Farrukhabad1

May 25 2024, 16:38

*देवर्षि नारद जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकारिता के गिरते स्तर पर हुई चर्चा*

फर्रुखाबाद- नगर के लाल सराय स्थित फर्रुखाबाद प्रेस क्लब के तत्वाधान में देवऋषि नारद की जयंती के अवसर पर पत्रकार एवं साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे फर्रुखाबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार अवस्थी (इंदु अवस्थी) ने दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया। इस दौरान कलमकारों ने देवर्षि नारद के चित्र पर पुष्पार्पण कर पत्रकारिता में आने वाली कठिनाइयों व गिरते स्तर पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सर्वेंद्र अवस्थी 'इंदु' ने कहा कि देवर्षि नारद ब्रह्माजी के दसवें मानस पुत्र थे। उन्होंने कहा कि हमारी प्रतिष्ठा ही हमारी कलम है। हमें कलम के प्रति प्रतिबद्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि 'हम घनी अंधेरी रात में कलम से दीपक जला सके, तभी हमारी पत्रकारिता सार्थक है।' हमारा समाचार पत्र ही हमें सही रोशनी की ओर ले जा सकता है। साथ ही कहा कि आज देवऋषी नारद की जयंती के अवसर पर सभी पत्रकारों को संकल्प लेना चाहिए कि अपनी कलम हमेशा लोगो की भलाई के लिए ही चलानी है। आज पत्रकारों में सामंजस्य की कमी है। लोग एक-दूसरे का सम्मान करना नही चाहते। उन्होंने प्रेस क्लब को सशक्त बनाने का भी सभी पत्रकारों से आह्वान किया।

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी पत्रकारों से आह्वान कर कहा कि पत्रकारों की आपसी फूट की वजह से उनकी गरिमा गिर रही है। पत्रकारों की आपसी गुटबाजी व एक दूसरे को नींचा दिखाने की वजह से शासन-प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है। पत्रकार एक जुट होंगे तो शासन-प्रशासन सहित किसी की जुर्रत नहीं जो इसका बेवजह फायदा उठा सके। वरिष्ठ छायाकार रविंद्र भदौरिया ने कहा कि साहित्य व पत्रकार समाज के आइने होते हैं। प्रिंट मीडिया के सामने आज काफी चुनौतियां हैं। समाचार पत्र में सच लिखना आज काफी चुनौतीपूर्ण है। वर्तमान में भी सरकार में निष्पक्षता का अभाव है। आज के दौर में इसलिए ही पत्रकारिता में गिरावट आई है, क्योंकि अब पत्रकार भी व्यवसायिक हो गए हैं। अब सेवा भाव पत्रकारों में नहीं, बल्कि व्यापारिक पत्रकार हो गए है। वरिष्ठ पत्रकार राजेश निराला ने कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र में आज काफी चुनौतियां हैं। सरकारें अखबारों पर अंकुश लगाने का काम कर रही हैं। पत्रकार यदि अखबार में सच लिख देता है तो पत्रकार पर केस कर दिया जाता है, पर पत्रकार किसी भी कीमत पर दबने वाले नहीं हैं। समाज व देश की भलाई के लिये आज पत्रकारों को एक बार फिर से एकजुट होकर निर्भीक पत्रकारिता करनी होगी।

