*हर घर जल योजना की भेंट चढ़ रहीं सड़कें, रोष में ग्रामीण*
अयोध्या- सोहावल तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत पिरखौली में हर घर,जल योजना को परवान चढ़ाने के लिए मजरे सौरी बीच गांव में तीन माह पूर्व बनी इंटरलॉकिंग सड़क को मानक के विपरीत जेसीबी मशीन से खोद कर ठेकेदार द्वारा सड़क को तहस-नहस कर डाला। ठेकेदार सरकार के विकास के दावे को खोखला साबित कर रहे हैं गांवों में ग्राम पंचायतों व अन्य एजेंसियों द्वारा बनाई गईं सीसी,इंटर लॉकिंग,खड़ंजा,डामर आदि सड़कों को जेसीबी मशीन से सरकारी मानक के विपरीत खोद कर विकास की धज्जियाँ उडा रहें हैं और सरकारी धन का बदरबाँट कर रहें हैं सड़क को मानक के विपरीत खोद कर पाइप लाइन डालकर अधूरी पटाई व समतलीकरण कर भाग खडा होते हैं। जिसकी वजह से सड़क गड्ढे में तब्दील होकर विखर जाती है और रह गीर आएदिन चोटिल होते रहतें हैं।
जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान रियाज अली ने मुख्य मंत्री पोर्टल पर कई बार किया लेकिन कुछ अधिकारियो एंव ठेकेदार की मिली भगत से कार्य वही नहीं हुई प्रधान प्रतिनिधि कप्तान तिवारी ने बताया की (1) सौरी गांव सहीम के घर से चंद्रभान सिंह के घर तक लगभग 200 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क (2) रंजीत के पुरवा में डामर रोड से गांव के अंदर तक 100 मीटर इंटर लॉकिंग सड़क (3) पिरखौली में झुरहु रैदास के घर से फूल चंद के घर तक इंटर लॉकिंग कार्य (4)गुड्डू के घर से गांव के अंदर 200 मीटर डामर सीसी रोड आदि को इसी तरह पिरखौली ग्राम पंचायत में दर्जनों सड़कों को खोद कर छतिग्रस्त कर दिया गया है। जिससे ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्य गड्ढा युक्त होकर परवाना चढ़ गए हैं। इस वजह से विकास कार्य दिखाई नहीं दे रहें हैं जिसकी शिकायत आज चौकी प्रभारी सत्ती चौरा अरविन्द अग्रवाल से भी की गई है एंव मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई है जिसकी वजह से ग्राम वासियों में आक्रोश व्याप्त है।
May 25 2024, 19:56