*देव ऋषि नारद की जयंती पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक*
अयोध्या- भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या इकाई की शुक्रवार को स्टार सिटी होटल शहादत गंज पर देव ऋषि नारद की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे रहे।अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा ने किया। अपने संबोधन में श्री पांडे ने कहा कि देवर्षि नारद आदिकाल के पत्रकार थे या हम यूं कहें कि पत्रकारिता के जनक देव ऋषि नारद ही थे। जो तीनों लोकों में भ्रमण करके समाचारों का आदान प्रदान करते थे हम उनकी जयंती पर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
जिला अध्यक्ष सूर्य कुमार मिश्रा ने कहा कि देवर्षि नारद इस सृष्टि के पहले पत्रकार थे उन्हें वरदान था ।कि वह कहीं भी किसी भी लोक में बिना रोक-टोक के जा सकते थे। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए हमें एक दूसरे को सहयोग की भावना रखनी चाहिए। हमारा संगठन मजबूत होगा तो हम मजबूत होंगे। जिसे हम पत्रकारों की लड़ाई को पूरी मजबूती से लड़ सकेंगे मंडल संरक्षक सुधाकर श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारों को सजग पहरी की तरह निडर होकर स्वस्थ समाज के लिए अपनी लेखनी को चलना चाहिए। मंडल मुख्य महासचिव अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि समय-समय पर इस तरह की गोष्ठी आयोजित करनी चाहिए इससे संगठन में और मजबूती आती है।
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम कल्प पांडे बेहतर पत्रकारिता के लिए हमें नारद जी के चरित्र से सीख लेनी चाहिए। हमें लेकिन आप हमें अपनी लिखने को इस तरह से चलनी चाहिए जो समाज एवं देश हित के लिए हो अपनी लेखनी को निडर होकर चलाएं।
कार्यक्रम में मंडल सचिव राकेश मिश्रा जिला संरक्षक शिवकुमार मिश्र पृथ्वीराज सिंह धर्मपाल सिंह जिला मुख्य महासचिव उमाशंकर मिश्रा जिला कोषाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा जिला संगठन सचिव संजीव सिंह देव कुमार मिश्रा रामनाथ मिश्रा बृजेश तिवारी सचिव शीतल पांडे संयुक्त सचिव विनोद वर्मा रमेश चंद्र पांडे तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर ओकार मिश्रा देव कुमार पांडे कृष्ण कुमार सिंह सूर्य बक्स सिंह ध्रुव शुक्ल सुरेश यादव अयोध्या प्रसाद राणा तहसील अध्यक्ष सोहावल प्रदीप कुमार पांडे विनोद कुमार दुबे शिव शंकर वर्मा आदि जिले के दर्जनों पत्रकार शामिल रहे।
May 25 2024, 19:58