Farrukhabad1

May 20 2024, 10:21

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के ट्वीट पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

फर्रूखाबाद । रिटर्निग आफिसर, 40-फर्रूखाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि अखिलेख यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी के Tweet का संज्ञान गम्भीरता से लेते हुए 40-फर्रूखाबाद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत 103-अलीगंज विधान सभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निग आफिसर ने जनपद एटा के थाना नयागांव में प्रथम सूचना रिपोर्ट रविवार को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, 1989 व 66 सूचना प्रोद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 के तहत दर्ज करा दिया गया है। विवेचना की कार्यवाही की जा रही है। अग्रेतर कार्यवाही नियमानुसार सुनिश्चित करायी जायेगी।

Farrukhabad1

May 19 2024, 19:09

पुष्कर कराटे के गोल्ड सिल्वर और ब्राउनज वाले छात्र छात्राए हुए सम्मानित

फर्रुखाबाद l पुष्कर कराते अकादमी मे 4th डिस्ट्रिक्ट कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि एस एच ओ मऊदरवाजा अमित गंगवार और आर पी शर्मा ,प्रिंसिपल गायत्री इंटरनेशनल के गोल्ड,

सिल्वर मैडल और

ब्रॉउनज़ वाले छात्र इस तरह

हैँ l

गोल्ड कुमिते-सुंदरम, आरव, रिद्धि, अर्पिता, आव्या, उमंग, आयुष राजपूत, विहान, रितिका वर्मा, शौर्य प्रताप सिंह, पाखी

रजत-केशव, चेतन, कृतिका, वैष्णवी चतुर्वेदी, वैष्णवी वर्मा, तनिष्का, श्रेष्ठ, अनमोल, अभय, अरविंद, करण, निष्ठा, अभय

कांस्य-अनमोल वर्मा,विहान,राधिका,देवांशी यादव,इष्टिका,दीक्षा,काजल भारद्वाज अमित गंगवार ने कहा की आज के समय मे लड़कियों के लिए कराते बहुत जरूरी है सभी को सीखाना चाहिए ।

इसमें जज की भूमिका मे पुशकर भारद्वाज, हर्षित, कृष्णा गुप्ता, विष्णु सेक्सीना, योगेंदर शर्मा और टेबल अफसर मे आयुष, शौर्य, और अर्पिता भारद्वाज रहे इसकी इस उपलब्धि पर इनके कोच सेंसई पारस भारद्वाज ने कहा यहां तक पहुंचाने के लिए बच्चे बहुत मेहनत करते हैँ l

Farrukhabad1

May 18 2024, 19:21

*भाकियू ने पांच सूत्रीय ज्ञापन दे की निराकरण की मांग*

फर्रुखाबाद- भारतीय किसान यूनियन (हरपाल गुट ) की एक किसान पंचायत तहसील परिसर में संपन्न हुई । किसानों ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा । किसानों की मांग है कि जल निगम द्वारा विछाए गए पाइपों से क्षतिग्रस्त हुए रास्ते सही कराए जाएं - गांव ममापुर सहित ग्रामीण क्षेत्र की बजबजाती नालियां जल्द साफ कराई जाएं । कोटेदारों की घटतौली रोकी जाए तथा नहर और माइनरों में पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ा जाए, जिससे सूख रही फसलों की सही ढंग से सिंचाई हो सके।

वही किसान नेताओं ने कायमगंज तथा फैजबाग क्षेत्र के कृषि विभाग के अधिकारियों पर सही ढंग से काम न करने , किसानों को समय पर सूचना न देने जैसी लापरवाही का आरोप लगाया तथा कार्यवाही की मांग की है । उनका कहना था कि यदि अब भी किसान समस्याओं का निराकरण ना किया गया , तो उनके संगठन को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा । इसी के साथ पंचायत में सभी को सूचित किया गया कि 25 मई को नैमिषनारायण रेलवे स्टेशन परिसर तथा 27 मई को टनकपुर रेलवे स्टेशन परिसर में किसान महापंचायत होगी । जिसमें भाग लेने के लिए किसान बिना रेल टिकट के ही जाएंगे । इन किसानों के साथ यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसके लिए सीधे भारत सरकार जिम्मेदार होगी । इसलिए किसानों को सुविधा और सुरक्षा उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

इस अवसर पर किसान नेता प्रेमचंद सक्सेना - कश्मीर सिंह गंगवार - अजय गंगवार -महेंद्र मोहन - जयदेव सिंह शाक्य - मोतीलाल सेनापति -सूरजपाल सिंह शाक्य - बाबूराम पाल आदि उपस्थित रहे ।

