संपत्ति देवी हत्याकांड का पुलिस जल्द कर सकती खुलासा

नरेश ओमर,फतेहपुर ।जनपद के थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कृपालपुर गांव में 3 दिन पूर्व संपत्ति देवी हत्या के घटना के खुलासें के करीब पहुंची पुलिस जल्द कर सकती है पुलिस घटना का खुलासा थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कृपालपुर में 3 दिन पूर्व एक महिला का जंगल में हत्यायुक्त शव मिलने से सनसनी मच गई थीं।

पुलिस द्वारा हत्या युक्त महिला के शव  के शिनाख्त के बाद पिता राजबहादुर की तहरीर पर दो लोगों को पुलिस ने नामजद किया था जिस पर क्षेत्राधिकारी बिंदकी सुशील कुमार दुबे ने दो टीम में गठित करने के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम की भी पुलिस ने मदद ली थीं पुलिस द्वारा घटना के खुलासें पर विभिन्न बिंदुओं पर जांच करने के साथ-साथ हत्या का शक अति करीबी के होने पर भी अनुमान जताया जा रहा है।

यदि सूत्रों की मानी जाए तो पुलिस जल्द से जल्द हत्याकांड का खुलासा कर सकती है थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी ने बताया उपरोक्त घटना कि जांच की जा रही है तथा कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। घटना का खुलासा होगा।
मतदान के बाद हार जीत की गणित में उलझें समर्थक

नरेश ओमर, फतेहपुर,उत्तर प्रदेश के फतेहपुर लोकसभा के पांचवें चरण के मतदान उपरांत मतदान के बाद आज दूसरे दिन विभिन्न पार्टी के कार्यालय पर सन्नाटा पसरा नजर आया सुबह से भाजपा कार्यालय मैं पार्टी के समर्थक हार जीत के गुढ़ा गणित को जोड़ने नजर आए समाजवादी पार्टी के कार्यालय में भी समर्थक नजर आने के साथ-साथ हार जीत का आंकड़ा तथा मतदान केदो में हुए मतदान के बारे में क्षेत्र के तमाम पदाधिकारी से जानकारी जुटाते नजर आए बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय में सन्नाटा पसरा नजर आया।

चौक चौपाल में आज मतदान के बाद राजनीतिक विश्लेषक अपना-अपना आंकड़ा पेश करते देखे गए पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस वर्ष मतदान अधिक होने से 57% मतदान हुआ है जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी ने कहां मतदान पत्रिशत बढ़ने से सदैव भारतीय जनता पार्टी को फायदा नजर आता है समाजवादी पार्टी के समर्थक इसे सरकार के विरोध में बने माहौल का आक्रोश नजर आने की बात कही मतदान प्रतिशत बढ़ने पर बसपा के समर्थक ने कहा है कहा कि मूल कैडर के साथ-साथ सर्व समाज के मतदाताओं ने उनके साथ दिया है वहीं क्षेत्र के तमाम राजनीतिक विश्लेषक जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग बूथों पर सपा तथा भाजपा के पक्ष पर वोट पड़ने की बात कहते नजर आए ।

जहां एक और दोनों दल के समर्थकों ने अपने-अपने स्वजाति वोटो को एक तरफा करने की बात का दवा करते देखे गए कुछ लोगों ने मतदान पर ध्रुवीकरण होने की भी बात कही मतदान होने के बाद मतदाताओं ने अपने-अपने चाहते उम्मीदवारों के पक्ष पर मतदान कर देने के साथ-साथ अपनी चुप्पी साथ रखी है जिससे प्रत्याशी असमंजस पर नजर आ रहे हैं राजनीतिक विश्लेषक अपना गुणा भाग लगा पानी में असमर्थ नजर आ रहे हैं हां भैया आगामी 4 जून को ही पता चलेगा कि मतदाताओं ने जहानाबाद विधानसभा से किसको बढ़त दिलाने का काम किया है या किस पीछे छोड़ने का काम किया है किंतु अब सिर्फ दावों और कयासों का दौर जारी है।

छिटपुट झड़प के बीच 3:00 बजे तक रहा 39 प्रतिशत से अधिक मतदान

नरेश ओमर फतेहपुर,उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत फतेहपुर 49 लोकसभा में सुबह प्रातः 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ सुबह के चरण में मतदान पर तेजी देखी गई लोग घरों से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचे।

