पीएम आवास योजना में लापरवाही बरतना पड़ा महंगा, दो सचिव निलंबित

जगदलपुर- बस्तर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम आवास योजना) के कार्य में लापरवाही बरतने वाले 2 सचिवों को प्रशासन ने निलंबित कर दिया है. कलेक्टर के निर्देश पर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बकावंड ब्लॉक के दशापाल और कोलावल ग्राम पंचायत के सचिवों पर यह कार्रवाई की है. दरअसल, बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम बकावंड ब्लॉक और बस्तर ब्लॉक का दौरे पर थे. इस दौरान कलेक्टर ने बकावंड जनपद के 93 पंचायतों और बस्तर जनपद के 88 पंचायतों के सचिवों की बैठक ली. प्रधानमंत्री आवास योजना कार्य की प्रगति से नाखुश कलेक्टर ने दो सचिवों को निलंबित करने के निर्देश दिए. वहीं मनरेगा के कार्य में लापरवाही बरतने वाले रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव को स्पष्टीकरण जारी करने के भी निर्देश दिए हैं.
म्यूजिक एलबम अवार्ड समारोह कल

रायपुर- स्मार्ट सिनेमा म्यूजिक एलबम अवार्ड समारोह 2024 , 22 मई 2024 बुधवार को वृंदावन हाल में दोपहर 03 बजे से आयोजित है जिसमें 2023 में रिलीज वीडियो एलबम सान्ग के 18 श्रेणियों में अवार्ड की घोषणा की जाएगी। स्मार्ट सिनेमा म्यूजिक एलबम अवार्ड समारोह 2024 के आयोजक पी एल एन लकी और दीपक श्रीवास्तव ने बताया इस वर्ष स्मार्ट सिनेमा और जेसीआई रायपुर नोबल द्वारा एन माही फिल्म प्रोडक्शन एवम् इल्यूज़न वीएफएक्स के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है। हमारे द्वारा गीत-संगीत सिनेमा जगत के नए -पुराने कलाकारों , तकनीशियनों को प्रोत्साहित सम्मानित करने के उद्देश्य से 2023 से इसकी शुरुआत की गई जिसका दूसरा आयोजन इस वर्ष हो रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ फ़िल्म और एल्बम इंडस्ट्री से जुड़े निर्माता ,निर्देशक और कलाकार अतिथि शामिल होंगे जिनके करकमलों से विजेताओं को अवार्ड प्रदान किया जाएगा। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा इंडस्ट्री का प्रतिष्ठित अवार्ड समारोह भी प्रतिवर्ष स्मार्ट सिनेमा के द्वारा आयोजित किया जाता है।
कवर्धा हादसे के बाद उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा-

रायपुर- छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने मंगलवार को कवर्धा हादसे को लेकर दुख जाहिर करते हुए जांच कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कुम्हारी में हुए बस हादसे को लेकर भी कार्रवाई करने की बात कही है। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने पांच चरणों के मतदान और शराब दुकानों में कैशलेस सुविधा को लेकर मीडिया से बातचीत की।

कवर्धा जिले में हुए भीषण हादसे में 19 लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि, कवर्धा ज़िले में अत्यंत हृदय विदारक पीड़ादायक घटना हुई है। मैं मृतकों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। परिजनों को अपनी सहानुभूति व्यक्त करता हूँ। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। इसके अलावा डिप्टी सीएम ने बताया कि सरकार ने हादसे से पीड़ित परिवारों को सहायता राशि देने की घोषणा भी की है। सरकार ऐसे दुख के घड़ी में परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।

सड़क दुर्घटनाओं पर सरकार उठाएगी ठोस कदम

उपमुख्यमंत्री साव ने प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को लेकर कहा, कि कुम्हारी की घटना में हमने न्यायिक जाँच करवाई है, जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर करवाई होगी। दुर्घटनाएं रुके और ऐसी घटनाएं ना हो, इसके लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है। कई अभियान भी चलाये जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, सरकार इस मामले में आगे ठोस और मजबूत कदम उठाएगी। 

400 पार का नारा एकदम साफ: डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम अरुण साव ने लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि पाँच चरणों के मतदान के बाद स्पष्ट हो गया है, कि मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। बीजेपी के 400 पार का नारा एकदम साफ हो गया है।

