यूपी की 14 सीटों पर पांच बजे तक 55.80 प्रतिशत मतदान हुआ, बाराबंकी अव्वल

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आज उप्र की 14 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इन सीटों पर पांच बजे तक कुल 55.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान बाराबंकी 64.86 प्रतिशत हुआ है। सबसे कम मतदान की बात करें तो राजधानी लखनऊ में 49.88 प्रतिशत मत पड़े हैं। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पांच बजे तक उप्र की जिन 14 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं उनमें मोहनलालगंज (सुरक्षित) 60.10 प्रतिशत, लखनऊ 49.88 प्रतिशत, रायबरेली 56.26 प्रतिशत, अमेठी 52.68 प्रतिशत, जालौन (सुरक्षित) 53.73 प्रतिशत, झांसी 61.18 प्रतिशत, हमीरपुर 57.83 प्रतिशत, बांदा 57.38 प्रतिशत, फतेहपुर 54.56 प्रतिशत, कौशाम्बी (सुरक्षित) 50.65 प्रतिशत, बाराबंकी (सुरक्षित) 64.86 प्रतिशत, फैजाबाद 57.36 प्रतिशत, कैसरगंज 53.92 प्रतिशत और गोण्डा 50.21 प्रतिशत में मतदान हुआ है। खास बात यह रही कि तीन बजे तक तीन सीटों पर बाराबंकी, झांसी और मोहनलालगंज लोकसभा सीटों पर 60 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है और मतदान की शुरूआत से बाराबंकी 64.86 प्रतिशत के साथ शुरूआत से पांच बजे तक सबसे ज्यादा वोट का रिकार्ड कायम है। वहीं लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 50.16 प्रतिशत मतदान हुआ है।


तेज धूप और हीटवेव के बावजूद मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइनें लगी हुई हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह तक सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन 14 सीटों पर कुल लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी, फतेहपुर से निरंजन ज्योति सहित 144 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होगा और जनता अपना जनप्रतिनिधि चुनेगी।
पांचवे चरण में तीन बजे तक  47.55%  हुआ मतदान, बाराबंकी सबसे आगे
लखनऊ । लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। दोपहर तीन बजे तक यहां पर 47.55%  मतदान हुआ। राजधानी लखनऊ में दोपहर तीन बजे तक 41.90% मतदान हुआ। वहीं उससे सटी हुई सीट मोहनलालगंज में मतदान प्रतिशत 51.08 % रहा। फैजाबाद सीट पर मतदान का प्रतिशत 48.66 रहा। दोपहर 03 बजे तक गोंडा में 43.23 और कैसरगंज में 46.01 फीसदी वोट पड़े।  बाराबंकी में 3 बजे तक 55.35 प्रतिशत मतदान हुआ। अमेठी में 45.13 प्रतिशत और रायबरेली में 47.83 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा मतदान बाराबंकी में हुआ। 


यूपी की 14 सीटों में हो रहे मतदान में दोपहर 11 बजे तक 27.76% प्रतिशत मतदान हुआ है। इन 14 सीटों में सबसे अधिक मतदान बाराबंकी में हुआ। यहां  30.59 प्रतिशत वोट पड़े। राजधानी लखनऊ में अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ है। यहां 22 फीसदी वोट पड़े। लखनऊ से सटी मोहनलालगंज सीट पर 28 फीसदी वोट पड़े। गोंडा में 23 तो कैसरगंज में 11 बजे तक 26 फीसदी मतदान हुआ। अमेठी में 27 प्रतिशत वोटिंग हुई तो रायबरेली में 11 बजे तक 29 प्रतिशत वोट पड़े। फैजाबाद में वोट का प्रतिशत 29 रहा।

लोस चुनाव : उप्र की 14 सीटों पर 11 बजे तक 27.76 प्रतिशत हुआ मतदान
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में आज उप्र की 14 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पहले चार घंटों यानी 11 बजे तक इन सीटों पर कुल 27.76 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान बाराबंकी में 30.60 प्रतिशत हुआ है। जबकि राजधानी लखनऊ में सबसे कम 22.11 प्रतिशत मत पड़े हैं। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है।


चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 11 बजे तक उप्र के जिन 14 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं उनमें मोहनलालगंज (सुरक्षित) में 28.52 प्रतिशत, लखनऊ 22.11 प्रतिशत, रायबरेली 28.10 प्रतिशत, अमेठी 27.20 प्रतिशत, जालौन (सुरक्षित) 26.97 प्रतिशत, झांसी 29.82 प्रतिशत, हमीरपुर 28.24 प्रतिशत, बांदा 29.25 प्रतिशत, फतेहपुर 28.54 प्रतिशत, कौशाम्बी (सुरक्षित) 26.12 प्रतिशत, बाराबंकी (सुरक्षित) 30.60 प्रतिशत, फैजाबाद 29.05 प्रतिशत, कैसरगंज 27.92 प्रतिशत और गोण्डा में 26.68 प्रतिशत में मतदान हुआ है। मतदेय स्थलों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइनें लगी हुई हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन 14 सीटों में लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, फतेहपुर से निरंजन ज्योति सहित 144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने पत्नी के साथ मतदान किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने पत्नी के साथ लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में रामआसरे पुरवा हुसडिया स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में मतदान किया। मतदान के बाद पुलिस महानिदेशक ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में सुबह से अभी तक सकुशल मतदान हो रहा है। मैंने भी अपना मतदान कर दिया है।


पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रदेश के 21 जनपदों में 14 संसदीय क्षेत्र में मतदान शांति पूर्वक चल रहा है। पूर्व में भी चार चरणों में भी मतदान शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 10 हजार संख्या में निरीक्षक, उपनिरीक्षक और पुलिस अधिकारियों को पांचवें चरण में तैनात किया गया है।

उन्होंने कहा कि मतदाताओं में बेहद उत्साह है। लोकतंत्र के पर्व को मनाने के लिए हर वर्ग का मतदाताओं अपने मताधिकार का उपयोग करने मतदान केन्द्र पहुंच रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस के हमारे जवान भी किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह से तैनात है। हर प्रकार की गतिविधि पर उत्तर प्रदेश पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। वहीं दूसरी तरफ यूपी के पूर्व डीजीपी, भाजपा नेता विजय कुमार साहब ने पत्नी संग लखनऊ में मतदान किया ।
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पांचवें चरण के अंतर्गत सोमवार को राजधानी लखनऊ में हॉल-ए सी०एस०आई० टॉवर, विपिनखण्ड, गोमतीनगर के बूथ 338 पर मतदान किया।

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों में रहने वाले मतदाताओं के लिए विशेष केन्द्र बनाए गए हैं। उप्र में यह प्रयोग किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान कर सकें। इसके तहत नोएडा, गाजियाबाद, बरेली और लखनऊ जैसे शहरों में मल्टी स्टोरी बिल्डिंगों के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया है। यदि इसके अच्छे नतीजे आते हैं तो भविष्य में ज्यादातर बहुमंजिला इमारतों में ऐसे विशेष मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। आज यूपी के 14 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील करता हूं।
सुबह नौ बजे तक 12.89 प्रतिशत हुआ मतदान, उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग निदेशक शिशिर सिंह ने परिवार के साथ किया वोटिंग
लखनऊ । यूपी की 14 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इसमें रायबरेली, लखनऊ, अमेठी जैसी वीआईपी सीटें भी शामिल हैं। सभी लोकसभा क्षेत्रों में सुबह से ही वोटिंग की लंबी कतारें देखने को मिलीं। शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में वोटरों ने उत्साह दिखाया। चुनाव आयोग ने सुबह नौ बजे तक के आंकड़े दे दिए हैं।  सुबह 9 बजे तक इन सीटों पर कुल 12.89% मतदान हुआ है। वहीं उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग निदेशक शिशिर सिंह पत्नी और दोनों बेटे के साथ गोमतीनगर स्थित एनी बेसेंट स्कूल में पहुंचकर मतदान किया।


