Amethi

May 21 2024, 19:52

देश और अमेठी के लिए राजीव जी के बलिदान का ऋणी है देश : के एल शर्मा

अमेठी ।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी जी की 33वीं पुण्यतिथि पर केंद्रीय जन सम्पर्क कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज पर श्रद्धांजलि अर्पित कर अमेठी संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने अपने शहीद महापुरुष आधुनिक भारत के निर्माता राजीव गांधी के अमेठी व भारत को 21वीं सदी की ओर अग्रसर ही नही वरन अन्य राष्ट्रों का भी मार्गदर्शन पर चर्चा हुई और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने बताया 21 मई 1991 को काल के क्रूर हाथों ने राजीव गांधीजी को हम से छीन लिया था। नियति ने उन्हें बहुत कम समय दिया, लेकिन एक जननेता और प्रधानमंत्री के रूप में देश को विकासपथ पर ले जाकर राष्ट्रीय क्षितिज में उन्होंने भारत के साथ साथ अपनी अमेठी को पहचान व ऊंचाई दिलाई, वह इतिहास के पन्नों में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में अंकित है।

उन्होंने भारत को आधुनिक, खुशहाल और एक मजबूत राष्ट्र बनाने में विशेष भूमिका निभाई।

अमेठी कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया बताया कि राजीव गांधी देश को 21वीं सदी की ओर ले जाने के अधूरे संकल्प को राहुल गांधी , प्रियंका गांधी वहम सब के नेता किशोरी लाल शर्मा अब पूरा करने के लिए हम सब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश और अपनी अमेठी के साथ खड़े हैं।

18 वर्ष का मताधिकार,पंचायती राज,संचार क्रांति के जनक राष्ट्र के गौरव राजीव गांधी ने

अमेठी से ही विज्ञान गांव की ओर

टेक्नोलॉजी भारत ग्रामीण जीवन का एक अंग बने।

आज मजबूत भारत बनाने में हम सबके व राष्ट्र के गौरव राजीव गाँधी के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता।

अंत मे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने श्रधांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित कांग्रेस जनों के प्रति आभार व्यक्त करने के उपरांत कांग्रेस कार्यालय के बाहर शरबत वितरण कर कड़कड़ाती धूप में आम लोगो व राहगीरों को शरबत पिलाया गया।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव योगेंद्र मिश्रा, पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी,पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, विधानसभा प्रभारी/जिला कॉन्ग्रेस कमेटी,ब्लॉक अध्यक्ष गण, सेवादल,युवक कांग्रेस व अन्य वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

गौरीगंज कार्यक्रम के बाद कांग्रेस प्रत्याशी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा अमेठी कस्बे के सगरा तिराहे पहुंचकर राजीव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

Amethi

May 21 2024, 19:51

सामान्य प्रेक्षक व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदान के उपरांत सम्पन्न हुई स्क्रूटनी

अमेठी‌। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान समाप्ति के उपरांत आज जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में सामान्य प्रेक्षक डॉ एन0 युवराज, जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्क्रूटनी की प्रक्रिया संपन्न हुई।

स्क्रुटनी के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। मतदान के पश्चात की जाने वाली स्क्रूटनी में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समस्त प्रारुपों पर बिंदुवार संवीक्षा की गई, स्क्रुटनी के उपरांत मतदान का सही आंकड़ा प्राप्त हुआ।

जिसके अनुसार 37 अमेठी लोकसभा क्षेत्र में कुल 1796098 मतदाताओं में से 976053 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जो की 54.34 प्रतिशत रहा। जिसमें विधानसभा 178 तिलोई में 97713 पुरुष, 98705 महिला तथा कुल 196418 मतदाताओं ने वोट डाले, विधानसभा 181 सलोन में 95652 पुरुष, 102593 महिला तथा कुल 198285 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, 184 जगदीशपुर विधानसभा में 101113 पुरुष, 102914 महिला तथा 204027 मतदाताओं ने वोट डाले, विधानसभा 185 गौरीगंज में 98047 पुरुष, 98362 महिला, एक थर्ड जेंडर तथा कुल 196410 मतदाताओं ने वोट डालें, विधानसभा 186 अमेठी में 90623 पुरुष, 90287 महिला, तीन थर्ड जेंडर तथा कुल 180913 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इसी प्रकार 37 अमेठी लोकसभा क्षेत्र में 483188 पुरुष, 492861 महिला, चार थर्ड जेंडर तथा कुल 976053 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Amethi

