जिला गंगा समिति व वन विभाग के तत्वाधान में विश्व जैव विविधता पर चलाया जागरूकता अभियान

फरुर्खाबाद । जिला गंगा समिति,वन विभाग के तत्वाधान में विश्व जैव विविधता दिवस पर विवेकानंद क्लासेस में जागरूकता अभियान चलाया गया।जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने कार्यक्रम का आयोजन किया।जिसमें कई युवाओं ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में युवाओं को जैव विविधता के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गई।

जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने बताया कि जैव विविधता का उद्देश्य प्राकृतिक में मौजूद जीव जंतु एवं पेड़ की रक्षा करना है और उनके महत्व को समझना है।1993 में संयुक्त राष्ट्र के द्वारा इस अभियान का शुभारंभ किया गया था जिसका उद्देश्य लोगों को जैव विविधता के बारे में समझने और जैव विविधता का संरक्षण करने के लिए था।तब से लगातार यह दिवस मनाया जाता है।

जैव विविधता से हमें भोजन,पानी एवं अन्य आवश्यक सामग्री प्राप्त होती है।इस बार की थीम- पार्ट आॅफ द प्लान के तहत हमें समझना है कि, हमारी छोटी-छोटी कोशिश से भी पर्यावरण संरक्षण में अपना बड़ा योगदान दे सकते हैं।इसके अंतर्गत सरकार, समुदाय,संगठन एवं अन्य लोग भी जैव विविधता की रक्षा के लिए कार्य करें। प्रशिक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि आज हमारा वातावरण असंतुलित होता जा रहा है जिसका कारण हम सभी मनुष्य हैं जाने अनजाने में हम सभी प्रकृति का दोहन कर रहे हैं।

अत: हम सभी को चाहिए कि कम से कम एक दिन निकाल कर अपने पर्यावरण के लिए सोचें विचारे एवं कार्य करें।इस मौके पर उपस्थित सभी युवाओं को जैव विविधता से संबंधित पम्पलेट व पोस्टर वितरित किए गए।सभी को जैव विविधता का सरंक्षण करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रशिक्षक रोहित दीक्षित,अतुल यादव एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

गोवंश आश्रय का निरीक्षण करने पर सीडीओ को मिली अवस्था सचिव को दी चेतावनी

फर्रुखाबाद l मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बुधवार को गौवंश आश्रय स्थल नेकपुर खुर्द एवम् बसेली का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय पाया गया कि दोनों गौवंश आश्रय स्थल पर गौवंशो को हरा चारा नहीं खिलाया जा रहा है।

साथ ही निरीक्षण के समय सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई उपस्थित गौपालक को विधिवत साफ सफाई कराने के निर्देश दिए गए l भविष्य में गंदगी पाए जाने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।पानी की व्यवस्था ठीक पाई गई l गौवांश आश्रय स्थल बसेली में एक गौवंश बीमार पाया गया तथा भूसा पर्याप्त मात्रा में नहीं पाया गया ग्राम सचिव बसेली का इस माह के वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।

भविष्य में निरीक्षण के समय अव्यवस्था पाए जाने पर संबन्धित सचिव के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी l

ओवरलोड टैम्पों का टायर फटा, युवक गंभीर घायल,चालक बाल बाल बचा

अमृतपुर फर्रुखाबाद 21 मई।प्रशासन के लाख प्रयास के बाबजूद भी टैम्पू चालक ओवरलोड भर कर वाहन चलाते है जिसके कारण आए दिन दुघर्टनाएं हों रही है।

थाना अमृतपुर क्षेत्र के आसमपुर के निकट ओवर लोड टैम्पो का टायर फट गया जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया। टैम्पो चालक अनिल निवासी राजपुर ने बताया कि वह रतनपुर पमारान व राजपुर के लिए सामान भरकर लाया था साथ में चालक का बहनोई रामजीत पुत्र भगवान सहाय निवासी थाना कलान आधार कार्ड बनवाने के लिए गया था। वह टैम्पो पलटने से नीचे दब गया।