जैसे ही जैसे धूअपना शबाब लेती गई तो मतदान केंद्र से मतदाता बान नजर आए दोपहर 1:00 बजे तक 39 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपना मदद अधिकार का प्रयोग किया वहीं सदर विधानसभा के तेलियानी गांव में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया। काफी मन मनोबल के बाद मतदान शुरू हुआ जनपद के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 139 में भाजपा तथा सपा समर्थक आमने-सामने आ गए ।

सूचना पाकर भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति मौके पर पहुंच गई उन्होंने सपा समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए कहा सपा समर्थकों ने उनका घेराव कर हमला करने का प्रयास किया। तथा एक समुदाय के विशेष लोग आम मतदाताओं को मतदान करने से वंचित कर रहे हैं घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा क्षेत्रा अधिकारी बिंदकी सुशील कुमार दुबे सहित उपजिला अधिकारी बिंदकी की मौके पर पहुंच गए ।

वहीं सुबह से ही जनपद में मतदान की तेजी के बाद चटक धूप के बाद मतदान केंद्र पर मतदाताओं की गिनती काम देखने को मिली जनपद को मतदान अभी भी शुरू है। जनपद पर भारतीय जनता पार्टी तथा समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है वही बहुजन समाज पार्टी त्रिकोणीय संघर्ष में नजर आ रही है।

*गुमशुदा बेटी का शव मिला,पिता ने पति समेत ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप*

नरेश ओमर

फतेहपुर- जहानाबाद के ग्राम कृपालपुर निवासी राज बहादुर पुत्र रामनाथ ने थाना जहानाबाद में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी पुत्री संपत्ति देवी की हत्या उसके दामाद द्वारा कर दी गई है राजबहादुर ने बताया अपनी पुत्री संपत्ति देवी का विवाह वर्ष 2015 में रवि पुत्र करण निवासी ग्राम निमधा थाना सजेती के साथ किया था। विवाह के बाद रवि तथा उसके परिजन उसे आए दिन प्रताड़ित करते थे। जिसका वाद कानपुर न्यायालय में विचाराधीन था जिसकी तारीख 4 जून को कानपुर न्यायालय में थी मुकदमे को लेकर मेरा दामाद रवि हमेशा मुकदमा वापस लेने की बात को लेकर जान से मारने की धमकी दिया करता था।

17 मई को मेरी पुत्री सुबह 5:00 बजे जंगल में शौच क्रिया के लिए गई देर तक वापस नहीं आने पर देर शाम थाना जहानाबाद में अपनी पुत्री की गुमशुदगी की तहरीर दर्ज कराई गई जिस पर आज सुबह मैं अपनी पुत्री का खोज कर रहा था तो ग्राम कृपालपुर से डेढ़ किलोमीटर दूर एक जंगल में उसका शव खून से लथपथ हालत में मिला।

जिसकी सूचना पर मौके पर थाना अध्यक्ष क्षेत्र अधिकारी बिंदकी सुशील कुमार दुबे सहित अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा तथा फॉरेंसिक लैब की टीम मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया पुलिस द्वारा राजबहादुर के तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है। क्षेत्राधिकार सुशील कुमार दुबे ने बताया मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर कृपालपुर गांव की एक महिला व उसके रिश्तेदार सहित दामाद रवि तथा उनके परिजनों के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है ।

चार चरणों में इंडी गठबंधन चारो खाने चित्त, अब बिखबर रहा भानुमति का कुनबा : नरेन्द्र मोदी

फतेहपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सम्मानित जनता ने चार चरणों में ही इंडी गठबंधन को चारो खाने चित्त कर दिया है। भानुमति का कुनबा बिखर रहा है। बचे हुए चुनाव में कोई मेहनत भी नहीं करना चाहता। इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता पहले से निराश थे। अब उन्होंने घर से निकलना ही छोड़ दिया है।

