Ayodhya

May 25 2024, 17:21

*हिन्दू महासभा का आंदोलन रंग लाया, श्रीराम मंदिर में मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह लगी पाबंदी*

अयोध्या- अखिल भारत हिन्दू महासभा का डेढ़ माह पुराना आंदोलन रंग लाया। हिन्दू महासभा के दबाव में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में मोबाइल लेकर जाने पर अब पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने बीती 13 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन देकर वीआईपी और वीवीआईपी द्वारा मंदिर में मोबाइल ले जाने और वहां से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का विरोध करते हुए इसे श्री राम मंदिर और दर्शनार्थी, श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा बताते हुए मोबाइल मंदिर के अंदर ले जाने और वहां की वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने की परंपरा पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

उत्तर प्रदेश मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने भी इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित इसी आशय का ज्ञापन अयोध्या में सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा था। बी एन तिवारी ने कहा कि इतना ही नहीं, हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के आह्वान पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार त्रिपाठी सहित विभिन्न प्रदेशों के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर मोबाइल प्रवेश पर प्रतिबंध की आवाज बुलंद की थी। उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा का यह आंदोलन रंग लाया और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सकारात्मक निर्णय लेने पर विवश होना पड़ा।

हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने जारी बयान में बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं के मोबाइल मंदिर के अंदर ले जाने पर पहले से प्रतिबंधित था, किन्तु कुछ विशेष लोग अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर मोबाइल अंदर ले जाते थे और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे थे। हिन्दू महासभा ने इस प्रवृति को मंदिर सुरक्षा में एक बड़ी चूक मानते हुए विशेष लोगों के मोबाइल को मंदिर के अंदर ले जाने पर भी प्रतिबंध लगाने का आंदोलन आरंभ किया, जिसके सुखद परिणाम प्राप्त हुए हैं।

अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने बताया कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री कार्यालय ने हिन्दू महासभा की मांग पर संज्ञान लेते हुए श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को निर्देशित किया और ट्रस्ट के पदाधिकारियों की आई जी और पुलिस कमिश्नर के साथ हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में वीआईपी और वीवीआईपी के नाम पर मंदिर परिसर में मोबाइल लेकर जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। हिन्दू महासभा के देश भर के नेताओं ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे हिन्दू महासभा की ऐतिहासिक जीत बताया। अयोध्या जिला अध्यक्ष रामधन निषाद प्रधानजी ने कहा कि एक अभियान सफल हुआ, किंतु वीआईपी दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से धन वसूलने की परंपरा को समाप्त करवाने का दूसरा अभियान मांग पूरी होने तक जारी रहेगा।

Ayodhya

May 25 2024, 14:52

*गोसाईगंज के पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने परिजनों के साथ डाला मत*

अयोध्या- गोसाईगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी "खब्बू तिवारी" ने अपना मत विकसित भारत के लिए श्री राम लला के चरणों में समर्पित करते हुए मतदान किया। विधानसभा गोसाईगंज के पूर्व विधायक खब्बू तिवारी ने अपने पैतृक निवास बरईपारा में बूथ संख्या 303 पर धर्मपत्नी आरती तिवारी, छोटे भाई भूपेश तिवारी, पत्नी, मां, बहन एवं परिवार के सभी सदस्यों के साथ समृद्ध व सशक्त राष्ट्र हेतु मतदान किए।

वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि मतदान हमारा कर्तव्य भी है, दायित्व भी है और राष्ट्र धर्म भी। उन्होंने सभी मतदाताओं से भी आग्रह किए कि अपने बूथ पर जाकर राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करें,ताकि समृद्ध भारत का निर्माण हो सके।

Ayodhya

May 25 2024, 13:38

*आज से वीआईपी और वीवीआईपी भी राम मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल*

अयोध्या- राम मंदिर के अंदर अब वीआईपी और वीवीआईपी भी मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। शुक्रवार को राममंदिर ट्रस्ट और प्रशासन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। मण्डलायुक्त गौरव दयाल व आईजी प्रवीण कुमार एवं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि राम मंदिर परिसर में दिनांक 25 मई 2024 से मोबाइल फोन अन्दर ले जाना पूर्णतया प्रतिबंधित होगा।

राममंदिर के स्तंभ में खंडित मूर्ति की फोटो वायरल होने की घटना से इस फैसले को जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, ट्रस्ट का कहना है कि सुरक्षा कारणों से यह फैसला किया गया है। बता दें कि आम श्रद्धालुओं के लिए मोबाइल ले जाने पर पहले से ही रोक थी।

Ayodhya

May 25 2024, 13:37

*साकेत कॉलेज में प्रवेश के लिए 15 जून तक कर सकते हैं आवेदन*

अयोध्या- साकेत महाविद्यालय में सत्र 2024-25 में बीए, बीएस-सी, बीकाम व बीसीए प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मई से बढ़ाकर 15 जून कर दी गई है। प्रवेश के इच्छुक छात्र महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन फार्म महाविद्यालय की वेबसाइट onlinemyselection.com व kssaketpgcollege.ac पर जाकर भर सकते हैं।

महाविद्यालय वेबसाइट पर आवेदन करने से पूर्व छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर यूआईएन नंबर अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लेंगे। इसके बाद ही प्रवेश के लिए आवेदन करें। अभी स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए प्रवेश आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित नहीं है।

