चुन्नी देवी नारायण मेमोरियल महाविद्यालय में अवैध वसूली को लेकर छात्रों ने जिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र

फर्रुखाबाद ।शमशाबाद के चुन्नी देवी राज नारायण मेमोरियल महाविद्यालय शमशाबाद के छात्र छात्राओं ने सोमवार कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी बीके सिंह को प्रार्थना पत्र दिया ।

जिसमें उनका कहना है कि छात्र-छात्राओं से महाविद्यालय की तरफ से अवैध वसूली की जा रही है और महाविद्यालय के कार्मिकों की ओर से छात्र-छात्राओं को रोज धमकी दी जा रही है की वृद्धि किए हुए शुल्क सहित जमा करने पर भी हम लोगों के प्रवेश पत्र नहीं दिए जा रहे हैं कि जब तक उक्त शिकायती पत्र वापस नहीं लेंगे।

तब तक क्षप्रवेश पत्र न देने की धमकी दी जा रही है और इसके साक्ष्य प्रमाण हम लोगों के पास मौजूद हैं अतः हमारा जिलाधिकारी से मांग की है कि छात्र-छात्राओं के साथ महाविद्यालय की ओर से बहुत ही अधिक दुर्व्यवहार किया जा रहा है हमारी समस्याओं का समाधान करें ।इस मौके पर विनीता, शिवानी ,प्रियंका, राजकुमार, अभिषेक कुमार उपस्थित रहे।

चूल्हे की चिंगारी ने ढाया कहर,झोपड़ी जलकर राख बच्चों को मुश्किल से निकाला गया

फर्रुखाबाद l चूल्हे की चिंगारी से लगी आग ने तांडव मचाया l धूं धूं कर जली झोपड़ी में फंसे बच्चों को वमुश्किल बाहर निकाला जा सका l झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सामान, चारा मशीन, कपड़े गद्दे,आदि जलकर खाक हो गई ।

सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची, ग्रामीणों ने पम्पिंग सेट चलाकर आग पर काबू पाया गया l

ग्राम पट्टी दारापुर निवासी देवेंद्र सोमवार को खेत में निकाई कर रहा था l पत्नी पिंकी खाना बनाकर पति को खाना देने खेत पर चली गई, उसी दौरान बच्चे घर में अकेले रह गए l बच्चों ने दूध गर्म करने पर चूल्हे पर रखा, चूल्हे की चिंगारी भड़कने से आग लग गई l चंद मिनटों में आग ने झोपड़ी को अपने आग आगोश में ले लिया।

ग्रामीणों ने आनन फानन में झोपड़ी में फसे बच्चों को बाहर निकाला गया l ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, बाद में ग्रामीणों ने पम्पिंग सेट चलाकर आग पर पानी डाला, जिससे काफी देर बाद आग बुझाई जा सकी l तब तक झोपड़ी मलवे में तब्दील हो गई, झोपड़ी में रखा गेहूं, चावल, साइकिल, चारा मशीन, रजाई गद्दा भी जल गया है l

दो बाइकों की भिंडत में एक बाइक सवार युवक की डम्पर से कुचलकर हुई मौत

फरुर्खाबाद । जनपद में दो बाइकों की भिडंत से एक बाइक सबार मिष्ठान विक्रेता युवक की डम्फर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गयी े मौके पर पंहुचे परिजनों नें कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा किया े पुलिस नें परिजनों को कार्यवाही का भरोसा दिया, जिसके बाद परिजन शव उठानें को राजी हुए ।

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम तुकीर्पुर निवासी 20 वर्षीय युवक शोफियान पुत्र शमशाद गाँव में ही मिठाई की दुकान चलाता था े शनिवार को वह छिबरामऊ के ग्राम विरतिया स्थित अपनी ननिहाल में एक विवाह समारोह में शामिल होनें गया था े जहाँ से सोमवार को शोफियान बाइक से लौट रहा था े जैसे ही युवक थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम गढिया ढिलाबल रेलवे अंडर पास के निकट पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की भिडंत हो गयी ।

