मतदान के बाद हार जीत की गणित में उलझें समर्थक
![]()
नरेश ओमर, फतेहपुर,उत्तर प्रदेश के फतेहपुर लोकसभा के पांचवें चरण के मतदान उपरांत मतदान के बाद आज दूसरे दिन विभिन्न पार्टी के कार्यालय पर सन्नाटा पसरा नजर आया सुबह से भाजपा कार्यालय मैं पार्टी के समर्थक हार जीत के गुढ़ा गणित को जोड़ने नजर आए समाजवादी पार्टी के कार्यालय में भी समर्थक नजर आने के साथ-साथ हार जीत का आंकड़ा तथा मतदान केदो में हुए मतदान के बारे में क्षेत्र के तमाम पदाधिकारी से जानकारी जुटाते नजर आए बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय में सन्नाटा पसरा नजर आया।
चौक चौपाल में आज मतदान के बाद राजनीतिक विश्लेषक अपना-अपना आंकड़ा पेश करते देखे गए पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस वर्ष मतदान अधिक होने से 57% मतदान हुआ है जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी ने कहां मतदान पत्रिशत बढ़ने से सदैव भारतीय जनता पार्टी को फायदा नजर आता है समाजवादी पार्टी के समर्थक इसे सरकार के विरोध में बने माहौल का आक्रोश नजर आने की बात कही मतदान प्रतिशत बढ़ने पर बसपा के समर्थक ने कहा है कहा कि मूल कैडर के साथ-साथ सर्व समाज के मतदाताओं ने उनके साथ दिया है वहीं क्षेत्र के तमाम राजनीतिक विश्लेषक जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग बूथों पर सपा तथा भाजपा के पक्ष पर वोट पड़ने की बात कहते नजर आए ।
जहां एक और दोनों दल के समर्थकों ने अपने-अपने स्वजाति वोटो को एक तरफा करने की बात का दवा करते देखे गए कुछ लोगों ने मतदान पर ध्रुवीकरण होने की भी बात कही मतदान होने के बाद मतदाताओं ने अपने-अपने चाहते उम्मीदवारों के पक्ष पर मतदान कर देने के साथ-साथ अपनी चुप्पी साथ रखी है जिससे प्रत्याशी असमंजस पर नजर आ रहे हैं राजनीतिक विश्लेषक अपना गुणा भाग लगा पानी में असमर्थ नजर आ रहे हैं हां भैया आगामी 4 जून को ही पता चलेगा कि मतदाताओं ने जहानाबाद विधानसभा से किसको बढ़त दिलाने का काम किया है या किस पीछे छोड़ने का काम किया है किंतु अब सिर्फ दावों और कयासों का दौर जारी है।
May 23 2024, 11:52