Bahraich1

May 28 2024, 13:52

बहराइच: खरगोश को निगल गया अजगर, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीट में मंगलवार सुबह नजदीक आए खरगोश को अजगर ने दबोच लिया। इसके बाद अजगर को जिंदा निगल गया। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज के सदर बीट में मंगलवार सुबह एक अजगर चलकदमी कर रहा था।

तभी एक खरगोश अजगर के निकट से जाने लगा। अजगर ने खरगोश को दबोच लिया। इसके बाद उसे जिंदा निगल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। इस मामले में वन क्षेत्राधिकारी राम कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जंगल में ऐसी घटनाएं सामान्य हैं। जंगली जीव के दूसरे के वाहक हैं।

Bahraich1

May 28 2024, 13:51

बहराइच में पुलिस चौकी के सामने महिला से लूट, बाइक से आये और ले गए 60 हजार रुपये

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। मटेरा चौकी के सामने सोमवार शाम को महिला से बाइक सवार बदमाश 60 हजार रूपये नकदी लूट कर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने एसओजी टीम के साथ जायजा लिया है। अभी तक लुटेरों का कुछ पता नहीं चल सका है।

मटेरा थाना क्षेत्र के एकघरवा गांव निवासी चंदा पत्नी हैदर हुसैन का खाता इंडियन बैंक मटेरा चौराहा स्थित लालपुर शिवपुर शाखा में संचालित है। सोमवार को दोपहर में महिला ने अपने खाते से 60 हजार रूपये निकाला। इसके बाद महिला बैग लेकर पैदल घर के लिए रवाना हुई। महिला 10 कदम की दूरी तय कर मटेरा चौकी के पास पहुंची। तभी बाइक सवार लोग आए। महिला का बैग छीनकर फरार हो गए। महिला ने शोर मचाया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटना से अवगत कराया। लूट के घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ राहुल पांडेय, थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी, एसओजी प्रभारी अनुज कुमार त्रिपाठी ने मौके पर पहुंच कर जांच की। इसके बाद एएसपी ने जल्द घटना के खुलासे का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया।

परदे में बैठे रहे पुलिस कर्मी

जहां पर लूट हुई है। उसी के सामने सड़क के उस पार चौकी संचालित है। चौकी में इंचार्ज और अन्य पुलिस कर्मी परदे डालकर एसी की हवा खाते रहे और बाइक सवार नकदी लूटकर फरार हो गए। जबकि सीसीटीवी भी लगे हुए हैं। ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं।

Bahraich1

May 27 2024, 18:08

बहराइच: फॉर्म हाउस से काट ले गए लोहे के एंगल, पुलिस ने दो को भेजा जेल

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच जिले के बेदौरा गांव निवासी एक ग्रामीण के फॉर्म हाउस से लोहे की आठ एंगल चोरी हो गई थी। पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेदौरा निवासी लवकुश पुत्र मुल्कराज के फॉर्म हाउस में लगे लोहे की एंगल 26 मई को चोरी हो गई थी।

पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने चोरी के खुलासे के लिए टीम गठित की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चौकी प्रभारी कुंडासर अमित गुप्ता, उप निरीक्षक सुधीर सिंह, हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह की टीम ने चोरी के के आठ लोहे के एंगल बरामद किया।

जिसका वजन 48 किलोग्राम है। जबकि चोरी के मामले में मनोज सिंह पुत्र लालता सिंह और चंद्र प्रताप विश्वकर्मा निवासी भकला फखरपुर के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Bahraich1

May 27 2024, 18:06

कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षित किये गये एआरओ व मास्टर ट्रेनर्स

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतगणना कार्य को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपद में नियुक्त किये गये 88 मास्टर ट्रेनर्स का कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर, बहराइच में 04 जून 2024 को सम्पन्न होने वाली मतगणना के लिए नियुक्त किये गये मतगणना पर्यवेक्षक, माइक्रो आब्जर्वर व मतगणना सहायकों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।

