पास्को एक्ट में लेखपाल सहित चार दोस्तों को आजीवन कारावास, मां को 8 वर्ष की सुनाई गई सजा

फर्रुखाबाद l पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर अभियुक्तों को सजा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी के लिये सम्बन्धित थाना प्रभारी व पैरोकारो को अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दिलाने के लिए निर्देशित किया गया था।

अभि युक्त 1. प्रवेश सिंह तोमर पुत्र वीरेन्द्र 2. मनोज शाक्य पुत्र श्रीकृष्ण शाक्य 3. सोनू तिवारी उर्फ रत्नेश तिवारी 4. विमल कुमार पुत्र आनन्द कुमार 5. विष्णु शरण पुत्र स्व० हरिशरण और श्रीमती राधा पत्नी वीरेन्द्र सिंह को पाक्सो एक्ट कोतवाली फतेहगढ में पंजीकृत हुआ था जिसकी विवेचना पूरी कर अभियुक्त के विरूद्ध आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया।

फतेहगढ़ पुलिस टीम/मानीटरिंग सेल एवं अभियोजन पक्ष और कोर्ट पैरोकार / कोर्ट मोहर्रिर के द्वारा अथक प्रयास एवं प्रभावी पैरवी कराते हुए सोमवार को न्यायालय स्पेशल पाक्सो कोर्ट द्वारा अभि युक्त गण को दोषसिद्द होने पर आजीवन कारावास व 05 लाख 55 हजार रुपये अर्थदण्ड व अभियुक्त राधा को 08 वर्ष का कारावास व 50 हजार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

एडीजीसी हरिनाथ सिह,कोर्ट मोहर्रिर स्वाती और पैरोकार हे0का0 नरेन्द्र सिंह की अहम भूमिका रही l

शासन के निर्देश पर एफएसडीए की सर्विलांस टीम ने दूध के 25 नमूने भरे

फ़र्रुख़ाबाद l उत्तर प्रदेश राज्य व खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के मध्य एम ओ यू के तहत सर्विलांस महा अभियान के तहत एफएसडीए की सर्विलांस टीम ने 25 दूध के नमूना लेकर कार्यवाही की गई l

उत्तर प्रदेश राज्य एवं भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के मध्य सम्पादित एम०ओ०यू० के 2023-24 के वर्क प्लान के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश पर वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम तिमाही (अप्रैल 2024 से जून 2024 तक) में जनपद स्तर पर विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 200 सर्विलांस नमूनों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसी के तहत सोमवार को सम्पूर्ण जनपद में खाद्य पदार्थ दूध के 25 सर्विलांस नमूने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारीआशुतोष राय के नेतृत्व/पर्यवेक्षण में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार, डा० शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्र, विमल कुमार एवं आशीष कुमार वर्मा द्वारा संग्रहित किये गये हैं जिन्हे जनपद मुख्यालय द्वारा निर्धारित प्रयोगशाला में जाँच के लिए भेजा जा रहा है। नमूने प्रमुखता निर्माताओं, थोक विक्रेता व डिस्ट्रीब्यूटरों तथा डेयरियों से नमूने लिए गये l

पुनर मतदान की संतुति,सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ट्वीट के बाद पूरी पोलिंग पार्टी निलंबित, अलीगंज विधानसभा के बूथ संख्या 343 का मामला

फर्रूखाबाद । रिटर्निग आफिसर, 40-फर्रूखाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी के Tweet का संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच सहायक रिटर्निग आफिसर, 103-अलीगंज विधानसभा क्षेत्र से कराई गई । जांचोपरान्त प्रथमदृष्टया बूथ संख्या-343 प्रा0पा0 खिरिया पमारान के मतदान कार्मिको/पोलिंग पार्टी की लापरवाही परिलक्षित हुई है, जिसके कारण प्रश्नगत बूथ की पोलिंग पार्टी के समस्त कार्मिकोे को निलम्बित कर दिया गया है ।

