अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गुड्डू वारसी गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार ,एसटीएफ ने तीन ट्रक एवं व कूटरचित दस्तावेज बरामद
![]()
लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी करने वाले गुड्डू वारसी गैंग के चार सदस्यों को चोरी के तीन ट्रक एवं कूटरचित दस्तावेजों सहित जनपद बरेली से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई ।शराफत पुत्र मल्लू खां, निवासी सहदौरा किच्छा, थाना पुलभट्टा, जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड,मुजाहिद पुत्र चाऊ खां, निवासी मोहनपुर, थाना कैण्ट, बरेली,शाकिर हुसैन पुत्र सहादत हुसैन, निवासी पदारतपुर,थाना बिथरी चैनपुर, जनपद बरेली,अंजुम पुत्र अजीजउद्दीन निवासी शाहबाद दीवान खाना, थाना प्रेमनगर, जनपद बरेली है। इनके कब्जे से तीन ट्रक, चार मोबाइल और वाहनों के कूटरचित दस्तावेज बरामद किया है।
एसटीएफ यूपी को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वाहन चोरी के गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में अब्दुल कादिर, पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ फील्ड इर्काइ बरेली के पर्यवेक्षण में उ.नि. राशिद अली, मु.आ. संदीप, मु.आ. शिवओम पाठक, मु.आ. नितिन, आ. संजय यादव, मु.आ. कमाण्डो विनोद कुमार एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली की एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया ।अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुयी कि अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गुड्डू वारसी गैंग के 04 सदस्य भट्टा तिराहा हाफिजगंज, थाना हाफिजगंज, जनपद बरेली के पास चोरी के तीन ट्रक लिये खङे़ हैं। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास करके उक्त स्थान से मुखबिर की निशानदेही पर उपरोक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से उपरोक्त चोरी के तीन ट्रक व कूटरचित दस्तावेज बरामद किये गये ।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग उत्तराखण्ड राज्य के सितारगंज निवासी नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी उर्फ फिटवेल टेलर गैंग के सदस्य हैं। इन लोगों द्वारा चोरी के वाहनों पर एक्सीडेन्टल टोटल लॉस के इंजन नम्बर व चेसिस नम्बर खोदकर मणिपुर, राजस्थान, हरियाणा, नागालैण्ड व पंजाब से फर्जी एनओसी तैयार कर आरटीओ कार्यालय में मिलीभगत कर रजिस्टर्ड कराकर मोटी रकम में बेच देते हैं या अपने पास रख लेते हैं। कुछ समय पश्चात् इन वाहनों को कबाङ़ी से कटवाकर उनकी चोरी की रिपोर्ट पंजीकृत कराकर बीमा कम्पनियों से बीमा की रकम ले लेते हैं।
अब तक इन लोगों द्वारा गुड्डू वारसी के साथ मिलकर लगभग UP 25 CT 6055, UP 25 CT 6157 , UP 25 DT 1539 , UP 25 CT 5965 , UP 25 DT 5032 , UP 25 DT 9450 ,UP 25 CT 3792 व UP 25 CT 0379 के अतिरिक्त 100 से अधिक गाड़ियों को फर्जी कागजात लगाकर मोटी रकम लेकर बेच दिया है व कुछ वाहनों को जनपद बरेली के बहेड़ी के एक कबाङी से कटवा दिया है। फरार नवाब वारसी उर्फ गुड्डू वारसी निवासी सितारगंज, जनपद ऊधमसिंह नगर, उत्तराखण्ड गैंग का सरगना है तथा अन्तर्राज्यीय स्तर का शातिर वाहन चोर है।
गुड्डू वारसी पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व यूपी में वाहन चोरी के 02 दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना हाफिजगंज, जनपद बरेली पर मु0अ0सं0- 171/2024 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व धारा 411/413/414/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना स्थानीय द्वारा की जा रही है।
![]()


लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी करने वाले गुड्डू वारसी गैंग के चार सदस्यों को चोरी के तीन ट्रक एवं कूटरचित दस्तावेजों सहित जनपद बरेली से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई ।शराफत पुत्र मल्लू खां, निवासी सहदौरा किच्छा, थाना पुलभट्टा, जनपद ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड,मुजाहिद पुत्र चाऊ खां, निवासी मोहनपुर, थाना कैण्ट, बरेली,शाकिर हुसैन पुत्र सहादत हुसैन, निवासी पदारतपुर,थाना बिथरी चैनपुर, जनपद बरेली,अंजुम पुत्र अजीजउद्दीन निवासी शाहबाद दीवान खाना, थाना प्रेमनगर, जनपद बरेली है। इनके कब्जे से तीन ट्रक, चार मोबाइल और वाहनों के कूटरचित दस्तावेज बरामद किया है।




लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मंगलवार को सुल्तानपुर के बाहुबली पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू ने भेंट कर उनके नेतृत्व एवं समाजवादी पार्टी की नीतियों में आस्था जताते हुए पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। बता दें कि चंद्रभद्र सिंह इसौली से विधायक रह चुके है। उनके पिता इंद्रभद्र सिंह भी विधायक थे।
लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बस्ती व श्रावस्ती में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वह सुबह 10.45 बजे बस्ती के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मैदान में बस्ती, संतकबीरनगर व डुमरियागंज लोकसभाओं की संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 12.40 बजे श्रावस्ती एयरपोर्ट के सामने कटरा बाजार में जनसभा को संबोधित करेंगे। बस्ती और श्रावस्ती दोनों ही सीटों पर 25 मई में वोट पड़ ने हैं।
लखनऊ/ वाराणसी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि काशी में राजपाठ तो बाबा विश्वनाथ चलाते हैं लेकिन व्यवस्था माता अन्नपूर्णा चलाती हैं। भोजपुरी में उन्होंने कहा कि पहली बार है नामांकन अपने माई (हीरा बेन) के उपस्थिति के बिना कइले हइं। मां गंगा ही हमरी माई हईं।
लखनऊ। सवर्ण आर्मी प्रदेश महासचिव सुरज प्रसाद चौबे सवर्ण समाज के लोगों के बीच बोलते हुए कहा की देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से वार्ता में कहा की आरक्षण धर्म के आधार पर नही गरीबी के आधार पर होगा। इसके पूर्व प्रधान मंत्री ने कहा है की आरक्षण धर्म का आधार नहीं हो सकता ,सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडेय आरक्षण जाती के आधार पर न होकर आर्थिक आधार पर हो के लिए संघर्ष कर रहे है,क्यों की गरीबी जाति देख कर नहीं आती है।
May 22 2024, 19:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k