प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि गणना का कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण है, इसलिए सभी कार्मिक पूरी शालीनता, धैर्य एवं संयम का परिचय देते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निदेर्शों के अनुसार गणना का कार्य सम्पन्न करायेंगे। सीडीओ ने सहायक रिटर्निंग आफिसर्स व मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिया कि मतगणना के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निदेर्शों का भली प्रकार से अध्ययन कर लें ताकि मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षित करने में किसी प्रकार की समस्या न आये।

सीडीओ ने कहा कि मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान उन्हें यह बात जरूर बता दी जाये कि किसी भी प्रकार की शिथिलता, संदिग्धता, संलिप्तता की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए कार्मिक स्वयं उत्तरदायी होंगे। सभी कार्मिक मतगणना समाप्ति के उपरान्त एआरओ से कार्य मुक्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करके की मतगणना परिसर छोड़ेगे। सभी कार्मिकों द्वारा मतगणना प्रारूप के समस्त कालम को स्पष्ट शब्दों में साफ-साफ भरेंगे तथा तथा मतदेय स्थल का क्रमांक तथा जहां कहीं भी अंक लिखने की आवश्यकता होगी वहा अंग्रेजी का अंक लिखना अनिवार्य होगा।

प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय व जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. सी.के वर्मा द्वारा ई.वी.एम. की मतगणना प्रक्रिया, ई.वी.एम. में दर्ज मतों की गणना, ई.वी.एम. मतों और वी.वी.पैट पर्चियों की गणना से सम्बन्धित विशेष मामलों में की जाने वाली कार्यवाही, वीवीपैट पर्चियों की गणना के सम्बन्ध में की जाने वाली कार्यवाही के साथ-साथ डाक मतपत्रों की गणना प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। डाक मतपत्रों की गणना के सम्बन्ध में डाक मतपत्रों का सत्यापन व डाक मतपत्रों की गणना के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर्स तथा मास्टर ट्रेनर्स मौजूद रहे।

Bahraich1

May 27 2024, 12:34

बहराइच: ग्रामीण के मकान से चोरों ने नकदी समेत साढ़े चार लाख की संपति की पार

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच।  जंगल से सटे विशुन टांडा ग्राम पंचायत निवासी एक ग्रामीण के मकान में रात एक बजे के आसपास चोर घुस गए। चोरों ने तीन लाख की नकदी समेत समेत साढ़े चार लाख की संपत्ति चोरी कर ली। ग्रामीण ने नकदी खेत बेच कर मकान बनवाने के लिए रखा था।

सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशुन टांडा निवासी निर्मल पुत्र महादेव किसान हैं। निर्मल ने कुछ दिन पूर्व मकान निर्माण के लिए खेत बेच दी। इसकी जानकारी आसपास के लोगों के माध्यम से अन्य को शायद हो गई। रात में अत्यधिक गर्मी के कारण घर के सदस्य आँगन मे सो गए।

रविवार रात में लगभग एक बजे के आसपास चोरों ने घर मे घुसकर रुपये वाला बक्सा व जेवरात उठा लिया। बक्से को घर से 50 मीटर की दूरी पर रखकर उसमें रक्खे तीन लाख रुपये नकदी व जेवरात निकाल कर चोर फरार हो गए। चोरी की घटना के बारे में देर रात को लघुशंका के लिए उठने के दौरान ही पता चल गया। निर्मल ने अपने भाई को जगाया बाहर जाकर देखा कि आम के पेड़ पास बक्सा पड़ा है, लेकिन उसमें कुछ नही है।

इन्ही पैसों से ग्रामीण बिल्डिंग मैटेरियल का सामान लाकर घर बनवाना चाहता था। रात में सूचना पर पहुंची सुजौली पुलिस ने मौके की जांच की। थानाध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज किया जायेगा। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Bahraich1

May 26 2024, 19:38

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मिहींपुरवा की मासिक बैठक संपन्न