Farrukhabad1

May 17 2024, 18:54

एफएसडीए ने चलाया विज्ञान जागरूकता मेला, विद्यार्थियों को किया जागरूक

फरुर्खाबाद ह्ण राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद्-विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग-भारत सरकार द्वारा श्री रामकृष्ण मेमोरियल इण्टर कॉलेज, गांधी नगर, मोहम्मदाबाद में आयोजित विज्ञान जागरूकता मेला गतिविधि एवं विज्ञान प्रदर्शनी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा फूड सेफ्टी आन व्हील्स (सचल मोबाइल प्रयोगशाला) के माध्यम से विद्यार्थियों में खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम शुक्रवार को चलाया गया।

इस विज्ञान प्रदर्शनी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूण कुमार मिश्र द्वारा विद्यार्थियों को खाद्य पदार्थों में हानिकारक तत्वों की मिलावट से बचने के वैज्ञानिक तरीकों का सजीव प्रदर्शन करते हुए समझाया गया। खाद्य पदार्थों में मिलावट की सामान्य पहचान एवं रसायनिक परीक्षण द्वारा पहचान किये जाने के सम्बन्ध में भी बताया गया। इसके अतिरिक्त खाद्य प्रतिष्ठानों एवं स्ट्रीट फूड में साफ-सफाई एवं स्वच्छता के खाद्य सुरक्षा मानको के सम्बन्ध में उपस्थित विद्यार्थियों को भी जागरूक किया गया।

Farrukhabad1

May 17 2024, 12:06

हाई टेंशन लाइन की चिंगारी से ट्रक में लगी आग,सामान जलकर राख,देर से पहुंची दमकल गाड़ी

फर्रुखाबाद ।कादरी गेट थाने के चंद कदमों की दूरी पर ट्रक में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख होने की संभावना जताई जा रही है ।11 हजार की लाइन की चपेट में आने से ट्रक में भीषण आग लग गई थी ।ट्रक में आग लगने से अफरा आस पास तफरी मच गई और देखते ही देखते धूं-धूं कर ट्रक जलने लगा ।

आग लगने से ट्रक आग का गोला बन गया था । स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना के 1 घंटे बाद दमकल गाड़ी के लेट पहुंचने से ट्रक में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया है । ट्रक में ट्रांसपोर्ट का सामान लोड था । ट्रक का सारा सामान जलकर राख हो गया है । ट्रक में आग लगने से लाखों रुपए के समान जलने की आशंका जताई जा रही है ।

Farrukhabad1

May 17 2024, 10:27

तेज रफ्तार ऑयल टैंकर ने बाइक में मारी टक्कर, पंचायत मित्र की हुई मौत

फर्रुखाबाद l तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार पंचायत मित्र को कुचल देने से पंचायत मित्र गंभीर रूप से घायल हो गया l गंभीर हालत में राहगीर व पुलिस ने आनन फानन में पंचायत मित्र को लेकर जिला अस्पताल लोहिया पहुंचे l

जनपद कन्नौज के जलालपुर पनवारा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम रतनपुर निवासी पंचायत मित्र जगविजय पाल था l गुरुवार को पंचायत मित्र अपने निजी काम से मोहम्दाबाद आया था l वह बाइक से घर वापस जा रहा था, तभी बहोरिकपुर तिराहा पर टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी टक्कर लगते ही वह सड़क पर जा गिरा तभी राहगीर अतुल यादव, आदित्य यादव ने बताया की कई बार एंबुलेस को फोन किया पर मौके पर नहीं आई l

इसके बाद पुलिस की मदद से पिकअप में डालकर पंचायत मित्र को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया जहां ईएमओ ड्यूटी पर तैनात डॉ अभिषेक चतुर्वेदी ने पंचायत मित्र को मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचना भेज दी l घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया l मृतक पंचायत मित्र पांच बहनों में इकलौता भाई था l पत्नी समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है l

Farrukhabad1

May 16 2024, 20:04

आंगनबाड़ी सहायिका ने सीडीपीओ पर रिश्वत मांगने का लगाया आरोप

राममुरारी शुक्ला ,राजेपुर फर्रुखाबाद 16 मई। योगीराज में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हुई है। अराजक तत्वों ने कानून के खौफ से या तो अराजकता छोड़ दी है या फिर उन्होंने अपना ठिकाना जेल में बना रखा है।

