संजय गांधी अस्पताल में मिल रही कार्डियोलॉजी व न्यूरो की आधुनिक सेवाएं
अमेठी।जिले के हृदय रोगियों व न्यूरो रोगियों को इलाज के लिए अब गैरजनपद का चक्कर नही लगाना होगा। इसके लिए मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में कैथ लैब की स्थापना के साथ ही कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में जहाँ डॉ सत्येंद्र तिवारी की तैनाती की गई है वहीं न्यूरो एवं स्पाइन सर्जरी विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ सिंह की तैनाती की गई है।
वहीं संजय गांधी अस्पताल के मुताबिक अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ करने के किये कार्डियोलॉजी और न्यूरो विभाग को सक्रिय कर दिया गया है। न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन डॉ सिद्धार्थ सिंह की ओपीडी प्रत्येक बुधवार को संचालित होगी। इसी प्रकार अस्पताल में हृदय रोगियों के उपचार के लिए डॉ सत्येंद्र तिवारी प्रत्येक मंगल वार को अपनी सेवाएं देंगे। इसी प्रकार चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ के मनोज कुमार की ओपीडी प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। जबकि फिजिशियन डॉ नीरज वर्मा प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को ओपीडी में बैठकर मरीजों का उपचार कर रहें है।
मल्टी स्पेशलिटी विभाग की सुविधाओं को पहले की तुलना में अधिक सुदृढ किया गया है अब जिले के मरीजों को इलाज के लिए पड़ोसी जनपदों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। डाक्टर सिद्धार्थ सिंह द्वारा संजय गांधी अस्पताल में क ई बीमारियों का इलाज किया जा रहा है जैसे सिर दर्द, मिर्गी, लकवा, ब्रेन व इस्पाइन ट्रामा या ट्यूमर, ब्रेन स्ट्रोक। स्पाइन में पानी की थैली तथा पैदाइसी दिमाग व रीढ़ की हड्डी का इलाज।
कार्डियोलॉजी विभाग ने डा सत्येन्द्र तिवारी द्वारा एंजियोग्राफी
एंजियोप्लास्टी स्टेटिंग पेस मेकर हार्टअटैक चेस्टपेन एनजाइनापेन सिंकोप आदि का इलाज किया जा रहा है।
ज्ञात हो हृदय संबंधित रोगों के निवारण हेतु आधुनिकतम उपकरणों की उचित व्यवस्था अस्पताल में हो गई है।
इस संबंध में बताते हुए अस्पताल प्रसाशक श्री मनोज मुटटू ने बताया कि विभिन्न सुपर स्पेशिलिटी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए अस्पताल प्रयत्नरत है।
फिलहाल आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए इन हृदयरोग सेवाओं को चालू करने के लिए शासन को प्रार्थना की जा चुकी है व जल्द इन पर भी अन्य विभागों की भांति आयुष्मान स्वास्थ्य सेवाएं प्रारम्भ होने की संभावना है।
May 24 2024, 15:00