यूपी की 14 सीटों पर पांच बजे तक 55.80 प्रतिशत मतदान हुआ, बाराबंकी अव्वल
![]()
![]()
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आज उप्र की 14 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इन सीटों पर पांच बजे तक कुल 55.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान बाराबंकी 64.86 प्रतिशत हुआ है। सबसे कम मतदान की बात करें तो राजधानी लखनऊ में 49.88 प्रतिशत मत पड़े हैं। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पांच बजे तक उप्र की जिन 14 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं उनमें मोहनलालगंज (सुरक्षित) 60.10 प्रतिशत, लखनऊ 49.88 प्रतिशत, रायबरेली 56.26 प्रतिशत, अमेठी 52.68 प्रतिशत, जालौन (सुरक्षित) 53.73 प्रतिशत, झांसी 61.18 प्रतिशत, हमीरपुर 57.83 प्रतिशत, बांदा 57.38 प्रतिशत, फतेहपुर 54.56 प्रतिशत, कौशाम्बी (सुरक्षित) 50.65 प्रतिशत, बाराबंकी (सुरक्षित) 64.86 प्रतिशत, फैजाबाद 57.36 प्रतिशत, कैसरगंज 53.92 प्रतिशत और गोण्डा 50.21 प्रतिशत में मतदान हुआ है। खास बात यह रही कि तीन बजे तक तीन सीटों पर बाराबंकी, झांसी और मोहनलालगंज लोकसभा सीटों पर 60 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है और मतदान की शुरूआत से बाराबंकी 64.86 प्रतिशत के साथ शुरूआत से पांच बजे तक सबसे ज्यादा वोट का रिकार्ड कायम है। वहीं लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 50.16 प्रतिशत मतदान हुआ है।
तेज धूप और हीटवेव के बावजूद मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइनें लगी हुई हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह तक सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन 14 सीटों पर कुल लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी, फतेहपुर से निरंजन ज्योति सहित 144 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होगा और जनता अपना जनप्रतिनिधि चुनेगी।






लखनऊ । लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। दोपहर तीन बजे तक यहां पर 47.55% मतदान हुआ। राजधानी लखनऊ में दोपहर तीन बजे तक 41.90% मतदान हुआ। वहीं उससे सटी हुई सीट मोहनलालगंज में मतदान प्रतिशत 51.08 % रहा। फैजाबाद सीट पर मतदान का प्रतिशत 48.66 रहा। दोपहर 03 बजे तक गोंडा में 43.23 और कैसरगंज में 46.01 फीसदी वोट पड़े। बाराबंकी में 3 बजे तक 55.35 प्रतिशत मतदान हुआ। अमेठी में 45.13 प्रतिशत और रायबरेली में 47.83 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान बाराबंकी में हुआ।
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आज उप्र की 14 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पहले चार घंटों यानी 11 बजे तक इन सीटों पर कुल 27.76 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान बाराबंकी में 30.60 प्रतिशत हुआ है। जबकि राजधानी लखनऊ में सबसे कम 22.11 प्रतिशत मत पड़े हैं। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है।
लखनऊ । यूपी की 14 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इसमें रायबरेली, लखनऊ, अमेठी जैसी वीआईपी सीटें भी शामिल हैं। सभी लोकसभा क्षेत्रों में सुबह से ही वोटिंग की लंबी कतारें देखने को मिलीं। शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में वोटरों ने उत्साह दिखाया। चुनाव आयोग ने सुबह नौ बजे तक के आंकड़े दे दिए हैं। सुबह 9 बजे तक इन सीटों पर कुल 12.89% मतदान हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग निदेशक शिशिर सिंह पत्नी और दोनों बेटे के साथ गोमतीनगर स्थित एनी बेसेंट स्कूल में पहुंचकर मतदान किया।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पांचवें चरण में उप्र की 14 सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर जनता से वोट जरूर करने की अपील की है। वहीं पार्टी की ओर से पहले मतदान, फिर जलपान करने वाला संदेश मतदाताओं से किया है।
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस, निकट चिल्ड्रन अकादमी स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का उपयोग किया है।इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आज पांचवे चरण का मतदान हो रहा है। मैं अपना वोट डालने यहां आयी हूं। पांचवे चरण से जुड़े मतदाताओं से यह अपील करती हूं कि वो भी अपना वोट डालने के लिए अपने पोलिंग बूथ पर जरूर करे। जिस भी चरण में मतदान होता है तो मैं जनता से अपील करती हूं कि पहले मतदान करें फिर जलपान करें।
May 21 2024, 09:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.5k