परंतु नौकरशाही में जो भ्रष्टाचार पनप रहा है क्या उसके विरुद्ध भी योगी का हंटर चलेगा या फिर कर्मचारी अधिकारी और जनता भ्रष्टाचार के इस काले साये में अपना जीवन जीने के लिए मजबूर रहेगी। विकास खण्ड राजेपुर के ग्राम भुसेरा निवासी आंगनवाड़ी सहायिका नीलम देवी का पहले मानदेय रोका और उसके बाद मानदेय दिलाने के नाम पर सीडीपीओ ने पाँच हजार की घूस मांगी है।

इस संबंध मे नीलम देवी ने डी एम से इसकी शिकायत दर्ज कराई है।सहायिका नीलम देवी पत्नी शैलेन्द्र सिंह जनपद फर्रुखाबाद के गांव भुसेरा में बाल विकास विभाग मे आंगनबाडी सहायिका के पद पर कार्यरत है। नीलम देवी ने बताया कि 17 मई 2023 को तत्कालीन सीडीपीओ राजेपुर श्री संजय सचान व सुपरवाईजर श्रीमती सोना भदौरिया द्वारा आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया गया था।

जिसमें निरीक्षण के दौरान नीलम देवी उपस्थित मिली थी।कुछ समय बाद नीलम देवी अपना मानदेय निकालने के लिए एस०बी०आई० शाखा अमृतपुर में गयी तो वहां पता चला कि उनका मानदेय रूका हुआ है। उन्होने इस सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया। लेकिन मानदेय नही मिला।

मानदेय के लिए परेशान नीलम देवी ने वर्तमान समय में तैनात सीडीपीओ नवीन चन्द्र यादव से अपनी समस्या बताई तो उन्होने मानदेय दिलाने के लिए पाँच हजार रुपये मांगे। सहायिका का कहना है उन्होने सीडीपीओ को पैसे दे दिये। इसके बाद आश्वासन मिला कि जनवरी 2024 मे आपका मानदेय आ जायेगा।लेकिन जब जनवरी के मानदेय मे पुराने मानदेय का भुगतान नही हुआ तो नीलम के पति ने सीडीपीओ से फोन पर जानकारी मांगी। परंतु अधिकारी ने नीलम के पति के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया।

जिसकी काल रिकार्डिंग नीलम के पास उपलब्ध है।अब इस संबंध मे डीएम के आदेश पर डीपीओ ने सीडीपीओ से कार्यालय मे उपस्थित होकर सबूतो के साथ लिखित जवाब मांगा है। अब देखना है कि क्या मात्र 4 हजार रुपये मानदेय पर कार्य करने वाली सहायिका को मानदेय का भुगतान हो सकेगा या फिर ऐसे भ्रस्ट सीडीपीओ के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही होगी।

Farrukhabad1

May 16 2024, 19:14

अनियंत्रित होकर डीसीएम ने ठेला में मारी टक्कर,मकान में घुसने से गेट हुआ क्षतिग्रस्त







शमशाबाद फर्रुखाबाद। अनियंत्रित डीसीएम ने पहले चार पहिया ठेली मैं टक्कर मारी। बाद में कुछ दूर जाकर एक मकान में घुस गई। इस से गेट एवं दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। 







तंबाकू से लदी हुई डीसीएम ढाई घाट की ओर रात को जा रही थी। पंजाब नेशनल बैंक चौराहा पर डीसीएम अनियंत्रित होकर अंडे की ठेली मैं टकरा गई। जिस पर लोगों ने उसे रोक लिया। ठेली वाले को मुआवजा देकर समझौता हो गया। इसके बाद डीसीएम ढाई घाट रोड पर मोहल्ला चौकंडा में रामपाल के मकान से टकरा गई जिस मकान के बाहर बनी दुकान का शटर एवं मकान का गेट एवं दीवाल क्षतिग्रस्त हो गई। 




आवाज होने पर लोग आ गए। और चालक को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। इसी बीच तंबाकू मलिक भी वहां पहुंच गए और गृह स्वामी को छात्र पूर्ति का आश्वासन देकर वहां से डीसीएम ले गए। थानाध्यक्ष बलराज सिंह भाटी ने बताया की किसी ने कोई लिखी शिकायत नहीं की है जैसे ही शिकायत प्राप्त होगी तो कार्रवाई की जाएगी।

Farrukhabad1

May 16 2024, 19:13

बीमार हुए स्वास्थ्य उपकेंद्र,जनता का स्वास्थ्य राम भरोसे

अमृतपुर फर्रुखाबाद। जनता के स्वास्थ्य की चिंता सरकार को हमेशा से रहती है।किसी भी पार्टी की केंद्र या प्रदेश में सरकार हो स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए सभी सरकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।प्रत्येक नागरिक स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाएं इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्र एवं इन्हीं के सानिध्य में संचालित होने वाले उपकेंद्रों का निर्माण कराया गया।