इसके साथ ही साथ सहायक रिटर्निग आफिसर, 103-अलीगंज विधान सभा क्षेत्र के द्वारा संबंधित के विरूद्ध थाना नयागांव में प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्याः 0046/2024 दिनांक 19.05.2024 को अन्तर्गत धारा 171 एफ, 419 भा0द0सं0, 128, 132, 136 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, 1989 व 66 सूचना प्रोद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 में अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है। किशोर अभियुक्त राजन सिंह पुत्र अनिल सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी खिरिया पमारान थाना नयागांव जनपद एटा को गिरफ्तार करके जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी, एटा की अभिरक्षा दे दिया गया है। इसके साथ ही साथ निर्वाचन की शुचिता, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के दृष्टिगत रखते हुए पुर्नमतदान की संस्तुति निर्वाचन आयोग से की गई है

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के ट्वीट पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

फर्रूखाबाद । रिटर्निग आफिसर, 40-फर्रूखाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि अखिलेख यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी के Tweet का संज्ञान गम्भीरता से लेते हुए 40-फर्रूखाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत 103-अलीगंज विधान सभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निग आफिसर ने जनपद एटा के थाना नयागांव में प्रथम सूचना रिपोर्ट रविवार को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, 1989 व 66 सूचना प्रोद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 के तहत दर्ज करा दिया गया है। विवेचना की कार्यवाही की जा रही है। अग्रेतर कार्यवाही नियमानुसार सुनिश्चित करायी जायेगी।

पुष्कर कराटे के गोल्ड सिल्वर और ब्राउनज वाले छात्र छात्राए हुए सम्मानित

फर्रुखाबाद l पुष्कर कराते अकादमी मे 4th डिस्ट्रिक्ट कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि एस एच ओ मऊदरवाजा अमित गंगवार और आर पी शर्मा ,प्रिंसिपल गायत्री इंटरनेशनल के गोल्ड,

सिल्वर मैडल और

ब्रॉउनज़ वाले छात्र इस तरह

हैँ l

गोल्ड कुमिते-सुंदरम, आरव, रिद्धि, अर्पिता, आव्या, उमंग, आयुष राजपूत, विहान, रितिका वर्मा, शौर्य प्रताप सिंह, पाखी

रजत-केशव, चेतन, कृतिका, वैष्णवी चतुर्वेदी, वैष्णवी वर्मा, तनिष्का, श्रेष्ठ, अनमोल, अभय, अरविंद, करण, निष्ठा, अभय

कांस्य-अनमोल वर्मा,विहान,राधिका,देवांशी यादव,इष्टिका,दीक्षा,काजल भारद्वाज अमित गंगवार ने कहा की आज के समय मे लड़कियों के लिए कराते बहुत जरूरी है सभी को सीखाना चाहिए ।

इसमें जज की भूमिका मे पुशकर भारद्वाज, हर्षित, कृष्णा गुप्ता, विष्णु सेक्सीना, योगेंदर शर्मा और टेबल अफसर मे आयुष, शौर्य, और अर्पिता भारद्वाज रहे इसकी इस उपलब्धि पर इनके कोच सेंसई पारस भारद्वाज ने कहा यहां तक पहुंचाने के लिए बच्चे बहुत मेहनत करते हैँ l

*भाकियू ने पांच सूत्रीय ज्ञापन दे की निराकरण की मांग*

फर्रुखाबाद- भारतीय किसान यूनियन (हरपाल गुट ) की एक किसान पंचायत तहसील परिसर में संपन्न हुई । किसानों ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा । किसानों की मांग है कि जल निगम द्वारा विछाए गए पाइपों से क्षतिग्रस्त हुए रास्ते सही कराए जाएं - गांव ममापुर सहित ग्रामीण क्षेत्र की बजबजाती नालियां जल्द साफ कराई जाएं । कोटेदारों की घटतौली रोकी जाए तथा नहर और माइनरों में पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ा जाए, जिससे सूख रही फसलों की सही ढंग से सिंचाई हो सके।

