पलिया भाजपा नगर अध्यक्ष के गुर्गो ने वरिष्ठ पत्रकार को जान से मारने की दी धमकी
लखीमपुर खीरी। पलिया भाजपा नगर अध्यक्ष के गुर्गो ने वरिष्ठ पत्रकार को जान से मारने की दी धमकी जनपद के पत्रकारों में भारी रोष जिले के सभी पत्रकार एसपी से मिलकर कार्यवाही की करेंगे मांग,
टीवी चैनल के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के संबंध में महामहिम राज्यपाल को दिया गया ज्ञापन
जौनपुर स्थित शाहगंज कोतवाली के अंतर्गत इमरानगंज बाजार में टीवी चैनल के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के संबंध में महामहिम राज्यपाल को दिया गया ज्ञापन लखीमपुर खीरी टीवी चैनल के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के संबंध में महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रदेश महासचिव मुकेश तिवारी एवम जिला अध्यक्ष अनूप कुमार वर्मा की अगुवाई में दिया गया।आपको बता दें बीते दिनों जौनपुर में दिन दहाड़े कोतवाली स्थित शाहगंज के इमरानगंज बाजार में सोमवार को सुबह एक टीवी चैनल के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव उम्र 48 वर्ष की गोलियों से मारकर हत्या कर दी गई है पत्रकार एकता संघ इस घटना की घोर निन्दा करता हुए सरकार से मांग की मृतक के परिवार को 5000000 की आर्थिक सहायता एवम पत्नी को सरकारी नौकरी प्रदान करें जिसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहते हैं वही आज खतरे से खाली नहीं है पत्रकारों के ऊपर आए दिन आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं वजह मात्र यह है की पत्रकार बंधुओं द्वारा निरंतर समाज की समस्याओं को विभाग व सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है पत्रकार अपनी कलम के माध्यम से सच्चाई को लिखना है उसे जो भी दबाने का प्रयास करेगा हमारा स
हेडफोन लगाकर बात करते हुए रेल लाइन पार कर रहे युवक की ट्रेन से टकराकर हुई मौत।*
*हेडफोन लगाकर बात करते हुए रेल लाइन पार कर रहे युवक की ट्रेन से टकराकर हुई मौत।* *गोलागोकर्णनाथ खीरी।* फ़रधान-रजागंज रेलवे ट्रैक पर करनपुर के समीप हेडफोन लगाकर बात करते हुए रेल लाइन पार कर रहे युवक की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। करनपुर निवासी धीरेन्द्र गौतम पुत्र ऋषि कुमार 18 वर्ष सुबह नौ बजे मोटरसाइकिल से भगवान बौद्ध के मंदिर पर वाइक खडी कर शौच के लिए रेलवे ट्रैक पार करते समय आ रहे रेल इंजन से टकरा गया जिससे शरीर छत विछत हो गया। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने तत्काल मटक के परिजनों को सूचना दी ।पहचान होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा गया है, वहीं दूसरी ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रेलवे सुरक्षा बल थाना प्रभारी का कहना है कि ईयरफोन लगा रेलवे ट्रैक पार न करने के लिए लोगों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है। समय-समय पर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को समझाया जाता है। यहां तक की स्टेशन पर जगह-जगह इस संबंध में जागरूकता संबंधी बोर्ड भी लगाए हैं, बावजूद इसके लोग नहीं समझते और अपनी जिदंगी के साथ खिलवाड़ करते हैं।
गोला गोकरननाथ में हाइडल के पास ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग
*ब्रेकिंग न्यूज़ गोला* लखीमपुर रोड पर हाइडिल के निकट मिश्रा होटल के सामने रक्खा ट्रांसफार्मर धूं- धूं कर जलता हुआ।
ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार
*इलेक्शन अपडेट* ✍️जनपद खीरी के थाना मैगलगंज अंतर्गत ग्राम खमरिया में नही शुरू हुआ मतदान ✍️ग्रामीण विकास कार्य न होने से आक्रोशित ✍️ग्राम खमरिया में ग्रामीण कर रहे हैं मतदान का विरोध ✍️समस्या का समाधान न होने तक नही कर करेंगे मतदान