सही दामों में मिलेगी शराब

प्रदेश के शराब दुकानों में कैशलेस सुविधा को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, हमारे देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन की दिशा में काम हो रहा है। आने वाले समय में इस योजना को और आगे बढ़ाएंगे, ताकि पारदर्शिता हो और सही कीमत पर लोगों को शराब मिल सके।

अधिकारियों ने सीखी मतगणना की बारीकियां, प्रशिक्षण स्थल में बनाया गया मतगणना हॉल का मॉडल*

रायपुर-  जिले की लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना 4 जून को सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी. इसके लिए सोमवार को न्यू सर्किट हाउस ऑडिटोरियम में आरओ, डिप्टी डीईओ, एआरओ, एएआरओ, ईव्हीएम प्रभारी, पीबी नोडल, टेबुलेशन प्रभारी, सुरक्षा नोडल, टेक्निकल टीम, मास्टर ट्रेनर, डीआईओ एवं डीपीआरओ सहित अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान का कार्य जिस कुशलता से संपन्न कराया है वह ऐतिहासिक है. इसमें मतदान कर्मियों को ट्राली इत्यादि तथा मतदान केन्द्र में जो सुविधा दी गई उसका सकारात्मक प्रतिसाद मिला है. कलेक्टर ने कहा कि अब मतगणना होनी है, यह निर्वाचन का अंतिम और सबसे मुख्य हिस्सा है. इसे गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें. सबसे मुख्य बात यह है कि मतगणना के दौरान संयमित व्यवहार करें. राजनैतिक दलों के अभिकर्ता को स्पष्ट जानकारी प्रदान करें. उन्होंने कहा कि हर राउंड के बाद उनके टेबुलेशन चार्ट पर अवश्य हस्ताक्षर लें. मतगणना का कार्य संवेदनशील है अतः बहुत ही सावधानीपूर्वक इस कार्य को क्रियान्वित करें. राज्य निर्वाचन आयोग से आए प्रशिक्षकगणों गीता दीवान, विनय अग्रवाल, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रुपेश कुमार वर्मा, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ विनोद अगलावे, सिस्टम मैनेजर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना की प्रक्रिया को बारीकी से समझाया. प्रशिक्षण स्थल पर मतगणना हॉल का मॉडल भी बनाया गया था, जिसमें डाकमत पत्र गणना टेबल, ईव्हीएम का गणना टेबल एवं वीवीपैट काउंटिंग बूथ को दर्शाया गया. प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर किर्तीमान राठौर, देवेन्द्र पटेल, निधि साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे, उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी आरआर दुबे और सुरक्षा नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर के अलावा प्रशिक्षण में आरओ एवं सभी 9 विधानसभा के एआरओ मौजूद रहे.
बारिश में बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम चलाएगा जागरूकता अभियान, विभिन्न विभागों की बनाई जाएगी समिति*