May 21 2024, 19:50

एसएचओ ने ब्लाक प्रमुख की गाड़ी को किया सीज,गाड़ी में रखे नगदी और सोने की चेन अंगूठी निकालने का आरोप

अमेठी।देश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट अमेठी में चुनाव समाप्त होते ही आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है।पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता आशीष शुक्ला के बेटे ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि उनका ड्राइवर उन्हें रिसीव करने जा रहा था।

इसी बीच मौके पर पहुंचे जगदीशपुर एसएचओ ने उसके साथ मारपीट की और उसे लॉकअप में बंद कर गाड़ी को सीज कर दिया।गाड़ी में सोने की जंजीर समेत नगदी भी रखी थी जिसे इंस्पेक्टर द्वारा ले लिया गया।

दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र पालपुर चौराहा निहालगढ़ के पास का है जहां कल दोपहर भेटुआ ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे ।इसी बीच उन्होंने अपने ड्राइवर को गाड़ी लेकर मौके पर बुलाया और कहा कि उन्हें मतदान करने जाना है।

ड्राइवर जब गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद जचि राकेश सिंह ने ड्राइवर की पिटाई के बार गाड़ी को थाने ले जाकर सीज कर दिया और ड्राइवर को लॉकअप में बंद कर दिया। मतदान होने के कारण ब्लॉक प्रमुख ने कोई शिकायत नही की।मतदान समाप्त होने के बाद आकर शुक्ला ब्लॉक प्रमुख भेटुआ ने एसपी अनूप सिंह को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि सोमवार की दोपहर 12 बजे उन्होंने अपने चालक को अपनी गाड़ी लेकर मौके पर बुलाया और कहा कि उन्हें मतदान करने अपने घर जाना है।

इसी बीच मौके पर मौजूद जगदीशपुर एसएचओ राकेश सिंह ने गाड़ी की चाबी छीन ली और जमकर पिटाई करने के बाद ड्राइवर को लॉकअप में ले जाकर बंद कर दिया।उनकी गाड़ी में सोने की चेन सोने की अंगूठी कुछ दवाइयां और 5 हजार रुपए नगद रखे थे।ब्लॉक प्रमुख ने आरोप लगाया कि वह एक सम्मानित पर पद पर निर्वाचित है। इस घटना से उनके मन और सम्मान को गहरा आघात लगा है। पूरे मामले पर ब्लॉक प्रमुख ने सपा एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

एसएचओ ने कहा

वही पूरे मामले पर जगदीशपुर एसएचओ राकेश सिंह ने कहा कि बिना परमिशन के उनकी गाड़ी इलाके में घूम रही थी जिसके बाद उसको सीज कर दिया है।बाकी जो भी आरोप लगाए जा रहे है सभी निराधार है।

Amethi

May 17 2024, 20:17

अमेठी में स्मृति इरानी के दोबारा ऐतिहासिक विजय के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे रोड शो

गौरीगंज अमेठी। केंद्रीय गृहमंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज अमेठी में दोपहर 2:00 बजे भाजपा प्रत्याशी स्मृति जूबिन इरानी के दोबारा ऐतिहासिक विजय के लिए रोड शो करेंगे।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो रामलीला मैदान अमेठी से शुरू होकर राजर्षि रणन्जय तिराहा होते हुए, गांधी चौक होते हुए, सगरा तिराहा होते हुए, राजेश मसाला फैक्ट्री मोड निकट ट्रांसफार्मर पर समापन होगा।

उन्होंने बताया कि रोड शो को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, रोड शो में भारी संख्या में अमेठी वासी शामिल होंगे।

Amethi

May 17 2024, 20:15

श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का बड़ा ही मार्मिक वर्णन किया

भेटुआ, अमेठी।थौरा गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में श्रीमत परमहंस आश्रम टीकर माफी से आए कथा व्यास आचार्य सुभाष शांडिल्य ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का बड़ा ही मार्मिक वर्णन किया।

व्यास ने कहा कि अधर्म जब बढ़ता है तो अपने साथ विनाश की गाथा भी लाता है। कंस के अत्याचारों से जब लोग त्राहि त्राहि कर रहे थे तब भगवान श्री कृष्ण का जन्म उन सबमें नई ऊर्जा और प्राण को देकर उन्हें भी नया जन्म दिया। पूतना वध की कथा सुनाते हुए व्यास ने कहा कि बालपन में ही भगवान श्री कृष्ण ने एक राक्षसी का वध करके पूरी धरा को सुखमय कर दिया । आयोजक संदीप सिंह ने लोगों का स्वागत किया।