जिससे वह पास से निकल रहे डम्पर के नीचे आने से कुचल गया गया े बाइक सबार मौके पर बाइक छोड़कर भाग गया े सूचना पर मृतक के परिजनों ने मौके पर आकर हंगामा कर जाम लगानें का प्रयास किया े मौके पर पंहुचे थानाध्यक्ष अमित गंगवार, बघार चौकी प्रभारी मोहित कुमार मिश्रा ने परिजनों को समझानें का प्रयास किया े और उन्होंने कार्यवाही का भरोसा दिया । जिसके बाद परिजन सड़क मृतक का शव उठानें को राजी हुए े इसके बाद पुलिस ने सबका पंचनामा बढ़कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

*एफएसडीए टीम ने छापामार कर पैक्ड दूध उत्पादों के 7 नमूने लिए*

फर्रुखाबाद- आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश के अनुपालन में दुग्ध उत्पाद कम्पनियों के पैकेट बन्द उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से शनिवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II/अभिहित अधिकारी सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, विमल कुमार एवं आशीष कुमार वर्मा द्वारा कार्यवाही की गयी।

फतेहगढ़ चैराहा, फतेहगढ़ स्थित अमन पाल पुत्र महेन्द्र पाल के खाद्य प्रतिष्ठान पाल प्रोविजन एण्ड कन्फेक्शनरी स्टोर से खाद्य पदार्थ दही (अमूल मस्ती दही), पैक्ड का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

मिलेट्री चैराहा, फतेहगढ़, स्थित मनोज कुमार सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान सिंह कन्फेक्शनरी से खाद्य पदार्थ फुल क्रीम दूध (ब्राण्ड ज्ञान), पैक्ड व खाद्य पदार्थ दही (ब्राण्ड ज्ञान), पैक्ड का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

पल्ला बाजार, फर्रूखाबाद स्थित पवन सक्सेना पुत्र महेश चन्द्र सक्सेना के खाद्य प्रतिष्ठान बाबा स्वीट्स से खाद्य पदार्थ फुल क्रीम मिल्क (ब्राण्ड मदर डेयरी), पैक्ड का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

कादरीगेट चौराहा, फर्रूखाबाद स्थित सत्यम राठौर पुत्र चन्द्र पाल राठौर के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स आंनदा मिल्क पार्लर से खाद्य पदार्थ पाश्चुराईज्ड बफेलौ मिल्क (ब्राण्ड आंनदा सुप्रीम मिल्क), पैक्ड का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

कादरीगेट, फर्रूखाबाद, स्थित कृष्णा चंद वर्मा पुत्र मदनलाल वर्मा के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स कृष्णा इक्सक्लूसिव अमूल पार्लर से खाद्य पदार्थ पाश्चुराईज्ड फुल क्रीम मिल्क (ब्राण्ड अमूल गोल्ड मिल्की मिल्क), पैक्ड का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

* निकट केन्द्रीय विद्यालय, फतेहगढ़ स्थित अंकित कुमार पुत्र श्री सुनील कुमार गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान अमूल पार्लर से खाद्य पदार्थ पनीर (ब्राण्ड अमूल मलाई पनीर फ्रेश), पैक्ड का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

*फर्रुखाबाद जिला शूटिंग चैंपियनशिप का आगाज*

फर्रुखाबाद- जिले की अभिमन्यु स्पोर्ट्स शूटिंग अकादमी के चौथे फर्रुखाबाद जिला शूटिंग चैंपियनशिप का आज शुभारंभ हुआ। अकादमी के प्रबंधक अंतराष्ट्रीय निशानेबाज अनिल कुमार पाल प्रमाणित कोच भारतीय खेल प्राधिकरण के द्वारा फीता काट कर किया गया।

अनिल कुमार पाल ने कहा कि मेरा हरसंभव प्रयास जारी है कि मैं अपने जिले के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाकर जिले को प्रदेश और देश के साथ विदेश में भी खुला खेल फर्रुखाबादी की धमक के साथ आगे बढ़ाने के साथ शूटरो को उनकी मंजिल तक पहुंचा दूं। सुरजीत पाल ने कहा कि खेल को आगे बढ़ाने में अभिमन्यु स्पोर्ट्स शूटिंग अकादमी का नाम कहीं पीछे नहीं है।