वही किसान नेताओं ने कायमगंज तथा फैजबाग क्षेत्र के कृषि विभाग के अधिकारियों पर सही ढंग से काम न करने , किसानों को समय पर सूचना न देने जैसी लापरवाही का आरोप लगाया तथा कार्यवाही की मांग की है । उनका कहना था कि यदि अब भी किसान समस्याओं का निराकरण ना किया गया , तो उनके संगठन को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा । इसी के साथ पंचायत में सभी को सूचित किया गया कि 25 मई को नैमिषनारायण रेलवे स्टेशन परिसर तथा 27 मई को टनकपुर रेलवे स्टेशन परिसर में किसान महापंचायत होगी । जिसमें भाग लेने के लिए किसान बिना रेल टिकट के ही जाएंगे । इन किसानों के साथ यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसके लिए सीधे भारत सरकार जिम्मेदार होगी । इसलिए किसानों को सुविधा और सुरक्षा उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

इस अवसर पर किसान नेता प्रेमचंद सक्सेना - कश्मीर सिंह गंगवार - अजय गंगवार -महेंद्र मोहन - जयदेव सिंह शाक्य - मोतीलाल सेनापति -सूरजपाल सिंह शाक्य - बाबूराम पाल आदि उपस्थित रहे ।

एफएसडीए ने चलाया विज्ञान जागरूकता मेला, विद्यार्थियों को किया जागरूक

फरुर्खाबाद ह्ण राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद्-विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग-भारत सरकार द्वारा श्री रामकृष्ण मेमोरियल इण्टर कॉलेज, गांधी नगर, मोहम्मदाबाद में आयोजित विज्ञान जागरूकता मेला गतिविधि एवं विज्ञान प्रदर्शनी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा फूड सेफ्टी आन व्हील्स (सचल मोबाइल प्रयोगशाला) के माध्यम से विद्यार्थियों में खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम शुक्रवार को चलाया गया।

इस विज्ञान प्रदर्शनी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूण कुमार मिश्र द्वारा विद्यार्थियों को खाद्य पदार्थों में हानिकारक तत्वों की मिलावट से बचने के वैज्ञानिक तरीकों का सजीव प्रदर्शन करते हुए समझाया गया। खाद्य पदार्थों में मिलावट की सामान्य पहचान एवं रसायनिक परीक्षण द्वारा पहचान किये जाने के सम्बन्ध में भी बताया गया। इसके अतिरिक्त खाद्य प्रतिष्ठानों एवं स्ट्रीट फूड में साफ-सफाई एवं स्वच्छता के खाद्य सुरक्षा मानको के सम्बन्ध में उपस्थित विद्यार्थियों को भी जागरूक किया गया।

हाई टेंशन लाइन की चिंगारी से ट्रक में लगी आग,सामान जलकर राख,देर से पहुंची दमकल गाड़ी

फर्रुखाबाद ।कादरी गेट थाने के चंद कदमों की दूरी पर ट्रक में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख होने की संभावना जताई जा रही है ।11 हजार की लाइन की चपेट में आने से ट्रक में भीषण आग लग गई थी ।ट्रक में आग लगने से अफरा आस पास तफरी मच गई और देखते ही देखते धूं-धूं कर ट्रक जलने लगा ।

आग लगने से ट्रक आग का गोला बन गया था । स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना के 1 घंटे बाद दमकल गाड़ी के लेट पहुंचने से ट्रक में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया है । ट्रक में ट्रांसपोर्ट का सामान लोड था । ट्रक का सारा सामान जलकर राख हो गया है । ट्रक में आग लगने से लाखों रुपए के समान जलने की आशंका जताई जा रही है ।

तेज रफ्तार ऑयल टैंकर ने बाइक में मारी टक्कर, पंचायत मित्र की हुई मौत

फर्रुखाबाद l तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार पंचायत मित्र को कुचल देने से पंचायत मित्र गंभीर रूप से घायल हो गया l गंभीर हालत में राहगीर व पुलिस ने आनन फानन में पंचायत मित्र को लेकर जिला अस्पताल लोहिया पहुंचे l