इस मौके पर चंद्र शेखर सिंह, डॉ अजीत प्रताप सिंह, अजय तिवारी,कुलदीप सिंह के साथ बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही।

Amethi

May 17 2024, 18:48

शव लेकर कई घंटे चल रहा धरना, पुलिस प्रशासन मुदार्बाद के लग रहे नारे

अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के करनाईपुर निवासी मनीष पाल पुत्र मल्लू पाल उम्र20 वर्ष का शव गुरुवार को क्षेत्र के रामघाट ठेगहा के पास शव मिला था जिसको पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था । पोस्टमार्टम के बाद आज शुक्रवार को पुलिस शव को परिजनों को सौंप दिया। 

मृतक के पिता मल्लू पाल पुत्र हरिभजन ने थाना संग्रामपुर में नामजद लिखित तहरीर दी जिसमें उन्होंने बबुरी मजरे ठेंगहा निवासी बजरंग यादव उर्फ सागर पुत्र विजय कुमार के ऊपर आरोप लगाया कि 4000 हजार रुपए के लेन देन के लिए आज सुबह करीब 6 बजे मनीष सागर के घर गया । लेकिन करीब दो घण्टे न लौटने पर मैंमल्ल उसे खोजता हुआ सागर के घर पहुंचा लेकिन सागर ने इन्कार कर दिया कि मैं नहीं जानता।बाद विवाद बढ़ गया। मल्लू ने बताया कि मैं अपने लड़के को ढूंढने आगे ठेंगहा रामघाट की तरफ गया तो देखा रेलवे ट्रैक के पास पुलिस द्वारा किसी शव को सील कर रहे थे हमने पुलिस से शव दिखाने के लिए कहा तो देखा मेला लड़का मनीष का शव है ।

आज सुबह हमने थाना संग्रामपुर में नामजद लिखित तहरीर देने के बाद मुकदमा दर्ज नहीं हुआ जिसपर हम सब ग्रामीणों ने मिलकर तिवारी पुर चौराहा के पास सैकड़ों महिलाओं के साथ शव को लेकर धरना किया है मल्लू पाल ने बताया कि अपराधी पकड़ा नहीं गया हमारे तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं हूं ।हमारी तहरीर पर बताया गया कि आचार संहिता लागू है आदि बहाना मार कर मुकदमा नहीं लिखा गया लेकिन जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक धरना जारी रहेगा।बीच बीच में पुलिस प्रशासन से?नाराज ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की खबर लिखने तक धरना जारी है।

Amethi

May 17 2024, 18:45

भाजपा संविधान बदलने की साजिश कर रही: राहुल-अखिलेश

अमेठी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने सेना में अग्निवीर लागू किया है। अगर फिर से सत्ता में आ गए तो पुलिस की नौकरी में भी अग्निवीर योजना लागू हो जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की है कि जब वोट करने जाना तो बेरोजगारी व महंगाई को ध्यान रखना। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को संयुक्त रूप से अमेठी के नंदमहर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा संविधान बदलने की साजिश कर रही है। इंडिया गठबंधन इसे कभी सफल नहीं होने देगा। अमेठी में सिलेंडर वाले लोग अब सरेंडर कर रहे हैं। 13 रुपये किलो की चीनी का ख्वाब दिखाया। मीठी चीनी के लिए कड़वा झूठ बोला गया था। एक और एक मिलकर 11 हो रहे हैं, इससे भारतीय जनता पार्टी वाले नौ दो ग्यारह हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा वालों की हर बात झूठ निकली। किसानों को दिल्ली तक में प्रदर्शन करना पड़ा। अपनी फसल की कीमतों के लिए। किसानों को तकलीफ पहुंचाने के लिए इन्होंने सड़कों को बंद कर दिया था, सड़कों पर कीलें लगवा दी थी। गाड़ियों को डीजल पेट्रोल नहीं भरने देते थे लेकिन, किसानों ने परवाह नहीं किया। आरोप लगाया कि युवाओं को नौकरी न देना पड़े, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने पेपरलीक करा दिया। कहा कि चार चरण के चुनाव हो चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी चारों खाने चित्त हो गई हैं। इनका रथ फंस गया है और धंस गया हैं। अब निकलने वाला नहीं है। आरोप लगाया कि भाजपा के लोग संविधान के तहत मिले लोगों के अधिकारों को छीनना चाहते हैं। जो लोग संविधान बदलने को निकले हैं उन्हें बदलना है।

