एक युद्ध की तरह तरह नशे के विरुद्ध अभियान चलाने की योजना बनी
फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान की बैठक का आयोजन किया गया , बैठक में बी एस ए द्वारा अवगत कराया गया कि 568 विधालयो में से 427 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में चिल्ड्रन क्लब स्थापित किये गए है।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि 283 स्कूलों में से 225 स्कूलों में क्लब का गठन हो गया है, जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि शेष सभी विद्यालयों में एक महीने के अंदर चिल्ड्रेन क्लबो का गठन कर प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाये, औषधि निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में 2371 मेडिकल स्टोर है जिनमें से 810 स्टोर में सीसीटीवी कैमरे लग गये है शेष में एक महीने में लग जायेंगे।
जिला आबकारी अधिकारी ने अवगत कराया कि जिले की सभी मादक पदार्थों की दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे है व 12 जून से 26 जून तक नशा विरोधी पखवाड़े का आयोजन किया जायेगा,जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आरोग्य मेलो में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम कराये जाये, बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेन्द सिंह व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
May 21 2024, 19:56