Baliya

May 24 2024, 19:51

बलिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई

संजीव सिंह बलिया। बलिया रेलवे स्टेशन पर मेन लाइन पर एस्केलेटर सीढ़ी पुल के सामने दो युवक सामने से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। जिससे उनकी तत्काल मौत हो गई।

बलिया। बलिया रेलवे स्टेशन पर मेन लाइन पर एस्केलेटर सीढ़ी पुल के सामने दो युवक सामने से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए। जिससे उनकी तत्काल मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर थाने चली गई। वहां उन्होंने मृतक युवकों में से एक की पहचान उसके जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर शशिकांत खरवार 32 पुत्र योगेश प्रसाद खरवार निवासी बहादुरपुर देवकली थाना कोतवाली के रूप में तथा मृतक के पिता कृष्ण कुमार सिंह द्वारा हाथ पर लिखे पत्नी के नाम सत्या के आधार पर सूर्य प्रकाश सिंह 29 पुत्र कृष्ण कुमार सिंह निवासी नारायणगढ़ थाना रेवती के रूप में की।

जीआरपी प्रभारी द्वारा किशोरों के परिजनों को सूचना दी गई, जिन्होंने उन्हें भी थाने पर बुलाया। इसके बाद जीआरपी ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

आपको बता दें कि बलिया रेलवे स्टेशन के मेन लाइन पर शहर कोतवाली के बहादुरपुर देवकली निवासी शशिकांत खरवार और रेवती थाना क्षेत्र के नारायणगढ़ निवासी सूर्य प्रकाश सिंह प्लेटफार्म नंबर दो से प्लेटफार्म नंबर एक पर जाने के लिए ट्रैक पार कर रहे थे। उसी समय मेल लाइन से वाराणसी की ओर जा रही एक मालगाड़ी भी आ रही थी। जिससे दोनों युवक चपेट में आ गए। जिससे दोनों की तत्काल मौत हो गई। मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।

Baliya

May 24 2024, 15:05

मतदान, हमारा प्रथम कर्तव्य, जिम्मेदारी और अधिकार भी है, आइये मतदान करें, सही चुने व सभी चुने और लोकतंत्र के महापर्व का उत्सव मनाये

संजीव सिंह बलिया।देश में चुनाव के दौरान हर एक वोट का अपना महत्व होता है। आपके एक वोट से चुनाव परिणाम में जमीन- आसमान का अंतर आ सकता है। अगर आपने मतदान नहीं किया तो उसके नतीजे के रूप में कोई ऐसा भी व्यक्ति जीत सकता है जो उस पद के लिए नहीं बना था। इससे देश को कई तरह के नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। सरल भाषा में कहें तो मतदान करने से आपकी सरकार में भागीदारी सुनिश्चित होती है। आप के वोट से चुने गए जनप्रतिनिधि सरकार में आपका प्रतिनिधित्व करते हैं।

लोकतांत्रिक देश में रह कर भी अगर आप अपने मताधिकार का उपयोग नहीं करते है तो आप लोकतंत्र को कमजोर करने में एक कड़ी बन रहे हैं। अगर सभी लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते है तो इससे उस सरकार को बहुमत मिलता है, जो अधिकतर लोगों की पसंद रही होगी। इससे चुनावी प्रक्रिया और देश का तंत्र मजबूत होता है।

Baliya

May 24 2024, 14:50

एक जून को वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है

संजीव सिंह बलिया । जनपद बलिया और अन्य जिलों मे 1जून 2024 को होने वाले लोकसभा सभा चुनाव 2024 में होने वाले मतदान पर आप सभी नागरिकों से मेरी विशेष अपील है कि ---18 वर्ष की आयु पुरा कर चुके हुवे समस्त सम्मानित नागरिक जिनका नाम मतदाता सूची में अंकित है ।

आप सभी से अपील है कि अपने निर्धारित समय से बूथ पर जाकर बिना डर, भय लोग लालच के जाति धर्म पर आधारित, संकीर्ण सोच से परे,जाकर अपने मन में बसे योग्य, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार को एक मत देकर विश्व के अपने इस सबसे बड़े चुनावी लोकतंत्र के इस महान पर्व पर सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं। और देश का एक सजग सर्तक नागरिक होने कि ज़िम्मेदारी निभायें ।

रंजना पाण्डेय प्रधानाध्यापक प्रा0वि0सवन राजभर बस्ती चिलकहर बलिया ( महिला शिक्षक संघ कि पूर्व जिलाध्यक्ष)

Baliya

May 24 2024, 14:49

बेसिक शिक्षा में प्रार्थना सभा की होगी फोटो

संजीव सिंह, बलिया ।बेसिक शिक्षा में प्रार्थना सभा की होगी फोटो ; चार बार होगा छात्रों का मूल्यांकन और बेसिक का शैक्षिक कैलेंडर जारी बेसिक शिक्षा विभाग ने पहली बार अपने यहां भी शैक्षिक कैलेंडर जारी किया है।

