एसएचओ ने ब्लाक प्रमुख की गाड़ी को किया सीज,गाड़ी में रखे नगदी और सोने की चेन अंगूठी निकालने का आरोप
अमेठी।देश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट अमेठी में चुनाव समाप्त होते ही आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है।पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता आशीष शुक्ला के बेटे ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि उनका ड्राइवर उन्हें रिसीव करने जा रहा था।
इसी बीच मौके पर पहुंचे जगदीशपुर एसएचओ ने उसके साथ मारपीट की और उसे लॉकअप में बंद कर गाड़ी को सीज कर दिया।गाड़ी में सोने की जंजीर समेत नगदी भी रखी थी जिसे इंस्पेक्टर द्वारा ले लिया गया।
दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र पालपुर चौराहा निहालगढ़ के पास का है जहां कल दोपहर भेटुआ ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे ।इसी बीच उन्होंने अपने ड्राइवर को गाड़ी लेकर मौके पर बुलाया और कहा कि उन्हें मतदान करने जाना है।
ड्राइवर जब गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद जचि राकेश सिंह ने ड्राइवर की पिटाई के बार गाड़ी को थाने ले जाकर सीज कर दिया और ड्राइवर को लॉकअप में बंद कर दिया। मतदान होने के कारण ब्लॉक प्रमुख ने कोई शिकायत नही की।मतदान समाप्त होने के बाद आकर शुक्ला ब्लॉक प्रमुख भेटुआ ने एसपी अनूप सिंह को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि सोमवार की दोपहर 12 बजे उन्होंने अपने चालक को अपनी गाड़ी लेकर मौके पर बुलाया और कहा कि उन्हें मतदान करने अपने घर जाना है।
इसी बीच मौके पर मौजूद जगदीशपुर एसएचओ राकेश सिंह ने गाड़ी की चाबी छीन ली और जमकर पिटाई करने के बाद ड्राइवर को लॉकअप में ले जाकर बंद कर दिया।उनकी गाड़ी में सोने की चेन सोने की अंगूठी कुछ दवाइयां और 5 हजार रुपए नगद रखे थे।ब्लॉक प्रमुख ने आरोप लगाया कि वह एक सम्मानित पर पद पर निर्वाचित है। इस घटना से उनके मन और सम्मान को गहरा आघात लगा है। पूरे मामले पर ब्लॉक प्रमुख ने सपा एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
एसएचओ ने कहा
वही पूरे मामले पर जगदीशपुर एसएचओ राकेश सिंह ने कहा कि बिना परमिशन के उनकी गाड़ी इलाके में घूम रही थी जिसके बाद उसको सीज कर दिया है।बाकी जो भी आरोप लगाए जा रहे है सभी निराधार है।
May 21 2024, 19:51