गाँधी स्मारक इंटर कॉलेज गोला मतदान केंद्र 232 के सम्बन्ध मे एक व्यक्ति द्वारा लगाए गए आरोप
गाँधी स्मारक इंटर कॉलेज गोला मतदान केंद्र 232 के सम्बन्ध मे एक व्यक्ति द्वारा लगाए गए आरोप की जांच सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं SDM गोला से कराई गयी, शिकायत असत्य निराधार पायी गई. मतदान शांति पूर्वक चल रहा है
मोहम्मदी में आब्जर्वर डॉ चेरुकुरी श्रीधर ने क्षेत्र के तमाम एसडीएम
*मोहम्मदी में आब्जर्वर डॉ चेरुकुरी श्रीधर ने क्षेत्र के तमाम एसडीएम डॉ अवनीश कुमार पुलिस क्षेत्राधिकार अरुण कुमार के साथ विभिन्न बूथों का किया औचक निरीक्षण।*
बिजली की चपेट में आने से हुई युवक की मौत
*धौरहरा खीरी।* बिजली की चपेट में आने से हुई युवक की मौत। परिजन व अन्य शव को उठा ले गए गांव। परिजनों पुलिस को सूचना नही दी। धौरहरा खीरी। विकास खण्ड धौरहरा की ग्राम पंचायत खरवाहिया के एक मजरे बेलवा में बिजली करेंट की चपेट में आने से लालजीपुरवा निवासी युवक की मौत होने की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों द्वारा शव को उठा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम पंचायत खरवहिया के मजरा बेलवा के एक धार्मिक स्थल पर 12 घंटे की संगीतमयी कीर्तन-भजन का कार्यक्रम तय होने पर छोटू पुत्र राजेश चौहान निवासी लालजी पुरवा द्वारा अपना साउण्ड सिस्टम लगा था कि गुरुवार में धार्मिक स्थल के पड़ोस एक मकान पर लगे हार्न को उतारने के लिए छोटू मकान पर गया था कि 11 हजार के नंगे तार से निकले करेटं से मौके पर मौत हो गई।घटना की सूचना पाकर परिजनों द्वारा शव को अपने साथ गांव ले गए। इस मामले में जानकारी करने पर कोतवाली धौरहरा के वरिष्ठ उप निरीक्षक पवन प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को किसी प्रकार की सूचना परिजनों व अन्य द्वारा नही दी है।
धौरहरा लोकसभा में बसपा और भाजपा में जबरदस्त लड़ाई
धौरहरा लोकसभा में बसपा और भाजपा में जबरदस्त लड़ाई *धौरहरा लोकसभा का सबसे चर्चित चेहरा बने श्याम किशोर अवस्थी* *ब्राह्मण समाज को लामबंद करने में काफी हद तक कामयाब दिख रहे हैं श्याम किशोर* अजय शुक्ला जिला संवाददाता लखीमपुर खीरी। धौरहरा लोकसभा में बसपा द्वारा ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगाने के बाद धौरहरा सीट सबसे ज्यादा चर्चा में है। बसपा प्रत्याशी श्याम किशोर अवस्थी भारतीय जनता पार्टी में कई जिम्मेदार पदों पर भी रहे हैं, इसलिए भाजपा के हर वर्ग के वोट मे जबरदस्त सेंधमारी भी करते नजर आ रहे हैं। धौरहरा लोकसभा में ब्राह्मण मतदाता लगभग साढ़े तीन लाख के आसपास है। राजनैतिक विद्वानों की मानें तो उत्तर प्रदेश और बिहार मे जाति आधारित चुनाव होते हैं। बसपा का कोर वोटर और ब्राह्मण मिला कर संख्या लगभग सात लाख के आसपास होती है तो वहीं दूसरी तरफ बीते दो लोकसभा चुनाव में बसपा दो नंबर की पार्टी भी रही है। जबकि दोनों बार बाहरी प्रत्याशी ने चुनाव लड़ा। वहीं श्याम किशोर अवस्थी को क्षेत्रीय प्रत्याशी होने का भी लाभ मिल रहा है। ब्राह्मणों की अनदेखी और कार्यकर्ताओं से दूरी वर्तमान सांसद के लिए मुश्किल पैदा करती नजर आ रही है। *गठबंधन प्रत्याशी आनंद भदौरिया भी दिखा रहे दम* समाजवादी पार्टी के आनंद भदौरिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं। हालांकि कांग्रेस का धौरहरा में कोई ग्राफ नहीं है। आनंद भदौरिया सिर्फ अपनी पार्टी के दम पर चुनाव में है। इससे पहले दो हजार चौदह में भी आनंद भदौरिया समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी रह चुके हैं। उस समय उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी। आनंद भदौरिया पूरे ताम झाम