दीपक सिंह ने कहा कि देवर्षि नारद जी 'लक्ष्मी मोह' में कब बंदर बन गए उन्हें पता ही नहीं चला, इसी तरह तरह आज का पत्रकार भी 'लक्ष्मी मोह' में कब बंदर बन गया उसे पता ही नहीं चला। इसलिए लक्ष्मी मोह का त्याग कर पत्रकार अपने मिशन की ओर आगे बढ़े और जनहित में पत्रकारिता करे, यही पत्रकारिता की सार्थकता होगी और देवर्षि नारद जी से सीख कहा कि हमें अपने मान-सम्मान के साथ किसी भी कीमत पर समझौता नही करना चाहिए और गुटबाजी का शिकार न होकर एक-दूसरे की मदद की भावना रखनी चाहिए। लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने पत्रकारों की एकता पर बल देते हुए कहा कि एक-दूसरे का सम्मान व रक्षा के लिए हम सबको आगे आना चाहिए और गद्दारों का चिन्हांकन कर उनका बहिष्कार किया जाना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार उपकार मणि 'उपकार' ने कहा कि पत्रकारिता का मिशन काफी कठिन है। कम साधन के बावजूद पत्रकार अपना अमूल्य समय देते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाचारों के माध्यम से सूचना छापकर आधुनिक नारद की भूमिका निभाते हैं। साथ कहा कि सभी की एक जुटता से ही कोई संग़ठन चलाया जा सकता है। हमें एक परिवार के रूप में कार्य करना होगा। इस दौरान पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि आज पत्रकारों का भविष्य खतरे में है। हमें सरकारों से अपने लिए सुरक्षा और कोष की मांग करनी चाहिए। इस अवसर पर सुशील मिश्रा, राजेशानंद, अनुराग पांडेय, गौरव तिवारी सीपू, इमरान हुसैन, अंचल दुबे, जितेंद्र कश्यप, शकील खान, आलोक मिश्रा, राज गौरव पांडेय, सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

Farrukhabad1

May 24 2024, 18:57

न्यायालय के आदेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज, प्रधान सहित चार फसें

अमृतपुर फर्रुखाबाद । न्यायालय के आदेश पर थाना अमृतपुर में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। ग्राम मंझा की मडैया निवासी भैया लाल पुत्र राम सहाय ने अपने बेटे नीरज की मृत्यु में न्याय की आस को लेकर न्यायालय की शरण ली और मुकदमा दर्ज कराकर थाना प्रभारी को आदेशित करवाया और मुकदमे में लक्ष्मी पत्नी स्वर्गीय शेर सिंह जितेंद्र पुत्र गिरीश रमाकांत पुत्र कोतवाल सुनील पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम मंझा की मडैया को आरोपी बनाया।

दर्ज मुकदमे के अनुसार मृतक नीरज अपने ही गांव की विधवा औरत लक्ष्मी के यहां आता जाता था और वही लेटता भी था। उन दोनों के आपसी संबंधों को लेकर लक्ष्मी के परिवारीजन नीरज से नाराज रहते थे। कई बार चेतावनी दी गई परंतु नीरज ने आना जाना बंद नहीं किया। इस बात को लेकर 30 मार्च 2023 को नीरज व लक्ष्मी के साथ आरोपियों ने जमकर मारपीट की थी। जिसका प्रार्थना पत्र थाना अमृतपुर में दिया गया था।

परंतु आरोपियों की पैठ के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो पाई थी l 22 अक्टूबर 2023 को रात 8 बजे नीरज की लाश लक्ष्मी के घर के सामने मिली थी। लोगों की सूचना पर जब वहां पहुंचे तो बेटे को मृत अवस्था में पाया। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने संक्षिप्त कार्रवाई करते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परंतु ना तो गंभीरता दिखाई गई और ना ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था l

अब मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है और जांच कार्यवाही को समय पर पूरा करने के लिए तत्पर हो चुकी है।

Farrukhabad1

May 23 2024, 19:31

पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़ पांच आरोपी गिरफ्तार

नवाबगंज फर्रुखाबाद l कस्बे में चल रहे सेक्स रैकेट की सूचना पाकर इंस्पेक्टर ने थाना पुलिस फोर्स को घटनास्थल पर भेजा जहां से पांच लोगो को गिरफ्तार किया हैं l

थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज बवना तिराहे पर पुलिस की नाक के नीचे चल रहा बड़ी मात्रा में सेक्स रैकेट जहां सूत्रों के बताए अनुसार हर उम्र के लोगों की सेवा की जाती है काफी दूर दराज के लोग बवना तिराहे पर आते हैं और सुविधा शुल्क देकर अपना शौक को पूरा करते हैं वही आज मुखबिर द्वारा इंस्पेक्टर नवाबगंज अमोद कुमार को सूचना दी गई की बवना तिराए पर अवैध तरीके से चलाई जा रहे सेक्स रैकेट पर काफी मात्रा में लोग युवक युवतियों अपने मामले को अंजाम दे रहे हैं ।

जिसकी सूचना पाकर इंस्पेक्टर अमोद कुमार सिंह एकदम सक्रिय हुए और थाने के सारे फोर्स को एकत्र कर मौके पर दविश दे डाली जिस पर वहां से पांच व्यक्तियों को आपत्तिजनक स्थिति तथा नग्न अवस्था में गिरफ्तार किया गया सभी व्यक्तियों को थाना पुलिस थाने लेकर आई थाने के कस्बा इंचार्ज मोहम्मद अकरम दरोगा इंद्रजीत दरोगा संतोष कुमार दरोगा गिरीश चंद्र दरोगा हेमंत कुमार कांस्टेबल नीरज कुमार कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

जिसमें खबर लिखे जाने तक थाना पुलिस नेआरोपियों के नाम नहीं बताएं थाना पुलिस के द्वारा बताया गया कि वह अपनी लिखा पड़ी की कार्रवाई पूर्ण कर लेंगे उसके बाद नाम का उल्लेख किया जाएगा फिलहाल सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार उसमें आरोपियों पर थाना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर किया जाएगा इसके बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

Farrukhabad1

May 23 2024, 19:16

राष्ट्रीय बजरंग दल प्रदेश उपाध्यक्ष ने बैठक में पदाधिकारियों की घोषणा की

फर्रुखाबाद l पंचमुखी महादेव हनुमत धाम कार्यालय पर गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के बजरंग दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद सेंगर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला महामंत्री उमेश मिश्रा द्वारा जिला स्तरीय कमेटी का गठित किया गया l

जिसमें पंडित अमन अवस्थी जिला उपाध्यक्ष अभय प्रताप को जिला कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश तहसील अमृतपुर अध्यक्ष सचिन जिला महामंत्री शिवम ठाकुर प्रवीण ठाकुर अमन दुबे ब्लॉक मंत्री गौतम प्रजापति ब्लॉक उपाध्यक्ष आदेश शर्मा मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार कृष्ण गोपाल मिश्रा जिला अध्यक्ष हिंदू हेल्पलाइन पीयूष दुबे उपाध्यक्ष और अमन अवस्थी अभय प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में संगठन का विस्तार होना आज से प्रारंभ हो गया है और जल्द ही संगठन फर्रुखाबाद के कोने-कोने में पहुंचेगा l

हिंदू समाज उत्थान कार्य करेगा संघ के नौ प्रकोष्ठ हैं जिनको जल्द नियुक्त किया जाएगा और संगठन की कोशिश होगी कि हिंदू समाज की सेवा और गौ रक्षा में संगठन बिना किसी देरी के तत्पर होगा l

Farrukhabad1

May 23 2024, 19:06

खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को एसडीएम ने पकड़ा

अमृतपुर फर्रुखाबाद।उपजिलाधिकारी अमृतपुर रविंद्र कुमार द्वारा अपने तहसील क्षेत्र में भ्रमण के दौरान एक अवैध रूप से मिट्टी लदा ट्रैक्टर अमृतपुर बाँसी अड्डे पर पकड़ लिया गया। पकड़े गए ट्रैक्टर का ड्राइवर लक्ष्मीकांत जरूरी कागजात नहीं दिखा सका।

उसने बताया कि ट्रैक्टर ग्राम मुझहा का है और वह इसे वही ले जा रहा था। उप जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी एवं एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि वह पकड़े गए ट्रैक्टर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाएं। पकड़ा गया ट्रैक्टर अमृतपुर थाना परिसर में पहुंचा दिया गया।

