सामान्य प्रेक्षक व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदान के उपरांत सम्पन्न हुई स्क्रूटनी
अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान समाप्ति के उपरांत आज जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में सामान्य प्रेक्षक डॉ एन0 युवराज, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्क्रूटनी की प्रक्रिया संपन्न हुई।
स्क्रुटनी के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। मतदान के पश्चात की जाने वाली स्क्रूटनी में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समस्त प्रारुपों पर बिंदुवार संवीक्षा की गई, स्क्रुटनी के उपरांत मतदान का सही आंकड़ा प्राप्त हुआ।
जिसके अनुसार 37 अमेठी लोकसभा क्षेत्र में कुल 1796098 मतदाताओं में से 976053 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो की 54.34 प्रतिशत रहा। जिसमें विधानसभा 178 तिलोई में 97713 पुरुष, 98705 महिला तथा कुल 196418 मतदाताओं ने वोट डाले, विधानसभा 181 सलोन में 95652 पुरुष, 102593 महिला तथा कुल 198285 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, 184 जगदीशपुर विधानसभा में 101113 पुरुष, 102914 महिला तथा 204027 मतदाताओं ने वोट डाले, विधानसभा 185 गौरीगंज में 98047 पुरुष, 98362 महिला, एक थर्ड जेंडर तथा कुल 196410 मतदाताओं ने वोट डालें, विधानसभा 186 अमेठी में 90623 पुरुष, 90287 महिला, तीन थर्ड जेंडर तथा कुल 180913 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इसी प्रकार 37 अमेठी लोकसभा क्षेत्र में 483188 पुरुष, 492861 महिला, चार थर्ड जेंडर तथा कुल 976053 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
May 21 2024, 19:52