Amethi

May 17 2024, 18:43

रक्तदान करके बचाएं दूसरे को जीवन

अमेठी। यूपी पुलिस रक्तदान क्लब टीम को एक सूचना मिली कि थाना बाजार शुकुल में तैनात बलराम दीवान जी की 15 वर्षीय पुत्री की विगत कुछ दिनों से तबियत खराब होने के कारण पुत्री का हिमोग्लोबिन 4.6 बचा है। और ब्लड का अरेंजमेंट नहीं हो पा रहा था। जिस कारण पेशेंट की हालत बिगड़ती जा रही थी, परिवार बहुत ज्यादा परेशान था। कही से भी ब्लड का इंतजाम नहीं होने के कारण पेशेंट के पिताजी हेड कांस्टेबल बलराम ने अतुल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना के समक्ष पेश होकर मदद मांगी और सीओ को पूरी बात बताई ।

क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना द्वारा अपने कार्यालय में नियुक्त आरक्षी मोहित कुमार गुर्जर जो कि रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए यूपी पुलिस रक्त दान क्लब व्हाट्सएप ग्रुप चलाते हैं,और पूरे भारत में जरूरतमंद की जरूरत के समय रक्तदान करके एवं कराकर मदद करते/कराते हैं जिसके लिए आरक्षी मोहित गुर्जर को अंतराष्ट्रीय रक्तक्रांति अवार्ड 2023 एवं राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान , स्वदेश रत्न सम्मान, राष्ट्रीय मानवता सम्मान, नेशनल ह्यूमिनिटी अवार्ड 2024 व बहुत सारे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय रक्तक्रांति पुरुष्कारो से सम्मानित किया जा चुका है,को पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने के लिए निर्देशित किया।

क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना के निदेर्शों के क्रम में कांस्टेबल मोहित गुर्जर को परिजनों की हरसंभव मदद करने हेतु निर्देशित किया। निदेर्शों के क्रम में मोहित गुर्जर ग्राम मिलक बिकनी जनपद अमरोहा पोस्टिंग अमेठी, यूपी पुलिस रक्तदान क्लब व्हाट्सएप ग्रुप संचालक 7535922143 द्वारा अपने कार्यालय में नियुक्त आरक्षी मुकेश कुमार, आरक्षी दीपक यादव व थाना मुसाफिरखाना में नियुक्त आरक्षी पुनीत खोखर को बताया तो सभी रक्तदान के लिए तैयार हो गए, आरक्षी मोहित गुर्जर, आरक्षी दीपक यादव जनपद जौनपुर, आरक्षी मुकेश कुमार जनपद अमरोहा व आरक्षी पुनीत खोखर जनपद बिजनौर सीओ कार्यालय मुसाफिरखाना से जिला अस्पताल सुल्तानपुर रक्तदान करने के लिए निकल गए, हॉस्पिटल पहुंच कर पेशेंट की स्थिति जानी और डॉक्टर्स द्वारा ब्लड की तत्काल आवश्यकता बताई, डॉक्टर्स द्वारा बताई गई आवश्यकता के अनुरूप रक्तदान कर बच्ची की जान बचाई, परिवार ने पुलिस का एवं पूरी यूपी पुलिस रक्त दान क्लब टीम का बहुत शुक्रियादा किया।

Amethi

May 17 2024, 16:24

मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि राजनीति में मैंने जो कुछ भी सीखा वह अमेठी से ही सीखा है: राहुल गांधी

अमेठी। अमेठी में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं 12 साल का था तब से यहां आ रहा हूं। मैंने अमेठी का वह समय देखा जब यहां बंजर खेत होते थे। टूटी हुई सड़कें होती थीं। मैंने अपनी आंखों से अमेठी को बदलते हुए देखा है। मैं अपने पिता के साथ यहां आता था। मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि राजनीति में मैंने जो कुछ भी सीखा वह अमेठी से ही सीखा है।