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की मासिक बैठक का आयोजन तहसील अध्यक्ष एम०रशीद के आवास पर हुआ, जिसमें सभी पत्रकार साथियों की उपस्थिति में संगठन की मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए एम० रशीद ने कहा आप सभी सच्चाई से कभी समझौता न करें, निष्पक्ष और निर्भीकता के साथ समाज के अंदर कार्य करें।

रविवार को तहसील मिहींपुरवा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा के निर्देश पर एम० रशीद के आवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्रमजीवी पत्रकार यूनियन मिहींपुरवा के अध्यक्ष एम०रशीद ने की इस अवसर पर उन्होंने पत्रकार संघ की मजबूती पर बल दिया, उन्होंने सभी पत्रकार सदस्यों को संगठन के कायदे कानून बताते हुए अनुशासन एवं सच्चाई की राह पर चलकर निष्पक्ष और निर्भीक होकर कार्य करने की सीख दी।

बैठक में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों की विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज करते समय हो रही समस्याओं के बारे में भी चर्चा हुई तथा इस विषय पर विभिन्न पत्रकारों से विचार लिए गए और समस्याओं को समय रहते निपटाया गया।

इस मौके पर तहसील अध्यक्ष एम.रशीद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप नारायण मदेशिया, उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, अनिल मिश्रा, मोहम्मद जमील कुरैशी , आदर्श पांडेय, विशाल अवस्थी, मामून रशीद सहित सभी पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Bahraich1

May 26 2024, 17:57

बहराइच: मवेशियों से फसल को बचाने के लिए कटीले तार में दौड़ाया करंट, महिला की मौत, दो गंभीर

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के अरई खुर्द गांव निवासी एक ग्रामीण ने मवेशियों से फसलों को बचाने के लिए कटीले तार में करंट दौड़ाया है। जिसकी चपेट में रविवार सुबह तीन लोग आ गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली देहात क्षेत्र के बेड़नापुर चौकी अंतर्गत अरईखुर्द गांव निवासी मेवालाल (30) पुत्र मैकू व राधा देवी (20)पुत्री अवध राम के घर के सामने लगे इंडिया मार्का हैंडपंप लगा है।हैंडपंप के बगल में ही खेत में कटीले तार लगे हुए थे कटीले तार के साथ से विद्युत केबल कंधई घर को गयी है।

विद्युत केबिल बीच में कई जगह कटी होने से खेत में लगे कटीले तार में करंट दौड़ रहा था। फसलों की रखवाली के लिए लगाए गए तार में कट के माध्यम से करंट दौड़ाया जा रहा है। जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी‌। हैंडपंप के पास खेत में लगे कटीले तार पर कपड़ा टंगा था।

रविवार सुबह बारिश होने पर मेवालाल पुत्र मैकू कपड़ा उठाने के लिए दौड़े। जैसे ही उन्होने तार से कपड़े को छूआ, तुरंत करंट ने अपने चपेट में ले लिया। तभी शोरगुल सुनकर घर से शांति देवी पत्नी कंधई घटनास्थल की तरफ दौड़ी तो खेत में लगे कटीले तार की चपेट में वह भी आ गई। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि मेवालाल व राधा गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक के पति व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। कोतवाली देहात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Bahraich1

May 26 2024, 17:56

बहराइच: बाइक में चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर, बेटे की मौत-पिता घायल

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। नेपाल से बेटी के घर से वापस जाते समय बाइक सवार पिता पुत्र को रात में चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पुत्र की मौत हो गई। जबकि पिता का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाला पृथ्वीपुरवा निवासी भगौती के बेटी की शादी नेपाल के बांके जिले से हुई है। बेटी की ससुराल में निजी काम को लेकर भगौती पुत्र नानहू अपने बेटे जगदीश के साथ बाइक से शनिवार सुबह गए थे।

