सी एस पी संचालक की हत्या पर सांसद ने जताई संवेदना,एनडीए प्रतिनिधिमंडल पहुंचा रसाढ़
बनमनखी प्रखण्ड के रसाढ़ निवासी सीएसपी संचालक सुभाष मिश्र की हत्या अपराधियों की कायराना हरकत है जिसकी जितनी निंदा की जाय कम होगी।पुलिस प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है।उम्मीद है अबिलम्ब अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।सभी अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।
मैं मुश्किल भरी इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ हूँ।मैं बहरहाल पूर्णिया से बाहर हूँ।वापस लौटकर पीड़ित परिवार का दुःख साझा करने का प्रयास करूंगा।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने सुभाष मिश्रा हत्याकांड प्रकरण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही है।श्री कुशवाहा ने कहा कि जब इस घटना की सूचना उन्हें मिली तो पुलिस अधीक्षक से लगातार संपर्क में रहे और उनसे कहा कि दोषियों के खिलाफ बिना बिलंब सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
एसपी ने आश्वस्त किया है कि पुलिस अनुसंधान में जुटी है,शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।श्री कुशवाहा ने कहा कि पूर्णिया में किसी भी कीमत में अपराधियों को पैर जमाने का मौका नही मिलेगा, यहां कानून का राज था और आगे भी रहेगा। सांसद श्री कुशवाहा के आग्रह पर भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार और जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में एनडीए प्रतिनिधिमंडल शनिवार को रसाढ़ पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिल भरोसा दिया कि शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।स्थानीय लोगों ने बनमनखी-रसाढ़ के बीच पुलिस चौकी की स्थापना, पीड़ित परिवार को मुआवजा,दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई,अपराधियों की अबिलम्ब गिरफ्तारी आदि की मांग रखा।प्रतिनिधिमंडल ने वरीय अधिकारियों से मांगों से अवगत कराते हुए कार्रवाई करवाने का भरोसा दिलाया।
इस प्रतिनिधिमंडल में सामाजिक कार्यकर्ता शंकर कुशवाहा,संजय राय, राजेश गोस्वामी,दिलीप झा,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संतोष चोरसिया,जदयू प्रखंड अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, विजय कुमार सिंह, सी एस पी संचालक यूनियन के नेता विकाश कुमार ,ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष भाजपा नवनीत कुमार सिंह,विश्व हिंदू परिषद् के शिव शंकर तिवारी, विद्यार्थी परिषद् के राष्ट्रीय सदस्य शशि शेखर कुमार,पंकज झा,अंजन कुमार सिंह, सहित अनेक एनडीए के कार्यकर्ता शामिल थे।
May 28 2024, 19:48