लोकसभा चुनाव : मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी, दोपहर 1:00 बजे ओवरऑल 38% हुई वोटिंग

मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए आज सोमवार 20 मई को पूरे देश में मतदान हो रहा है। इधर बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के 18,62,997 मतदाता आज सोमवार को सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। इनके मतदान के साथ ही चुनाव मैदान में डटे 26 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। 

 

वहीं दोपर 1:00 बजे ओवरऑल 38% वोटिंग हुई है। जिसमें

गायघाट 37.2

औराई 37.15

बोचहा 37.5

सकरा 38.2

कुढ़नी 42.8

मुजफ्फरपुर 35.37 वोट पड़े है।

बताते चले कि मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का पूरा दारोमदार युवा व महिला वोटरों पर रहेगा। इन्हीं वोटरों की संख्या लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक है। 

चुनाव आयोग ने मतदान के राष्ट्रीय औसत के हिसाब से मुजफ्फरपुर के लिए 67.5 फीसदी वोटिंग का लक्ष्य रखा है। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिव्यांग व गर्भवती मतदाताओं को बूथ तक लाने और वोटिंग के बाद फिर वापस घर तक छोड़ने की व्यवस्था की गई है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

लोकसभा चुनाव : मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी, सुबह 11:00 बजे तक 23.12% हुई वोटिंग

मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए आज सोमवार 20 मई को पूरे देश में मतदान हो रहा है। इधर बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के 18,62,997 मतदाता आज सोमवार को सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। इनके मतदान के साथ ही चुनाव मैदान में डटे 26 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। 

 

वहीं सुबह के 9 बजे के बाद मतदाताओ में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। अबतक मिली जानकारी के अनुसार सुबह के 11 बजे तक 23.12% वोटिंग हुई है। 

बताते चले कि मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का पूरा दारोमदार युवा व महिला वोटरों पर रहेगा। इन्हीं वोटरों की संख्या लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक है। 

चुनाव आयोग ने मतदान के राष्ट्रीय औसत के हिसाब से मुजफ्फरपुर के लिए 67.5 फीसदी वोटिंग का लक्ष्य रखा है। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिव्यांग व गर्भवती मतदाताओं को बूथ तक लाने और वोटिंग के बाद फिर वापस घर तक छोड़ने की व्यवस्था की गई है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

लोकसभा चुनाव : मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी, सुबह 9 बजे के बाद मतदाताओं में देखने को मिल रहा है उत्साह

मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए आज सोमवार 20 मई को पूरे देश में मतदान हो रहा है। इधर बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के 18,62,997 मतदाता आज सोमवार को सुबह 7 बजे से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। इनके मतदान के साथ ही चुनाव मैदान में डटे 26 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। 

 

वहीं सुबह के 9 बजे के बाद मतदाताओ में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। यह तस्वीर गायघाट विधानसभा क्षेत्र की है जहाँ लंबी कतार में खड़े होकर मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मतदाताओं का साफ कहना है कि विकास और मोदी के नाम पर वोट कर रहे है।  

बताते चले कि मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का पूरा दारोमदार युवा व महिला वोटरों पर रहेगा। इन्हीं वोटरों की संख्या लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक है। 

चुनाव आयोग ने मतदान के राष्ट्रीय औसत के हिसाब से मुजफ्फरपुर के लिए 67.5 फीसदी वोटिंग का लक्ष्य रखा है। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिव्यांग व गर्भवती मतदाताओं को बूथ तक लाने और वोटिंग के बाद फिर वापस घर तक छोड़ने की व्यवस्था की गई है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