Ayodhya

May 25 2024, 13:12

*रौजागांव चीनी मिल का सीसीएम ने लिया जायजा*

अयोध्या- ग्राम अलीगंज में CFA राकेश कुमार द्वारा किये गए सर्वे कार्य का निरीक्षण दिनेश सिंह (CCM) द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने चोटी बेधक कीट से होने वाले नुकसान की पहचान कराकर कोराजेन की डेन्चिंग करने की बिधि बताया। इस दौरान चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत कई किसानों की मौजूदगी रही।

Ayodhya

May 25 2024, 12:04

*बिना किसी बाधा के वोटिंग शुरू, अधिकारियों ने लिया मतदान का जायजा*

अयोध्या- आम चुनाव के छठे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट पर मतदान होगा, जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी और भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ समेत 162 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा। छठे चरण में प्रदेश के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होना है।

अम्बेडकर नगर विधानसभा गोसाईं गंज में पोलिंग समय से प्रारम्भ हो गई। मतदान का जायजा मंडलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल व आई जी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने जनपद अयोध्या के 55 अम्बेडकर नगर अंतर्गत आने वाली विधानसभा 276 गोसाईगंज के विभिन्न पोलिंग स्टेशन का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Ayodhya

May 25 2024, 10:57

अधिकारियो ने लिया मतदान का जायजा

अयोध्या :जनपद अयोध्या अन्तर्गत 55 अम्बेडकर नगर विधानसभा गोसाईं गंज में पोलिंग सकुशल प्रारम्भ हुई । मतदान का जायजा मंडलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल व आई जी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने जनपद अयोध्या के 55 अम्बेडकर नगर अंतर्गत आने वाली विधानसभा 276 गोसाईगंज के विभिन्न पोलिंग स्टेशन का भ्रमण किया । इस अवसर पर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

Ayodhya

May 24 2024, 19:57

रक्तदान महादान की बात कहते हुए प्रधानाचार्य अमित सिंह ने किया सराहनीय कार्य

अयोध्या। निर्भय सिंह औद्योगिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमित सिंह सोनू ने रक्तदान कर बचाई एक व्यक्ति जान बचाई । इस दौरान प्रधानाचार्य अमित सिंह ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है।

हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। उन्होने कहा कि
अनायास दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है।

आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं, तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।

Ayodhya

May 24 2024, 19:00

हर घर जल योजना के अंतर्गत बनी टंकी से आने वाले पानी में निकल रहे कीड़े

सोहावलअयोध्या ।सरकार की महात्वकांक्षी हर घर जल योजना ने साफ सफाई की पोल खुलती नजर आ रही है । बताया जाता है कि सोहावल छेत्र के परानापुर गांव में लगे पानी की टंकी के पानी सप्लाई में कीड़े आने का मामला उजागर होने के बाद लोगो ने तरह तरह की चर्चा होनी शुरू हो गई थी । लोगो में चर्चा है कि लगभग तीन माह से पानी की टंकी से ग्रामीणों को घर घर मिल रहा पानी ।

बताते है कि परानापुर निवासी एक युवक बाल्टी में पीने के लिए भर रहा था कि पानी के साथ आ रहे कीड़े को देखकर वीडियो बनाया और पानी टंकी से सप्लाई करने वालों पर लगाया लापरवाही का आरोप।गांव की भोली भाली जनता को शुद्ध जल बताकर पिलाया जा रहा दूषित जल सोहावल तहसील के परानापुर गांव के इस मामले में पानी टंकी के जल में कीड़े की खबर पर जल निगम के जे ई अभय सिंह ने कहा कि शिकायत पर शनिवार को जांच टीम मौके पर जाकर जांच करेगी इसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।

Ayodhya

May 24 2024, 17:32

रौजागांव चीनी मिल ने किसानों से किया अपील

अयोध्या।रौजागांव चीनी मिल ने गन्ना किसानों को आवश्यक सुझाव दिया है । मिल के अधिकारियो ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि

प्रिय किसान भाइयों,

• अपने गन्ने की पैदावार बढाने के लिये 10-12 दिन के अन्तराल पर सिंचाई करते रहें, उसके 2-3 दिन बाद जब खेत में ओट आ जाये तब 1/2 बोरा (25 किग्रा०) यूरिया प्रति एकड़ का प्रयोग करें ।

• गन्ने में यूरिया का छिड़काव न करें बल्कि यूरिया का प्रयोग गन्ने की लाईनों में करें ताकि यूरिया का नुकसान न हो व गन्ना यूरिया का पूर्ण उपयोग कर सके ।

• गन्ने के खेत में यूरिया का प्रयोग दोपहर के समय कदापि न करें । सायं के समय यूरिया का प्रयोग करने से अधिक लाभ होता है ।

• गन्ने में सिंचाई के 2-3 दिन बाद ही यूरिया का प्रयोग करें । सिंचाई से पहले यूरिया का प्रयोग कदापि न करें और न ही सिंचाई के तुरन्त बाद यूरिया का प्रयोग करें ।

• कुछ किसान भाइयों का मानना है कि गर्मी में यूरिया का प्रयोग नहीं करना चाहिए जबकि अप्रैल-मई-जून माह में यूरिया का प्रयोग अति आवश्यक है और इसी से पैदावार मिलती है ।

• कुछ किसान भाई को०लख0-94184 प्रजातियों में यूरिया का प्रयोग नहीं करते हैं जिससे गन्ना पतला हो जाता है और उसका वजन कम हो जाता है । अतः सभी किसान भाई से अपील है कि वह गन्ने की सभी प्रजातियों में यूरिया का प्रयोग करें ताकि आपको गन्ने की अच्छी पैदावार प्राप्त हो ।

धन्यवाद ।

बलरामपुर चीनी मिल्स लि०,

यूनिट - रौज़ागांव, अयोध्या