जनपद कन्नौज के जलालपुर पनवारा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम रतनपुर निवासी पंचायत मित्र जगविजय पाल था l गुरुवार को पंचायत मित्र अपने निजी काम से मोहम्दाबाद आया था l वह बाइक से घर वापस जा रहा था, तभी बहोरिकपुर तिराहा पर टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी टक्कर लगते ही वह सड़क पर जा गिरा तभी राहगीर अतुल यादव, आदित्य यादव ने बताया की कई बार एंबुलेस को फोन किया पर मौके पर नहीं आई l

इसके बाद पुलिस की मदद से पिकअप में डालकर पंचायत मित्र को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया जहां ईएमओ ड्यूटी पर तैनात डॉ अभिषेक चतुर्वेदी ने पंचायत मित्र को मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचना भेज दी l घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया l मृतक पंचायत मित्र पांच बहनों में इकलौता भाई था l पत्नी समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है l

आंगनबाड़ी सहायिका ने सीडीपीओ पर रिश्वत मांगने का लगाया आरोप

राममुरारी शुक्ला ,राजेपुर फर्रुखाबाद 16 मई। योगीराज में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हुई है। अराजक तत्वों ने कानून के खौफ से या तो अराजकता छोड़ दी है या फिर उन्होंने अपना ठिकाना जेल में बना रखा है।

परंतु नौकरशाही में जो भ्रष्टाचार पनप रहा है क्या उसके विरुद्ध भी योगी का हंटर चलेगा या फिर कर्मचारी अधिकारी और जनता भ्रष्टाचार के इस काले साये में अपना जीवन जीने के लिए मजबूर रहेगी। विकास खण्ड राजेपुर के ग्राम भुसेरा निवासी आंगनवाड़ी सहायिका नीलम देवी का पहले मानदेय रोका और उसके बाद मानदेय दिलाने के नाम पर सीडीपीओ ने पाँच हजार की घूस मांगी है।

इस संबंध मे नीलम देवी ने डी एम से इसकी शिकायत दर्ज कराई है।सहायिका नीलम देवी पत्नी शैलेन्द्र सिंह जनपद फर्रुखाबाद के गांव भुसेरा में बाल विकास विभाग मे आंगनबाडी सहायिका के पद पर कार्यरत है। नीलम देवी ने बताया कि 17 मई 2023 को तत्कालीन सीडीपीओ राजेपुर श्री संजय सचान व सुपरवाईजर श्रीमती सोना भदौरिया द्वारा आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया गया था।

जिसमें निरीक्षण के दौरान नीलम देवी उपस्थित मिली थी।कुछ समय बाद नीलम देवी अपना मानदेय निकालने के लिए एस०बी०आई० शाखा अमृतपुर में गयी तो वहां पता चला कि उनका मानदेय रूका हुआ है। उन्होने इस सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया। लेकिन मानदेय नही मिला।

मानदेय के लिए परेशान नीलम देवी ने वर्तमान समय में तैनात सीडीपीओ नवीन चन्द्र यादव से अपनी समस्या बताई तो उन्होने मानदेय दिलाने के लिए पाँच हजार रुपये मांगे। सहायिका का कहना है उन्होने सीडीपीओ को पैसे दे दिये। इसके बाद आश्वासन मिला कि जनवरी 2024 मे आपका मानदेय आ जायेगा।लेकिन जब जनवरी के मानदेय मे पुराने मानदेय का भुगतान नही हुआ तो नीलम के पति ने सीडीपीओ से फोन पर जानकारी मांगी। परंतु अधिकारी ने नीलम के पति के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया।

जिसकी काल रिकार्डिंग नीलम के पास उपलब्ध है।अब इस संबंध मे डीएम के आदेश पर डीपीओ ने सीडीपीओ से कार्यालय मे उपस्थित होकर सबूतो के साथ लिखित जवाब मांगा है। अब देखना है कि क्या मात्र 4 हजार रुपये मानदेय पर कार्य करने वाली सहायिका को मानदेय का भुगतान हो सकेगा या फिर ऐसे भ्रस्ट सीडीपीओ के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही होगी।