इस मौके पर राष्ट्रीय निशानेबाज आरती चतुर्वेदी,गौरी चतुर्वेदी, जितेंद्र कुमार शाक्य उपेंद्र सिंह अभिषेक पाल, विवेक पाल, नंदिता सक्सेना, पल्लवी कुमारी, नैंसी यादव, गौरव पटेल, सुरजीत सिंह, ऋतिक पाल, धर्मेंद्र कुमार, नितिन, अमित कुमार, राहुल सिंह, निखिल, बलराम सिंह,विमल, विकास माथुर, अंकित कुमार, रजनीश सिंह, मंच का संचालन अमन सूर्यवंशी द्वारा किया गया।।

*देवर्षि नारद जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकारिता के गिरते स्तर पर हुई चर्चा*

फर्रुखाबाद- नगर के लाल सराय स्थित फर्रुखाबाद प्रेस क्लब के तत्वाधान में देवऋषि नारद की जयंती के अवसर पर पत्रकार एवं साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे फर्रुखाबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार अवस्थी (इंदु अवस्थी) ने दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया। इस दौरान कलमकारों ने देवर्षि नारद के चित्र पर पुष्पार्पण कर पत्रकारिता में आने वाली कठिनाइयों व गिरते स्तर पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सर्वेंद्र अवस्थी 'इंदु' ने कहा कि देवर्षि नारद ब्रह्माजी के दसवें मानस पुत्र थे। उन्होंने कहा कि हमारी प्रतिष्ठा ही हमारी कलम है। हमें कलम के प्रति प्रतिबद्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 'हम घनी अंधेरी रात में कलम से दीपक जला सके, तभी हमारी पत्रकारिता सार्थक है।' हमारा समाचार पत्र ही हमें सही रोशनी की ओर ले जा सकता है। साथ ही कहा कि आज देवऋषी नारद की जयंती के अवसर पर सभी पत्रकारों को संकल्प लेना चाहिए कि अपनी कलम हमेशा लोगो की भलाई के लिए ही चलानी है। आज पत्रकारों में सामंजस्य की कमी है। लोग एक-दूसरे का सम्मान करना नही चाहते। उन्होंने प्रेस क्लब को सशक्त बनाने का भी सभी पत्रकारों से आह्वान किया।

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी पत्रकारों से आह्वान कर कहा कि पत्रकारों की आपसी फूट की वजह से उनकी गरिमा गिर रही है। पत्रकारों की आपसी गुटबाजी व एक दूसरे को नींचा दिखाने की वजह से शासन-प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है। पत्रकार एक जुट होंगे तो शासन-प्रशासन सहित किसी की जुर्रत नहीं जो इसका बेवजह फायदा उठा सके। वरिष्ठ छायाकार रविंद्र भदौरिया ने कहा कि साहित्य व पत्रकार समाज के आइने होते हैं। प्रिंट मीडिया के सामने आज काफी चुनौतियां हैं। समाचार पत्र में सच लिखना आज काफी चुनौतीपूर्ण है। वर्तमान में भी सरकार में निष्पक्षता का अभाव है। आज के दौर में इसलिए ही पत्रकारिता में गिरावट आई है, क्योंकि अब पत्रकार भी व्यवसायिक हो गए हैं। अब सेवा भाव पत्रकारों में नहीं, बल्कि व्यापारिक पत्रकार हो गए है। वरिष्ठ पत्रकार राजेश निराला ने कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र में आज काफी चुनौतियां हैं। सरकारें अखबारों पर अंकुश लगाने का काम कर रही हैं। पत्रकार यदि अखबार में सच लिख देता है तो पत्रकार पर केस कर दिया जाता है, पर पत्रकार किसी भी कीमत पर दबने वाले नहीं हैं। समाज व देश की भलाई के लिये आज पत्रकारों को एक बार फिर से एकजुट होकर निर्भीक पत्रकारिता करनी होगी।