रायपुर- नगर पालिक निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने नगर निगम अधिकारियों को राजधानी रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डो में संक्रामक रोगों की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए कारगर रोकथाम करने अभियान चलाने के निर्देश दिए है. इसके लिए जोन कमिश्नरों को नोडल अधिकारी बनाया है. *विभागों को किया अलर्ट, समिति के जरिए रखेंगे निगरानी* संक्रामक रोगों की समय पर जानकारी रहने और उससे बचाव करने के लिए विभिन्न विभागों की समन्वय समिति का गठन किया जाएगा, जो स्थिति की निगरानी करेंगे. इसमें स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, सीएमएचओ कार्यालय, सिविल सर्जन कार्यालय के चिकित्सकों, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों, जिला मलेरिया विभाग शामिल है जो संक्रामक रोगो की जानकारी होते ही उसका प्रसार त्वरित रूप से रोककर लोगों को स्वास्थ्यवर्धक वातावरण एवं राहत दिलाएंगे. *जनहित में जागरूकता अभियान* नागरिकों को गंदे पानी से होने वाली उल्टी, दस्त, मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों के लक्षणों, कारणों, बचावों की जानकारी देकर विभिन्न माध्यमों से जागरूक बनाने का कार्य किया जाएगा. डेंगू की रोकथाम के लिए नागरिको को घरों के कूलरों की नियमित सफाई करने के लिए लगातार जागरूक बनाने सुझाव दिया गया. विभिन्न झुग्गी बस्तियों एवं स्लम एरिया में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए सघन जनजागरण अभियान चलाने का सुझाव निगम की ओर से दिया गया. *शहर के 70 वार्डों में कुओं की होगी सफाई* आयुक्त ने सभी जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी 70 वार्डो में स्थित सभी निजी और सार्वजनिक कुओं में सप्ताह में दो बार ब्लीचिंग पाउडर डालकर साफ करने के निर्देश दिए है. इसके लिए जोन कमिश्नरों को पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर जोन कार्यालय में रखवाया जाएगा और आवश्यकता जोंड पर स्वच्छता निरीक्षकों के माध्यम से कुओं की सफ़ाई कराई जाएगी. बोरिंग हैंडपंप में ब्लीचिंग पाउडर, ब्लीचिंग लिक्वीड डालकर जल शुद्धिकरण का कार्य करने जलप्रदाय विभाग को निर्देश दिए गए है. *फिल्टर प्लांटों की समय-समय पर होगी जांच* आयुक्त ने फिल्टर प्लांट के सहायक अभियंता को शहर के विभिन्न क्षेत्रों के पेयजल श्रोतों के समय पर पेयजल के नमूने लेने और प्रगति का प्रतिवेदन स्वास्थ्य विभाग को देने को कहा है. साथ ही रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक होने पर इस संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारी को सूचित करके आवश्यक बचाव कार्य और उपाय करने की ज़िम्मेदारी कार्यपालन अभियंता को दिया है. सार्वजनिक कुओं के चारों ओर चबूतरा बनाये जाने, गंदे पानी की निकासी की सही व्यवस्था करवाई जाएगी. खुले कुओं को ढकवाया जाएगा. जोन कमिश्नरों को अपने संबंधित जोन क्षेत्रों के लिए इसके लिए निर्देश दिए हैं. *दुकानों की ज़ोन अधिकारी करेंगे निरीक्षण* समस्त जोन के जोन स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छता निरीक्षक को ये कहा गया है कि अपने-अपने जोन में आने वाले सब्जी बाजार, होटल, जलपान गृह, गन्ने एवं फलों के रस की दुकान, आईस्क्रीम पार्लर, बेकरी, मटन, मुर्गा आदि दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और नियमानुसार सड़े गले फल, सब्जी, मिठाई, मटन, मछली आदि के विनिष्टिकरण की कार्यवाही करें. सुबह 10 से 12 बजे तक या दोपहर 3:30 से 5:30 बजे तक जोन स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में ये निरीक्षण किया जाएगा. कर्मचारी की व्यवस्था वार्ड स्वच्छता निरीक्षक करेंगे. सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों,कार्यपालन अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं की अपने-अपने संबंधित क्षेत्रों में भ्रमण कर सतर्क व जागरूक होकर महामारी की संभावना वाले क्षेत्रों को चिन्हित कराए ताकि बीमारी से बचाव किया जा सके.
*संबित पात्रा के “भगवान जगन्नाथ भी मोदी के भक्त हैं” वाले बयान पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा-*