Farrukhabad1

May 23 2024, 19:05

एसडीएम ने भूसा टीन सेट के नीचे रखने के लिए निर्देश

अमृतपुर फर्रुखाबाद । उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने रूटीन चेकिंग के दौरान तहसील क्षेत्र के ग्राम कुडरी सारंगपुर पहुंचकर गौशाला का निरीक्षण किया। यहां एक गए गंभीर रूप से बीमार पाई गई।

जिसे देखने के बाद उप जिलाधिकारी ने मवेशी के डॉक्टर को निर्देशित करते हुए कहा कि वह इस गाय का इलाज करें और प्रतिदिन गौशाला में आकर निरीक्षण करते रहें। जांच के दौरान 198 गाय 43 साड एवं 47 बछिया मौके पर मिली। 700 कुंतल भूसा पाया गया। 6 गोपालक भी मौके पर उपस्थित थे। ग्राम प्रधान अतर सिंह ने बताया कि गायों की समुचित देखभाल की जा रही है।

समय पर पानी खाना उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है। गोपालक लगातार उनकी सेवा में तत्पर रहते हैं। उप जिलाधिकारी द्वारा बाउंड्री बाल बनाए जाने के निर्देश ग्राम प्रधान को दिए गए। उन्होंने कहा कि बाहर पड़ा हुआ भूसा बरसात में खराब हो जाएगा। इसलिए भूसा रखने के लिए टीन सेड डलवाए जिससे वह खराब ना हो।

ग्राम प्रधान का कहना था कि उनके पास पर्याप्त बजट नहीं है। इसलिए काम रुका हुआ है। गौशाला की 10 बीघा जमीन पर हरा चारा भी मिला। उन्होंने कहा कि आवारा रूप से घूम रहे आवारा गोवंशों को गौशाला तक पहुंचाया जाए। जिससे किसानों का नुकसान ना हो सके। उन्होंने कहा कि गोपालक गोवंशों को समय से चारा व पानी दें।

अगर कोई समस्या है या चारा पानी की कमी है तो वह तहसील प्रशासन को तत्काल अवगत कराये जिससे समय रहते इसकी व्यवस्था की जा सके।

Farrukhabad1

May 22 2024, 19:56

जिला गंगा समिति व वन विभाग के तत्वाधान में विश्व जैव विविधता पर चलाया जागरूकता अभियान

फरुर्खाबाद । जिला गंगा समिति,वन विभाग के तत्वाधान में विश्व जैव विविधता दिवस पर विवेकानंद क्लासेस में जागरूकता अभियान चलाया गया।जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने कार्यक्रम का आयोजन किया।जिसमें कई युवाओं ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में युवाओं को जैव विविधता के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गई।

जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने बताया कि जैव विविधता का उद्देश्य प्राकृतिक में मौजूद जीव जंतु एवं पेड़ की रक्षा करना है और उनके महत्व को समझना है।1993 में संयुक्त राष्ट्र के द्वारा इस अभियान का शुभारंभ किया गया था जिसका उद्देश्य लोगों को जैव विविधता के बारे में समझने और जैव विविधता का संरक्षण करने के लिए था।तब से लगातार यह दिवस मनाया जाता है।

जैव विविधता से हमें भोजन,पानी एवं अन्य आवश्यक सामग्री प्राप्त होती है।इस बार की थीम- पार्ट आॅफ द प्लान के तहत हमें समझना है कि, हमारी छोटी-छोटी कोशिश से भी पर्यावरण संरक्षण में अपना बड़ा योगदान दे सकते हैं।इसके अंतर्गत सरकार, समुदाय,संगठन एवं अन्य लोग भी जैव विविधता की रक्षा के लिए कार्य करें। प्रशिक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि आज हमारा वातावरण असंतुलित होता जा रहा है जिसका कारण हम सभी मनुष्य हैं जाने अनजाने में हम सभी प्रकृति का दोहन कर रहे हैं।