पीएम मोदी ने विपक्ष की कमियां गिनाईं तो अपनी सरकार की उपलब्धियों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने यूपी को विकास में टॉपर बना दिया है। एयरपोर्ट, एक्सप्रेसवे, मेट्रो के कार्य में यूपी टॉप पर है। गरीब कल्याण योजना में भी उप्र शीर्ष पर है। 2014 में मेरी सरकार आई तो मुझे सपा के शहजादे से उम्मीद थी। मुलायम सिंह के बेटे से इतनी तो उम्मीद की ही जा सकती थी। हमारी सरकार सपा के शहजादे की सरकार से गरीबों की लिस्ट मांगती रही। उन्होंने नहीं भेजी। अगर वह गरीबों की लिस्ट भेजते तो गरीबों को मकान मिल जाता। इनकी लापरवाही से कुछ हजार मकान ही बन पाए।

उन्होंने कहा कि पंजे और साइकिल के सपने टूट गए खटाखट... खटाखट...। अब चार जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार की ठीकरा किस पर फोड़ा जाए। मुझे तो कोई बता रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है।उन्होंने कहा कि साथियों, यूपी में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है। पूरी कांग्रेस परिवार की इज्जत बचाने में जुटी है। फिर भी यूपी में दो लड़कों की जोड़ी आ जाती है। पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस को आतंकवादियों का हमदर्द बताया। साथ ही उन्होंने उनके सभी कार्यो को समान बताए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा और कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किए और कहा कि आपको भीतर की बात बताता हूं। मोदी ने कहा कि खबर पक्की होती है तब ही मैं भीतर की बात बोलता हूं। मैंने कहा था कि केरल से वायनाड(राहुल गांधी) से भागेंगे। मैंने कहा था कि वह अमेठी की ओर जाने की हिम्मत नहीं करेंगे। मेरी वह दोनों खबरें पक्की निकलीं या नहीं। अब एक नयी खबर है। कांग्रेस ने अब मिशन फिफ्टी रखा है। उन्होंने कहा है कि कुछ भी करो लेकिन कांग्रेस को कम से कम 50 सीटें मिल जाएं। इसके लिए भानुमति के कुनबे में हवा भरने की कोशिश की जा रही है। लेकिन जिस इंडी गठबंधन की गाड़ी पहले दिन से ही पंचर हो, वह कितना चल सकेगा।

उन्होंने कहाकि मैंने कहा था कि ऐसी गरीब विरोधी सरकार को जनता उखाड़ फेकेगी। जबसे यूपी में भाजपा की सरकार बनी तब से शहरों में 15 लाख और गांवों में 35 लाख मकान हमारी सरकार बनाकर दे चुकी है। कानपुर कोलकाता हाईवे अब छह लेन का हो रहा है। पहले पाइप से गैस गिने चुने शहरों में पहुंचती थी। आज तेजी से कई शहरों में इस कार्य को विस्तारित किया जा रहा है। फतेहपुर के लोग बताएं कि कांग्रेस के शासनकाल में कभी ऐसा विकास देखा था। यूपी के विकास के लिए मोदी की हर गारंटी पूरी हो, इसके लिए आपका आशीर्वाद चाहिए। 20 मई को कौशांबी से विनोद सोनकर, फतेहपुर से साध्वी निरंजन और बांदा से आरके पटेल को जिताएं।

एचटी लाइन का तार टूट कर छत में गिरा ,बालिका की चपेट में आने से मौत

कामता सिंह जादौन फतेहपुर।

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र के देवगांव मोसेपुर में छत पर एचटी लाइन का तार टूटा पड़ा था।

सैयद अली की बेटी सिमरन छत पर कपड़े फैलाने गई थी। एचटी लाइन के तार के चपेट में आने से गिरकर छटपटाने लगी। चीख पुकार सुनकर परिजन बचाने के लिए भागे। डंडे से तार को हटाया गया। पोल से बिजली की सप्लाई बंद की गई। लेकिन देर हो चुकी थी। सिमरन की सांसें रुक गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेजा है। हृदय विदारक घटना से परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों में चर्चा आम है कि

बिजली विभाग की लापरवाही से एक बेटी की जान चली गई।

एसपी ने परेड का निरीक्षण किया, सुरक्षा के लिए रिहर्सल कराया

कामता सिंह जादौन फतेहपुर ।उत्तर प्रदेश के फतेहपुर मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने शुक्रवार भोर पहर पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया।

V.V.I.P.,V.I.P की सुरक्षा से सम्बन्धित रिहर्सल कराया ।पुलिस लाइन परिसर में भ्रमण कर , आरक्षी बैरक आवास,परिवहन शाखा, भोजनालय, वर्दीस्टोर, क्वार्टरगार्द, घरैया लाइन की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए । परेड में पुलिस लाइन के सभी जवान सम्मिलित हुए।