ग्रामीणों ने युवक को गंभीर हालत में तत्काल बाहर निकाला। ग्रामीणों ने थाना पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भिजवाया। हालत गंभीर होने पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने जिला अस्पताल राम मनोहर लोहिया के लिए रेफर कर दिया।

एक युद्ध की तरह तरह नशे के विरुद्ध अभियान चलाने की योजना बनी

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान की बैठक का आयोजन किया गया , बैठक में बी एस ए द्वारा अवगत कराया गया कि 568 विधालयो में से 427 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चिल्ड्रन क्लब स्थापित किये गए है।

जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि 283 स्कूलों में से 225 स्कूलों में क्लब का गठन हो गया है, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शेष सभी विद्यालयों में एक महीने के अंदर चिल्ड्रेन क्लबो का गठन कर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाये, औषधि निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में 2371 मेडिकल स्टोर है जिनमें से 810 स्टोर में सीसीटीवी कैमरे लग गये है शेष में एक महीने में लग जायेंगे।

जिला आबकारी अधिकारी ने अवगत कराया कि जिले की सभी मादक पदार्थों की दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे है व 12 जून से 26 जून तक नशा विरोधी पखवाड़े का आयोजन किया जायेगा,जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आरोग्य मेलो में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम कराये जाये, बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेन्द सिंह व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

फर्जीवाड़ा करने वाले 3 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पुलिस अधीक्षक ने किया घटना का खुलासा

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर थाना मऊ दरवाजा की पुलिस व एसओजी सर्विसलॉन्स टीम द्वारा धोखाधड़ी व फर्जीवाडा करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि एक व्यक्ति की जमीन थी जो यहां नहीं रह रहा था बाहर किसी जनपद में नौकरी कर रहा था तो कुछ आपराधिक तत्वों में यह मामला संज्ञान में आया तो उसको उसी के नाम से एक फर्जी व्यक्ति की फोटो चिपका करके एक वोटर आईडी कार्ड बनवाया वोटर आईडी कार्ड दिखाकर के रजिस्टर्ड ऑफिस में रजिस्ट्री कराई जिससे उसका बैनामा कराया।

बैनामा कराने के बाद जिस महिला के नाम बैनामा कराया गया उस महिला ने उसी दिन 2 व्यक्तियों को एग्रीमेंट कर दिया जिससे यह साफ-साफ समझ में आता है कि पूरे षडयंत्र में यह सभी लोग शामिल थे और उसके बाद जब यह न्यायालय से मामला वापस आया तो हम लोगों ने सभी साक्ष्य इकट्ठा किये वोटर आईडी का मिलान कराया तो वह जिस व्यक्ति का वोटर आईडी था उस वोटर आईडी और जो तैयार किया गया आईडी था ।उसका नंबर अलग-अलग है जिससे साबित हुआ कि यह फर्जीवाड़ा है और उस व्यक्ति को पकड़ा जिसका फोटो उस आईडी पर लगा था उसने सभी का नाम बताया अपने गैंग मेंबर थे l

इन लोगों ने लालच देकर इस तरह से इन्होंने काम कराया था और बदले में उसे ₹25000 देने की बात कही थी जो उसे बाद में दिया गया था l उस जमीन को फर्जीवाड़ा करके अपने नाम कर लिया था इसमें सही विवेचना करके दोषियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है गिरफ्तार करने वाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक अमित गंगवार, विपुल ,वशिष्ठ , तरुण,एसओजी उप निरीक्षक जितेंद्र पटेल प्रभारी, विकास चंद्र ,अवधेश कुमार, सर्विसलॉन्स टीम उपनिरीक्षक विशेष कुमार प्रभारी, करन यादव ,अजय सिंह, मौजूद रहे l

गंदगी से बजवजाई नालियां, सफाई कर्मी का कोई अता पता तक नहीं।

राजेपुर फर्रुखाबाद । देश में साफ सफाई को लेकर प्रधानमंत्री तक ने झाड़ू उठाकर संदेश दिया कि घर से लेकर बाहर तक सफाई का क्या महत्व होता है। इसके बारे में उन्होंने सफाई करते हुए संदेश जारी किया कि जब साफ सफाई युक्त माहौल में जीवन यापन होता है तो स्वास्थ्य भी सही रहेगा और बीमारियां भी नहीं पनप पाएंगी।