अत: हम सभी को चाहिए कि कम से कम एक दिन निकाल कर अपने पर्यावरण के लिए सोचें विचारे एवं कार्य करें।इस मौके पर उपस्थित सभी युवाओं को जैव विविधता से संबंधित पम्पलेट व पोस्टर वितरित किए गए।सभी को जैव विविधता का सरंक्षण करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रशिक्षक रोहित दीक्षित,अतुल यादव एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

May 22 2024, 19:54

गोवंश आश्रय का निरीक्षण करने पर सीडीओ को मिली अवस्था सचिव को दी चेतावनी

फर्रुखाबाद l मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बुधवार को गौवंश आश्रय स्थल नेकपुर खुर्द एवम् बसेली का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय पाया गया कि दोनों गौवंश आश्रय स्थल पर गौवंशो को हरा चारा नहीं खिलाया जा रहा है।

साथ ही निरीक्षण के समय सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई उपस्थित गौपालक को विधिवत साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए l भविष्य में गंदगी पाए जाने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।पानी की व्यवस्था ठीक पाई गई l गौवांश आश्रय स्थल बसेली में एक गौवंश बीमार पाया गया तथा भूसा पर्याप्त मात्रा में नहीं पाया गया ग्राम सचिव बसेली का इस माह के वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।

भविष्य में निरीक्षण के समय अव्यवस्था पाए जाने पर संबन्धित सचिव के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी l

Farrukhabad1

May 21 2024, 19:56

ओवरलोड टैम्पों का टायर फटा, युवक गंभीर घायल,चालक बाल बाल बचा

अमृतपुर फर्रुखाबाद 21 मई।प्रशासन के लाख प्रयास के बाबजूद भी टैम्पू चालक ओवरलोड भर कर वाहन चलाते है जिसके कारण आए दिन दुघर्टनाएं हों रही है।

थाना अमृतपुर क्षेत्र के आसमपुर के निकट ओवर लोड टैम्पो का टायर फट गया जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया। टैम्पो चालक अनिल निवासी राजपुर ने बताया कि वह रतनपुर पमारान व राजपुर के लिए सामान भरकर लाया था साथ में चालक का बहनोई रामजीत पुत्र भगवान सहाय निवासी थाना कलान आधार कार्ड बनवाने के लिए गया था। वह टैम्पो पलटने से नीचे दब गया।

ग्रामीणों ने युवक को गंभीर हालत में तत्काल बाहर निकाला। ग्रामीणों ने थाना पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भिजवाया। हालत गंभीर होने पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने जिला अस्पताल राम मनोहर लोहिया के लिए रेफर कर दिया।

Farrukhabad1

May 21 2024, 19:55

एक युद्ध की तरह तरह नशे के विरुद्ध अभियान चलाने की योजना बनी

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान की बैठक का आयोजन किया गया , बैठक में बी एस ए द्वारा अवगत कराया गया कि 568 विधालयो में से 427 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चिल्ड्रन क्लब स्थापित किये गए है।

जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि 283 स्कूलों में से 225 स्कूलों में क्लब का गठन हो गया है, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शेष सभी विद्यालयों में एक महीने के अंदर चिल्ड्रेन क्लबो का गठन कर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाये, औषधि निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में 2371 मेडिकल स्टोर है जिनमें से 810 स्टोर में सीसीटीवी कैमरे लग गये है शेष में एक महीने में लग जायेंगे।

जिला आबकारी अधिकारी ने अवगत कराया कि जिले की सभी मादक पदार्थों की दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे है व 12 जून से 26 जून तक नशा विरोधी पखवाड़े का आयोजन किया जायेगा,जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आरोग्य मेलो में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम कराये जाये, बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेन्द सिंह व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।