के साथ चुनाव मैदान में उतरे थे और पूरी लोकसभा में पैदल यात्रा भी की थी। मुस्लिम समाज का एक तरफा वोट आनंद भदौरिया को गया था। लेकिन जीतना तो दूर वह दूसरे नंबर पर भी नही रह पाए थे। उसके बाद आनंद भदौरिया ने धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से दूरी बना ली। हालांकि 2019 में दिखाई पड़े लेकिन टिकट न मिलने के कारण फिर गायब हो गए। इस बार आनंद भदौरिया क्षत्रिय वोटो को अपने पक्ष में करने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं, लेकिन मुस्लिम वोट अभी समाजवादी पार्टी के साथ खुलकर नहीं नजर आ रहा है। शायद इसका कारण बसपा प्रत्याशी की लोकप्रियता है और लगातार बसपा द्वारा भाजपा को चुनौती देना है। *भाजपा प्रत्याशी रेखा वर्मा तीसरी बार चुनाव मैदान में* भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार रेखा वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है बीते दस सालों में रेखा वर्मा का कद और पद दोनों ने ऊंचाई पकड़ी है। साथ ही प्रॉपर्टी भी कई गुनी हो गई है। अबकी बार चार सौ पार का नारा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम साथ में श्री राम का सहारा लेकर चुनाव मैदान में रेखा वर्मा से सबसे ज्यादा उनके कार्यकर्ता ही असंतुष्ट हैं। रेखा वर्मा पर जनता से दूरी बनाने और कार्यकर्ताओं का फोन ना उठाने का आरोप लगातार लगता रहा है। इसके साथ ही विकास कार्यों में रुचि ना लेना और आक्रामक शैली भी कुछ हद तक प्रभाव डाल रही है। रेखा वर्मा की राह मे इस बार बहुत से कांटे नजर आ रहे हैं। पिछली बार ब्राह्मण और ठाकुर ने एक तरफा वोट बीजेपी को दिया था। लेकिन इस बार एकमात्र ब्राह्मण प्रत्याशी होने के कारण ब्राह्मणों का रुझान बीएसपी की तरफ नजर आ रहा है और धौरहरा लोकसभा में ब्राह्मणों की संख्या निर्णायक होती है जो लगभग साढ़े तीन लाख के आसपास है। वही आनंद भदौरिया ठाकुर समाज के वोटो में जबरदस्त पकड़ बनाए हुए हैं। 2019 के आंकड़ों के अनुसार ठाकुर मतदाता लगभग सवा एक लाख है। ब्राह्मण और क्षत्रिय मतदाता आमतौर पर भाजपा का वोटर माना जाता था लेकिन इस बार जबरदस्त ध्रुवीकरण से भाजपा का समीकरण बिगड़ता नजर आ रहा है। वही ब्राह्मण मजबूती के साथ बसपा प्रत्याशी के साथ खड़ा नजर आ रहा है *इस बार क्या है माहौल क्या कहते हैं राजनीतिक पंडित* धौरहरा लोकसभा के राजनीतिक पंडितों का मानना है इस बार खेल होता नजर आ रहा है। बसपा प्रत्याशी श्याम किशोर अवस्थी ने सबसे ज्यादा अगर किसी पार्टी का समीकरण बिगाड़ रखा रहा है तो वह है भाजपा। वहीं दूसरी और आनंद भदौरिया वोट कटवा बनकर क्षत्रिय समाज के वोटो पर डाका डालते नजर आ रहे हैं। मुसलमानों का रुझान भी बसपा की तरफ नजर आ रहा है क्योंकि बसपा ही बीते दो चुनाव में भाजपा को चुनौती देने में कामयाब रही है और इस बार ब्राह्मण प्रत्याशी होने के चलते बदलाव की बयार साफ दिखाई पड़ रही है। हालांकि वोटरों में मोदी और योगी के प्रति कोई शिकायत नहीं है लेकिन क्षेत्रीय सांसद के प्रति जबरदस्त आक्रोश नजर आ रहा है। बीते समय में पासगंवा में चर्चित रहा चीर हरण कांड भी क्षत्रिय समाज के आक्रोश का कारण है। वही मैगलगंज में किसानों पर लाठी चार्ज महिला और बुजुर्ग किसानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का मामला भी चर्चा का विषय है और पसगंवा क्षेत्र में रहे एक पूर्व खंड विकास अधिकारी की कार्यशैली से क्षेत्र के प्रधानों में जबरदस्त आक्रोश है। वही प्रधानों का मानना है कि पूर्व में रहे खंड विकास अधिकारी पर मौजूदा सांसद का पूरा हांथ था और उनके इशारों पर ही प्रधानों का उत्पीड़न किया गया। फिलहाल धौरहरा लोकसभा में आने वाले समय में उलट फेर की संभावना ज्यादा है।
May 25 2024, 16:27