परंतु इस संदेश का असर राजेपुर कस्बे में बिल्कुल भी नहीं दिखाई दे रहा। यहां के ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान पूर्ण तरीके से मौन बैठे हुए हैं कि उन्हें कस्बे की गलियों में कीचड से भरी नालियां दिखाई नहीं दे रही। अगर गंदगी का यही माहौल रहा तो मक्खी मच्छर कीड़े मकोड़े से फैलने वाली बीमारियों को नहीं रोका जा सकता। कस्बे की प्रमुख सड़क पर गंदगी का अंबार है। इसी रोड पर खंड विकास अधिकारी का कार्यालय भी है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज भी आते जाते हैं। थाना कॉलेज और मवेशी हॉस्पिटल भी इसी रोड पर संचालित है। मार्केट इसी रोड पर ही लगता है परंतु सड़कों पर फैली गंदगी और गंदे पानी से बजवजाती नालियां ना तो सफाई कर्मियों को दिखाई दे रही हैं और ना ही ग्राम प्रधान को। यहां के रहने वाले रामविलास रामदास राजेश कल्लू भुरे आदि लोगों ने बताया कि सफाई को लेकर कई बार आवाज उठाई गई परंतु किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई। कस्बे की गालियां तो और भी गंदगी से पटी पड़ी हुई है। सफाई कर्मी कभी आता है और कभी हफ्तों नदारत रहता है।

रोजमर्रा की दुकानदारी करने वाले दुकानदार भी इस गंदगी से काफी परेशान है। उनकी दुकानों के सामने नाली का गंदा पानी बहने लगता है। जिससे ग्राहक दूकान तक नहीं पहुंच पाते। कस्बे के निवासियों का कहना है कि अगर नालियों की साफ सफाई नहीं की गई तो बह दिन दूर नहीं जब इस गंदगी से फैलने वाली बीमारियां तेजी से फैलने लगेगी।

एक घटना के मामले में कोर्ट ने तीन को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

फर्रुखाबाद l पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी के लिये सम्बन्धित थाना प्रभारी व पैरोकारो को अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दिलाने के लिए निर्देशित किया गया था।

अभि युक्त गण 1. गुड्डू उर्फ सुखदेव पुत्र श्रीकृष्ण 2. नन्हे उर्फ सत्यदेव पुत्र श्रीकृष्ण 3. श्रीकृष्ण पुत्र परशुराम समस्त निवासीगण तेरासकवाई कोतवाली मोहम्मदाबाद कोतवाली मोहम्मदाबाद में पंजीकृत हुआ था जिसकी विवेचना पूरी कर अभि युक्त के विरूद्ध आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया गया।

फतेहगढ़ पुलिस टीम/मानीटरिंग सेल एवं अभियोजन पक्ष तथा कोर्ट पैरोकार /कोर्ट मोहर्रिर के द्वारा अथक प्रयास एवं प्रभावी पैरवी कराते हुए सोमवार को न्यायालय डी0जे0 कोर्ट द्वारा अभि युक्त गण को दोषसिद्द कर आजीवन कारावास व 05-05 हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

पास्को एक्ट में लेखपाल सहित चार दोस्तों को आजीवन कारावास, मां को 8 वर्ष की सुनाई गई सजा

फर्रुखाबाद l पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी के लिये सम्बन्धित थाना प्रभारी व पैरोकारो को अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दिलाने के लिए निर्देशित किया गया था।