देर शाम को सभी वापस अपने घर के लिए रवाना हुए। बाइक सवार पिता पुत्र हंसुलिया रेलवे क्रॉसिंग के पास रात में पहुंचे। तभी चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके चलते पिता पुत्र घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टर ने जगदीश को मृत घोषित कर दिया। जबकि भगौती गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Bahraich1

May 25 2024, 18:34

*बहराइच: जमीन पर पड़े टूटे तार से ग्रामीण को लगा करंट, मौत*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिले के हमीरपुर छिटकुरी गांव निवासी एक ग्रामीण शनिवार को नल पर पानी भरने के लिए गया। वहां पहले से ही टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से ग्रामीण की मौत हो गई।

रानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हमीरपुर के मजरा छिटकुरी गांव निवासी सुरेंद्र बहादुर सिंह (52) पुत्र राजेंद्र सिंह के घर के सामने नल लगा हुआ है। शनिवार को वह सुबह पानी भरने के लिए नल की ओर गए। वहां पहले से ही तार टूटा पड़ा था। जिसमें बिजली आपूर्ति हो रही थी। पानी भरने के दौरान वह तार के करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से ग्रामीण जमीन पर गिर गया। उसे परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरैयाटांड़ ले गए। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जिस पर सूचना थाने में दी गई।

प्रभारी निरीक्षक आरती वर्मा ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा। पुलिस ने मृतक ग्रामीण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Bahraich1

May 24 2024, 18:00

यू.के. रॉयल अवार्ड से नवाज़ी गयी पिंक रिक्शा चालक आरती

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। गांधी जयन्ती के अवसर पर 02 अक्टूबर 2023 को जिलाधिकारी मोनिका रानी ने महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत बैंकों से ऋण दिलाकर जिले की पांच महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए उन्हें पिंक रिक्शा उपलब्ध कराकर अभिनव पहल की थी।

नगरीय विकास अभिकरण द्वारा संचालित स्वः रोज़गार कार्यक्रम (एस.ई.पी.आई.) अन्तर्गत चयनित तलाकशुदा निराश्रित 05 महिलाओं बिट्टा, सायरा, मेघा, शिव कुमारी व आरती को शहर की सड़कों पर पिंक आटो का सारथी बनने का अवसर मिला था।

जनपद बहराइच के रिसिया ब्लॉक की रहने वाली पिंक रिक्शा चालक आरती को 22 मई 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लंदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रिंस ट्रस्ट के द्वारा यू.के. रॉयल अवार्ड से नवाज़ा गया है। आगा ख़ान फाउण्डेशन से जुड़ी हुई आरती को ज़िला प्रशासन की ओर से 02 अक्टूबर 2024 को उत्तर प्रदेश सरकार की पिंक ई रिक्शा स्कीम के तहत ई-रिक्शा मिला था। जहां तक बात की जाय यू.के. रॉयल अवार्ड की तो इसके लिए सम्पूर्ण विश्व से नामांकन मांगा गया था।

ई-रिक्शा चालक आरती का चयन ’अमल क्लूनी महिला सशक्तिकरण’ अवॉर्ड के लिए हुआ है।

कार्यक्रम के लिए लन्दन आने जाने के लिए प्रिंस ट्रस्ट के द्वारा आरती को सहयोग किया गया और आगा ख़ान फाउण्डेशन की सी.ई.ओ. टिनी साहनी और कार्यक्रम अधिकारी सीमा शुक्ला ने इस कार्यक्रम में आरती के साथ प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के उपरान्त आरती सहित अन्य प्रतिभागियों के विश्व प्रसिद्ध बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स से मुलाकात का अवसर भी प्राप्त हुआ।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने रिक्शा चालक आरती को यू.के. रॉयल अवार्ड मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि यह जनपद के लिए गौरव की बात है। डीएम ने कहा कि आरती को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलने से आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा। डीएम ने कहा कि उन्हें विश्वास है जिले की महिलाएं आरती से प्रेरणा लेकर अपने लिए स्वावलम्बन की राह चुनकर नई इबारत लिखने का संकल्प लेंगी।