रायपुर- ओडिशा में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा नेता संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ और पीएम मोदी को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर डाली, जिसपर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। अब रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा ने उनके बयान पर कहा कि, संबित पात्रा ने कुछ गलत नहीं कहा है। दरअसल, भाजपा नेता संबित पात्रा ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि, भगवान जगन्नाथ भी मोदी के भक्त हैं। इस टिप्पणी पर आज विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा- संबित पात्रा ने गलत नही कहा, भक्त और भगवान का अलौकिक संबध है। कभी भक्त, भगवान का तो कभी भगवान, भक्तों का नाम लेते हैं। ओडिशा की संस्कृति है कि, भगवान अपने भक्तों से मिलने बाहर निकलते हैं। *संबित पात्रा की जुबान फिसली है : पुरंदर मिश्रा* विधायक पुरंदर ने कहा- भगवान और भक्त एक दूसरे के सहारे हैं। संबित पात्रा की जुबान फिसली है, लेकिन उनकी भावना गलत नहीं थी। जो लोग इस मामले में राजनीति करते हैं, उनकी मैं निंदा करता हूँ। विपक्ष ऐसे बातो को तूल दे रहे हैं, इससे समझ आ रहा है कि वो हार रहे हैं।  *भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद पर सियासत* उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा- भगवान का आशीर्वाद उसे मिलता है, जो धर्म के साथ होता है। कल ही मोदी ने भगवान जगन्नाथ का दर्शन किया है, भाजपा राम और जगन्नाथ को मानने वाली पार्टी है। भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से हम 400 सीटें जीतेंगे। *संबित पात्रा ने मांगी माफी* बता दें, संबित पात्रा के भगवान जगन्नाथ पर दिये गए बयान पर बवाल खड़ा हो गया। भाजपा के सभी विपक्षीय पार्टियों ने इसका जमकर विरोध किया। हालांकि इसके बाद संबित पात्रा ने अपनी भूल के लिए पर माफी मांगते हुए 3 दिन का उपवास रखने की बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्वीटर) पर ट्वीट कर माफी मांगी है। 
*ओडिशा में गरजे बृजमोहन अग्रवाल, नवीन सरकार पर साधा निशाना*

रायपुर/संबलपुर-      छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रविवार को पार्टी चुनाव प्रचार के लिए ओडिशा के संबलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र प्रधान और विधानसभा उम्मीदवार जयनारायण मिश्र के पक्ष में जनसंपर्क किया। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं और विभिन्न संगठनों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने उन्होंने नवीन पटनायक सरकार पर जमकर निशाना साधा।बृजमोहन अग्रवाल ने ओडिशा नवीन पटनायक की नेतृत्व वाली बीजेडी सरकार राज्य के संसाधनों को पूरी तरह से लूटा है। राज्य को कंगाल बना दिया है पटनायक और पांडियन की नजर अब जगन्नाथ मंदिर के रत्नभंडार पर है। जिसकी चाभी को उन्होंने छुपा लिया है। लेकिन भाजपा उनके मकसद को पूरा नहीं होने देगी। बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी आरोप लगाया कि ओडिशा सरकार को नवीन पटनायक का ओडिशा और ओड़िया से कोई लगाव या नाता नहीं है। राज्य की सरकार को पटनायक नहीं बल्कि पांडियन चला रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल ने लोगों से राज्य में खुशहाली लाने के भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी धर्मेंद्र प्रधान और विधानसभा उम्मीदवार जयनारायण मिश्र को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
*बिना सूचना काम में अनुपस्थित रहने वाले शासकीय कर्मचारी हो जाएं सावधान, अब निलंबित नहीं, सीधे होंगे बर्खास्त…*

रायपुर- एक माह या उससे अधिक अवधि के लिए अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले शासकीय कर्मचारियों पर अब सरकार सख्ती बरतने जा रही है. ऐसे शासकीय कर्मचारियों को निलंबित करने की बजाए आरोप सिद्ध होने पर सेवा से हटाने अथवा सेवा से पदच्युत करने की शास्ति (सजा) दी जाए.  सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से तमाम शासकीय कार्यालयों को जारी पत्र में इसमें अनाधिकृत अनुपस्थिति की अवधि को सेवा – व्यवधान मानते हुए किसी प्रकार का अवकाश स्वीकृत न करते हुए अधिकतम 6 माह की समयावधि में विभागीय जांच का निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसमें एक माह से अधिक अवधि तक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले शासकीय सेवकों को उनके अवकाश काल के दौरान के पते एवं अंतिम ज्ञात पते दोनों पर ही इस आशय का सूचना – पत्र भेजा जाना चाहिए कि वह 15 दिवस में कारण बताएं कि क्यों न उनकी उक्त अनाधिकृत अनुपस्थिति को सेवा में व्यवधान मानते हुए, पेंशन, उपादान आदि समस्त उद्देश्यों के लिए उनकी सेवा पुस्तिका में एंट्री की जाए. वहीं 3 वर्ष से अधिक अवधि से अनुपस्थित रहने वाले शासकीय सेवकों को सेवा से पदच्युत करने संबंधी वित्त विभाग के निर्देशों को तमाम अधीनस्थ कार्यालय प्रमुखों को फिर से सूचित करते हुए नियमानुसार कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. यही नहीं निर्देशानुसार कार्रवाई नहीं करने पर कार्यालय प्रमुख की जिम्मेदारी तय करने की बात कही गई है. *कर्मचारी संघ भी सरकार के साथ* छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन संयोजक कमल वर्मा ने शासन के आदेश को रुटिन लेकिन सही आदेश करार दिया है. शासकीय कर्मचारियों को शासन के नियमों के तहत काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिना सूचना दिए शासकीय कर्मचारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए , क्योंकि ऐसे कर्मचारियों की वजह से दूसरे काम करने वाले कर्मचारियों पर बोझ बढ़ता है.
भगवान, बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं के समर्पण से जनता की सेवा का अवसर मिला : बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर-  भगवान और माता-पिता के आशीर्वाद तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बदौलत ही पिछले लगभग 35 साल से ज्यादा समय से जनता की सेवा कर रहा हूं। आगे भी जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरूं यही कोशिश रहेगी। यह कहना है रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का, जिन्होंने ने मंगलवार को बूढ़ा तालाब स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना के बाद स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय मौदहापारा में सपरिवार वोट डाला।