विभाग ने इसमें हर महीने पाठ्यक्रम को बांटकर पढ़ाई कराने, चार बार छात्रों के मूल्यांकन कराने, अलग अलग गतिविधियों व खेलकूद के आयोजन के लिए समय निर्धारित किया है। साथ ही यह भी कहा है कि प्रार्थना सभा में सभी शिक्षक उपस्थित रहेंगे और बच्चों के साथ प्रतिदिन अपनी फोटो लेंगे।

अभी तक माध्यमिक शिक्षा विभाग ही अपने यहां शैक्षिक कैलेंडर जारी करता था। इस बार बेसिक शिक्षा विभाग ने कैलेंडर जारी कर पठन-पाठन के साथ साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया है। तय किया गया है कि सभी शिक्षक प्रार्थना सभा में शामिल होंगे।

प्रधानाध्यापक बच्चों के साथ प्रार्थना स्थल की फोटो प्रतिदिन लेंगे। इसे खंड शिक्षा अधिकारी को भेजेंगे और टैबलेट में सुरक्षित रखेंगे।

विभाग ने हर महीने का पाठ्यक्रम निर्धारित करते हुए उसी महीने में अनिवार्य रूप से पूरा करने को कहा है।

महापुरुषों के जन्मदिन पर उनके योगदान पर प्रार्थना सभा के बाद चर्चा की जाएगी। साथ ही निबंध, पोस्टर व वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनका स्वास्थ्य कार्ड तैयार किया जाएगा। सभी विद्यालयों में वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा।

विभाग ने शिक्षक-अभिभावक बैठकों, प्रबंध समिति की बैठकों, परीक्षाओं की तिथि भी इसमें तय कर दी है। इतना ही नहीं विभाग ने कहा है कि कक्षा एक से आठ तक बच्चों के सतत मूल्यांकन पर बल दिया जाएगा। सत्र में चार बार छात्र- छात्राओं का मूल्यांकन किया जाएगा। अगस्त व दिसंबर में सत्रीय परीक्षा, अक्तूबर में छमाही व मार्च में वार्षिक परीक्षा होगी। बच्चों को पढ़ाई के साथ सामाजिक गतिविधियों व चीजों के प्रति जागरूक किया जाएगा। आत्मरक्षा प्रशिक्षण, आउटडोर गतिविधियां, बाल मेला, पारंपरिक खेलकूद का भी आयोजन होगा।

Baliya

May 23 2024, 19:59

Ballia News: जब-जब सरकार निरंकुश हुई है, द्वाबा ने खड़े होकर बलिया का मार्गदर्शन किया है

संजीव सिंह बलिया। भारत गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडेय ने गुरुवार को बैरिया विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में ग्राम सभाओं से संवाद किया।

भारत गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडेय ने गुरुवार को बैरिया विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में ग्राम सभाओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से आशीर्वाद और सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि मैं एक साधारण परिवार से आता हूं। आम आदमी की समस्याओं से मैं पूरी तरह वाकिफ हूं। इस समय जनता के सामने दो मुख्य समस्याएं हैं बेरोजगारी और महंगाई। उनके अनुसार द्वाबा क्रांतिकारियों की धरती है।

जब-जब निरंकुश सरकार आई है। निरंकुश शासन के खिलाफ संघर्ष में यह क्षेत्र अग्रणी बनकर उभरा है। देश का लोकतंत्र इस समय खतरे में है। युवाओं को काम मिलना मुश्किल है। किसानों की समस्याएं उन्हें परेशान कर रही हैं। उन्होंने ऐलान किया कि भारत गठबंधन की सरकार बनेगी। सरकार बनते ही हम अग्निवीर योजना को बंद कर देंगे।

देश के हर गरीब को 10 किलो अनाज मिलेगा। महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये यानी 100000 रुपये जमा कराए जाएंगे। युवाओं को रोजगार न मिलने पर 8500 रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। बलिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना अवश्य होगी। इस अवसर पर विधायक जयप्रकाश अंचल, तारकेश्वर मिश्र, दशरथ यादव, शैलेश सिंह, शमू ठठुर, कृष्ण बिहारी आदि उपस्थित थे।

Baliya

May 23 2024, 19:18

बलिया : बलिया बीएसए ने जारी किया आदेश परिषदीय विद्यालयों में टेबलेट्स संचालन को लेकर बड़ा अपडेट,

संजीव सिंह बलिया । महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के उपयोगार्थ उपलब्ध कराये गये टेबलेट्स के संचालन को लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस दिशा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।

बीएसए ने कहा है कि टेबलेट्स संचालन के लिए सिम कार्ड एवं इंटरनेट की सुविधा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए की जानी है। इसमें सिम कार्ड का क्रय स्थानीय स्तर पर मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी की उपलब्धता के दृष्टिगत किया जायेगा।

बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने शिक्षा क्षेत्र में जिस मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी की सुविधा बेहतर हो, उसका विवरण 03 दिवस के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि टेबलेट संचालन के लिए सिम कार्ड एवं इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करायी जा सकें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही किसी भी दशा में न की जाए।