अभि युक्त 1. प्रवेश सिंह तोमर पुत्र वीरेन्द्र 2. मनोज शाक्य पुत्र श्रीकृष्ण शाक्य 3. सोनू तिवारी उर्फ रत्नेश तिवारी 4. विमल कुमार पुत्र आनन्द कुमार 5. विष्णु शरण पुत्र स्व० हरिशरण और श्रीमती राधा पत्नी वीरेन्द्र सिंह को पाक्सो एक्ट कोतवाली फतेहगढ में पंजीकृत हुआ था जिसकी विवेचना पूरी कर अभियुक्त के विरूद्ध आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया।

फतेहगढ़ पुलिस टीम/मानीटरिंग सेल एवं अभियोजन पक्ष और कोर्ट पैरोकार / कोर्ट मोहर्रिर के द्वारा अथक प्रयास एवं प्रभावी पैरवी कराते हुए सोमवार को न्यायालय स्पेशल पाक्सो कोर्ट द्वारा अभि युक्त गण को दोषसिद्द होने पर आजीवन कारावास व 05 लाख 55 हजार रुपये अर्थदण्ड व अभियुक्त राधा को 08 वर्ष का कारावास व 50 हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

एडीजीसी हरिनाथ सिह,कोर्ट मोहर्रिर स्वाती और पैरोकार हे0का0 नरेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही l

शासन के निर्देश पर एफएसडीए की सर्विलांस टीम ने दूध के 25 नमूने भरे

फ़र्रुख़ाबाद l उत्तर प्रदेश राज्य व खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के मध्य एम ओ यू के तहत सर्विलांस महा अभियान के तहत एफएसडीए की सर्विलांस टीम ने 25 दूध के नमूना लेकर कार्यवाही की गई l

उत्तर प्रदेश राज्य एवं भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के मध्य सम्पादित एम०ओ०यू० के 2023-24 के वर्क प्लान के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश पर वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही (अप्रैल 2024 से जून 2024 तक) में जनपद स्तर पर विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 200 सर्विलांस नमूनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसी के तहत सोमवार को सम्पूर्ण जनपद में खाद्य पदार्थ दूध के 25 सर्विलांस नमूने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारीआशुतोष राय के नेतृत्व/पर्यवेक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा० शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्र, विमल कुमार एवं आशीष कुमार वर्मा द्वारा संग्रहित किये गये हैं जिन्हे जनपद मुख्यालय द्वारा निर्धारित प्रयोगशाला में जाँच के लिए भेजा जा रहा है। नमूने प्रमुखता निर्माताओं, थोक विक्रेता व डिस्ट्रीब्यूटरों तथा डेयरियों से नमूने लिए गये l

पुनर मतदान की संतुति,सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ट्वीट के बाद पूरी पोलिंग पार्टी निलंबित, अलीगंज विधानसभा के बूथ संख्या 343 का मामला

फर्रूखाबाद । रिटर्निग आफिसर, 40-फर्रूखाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी के Tweet का संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच सहायक रिटर्निग आफिसर, 103-अलीगंज विधानसभा क्षेत्र से कराई गई । जांचोपरान्त प्रथमदृष्टया बूथ संख्या-343 प्रा0पा0 खिरिया पमारान के मतदान कार्मिको/पोलिंग पार्टी की लापरवाही परिलक्षित हुई है, जिसके कारण प्रश्नगत बूथ की पोलिंग पार्टी के समस्त कार्मिकोे को निलम्बित कर दिया गया है ।

इसके साथ ही साथ सहायक रिटर्निग आफिसर, 103-अलीगंज विधान सभा क्षेत्र के द्वारा संबंधित के विरूद्ध थाना नयागांव में प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्याः 0046/2024 दिनांक 19.05.2024 को अन्तर्गत धारा 171 एफ, 419 भा0द0सं0, 128, 132, 136 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, 1989 व 66 सूचना प्रोद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 में अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है। किशोर अभियुक्त राजन सिंह पुत्र अनिल सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी खिरिया पमारान थाना नयागांव जनपद एटा को गिरफ्तार करके जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी, एटा की अभिरक्षा दे दिया गया है। इसके साथ ही साथ निर्वाचन की शुचिता, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के दृष्टिगत रखते हुए पुर्नमतदान की संस्तुति निर्वाचन आयोग से की गई है