बरामदे से शाम को बाइक चोरी ,टीवी देखने में व्यस्त था परिवार

कामता सिंह जादौन, फतेहपुर ।उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के जहानाबाद विधानसभा के औंग थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में बरामदे से बुधवार शाम चोर बाइक चुरा ले गए। रानीपुर गांव के हिम्मत सिंह के पुत्र राजकुमार सिंह बरामदे में बाइक लाककर खड़ी किए थे। परिवार के साथ कमरे में टीवी देख रहे थे। 9 बजे रात जब राजकुमार बाहर निकले बाइक नहीं थी। आसपास खोजबीन की। बाइक का पता नहीं चला। पुलिस को चोरी की सूचना दे दी है। थाना प्रभारी कांति सिंह ने बताया चोरी का मामला संज्ञान में है।

पति-पत्नी के विवाद समाधान में दरोगा ने मंगाई लस्सी, दो हजार नगद, तीन हजार बाद में पार्टी भी ,वीडियो वायरल ,एसपी ने दिया जांच का आदेश

कामता सिंह जादौन, फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के जहानाबाद विधानसभा के औंग थाने के एस आई रामानुज यादव का लस्सी, रिश्वत तथा पार्टी लेने का मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल है। पति -पत्नी के विवाद के समाधान में दरोगा द्वारा लस्सी, पार्टी,नगदी मांगने का आरोप पीड़ित पति लग रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी फतेहपुर ने सीओ बिंदकी को जांच दे दी है। एस बी यूपी न्यूज़ वायरल वीडियो की हकीकत की पुष्टि नहीं करता है।

औंग थाने के गला था गांव के दिलीप निषाद की पुत्री वंदना तथा नानकाई निषाद के पुत्र विवेक निषाद एक ही मोहल्ले में रहते हैं। दोनों परिवार चांदपुर थाना कस्बे में एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। गलाथा गांव में दोनों परिवार जमीन खरीद कर खेती करते हैं। डेढ़ साल पहले विवेक और वंदना में प्रेम संबंध हो गए थे। घर से दोनों भाग कर सूरत चले गए थे। दोनों परिवार के लोगों ने समझा बुझा कर घर बुलाया। सजातीय होने की वजह से दोनों की शादी कर दी गई थी। दोनों आपस में मिल जुल कर रह रहे थे। 2 दिन पहले पति-पत्नी में आपसी विवाद हो गया।

नाराज पत्नी वंदना ने औंग पुलिस से शिकायत की थी। जांच दरोगा रामानुज यादव को दी गई थी। समाधान के नाम पर विवेक निषाद को दरोगा ने बुलाया था। समाधान के नाम पर लस्सी ,नगदी और पार्टी की बात विवेक वीडियो में बता रहा है। हालांकि इसके पहले भी रामानुज यादव द्वारा वरिष्ठ नागरिकों से पुलिस मैनुअल के हिसाब से व्यवहार न करने की शिकायत विधायक राजेंद्र सिंह पटेल की जा चुकी है। दरोगा रामानुज यादव ने वायरल वीडियो को हकीकत से परे बताया है।थाना प्रभारी कांति सिंह ने बताया मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है।

छात्र-छात्राओं ने रैली कर मतदान के लिए किया प्रेरित

कामता सिंह जादौन फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के जहानाबाद विधानसभा के देवमई ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गंगचौली खुर्द के छात्र-छात्राओं ने मतदान करने के लिए रैली निकाल। 20 मई 2024 को मतदान के लिए जागरुक किया। छात्र छात्राओं ने नारा लगाया। आधी रोटी खाएंगे वोट डालने जाएंगे।

आओ हम मतदान करें लोकतंत्र मजबूत करें ।पहले हम मतदान करेंगे बाद में सारे काम करेंगे। रैली में ग्राम प्रधान विवेक कुमार, ग्राम विकास अधिकारी अरविंद सोनकर ,प्रधानाचार्य आशीष पांडे,शिक्षक शत्रुघ्न सिंह ,अदिता पांडे, ग्रामीण रासू शुक्ला ,सौरभ दीक्षित, योगेंद्र पाल, लवकुश समेत ग्रामीण मौजूद रहे।