प्रथम को मतगणना के दिन सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। टेलीफोन, ब्रॉडबैंड, इंटरनेट व्यवस्था के लिए एसडीओ बीएसएनल को निर्देश दिए की मतगणना के दिन इंटरनेट की सुचारू व्यवस्था उपलब्ध रहे। मतगणना कार्मिकों को सूक्ष्म जलपान के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए।

मीडिया सेंटर में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए सभी व्यवस्थाओं हेतू जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी को मतगणना स्थल पर फायर टेंडर एवं अन्य उपकरणों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर टेंट, फर्नीचर, बैरिकेडिंग की व्यवस्था के लिए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को मतगणना से पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। मतगणना हेतु एक्सेल शीट, एन्कोर पर ऑनलाइन फीडिंग के कार्य के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस प्रबंधन के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी सौंप गए कार्यों को पूरी निष्ठा व लगन के साथ करते हुए मतगणना का कार्य सकुशल संपन्न कराएंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Amethi

May 28 2024, 15:07

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा स्ट्रांग रूम का किया गया निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत थानाक्षेत्र गौरीगंज अन्तर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में बनाये गये स्ट्रांग रूम के आउटर कार्डन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं ड्यूटी में तैनात अधिकारी/कर्मचारीगण को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Amethi

May 27 2024, 21:09

*लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था व मतगणना की तैयारियों का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

अमेठी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने आज संयुक्त रूप से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में बनाए गए स्ट्रांग रूम के आउटर कार्डन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं ड्यूटी में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने मतगणना को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया एवं समस्त तैयारियां ससमय सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बताते चलें कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून 2024 को जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में होनी है जिसकी तैयारियों को लेकर आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर मतगणना को लेकर की जा रही समस्त व्यवस्थाओं को देखा एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने मतगणना स्थल पर मजबूत बैरिकेडिंग, जाली, सीसीटीवी कैमरा, प्रकाश आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा कि मतगणना से पूर्व समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम, अमित सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज त्यागी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Amethi

May 27 2024, 21:08

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतगणना कार्मिकों का किया गया प्रथम रेंडमाइजेशन

अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को लेकर आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शिशिर सक्सेना द्वारा किया गया।

बताते चलें कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून 2024 को जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में होगी, जिसको लेकर मतगणना कार्य में लगे कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन आज किया गया। मतगणना कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण 29 मई 2024 को प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में दिया जाएगा तथा द्वितीय प्रशिक्षण 3 जून 2024 को दिया जाएगा।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Amethi

May 26 2024, 14:54

शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के थानों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में की गई पैदल गश्त

अमेठी ।शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज पुलिस अधीक्षक अमेठी अनूप कुमार सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में, “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं व बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी गौरीगंज श्री मयंक द्विवेदी द्वारा कस्बा मुंशीगंज में एवं जनपद के थानों द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने थानाक्षेत्र में भीड़भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त किया गया तथा जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने-अपने बॉर्डर क्षेत्रों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर मुख्य मार्गों, हाइवे, चौराहों पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु एवं वाहनों की चेकिंग की गयी ।

Amethi

May 26 2024, 14:53

थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा तीन अभियुक्त गिरफ्तार, लकड़ी काटने के उपकरणों के साथ चोरी की चन्दन की लकड़ी बिक्री के 25,000/- रुपये बरामद





अमेठी ।जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 सूर्य प्रकाश सिंह थाना शिवरतनगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 37/24 धारा 379,411,401 भादवि में प्रकाश में आये होण्डा अमेज वाहन सवार 03 नफर अभियुक्तगण 1.दिलशाद पुत्र इलियास निवासी मोहल्ला कागजियाना थाना कोतवाली नगर जनपद कन्नौज, 2.मो0 वसीम पुत्र मो0 कलीम निवासी मोहल्ला सैय्यद बजरिया थाना कोतवाली नगर जनपद कन्नौज उम्र करीब 32 वर्ष व 3.बाबूलाल पुत्र रामानन्द निवासी सर्वजीत बाजार मजरे सिंहपुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 50 वर्ष को सर्वजीत बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया ।