रायबरेली में पहले दो घंटे में 13.5 फीसद वोट पड़ा। फैजाबाद में 14.38 % मतदान हुआ। लखनऊ में वोटिंग का प्रतिशत 10.39 तो मोहनलालगंज में 13.85 रहा। बाराबंकी में 16 प्रतिशत मतदान हुआ।  गोंडा में सुबह नौ बजे तक 13 फीसद पड़े वोट। अमेठी में 13.39 प्रतिशत मतदान हुआ है।  लखनऊ में बसपा सुप्रीमों मायावती, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, सतीश मिश्रा ने वोट दिया।  अमेठी में स्मृति ईरानी वोट देने पहुंची। गोंडा की सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने बाराबंकी में वोट दिया। कैसरगंज में भाजपा प्रत्याशी करणभूषण सिंह वोट देने पहुंचे।
वोट देने जरूर जाए, आपका वोट आपका भविष्य : अखिलेश यादव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पांचवें चरण में उप्र की 14 सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर जनता से वोट जरूर करने की अपील की है। वहीं पार्टी की ओर से पहले मतदान, फिर जलपान करने वाला संदेश मतदाताओं से किया है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि संविधान का दिया फर्ज निभाइए, वोट देने जरूर जाइए। आपका वोट, आपका भविष्य।वहीं समाजवादी पार्टी के अधिकारिक अकाउंट एक्स पर कहा गया कि पहले मतदान, फिर जलपान। आज लोकतंत्र के महापर्व का पांचवां चरण है। सभी सम्मानित मतदाता भाइयों-बहनों से निवेदन है कि अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं।
आपका अमूल्य वोट 'सशक्त-सुरक्षित भारत' का आधार बनेगा: मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण का मतदान सुबह से शुरू हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील की है कि, विकसित भारत की संकल्पना के लिए मतदान जरूर करें। उन्होंने सोशल मीडिया की साइड एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, आपका अमूल्य वोट 'सशक्त-सुरक्षित भारत' का आधार बनेगा और 'विकसित भारत' के संकल्प को साकार करेगा।ध्यान रहे पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चार चरण अद्भुत रहे हैं। भाजपा के नजरिए से देखें तो हम 270 से ज्यादा सीटें जीत चुके हैं। चुनाव के पांचवें चरण में, मुझे विशेषकर रायबरेली सहित यूपी की 14 सीटों पर भाजपा के लिए एकतरफा समर्थन दिख रहा है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें यह चुनाव ऐतिहासिक है।

इससे पहले उन्होंने अपील की है कि, आप अपने वोट के महत्व को समझें। मतदान दिवस को आप अपने मतदान केंद्र पर जाकर कमल के फूल का बटन दबाकर भाजपा को वोट करें। तीसरी बार मोदी सरकार का चुनाव करें और प्रचंड बहुमत से भाजपा को अपना आशीर्वाद दें और फिर से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएं।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आप सभी सम्मानितजनों से मेरी विनम्र अपील है कि 20 मई को मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। देश की प्रगति में सहभागी बनें। लोकतंत्र में जनता को चुनावी प्रक्रिया के माध्यम से अपनी सरकार व प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है।

देश के हर नागरिक को अपने इस अधिकार को समझना होगा। देश सुरक्षित हाथों में रहे, इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी अपने मताधिकार का महत्व समझें और मतदान के दिन उसका प्रयोग कर सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।

इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से देश की खुशहाली और समृद्धि के लिए मतदान करने की अपील की है।
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती वोट करने के बाद बोलीं, जनता के रवैये से महसूस हो रहा है कि इस बार जरूर परिवर्तन होगा
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी  की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस, निकट चिल्ड्रन अकादमी स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का उपयोग किया है।इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आज पांचवे चरण का मतदान हो रहा है। मैं अपना वोट डालने यहां आयी हूं। पांचवे चरण से जुड़े मतदाताओं से यह अपील करती हूं कि वो भी अपना वोट डालने के लिए अपने पोलिंग बूथ पर जरूर करे। जिस भी चरण में मतदान होता है तो मैं जनता से अपील करती हूं कि पहले मतदान करें फिर जलपान करें।