Baliya

May 23 2024, 09:43

बलिया:बीएसए मनीष कुमार सिंह ने जारी किया आदेश परिषदीय व शासकीय विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षक-कर्मचारियों को मुख्यालय न छोड़ने का निर्देश

संजीव सिंह बलिया : लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 का मतदान 01 जून 2024 एवं मतगणना 04 जून 2024 को होना सुनिश्चित है। ऐसे में जनपद में संचालित समस्त परिषदीय विद्यालय व शासकीय विद्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को मुख्यालय न छोड़ने का निर्देश दिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने कहा है कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालय व शासकीय विद्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालय पर बने रहें। अपरिहार्य स्थिति में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी, कार्मिक बलिया से स्टेशन परित्याग की अनुमति के उपरान्त ही स्टेशन परित्याग करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।

Baliya

May 23 2024, 09:21

26 मई को बलिया आयेंगे अखिलेश यादव, दो चुनावी जनसभा को करेंगे सम्बोधित
संजीव सिंह बलिया।26 मई रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बलिया में दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

सपा के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी"  बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी पहले बेल्थरारोड में सलेमपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी रामाशंकर राजभर के समर्थन में जेएमएम इण्टर कालेज में जनसभा करेंगे।

फिर वहां से हेलीकाप्टर से आकर फेफना विधानसभा के कटरिया में बलिया संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Baliya

May 18 2024, 12:30

बलियाः बेसिक शिक्षा अधिकारी का ये आदेश प्रचंड गर्मी में है काफी अहम
*संजीव सिंह*
बलिया- 18 मई से परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के कारण बलिया  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) मनीष कुमार सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।

बीएसए ने विद्यालय बन्द होने की दशा में सामान्य लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत निर्देशित किया है कि जिन-जिन विद्यालयों पर बूथ है, वहां के प्रधानाध्यापक/ई-प्रधानाध्यापक मतदान दिवस से दो दिन पहले मतदेय स्थलों की साफ-सफाई एवं निरीक्षण हेतु विभागीय/उच्चाधिकारियों को मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि किसी प्रकार की विपरित परिस्थिति का सामना न करना पड़ें। बीएसए ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने स्तर से भी उक्त विन्दु पर आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया है।

Baliya

May 17 2024, 18:38

बैरिया मंटन वर्मा के आवास पर उमड़ा जन सैलाब,नीरज शेखर का हुआ भव्य स्वागत

संजीव सिंह बलिया। बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष शान्ति देवी के आवास पर भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर का भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम स्थल मोदी योगी के साथ ही नीरज शेखर मंटन वर्मा जिंदाबाद के गगनभेदी नारे से गूंज उठा ।बलिया को विकसित करने के संकल्प के साथ भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने गुरुवार को बैरिया नगर पंचायत में आयोजित जनसभा में मोदी सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों से आमजन को अवगत कराया।

भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने बैरिया विधानसभा के विभिन्न स्थानों का दौरा किया एवं लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनसंवाद कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से लगातार तीसरी बार सत्ता में लाने तथा भारत को वैश्विक क्षितिज पर दैदीप्यमान करने के संकल्प से सभी कार्यकतार्ओं एवं जनमानस को परिचित कराया।नीरज शेखर ने बैरिया विधानसभा के नौरंगा, चक्की नौरंगा , गोपालपुर, जगदेवा पांडेपुर, टेगरही, तिवारी के मिल्की, जवाहर टोला, तालिबपुर, करमानपुर, गंगा पांडे का टोला, और बैरिया नगर पंचायत का दौरा कर जनसभा को संबोधित किया।बैरिया के दर्जनों जनसभाओं में भाजपा के जनकल्याणकारी योजनाओं और राष्ट्रवादी विचार से लोगों को लगातार तीसरी बार भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत नरेंद्र मोदी जी को पुन: भारत का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया।

बैरिया चेयरमैन प्रतिनिधि मंटन वर्मा ने कहा कि बलिया की जनता जिस उत्साह और उमंग के साथ मोदी जी के विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में लगी है,उसी स्वप्न के साथ विकसित बलिया का भी सम्बन्ध बहुत ही मजबूती के साथ जुड़ा हुआ है।कहा कि यहाँ से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चुनाव जीतते हैं तो आने वाले दिनों में बलिया में भी उद्योग लगेगा।कहा कि बलिया के साथ ही बैरिया के विकास के लिए नीरज शेखर की जीत जरूरी है।मौके पर अरविन्द सिंह सेंगर शुभम सिंह अरुण सिंह अशोक शेखर सतन यादव रवि प्रताप सिंह अरुण यादव जयप्रकाश साहू रोशन गुप्ता अर्जुन चौधरी जयशंकर सिंह ओमप्रकाश सिंह भुटेली रणजीत वर्मा आदि मौजूद रहे।