जामातलाशी से अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 25,000/- रुपये व लकड़ी काटने के उपकरण बरामद हुये । होण्डा अमेज वाहन सं0 UP78DP4950 के कागज मांगने पर दिखा न सके । बरामदगी के संबन्ध में पूछताछ पर अभियुक्तगण ने बताया कि हमलोग ग्राम सर्वजीत बाजार से चन्दन की लकड़ी को चोरी से काटकर ले गये थे, जिसे हमलोगों ने 40,000/- रुपये में बेंच दिया था । बरामद रुपये उसी चोरी की चन्दन लकड़ी की बिक्री से प्राप्त रुपये में से शेष बचे रुपये हैं । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Amethi

May 24 2024, 15:06

अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड की हुई मौत

जायस अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर चौराहे के समीप एटुजेड दुकान के सामने बृहस्पतिवार को देर शाम एक अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमे साईकिल सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए गौरीगंज भेजा । जब की अज्ञात शव के हाथ में राम देव नाम का टैटू लिखा पाया गया वहीं गले में पूर्व मे आपरेशन होने का निशान दिखा।

Amethi

May 24 2024, 15:00

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में बने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी निशा अनंत ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में बनाये गये स्ट्रांग रूम के आउटर कार्डन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं ड्यूटी में तैनात अधिकारी/कर्मचारीगण को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार त्यागी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Amethi

May 23 2024, 20:55

संजय गांधी अस्पताल में मिल रही कार्डियोलॉजी व न्यूरो की आधुनिक सेवाएं

अमेठी।जिले के हृदय रोगियों व न्यूरो रोगियों को इलाज के लिए अब गैरजनपद का चक्कर नही लगाना होगा। इसके लिए मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में कैथ लैब की स्थापना के साथ ही कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में जहाँ डॉ सत्येंद्र तिवारी की तैनाती की गई है वहीं न्यूरो एवं स्पाइन सर्जरी विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ सिंह की तैनाती की गई है।

वहीं संजय गांधी अस्पताल के मुताबिक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ करने के किये कार्डियोलॉजी और न्यूरो विभाग को सक्रिय कर दिया गया है। न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन डॉ सिद्धार्थ सिंह की ओपीडी प्रत्येक बुधवार को संचालित होगी। इसी प्रकार अस्पताल में हृदय रोगियों के उपचार के लिए डॉ सत्येंद्र तिवारी प्रत्येक मंगल वार को अपनी सेवाएं देंगे। इसी प्रकार चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ के मनोज कुमार की ओपीडी प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। जबकि फिजिशियन डॉ नीरज वर्मा प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को ओपीडी में बैठकर मरीजों का उपचार कर रहें है।

मल्टी स्पेशलिटी विभाग की सुविधाओं को पहले की तुलना में अधिक सुदृढ किया गया है अब जिले के मरीजों को इलाज के लिए पड़ोसी जनपदों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। डाक्टर सिद्धार्थ सिंह द्वारा संजय गांधी अस्पताल में क ई बीमारियों का इलाज किया जा रहा है जैसे सिर दर्द, मिर्गी, लकवा, ब्रेन व इस्पाइन ट्रामा या ट्यूमर, ब्रेन स्ट्रोक। स्पाइन में पानी की थैली तथा पैदाइसी दिमाग व रीढ़ की हड्डी का इलाज।

कार्डियोलॉजी विभाग ने डा सत्येन्द्र तिवारी द्वारा एंजियोग्राफी

एंजियोप्लास्टी स्टेटिंग पेस मेकर हार्टअटैक चेस्टपेन एनजाइनापेन सिंकोप आदि का इलाज किया जा रहा है।

ज्ञात हो हृदय संबंधित रोगों के निवारण हेतु आधुनिकतम उपकरणों की उचित व्यवस्था अस्पताल में हो गई है।

इस संबंध में बताते हुए अस्पताल प्रसाशक श्री मनोज मुटटू ने बताया कि विभिन्न सुपर स्पेशिलिटी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए अस्पताल प्रयत्नरत है।

फिलहाल आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए इन हृदयरोग सेवाओं को चालू करने के लिए शासन को प्रार्थना की जा चुकी है व जल्द इन पर भी अन्य विभागों की भांति आयुष्मान स्वास्थ्य सेवाएं प्रारम्भ होने की संभावना है।