दीपक सिंह ने कहा कि देवर्षि नारद जी 'लक्ष्मी मोह' में कब बंदर बन गए उन्हें पता ही नहीं चला, इसी तरह तरह आज का पत्रकार भी 'लक्ष्मी मोह' में कब बंदर बन गया उसे पता ही नहीं चला। इसलिए लक्ष्मी मोह का त्याग कर पत्रकार अपने मिशन की ओर आगे बढ़े और जनहित में पत्रकारिता करे, यही पत्रकारिता की सार्थकता होगी और देवर्षि नारद जी से सीख कहा कि हमें अपने मान-सम्मान के साथ किसी भी कीमत पर समझौता नही करना चाहिए और गुटबाजी का शिकार न होकर एक-दूसरे की मदद की भावना रखनी चाहिए। लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने पत्रकारों की एकता पर बल देते हुए कहा कि एक-दूसरे का सम्मान व रक्षा के लिए हम सबको आगे आना चाहिए और गद्दारों का चिन्हांकन कर उनका बहिष्कार किया जाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार उपकार मणि 'उपकार' ने कहा कि पत्रकारिता का मिशन काफी कठिन है। कम साधन के बावजूद पत्रकार अपना अमूल्य समय देते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाचारों के माध्यम से सूचना छापकर आधुनिक नारद की भूमिका निभाते हैं। साथ कहा कि सभी की एक जुटता से ही कोई संग़ठन चलाया जा सकता है। हमें एक परिवार के रूप में कार्य करना होगा। इस दौरान पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि आज पत्रकारों का भविष्य खतरे में है। हमें सरकारों से अपने लिए सुरक्षा और कोष की मांग करनी चाहिए। इस अवसर पर सुशील मिश्रा, राजेशानंद, अनुराग पांडेय, गौरव तिवारी सीपू, इमरान हुसैन, अंचल दुबे, जितेंद्र कश्यप, शकील खान, आलोक मिश्रा, राज गौरव पांडेय, सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

न्यायालय के आदेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज, प्रधान सहित चार फसें

अमृतपुर फर्रुखाबाद । न्यायालय के आदेश पर थाना अमृतपुर में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। ग्राम मंझा की मडैया निवासी भैया लाल पुत्र राम सहाय ने अपने बेटे नीरज की मृत्यु में न्याय की आस को लेकर न्यायालय की शरण ली और मुकदमा दर्ज कराकर थाना प्रभारी को आदेशित करवाया और मुकदमे में लक्ष्मी पत्नी स्वर्गीय शेर सिंह जितेंद्र पुत्र गिरीश रमाकांत पुत्र कोतवाल सुनील पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम मंझा की मडैया को आरोपी बनाया।

दर्ज मुकदमे के अनुसार मृतक नीरज अपने ही गांव की विधवा औरत लक्ष्मी के यहां आता जाता था और वही लेटता भी था। उन दोनों के आपसी संबंधों को लेकर लक्ष्मी के परिवारीजन नीरज से नाराज रहते थे। कई बार चेतावनी दी गई परंतु नीरज ने आना जाना बंद नहीं किया। इस बात को लेकर 30 मार्च 2023 को नीरज व लक्ष्मी के साथ आरोपियों ने जमकर मारपीट की थी। जिसका प्रार्थना पत्र थाना अमृतपुर में दिया गया था।

परंतु आरोपियों की पैठ के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी l 22 अक्टूबर 2023 को रात 8 बजे नीरज की लाश लक्ष्मी के घर के सामने मिली थी। लोगों की सूचना पर जब वहां पहुंचे तो बेटे को मृत अवस्था में पाया। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने संक्षिप्त कार्रवाई करते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परंतु ना तो गंभीरता दिखाई गई और ना ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था l

अब मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है और जांच कार्यवाही को समय पर पूरा करने के लिए तत्पर हो चुकी है।

पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़ पांच आरोपी गिरफ्तार

नवाबगंज फर्रुखाबाद l कस्बे में चल रहे सेक्स रैकेट की सूचना पाकर इंस्पेक्टर ने थाना पुलिस फोर्स को घटनास्थल पर भेजा जहां से पांच लोगो को गिरफ्तार किया हैं l

थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज बवना तिराहे पर पुलिस की नाक के नीचे चल रहा बड़ी मात्रा में सेक्स रैकेट जहां सूत्रों के बताए अनुसार हर उम्र के लोगों की सेवा की जाती है काफी दूर दराज के लोग बवना तिराहे पर आते हैं और सुविधा शुल्क देकर अपना शौक को पूरा करते हैं वही आज मुखबिर द्वारा इंस्पेक्टर नवाबगंज अमोद कुमार को सूचना दी गई की बवना तिराए पर अवैध तरीके से चलाई जा रहे सेक्स रैकेट पर काफी मात्रा में लोग युवक युवतियों अपने मामले को अंजाम दे रहे हैं ।

जिसकी सूचना पाकर इंस्पेक्टर अमोद कुमार सिंह एकदम सक्रिय हुए और थाने के सारे फोर्स को एकत्र कर मौके पर दविश दे डाली जिस पर वहां से पांच व्यक्तियों को आपत्तिजनक स्थिति तथा नग्न अवस्था में गिरफ्तार किया गया सभी व्यक्तियों को थाना पुलिस थाने लेकर आई थाने के कस्बा इंचार्ज मोहम्मद अकरम दरोगा इंद्रजीत दरोगा संतोष कुमार दरोगा गिरीश चंद्र दरोगा हेमंत कुमार कांस्टेबल नीरज कुमार कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

जिसमें खबर लिखे जाने तक थाना पुलिस नेआरोपियों के नाम नहीं बताएं थाना पुलिस के द्वारा बताया गया कि वह अपनी लिखा पड़ी की कार्रवाई पूर्ण कर लेंगे उसके बाद नाम का उल्लेख किया जाएगा फिलहाल सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार उसमें आरोपियों पर थाना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर किया जाएगा इसके बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

राष्ट्रीय बजरंग दल प्रदेश उपाध्यक्ष ने बैठक में पदाधिकारियों की घोषणा की

फर्रुखाबाद l पंचमुखी महादेव हनुमत धाम कार्यालय पर गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के बजरंग दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद सेंगर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला महामंत्री उमेश मिश्रा द्वारा जिला स्तरीय कमेटी का गठित किया गया l

जिसमें पंडित अमन अवस्थी जिला उपाध्यक्ष अभय प्रताप को जिला कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश तहसील अमृतपुर अध्यक्ष सचिन जिला महामंत्री शिवम ठाकुर प्रवीण ठाकुर अमन दुबे ब्लॉक मंत्री गौतम प्रजापति ब्लॉक उपाध्यक्ष आदेश शर्मा मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार कृष्ण गोपाल मिश्रा जिला अध्यक्ष हिंदू हेल्पलाइन पीयूष दुबे उपाध्यक्ष और अमन अवस्थी अभय प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में संगठन का विस्तार होना आज से प्रारंभ हो गया है और जल्द ही संगठन फर्रुखाबाद के कोने-कोने में पहुंचेगा l

हिंदू समाज उत्थान कार्य करेगा संघ के नौ प्रकोष्ठ हैं जिनको जल्द नियुक्त किया जाएगा और संगठन की कोशिश होगी कि हिंदू समाज की सेवा और गौ रक्षा में संगठन बिना किसी देरी के तत्पर होगा l

खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को एसडीएम ने पकड़ा

अमृतपुर फर्रुखाबाद।उपजिलाधिकारी अमृतपुर रविंद्र कुमार द्वारा अपने तहसील क्षेत्र में भ्रमण के दौरान एक अवैध रूप से मिट्टी लदा ट्रैक्टर अमृतपुर बाँसी अड्डे पर पकड़ लिया गया। पकड़े गए ट्रैक्टर का ड्राइवर लक्ष्मीकांत जरूरी कागजात नहीं दिखा सका।

उसने बताया कि ट्रैक्टर ग्राम मुझहा का है और वह इसे वही ले जा रहा था। उप जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी एवं एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि वह पकड़े गए ट्रैक्टर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाएं। पकड़ा गया ट्रैक्टर अमृतपुर थाना परिसर में पहुंचा दिया गया।