भावुक लहजे में राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मैंने अमेठी को छोड़ दिया है। मैं अमेठी का था, अमेठी का हूं और अमेठी का रहूंगा। यह रिश्ता एक दो सालों का नहीं है। हमेशा का है। कल को मैं रायबरेली का सांसद हो जाउंगा। लेकिन एक बात याद रखिएगा कि मैं जितना रायबरेली का हूंगा उतना ही अमेठी का हूंगा। रायबरेली में जो भी विकास योजनाएं आएंगी वह सारी की सारी अमेठी में आएंगी। अमेठी में आपके सांसद केएल शर्मा जरूर होंगे लेकिन मैं भी आपका सांसद हूंगा। रायबरेली में यदि दस रुपए आते हैं तो यकीन मानिए कि अमेठी में भी दस रुपए आएंगे। यह पहला मौका था जब राहुल गांधी ने 2019 का चुनाव हारने के बाद अमेठी से अपने रिश्ते की बात कही। कुछ महीने पहले जब राहुल भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अमेठी से गुजरे थे तब उन्होंने अपने और अमेठी के रिश्ते पर एक शब्द बात नहीं की थी। राहुल गांधी ने कहा कि केएल शर्मा आपके प्रत्याशी हैं। इनको आप संसद में भेजिए।

ये आपके मुद्दे उठाएंगे। केएल शर्मा में जरा भी अहंकार नहीं है। उन्होंने कि राजीव गांधी जब यहां सक्रिय हुई तो उन्होंने नेताओं की एक टीम बनाई। उस टीम की बहुत सारे लोग सरकार और संगठन के बड़े-बड़े पदों पर चले गए लेकिन शर्मा आपके बीच रह गए। उन्होंने चालीस साल तक आपके साथ संबंध बनाए रखा। आप इनके हाथों को मजबूत कीजिए। इन सबके बीच शुक्रवार को यहां पर सभा करने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बोले। कहा कि अमेठी पहली बार वह 42 साल पहले आए थे। उस वक्त वह 12 साल के बच्चे थे। पिता राजीव गांधी के साथ आया था। कहा कि जो भी राजनीति में मैंने सीखा है, वह अमेठी की जनता ने मुझे सिखाया है। 12 साल की उम्र में आया था, उस समय यहां पर सड़कें नहीं थी, ऊसर जमीन थी कोई विकास नहीं था। कहा कि अमेठी का मेरे पिता से जो रिश्ता था, मोहब्बत थी। वह मैंने अपने आंखों से देखा था, वही मेरी भी राजनीति है।

Amethi

May 15 2024, 19:24

निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण

अमेठी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज मनीषी महिला महाविद्यालय गौरीगंज में सामान्य प्रेक्षक डा0 एन0 युवराज व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की उपस्थिति में 75 माइक्रो आब्जर्वर तथा द्वितीय प्रशिक्षण से छूटे हुए 40 मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में सभी माइक्रो आब्जर्वर को मतदान प्रक्रिया, माकपोल, ईवीएम के सीलिंग की प्रक्रिया की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई साथ ही हैंड्स ऑन प्रैक्टिस भी कराया गया। माइक्रो आब्जर्वर मतदान दिवस को मतदान दल के द्वारा किए जाने वाले संपूर्ण मतदान की प्रक्रिया का सूक्ष्मता से अवलोकन करेंगे और उसकी रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में सामान्य प्रेक्षक को देंगे। प्रशिक्षण में सामान्य प्रेक्षक ने माइक्रो आब्जर्वर को निर्वाचन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव कार्य सुचारू रूप से संचालन हेतु अपने दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें, भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य निर्वाचन की प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करना है आप सभी की ड्यूटी माइक्रो आब्जर्वर के रूप में लगाई गई है।

इस हेतु आप सभी कुशलतापूर्वक सौंपी गए जिम्मेदारियों का आपसी समन्वय से निर्वहन कर निर्वाचन कार्य में सहभागिता प्रदान करें। इसके साथ ही उन्होंने माइक्रो आब्जर्वर के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आप लोग मतदान स्थल पर मतदान की तैयारी का आकलन करेंगे मतदान स्थल पर मतदान से पूर्व सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे रैंप, पेयजल, पर्याप्त फर्नीचर, उचित प्रकाश, शौचालय, छाया आदि व्यवस्था देखेंगे। इसके साथ ही द्वितीय प्रशिक्षण से छूटे हुए 40 मतदान कार्मिकों को आज मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमें उन्हें मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी गई।