गिरिराज सिंह का बयान– लालू यादव बस परिवार के नेता, 2025 की लड़ाई लड़ रहे

मुजफ्फरपुर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का राजद पर बड़ा हमला, केंद्र में मोदी की नही तो सतभत्री की सरकार बनेगी? लालू अब गरीब का नही परिवार के नेता।तेजस्वी यादव डापोर शंख।अपने बेटे को सीएम का तैयारी कर रहे और घूम रहे हैं। लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के चुनाव को लेकर के आज अंतिम दिन बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दिया है। वैशाली लोकसभा क्षेत्र के कांटी में एक स्कूल में सभा को संबोधित करने के पहुंचे केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रिगेड नेता गिरिराज सिंह और बिहार सरकार में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी। इस दौरान में केंद्रीय मंत्री ने RJD पर जमकर निशाना साधा और कहा की लालू यादव कोई लोकसभा का नही बल्कि अपने बेटे तेजस्वी यादव को 2025 में सीएम बनाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा यह कोई लड़ाई नहीं बल्कि अपने एक बेकार और डापोर शंख है जिसको कोई भी जनता कभी स्वीकार नहीं करने जा रही है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा हमारे यहां कहवात है यह कहा की लालू यादव क्या कर सकते हैं यह बिहार जानता है देश में मोदी जी की सरकार नहीं बनेगी तो क्या सतभत्री की सरकार बनेगी। लालू यादव अब यादव मुस्लिम पिछड़ा वर्ग के नेता नही है बल्कि अब परिवार के नेता बन गए हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा की खुद घोटाला में सज्यफ्ता हो वो क्या सरकार बनाएंगे यह तो पूरा देश जानता है। जिस आदमी ने अपने परिवार को सीएम से लेकर मंत्री विधायक डिप्टी सीएम तक बनाया अब सीएम बनाने का अपना देख रहे हैं जो कभी पूरा नहीं होने वाला है। सच्चाई तो यही है कि इस लोकसभा चुनाव में अब ऐसे लोगो के लिए कोई भी सीट खाली नहीं है कोई दूसरी जगह आजमा ले। इस दौरान में उन्होंने पीएम मोदी की गारंटी और कार्य की जमकर तारीफ किया और कहा देश क्या दुनिया में मोदी के कार्य की ख्याति है बेहतर कार्य के लिए।इस दौरान में उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा यह लोग सिर्फ बरगलाने का काम कर सकते हैं और झूठे वादे कर सकते हैं।
NDA प्रत्याशी के समर्थन में डिप्टी सीएम सहित कई बड़े चेहरे ने किया रोड शो

मुजफ्फरपुर : आज शाम पांच बजे थम जाएगा पांचवे चरण के चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार, वही प्रचार प्रसार के आखरी दिन मुजफ्फरपुर में सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एनडीए प्रत्यासी के समर्थन में रोड शो करते दिखे। दरअसल शहर के मुजफ्फरपुर क्लब से शुरू इस रोड शो में काफी संख्या में लोगो की भिड़ देखने को मिली, साथ ही ये रोड शो मुजफ्फरपुर क्लब से शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए कल्याणी होते हुए गयी।
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सफल एवं सुचारु चुनाव संपन्न कराने हेतू डिस्पैच केंद्र पर पोलिंग पार्टी की हुई संयुक्त ब्रीफिंग

मुजफ्फरपुर: लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सफल एवं सुचारु चुनाव संपन्न कराने के निमित्त लंगट सिंह कॉलेज परिसर स्थित डिस्पैच केंद्र पर पोलिंग पार्टी का संयुक्त ब्रीफिंग जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार द्वारा किया गया।  

डिस्पैच सेंटर पर 18 एवं 19 मई को उन्हें क्या क्या कार्य करने हैं, इसके बारे में उन्हें आवश्यक जानकारी तथा व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।

 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज डिस्पैच सेंटर पर मतदान कर्मियों द्वारा ज्वाइन किया गया ,आई कार्ड लिया गया तथा कौमन मतदान सामग्री प्राप्त कर अपने संबद्ध वाहन से समन्वय स्थापित किया गया ताकि कल19 मई को डिस्पैच का कार्य सुगम एवं सुचारु रूप से संपन्न हो जाय। उक्त कार्यों के सफलतापूर्वक संपन्न कराने तथा आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु पर्याप्त संख्या में अधिकारी एवं कर्मी लगायें गये थे।

मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने हेतु प्रतिनियोजित सीएपीएफ की हुई संयुक्त ब्रीफिंग

मुजफ्फरपुर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार द्वारा मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने तथा सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था हेतु प्रतिनियोजित सीएपीएफ का संयुक्त ब्रीफिंग समाहरणालय सभागार किया गया।

 अधिकारीगण ने चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन हेतु सक्रिय एवं तत्पर रहने, विश्वास बहाली करने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयरहित संपन्न कराने का निर्देश दिया । यहाँ पांचवें चरण के लिये मतदान होना है जो 20 मई को होगा प्रचार प्रसार करने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है।

इंडी गठबंधन देश बेचना चाहती है, ब्रह्मर्षियो को वोट की ताकत से देश को बचाना होगा - सुरेश कुमार शर्मा*

आज खबरा गांव में लगभग 200 से अधिक खचा खच भरे प्रांगण में पूर्व मंत्री श्री सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टर राज भूषण निषाद के सुमधुर,ओजस्वी,संकल्पित भाषण के साथ खबरा के मुखिया पति श्री पंकज ओझा,पूर्व मुखिया श्री सुधीर ओझा, श्री अमित कुमार, श्री अमर बाबू, श्री सुनील जी,श्री अरूण ओझा,,वार्ड प्रमुख के अलावा श्री सुनील कुमार,महासचिव ब्रह्मर्षि विकास संगठन मुजफ्फरपुर, श्री अमित

कुमार,श्री हरे राम मिश्र,श्री महेश प्र सिंह,श्री अमर बाबू श्री रघुनाथ ओझा, श्री परमानंद ओझा, श्री बबलू जी, श्री अरुण कुमार ओझा, श्री वीरेंद्र कुमार, श्री नंद कुमार सिंह, श्री अजय सिंह लोजपा आदि के वक्ताओं के साथ डॉक्टर राजभूषण निषाद को फूल छाप पर मुहर लगा की भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।एक स्वर से खबरा में लिए गए संकल्प को गांव गांव तक पहुंचाने का वचन दिया।

संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि विश्व में तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने,विदेशी प्रभाव को रोकने, गरीबों के उत्थान,मुफ्त अन्न योजना, गैस सिलेंडर,मुफ्त चिकित्सा(आयुष्मान भारत योजना),रोजगार के लिए विश्व कर्मा योजना,व्यवसाई ऋण योजना, पीएमईजीपी योजना,का लाभ लेते रहने के लिए श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने,400 से अधिक सीट लाने के लिए अधिक संख्या में बूथ पर जाकर वोट दे और राजभूषण निषाद को विजयी बनावे। स्थानीय समस्यायों के समाधान के लिए हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया।

डॉक्टर राजभूषण निषाद ने कहा की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दो मोर्चो पर विरोधियों से एक साथ लड़ रहे है।लेकिन धारा 370,तीन तलाक, सी ए ए,श्री रामजन्म भूमि पर भव्य श्री राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की स्थापना करना ऐतिहासिक उपलब्धि रही है।दूसरी तरफ विदेशों से आर्थिक सहायता कर उग्रवाद,अपराधियों,आतंकियों को बढ़ाना ,और श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार जीतने से रोकने की शाजिस से भी लड़ना पर रहा है। देश में भ्रष्टाचार,घूसखोरी से संपति अर्जित करने वालों को जेल भेजने की भी चुनौती है। मुजफ्फरपुर के विकास के लिए विश्व योजना के साथ आया हूं।