वोट डालने के पश्चात बृजमोहन अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, मैने अपना वोट प्रभु श्री राम के चरणों में समर्पित किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें लोकसभा का टिकट देकर इस बार दिल्ली में रायपुर का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया। बृजमोहन अग्रवाल अपनी जीत के लिए पूरी तरीके से आशावान दिखाई दिए।

उन्होंने कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही नतीजा है कि वह आठ बार से लगातार विधायक चुने गए हैं। इस बार भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी लगन और मेहनत के साथ कार्य किया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन का नतीजा है की जनता भाजपा के साथ है। ऐसे में उनकी जीत पर किसी भी प्रकार का संशय नहीं रह जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह लोकसभा चुनाव एक नए भारत के निर्माण का चुनाव है। रायपुर और छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश भर में 4 जून को कमल का फूल खिलने जा रहा है और मोदी एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।
PCC चीफ दीपक बैज ने किया मतदाताओं का आभार व्यक्त, BJP पर साधा निशाना, कहा- पूरे देश में 150 पार भी नहीं पहुंचेगी भाजपा


रायपुर- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले गये. मतदान के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भीषण गर्मी की परवाह किए बिना अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य को मतदान करके निभाया, यह छत्तीसगढ़ के मतदाताओं की अपने प्रजातांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूकता को दिखाता है. कांग्रेस पार्टी सभी मतदाताओं का अभिनंदन करती है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि तीसरे चरण के साथ ही राज्य की सभी 11 लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा हो गया है. सभी 11 सीटों पर कांग्रेस के जीत की संभावनायें प्रबल है. कांग्रेस भाजपा से ज्यादा सीटें जीत रही है. छत्तीसगढ़ की जनता ने बदलाव के लिये मतदान किया है. जनता ने महंगाई, बेरोजगारी, वादाखिलाफी के विरोध मतदान किया. आज मतदान हुये सभी 7 लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के पक्ष में रूझान साफ दिख रहा था. लोग मोदी सरकार की विदाई के लिये भीषण गर्मी में अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्रों तक आये और कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया. पहले दो चरणों से ही साफ हो गया था प्रदेश की जनता में मोदी सरकार के लिये आक्रोश है. तीसरे और अंतिम चरण में मतदाताओं के रूख ने पुख्ता कर दिया कि राज्य की जनता मोदी सरकार के 10 साल के कुशासन और वादाखिलाफी से परेशान है. जनता ने अपने मतदान की शक्ति से देश के हालात को बदलने का मन बना लिया था और मतदान केंद्र पहुंचकर भाजपा सरकार के खिलाफ वोट किया.

*पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ वातावरण*

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ के समान ही पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ वातावरण है. भारतीय जनता पार्टी के 400 पार का नारा खोखला साबित हो गया. जनता समझ गयी कि भाजपा 400 पार का नारा संविधान बदलने के लिये दे रही है. तीन चरणों के मतदान के बाद तस्वीर बहुत हद तक साफ हो गयी. 400 का नारा देने वाली भाजपा 150 तक पहुंचने के पहले ही हांफने लगी है.