उन्होंने कहा कि लोगों में चर्चा है कि पहले देशहित और जनहित के मुद्दे को लेकर चुनाव होते थे। लेकिन इस बार देश और जनहित में कम चुनाव हो रहा है आरोप-प्रत्यारोप ज्यादा लगाये जा रहे हैं। मेरी सभी दलों के लोगों से अपील है कि उनकों देश और जनहित के मुद्दों पर पहली प्राथमिकता देनी चाहिए।मायावती ने कहा कि हर पार्टी अपना दावा करती है कि हम सरकार बना रहे हैं। जब रिजल्ट आयेगा तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। इंडी गठबंधन पर मायावती ने कहा कि इन लोगों पिछली बार भी कहा था कि सरकार हम बनाने जा रहे हैं।



बसपा प्रमुख ने कहा कि जनता के रवैये से मुझे यह महसूस हो रहा है कि इस बार परिवर्तन जरूर होगा। यूपी के अलावा अन्य राज्यों में बसपा कार्यकर्ताओं में ज्यादा उत्साह है। आकाश आनंद को हटाये जाने के मामले में मायावती ने कहा कि इस विषय पर में पहले ही ट्वीट कर जानकारी दे चुकी है। इसके अलावा मुझे कुछ नहीं कहना है।
पांचवें चरण का मतदान शुरू, राजनाथ-राहुल समेत 144 उम्मीदवार के भाग्य का होगा फैसला



लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा। इस चरण में लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रायबरेली से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी, फतेहपुर से निरंजन ज्योति सहित 144 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। जिला निर्वाचन अधिकारियों ने मतदान स्थलों पर लू और गर्मी से बचने के लिए सारे इंतजाम किए हैं।

प्रदेश में 14 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मोहनलालगंज (सुरक्षित), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (सुरक्षित), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (सुरक्षित), बाराबंकी (सुरक्षित), फैजाबाद, कैसरगंज और गोण्डा में मतदान स्थलों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लग गयी। मतदाता सुबह सात बजे से शाम छह तक सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इन लोकसभा क्षेत्रों में दो करोड़ 71 लाख 36 हजार 363 मतदाता हैं। इसमें एक करोड़ 44 लाख 05 हजार 97 पुरूष मतदाता, महिला मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 27 लाख 30 हजार 186 है। वहीं, 1,080 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। पांचवें चरण में मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता मोहनलालगंज (सुरक्षित) और सबसे कम मतदाता बांदा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

पांचवें चरण के चुनाव में कुल 28,688 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं, जिसमें से 4,232 क्रिटिकल हैं। 17,128 मतदान केन्द्र हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 03 विशेष प्रेक्षक, 14 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 15 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं।

इसके अलावा 2416 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 327 जोनल मजिस्ट्रेट, 549 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3619 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गये हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 7426 भारी वाहन, 7410 हल्के वाहन तथा 1,28,642 मतदान कार्मिक लगाए गये हैं।

चुनाव में मतदान के लिए 35,684 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 36,089 बैलट यूनिट तथा 37,565 वीवी पैट तैयार किये गये हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने भीषण गर्मी और लू के मद्देनजर सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी से बचने के लिए पूर्ण सावधानी बरती जाए। सभी मतदान केन्द्रों में शीतल पेयजल, शौचालय, दिव्यांग व वृद्धजनों के लिए व्हील चेयर व कुर्सियों की व्यवस्था रहे। पोलिंग स्टेशन परिसर में मतदाताओं की कतार तक छाया की व्यवस्था हो।

लू से बचाव के लिए प्रत्येक मतदेय स्थल पर पैरामेडिक्स व आशा कार्यकर्ताओं पर्याप्त मात्रा में ओआरएस एवं मेडिकल किट के साथ मौजूद रहें। सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पैरामेडिक कर्मी भी मौजूद रहे। जिलों में उपलब्ध आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा को अलग-अलग उपयुक्त स्थानों पर रखा जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें आसानी से मतदान केन्द्रों व मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर भेजा जा सके।