जनता यदि भरोसा करेगी तो एक एक समस्या का संज्ञान लेकर समाधान किया जाएगा।ऐसा मैं वचन देता हूं और भरोसा दिलाता हूं। सुनील कुमार ने कहा कि इंडी गठबंधन भ्रताचारियो का गठबंधन है जो ई डब्लू एस में मिली सुविधाओ को खत्म करना चाहती है।विरासत टैक्स लगाकर संपति हड़प कर रोहिंगिया मुसलमानों को देना चाहती है। मुजफ्फरपुर में खबरा,शेरपुर, रोहुआ से जो आवाज उठती है वो बहुत दमदार होता है।

मुजफ्फरपुर:- पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित शाखा का शुभारम्भ

 

पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित शाखा का शुभारम्भ, सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, मुजफ्फरपुर के द्वारा मनियारी शाखा को पूर्णतः महिला स्टाफ सदस्यों द्वारा संचालित शाखा के रूप में शुभारम्भ किया गया है. इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख, श्री कुमार विवेक, एलडीएम, श्री सतीश कुमार, मुख्य प्रबंधक, श्री अरविन्द कुमार झा एवं शाखा प्रमुख, सुश्री प्रीति कुमारी एवं स्टाफ सदस्य, एवं ग्राहकगण मौजूद रहे.

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख, श्री कुमार विवेक ने कहा कि, सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा अपने तमाम तरह के उत्पादों के माध्यम से देश की जनता को उनकी जरूरतों के अनुरूप सेवाएं प्रदान कर रहा है. महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयासों के तहत हमारे बैंक में, सेन्ट गृह लक्ष्मी, सेन्ट महिला सम्मान डिपोजिट सर्टिफिकेट इत्यादि कई तरह के उत्पाद कम ब्याज दर एवं आसान किस्तों में उपलब्ध है.

 महिला स्टाफ सदस्यों द्वारा संचालित शाखा के शुभारम्भ का उद्देश्य न केवल महिला सशक्तिकरण है, बल्कि ग्राहकों को एक सौहार्दपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना भी है. कई बार ग्रामीण महिलाएं, बुजुर्ग बैंकिग में अथवा ऋण सम्बन्धी बातचीत करने में संकोच एवं झिझक महसूस करते हैं,

 महिला स्टाफ सदस्यों के होने से वे भी सहज महसूस करेंगे. इस प्रकार के प्रयास सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निरंतर किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में श्री कुमार विवेक, क्षेत्रीय प्रमुख, श्री सतीश कुमार, एलडीएम, श्री अरविन्द झा, मुख्य प्रबंधक, सुश्री प्रीति कुमारी, शाखा प्रमुख एवं स्टाफ सदस्य तथा ग्राहकगण उपस्थित रहे।

मोदी के नाम-काम व श्रीराम को ही समर्थनः नित्यानंद

बिहार/मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार को एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी के नाम, उनके काम व अयोध्या के श्रीराम को ही जनता का समर्थन है।

समर्थन न मिलने से बौखलाया विपक्ष संविधान व आरक्षण की बात उठा रहा है। मंडल कमीशन के समय केंद्र में भाजपा की सरकार थी, बिहार में आरक्षण लागू करने वाले कर्पूरी ठाकुर को भी जनसंघ ने ही समर्थन दिया था।

मोदी ने गरीबों को 10 फीसदी अलग से आरक्षण दिया और ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। आरक्षण का राग अलापने वाले नेता और दल उस समय कहीं नहीं थे। कहा कि पूरे भारत में चार करोड़ आवास मिले, तीन करोड़ और मिलने हैं। मुजफ्फरपुर में डीएम ने आवास का कोड बंद कर दिया। इसके लिए कहे जाने पर भी स्थानीय सांसद ने पहल नहीं की।

आखिर जनता से कटे नेता का टिकट भाजपा नहीं काटती तो क्या करती? पहले पांच साल कुछ नहीं किया तो दूसरा मौका दिया गया। इसमें से भी असफल रहे तो भाजपा ने नये ऊर्जावान चेहरा खोजा है। जिलाध्यक्ष रंजन कुमार व राजेश वर्मा भी थे।