धुआं उठते ही बजेगा अलार्म,बुझा ली जाएगी आग,जिला अस्पताल में 2.21 करोड़ से हो रहा आग बुझाने का इंतजाम,लगाए जा रहे आधुनिक उपकरण
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिला चिकित्सालय के वार्डों में आग से बचाव को पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। ओपीडी, इमरजेंसी, लेबर रूम के प्रत्येक वार्डों सहित राष्ट्रीय पोषण पुनर्वास केंद्र में पाइप लाइन बिछ़ाई जा रही है। अस्पताल के मेनगेट के पास टैंक बनाया जाएगा। उसमें एक लाख लीटर पानी हमेशा रहेगा। इसी के बगल में एक पंप हाउस बनाया जाएगा। निगरानी के लिए एक कर्मचारी तैनात किया जाएगा। इसके लिए दो करोड़ 21 लाख रुपये की स्वीकृत शासन स्तर से हुआ है। कार्यदायी संस्था को सीधे शासन स्तर से टेंडर मिला है। जिला अस्पताल में लगातार मरीजों की सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। हाल ही में इमरजेंसी में एसी लगाई गई है। जांच के भी आधुनिक उपकरण लगाने की योजना पर काम चल रहा है। जल्द ही अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त होगी।
हो रहा पुख्ता इंतजाम
एक पंप हाउस बनाया जाएगा
5 हार्स पावर की मोटर लगेगी
गेट के बगल में टैंक बनेगा
एक लाख लीटर पानी का रहेगा भंडारण
पूरे अस्पताल परिसर में बिछाई जा रही पाइप लाइन
पाइप में सेंसर लगे रहेंगे धुआं उठते ही साइरन बजेगा
अस्पताल में आग लगने पर भगदड़ मच जाती है। मरीजों को निकलना सबसे मुश्किल होता है। आग लगने पर तत्काल नियंत्रण पाने के लिए फायर हाइड्रेंट सिस्टम लगाया जा रहा है। धुआं - उठते ही अलार्म बजने लगेगा।आग की गर्मी पाकर सेंसर पानी की बौछार करने लगेगा और तत्काल आग पर नियंत्रण किया जा सकेगा। इससे अस्पताल में अनावश्यक अफरातफरी नहीं मचेगी
डॉ राजेंद्र कुमार सीएमएस जिला चिकित्सालय
May 21 2024, 16:22