जिसके लिए सरकार ने करोड़ों खर्च किए।यहां एमबीबीएस डॉक्टर से लेकर बीएएमएस एवं एनम की तैनाती भी की गई।दूर दराज से मरीजों को लाने और उन्हें उनके घर तक पहुंचाने के लिए सरकारी एंबुलेंस का प्रयोग किया गया।परंतु इन स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर व एनम की तैनाती तो हो गई लेकिन वह समय से पहुंचते हैं या नहीं सीएससी खुलते हैं या नहीं,मरीज को दवाइयां मिल रही है अथवा उनमें ताले लटक रहे हैं इन सब की जानकारी करने वाला विभाग कुंभकरण की नींद में सो रहा है।ऐसी स्थिति में इन स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात CHO घर में बैठकर ही सरकारी सैलरी का आनंद उठाते हैं।स्वास्थ्य उप केंद्र खंडोली इसी भ्रष्टाचार का शिकार बना हुआ है।यहां पर सीएचओ कृष्णकांत और एक एनम की तैनाती है।

परंतु ग्रामीणो के अनुसार न तो इसे खोला जाता है और न ही यहां से दवाइयां मिल पाती है। जब इस बारे में राजेपुर के स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी से जानकारी ली गई तो वह कृष्णकांत का नाम बताने के अलावा एनम के नाम की जानकारी भी नहीं दे सके।उनका कहना था कि उपकेंद्र चलाने वाले डॉक्टर इस समय छुट्टी पर है और छुट्टी की बात यह महोदय पिछले वर्ष से देते चले आ रहे हैं।जबकि ग्रामीणों का कहना ठीक इसके विपरीत है।

सच्चाई क्या है यह तो स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर सिद्दीकी और उप केंद्र संचालित करने वाले ही जान पाएंगे। अगर जांच हुई और इसकी तह तक जांचकर्ता पहुंचा तो सच्चाई सामने आने में देर नहीं लगेगी और उच्च अधिकारियों की लापरवाही के चलते स्वास्थ्य को लेकर जो खेल खेला जा रहा है उसके पीछे कहीं न कहीं पर भ्रष्टाचार गहराई तक अपने पैर पसारता जा रहा है।

Farrukhabad1

May 16 2024, 19:10

ओपन जिम अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे, ईओ को नहीं है जानकारी ,नगर क्षेत्र में बना ओपन जिम

फर्रुखाबाद l मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत ओपन जिम बनाने में नगर पंचायत ने बड़ा खेल किया है lअधिशाषी अधिकारी के बिगड़े बोल,कहा कि वह अपनी जेब में दुकान लिए नहीं घूम रहे हैं जो आपको सारी जानकारी दे दें l

शमशाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत बनाए गए ओपन जिम अपनी दुर्दशा पर आंसू बह रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत ओपन जिम बनवाने में नगर पंचायत द्वारा बड़ा खेल किया गया है l नगर पंचायत चुनाव के बाद शुरुआती समय में समाजवादी पार्टी की नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह द्वारा कड़ा रुख अख्तियार किया गया था जिससे नगर पंचायत में कार्य करने वाली भ्रष्टाचारी फर्मों में दहशत फैल गई थी ले।

किन धीरे-धीरे मामला बदलता चला गया और कार्य करने वाली कई फर्मों को नोटिस जारी किए गए लेकिन इसमें भी नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा बड़ा खेल किया गया,लेकिन भ्रमित नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को लगा कि नवनियुक्त नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह नगर में विकास की गंगा बहाकर देंगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं और वह भी पूर्व की भांति अन्य भ्रस्टाचारी नेताओं के पद चिन्हों पर चलने को मजबूर हो गईं l

सरकार के द्वारा लोगों के स्वस्थ जीवन के लिए मुख्य मंत्री नगर श्रृजन योजना के तहत नगर पंचायत शमसाबाद में जगह जगह ओपन जिम का निर्माण कराया जाना था जिसके लिए सरकार द्वारा लाखों रुपए का बजट भी नगर पंचायत शमसाबाद को आवंटित किया गया,लेकिन मुख्य मंत्री नगर सृजन योजना के तहत ओपन जिम के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूरी कर अपनी जेबें भरने का कार्य किया गया l शमसाबाद नगर के मोहल्ला काजी टोला में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत ओपन जिम कागजों में बनकर तैयार तो हो गया लेकिन हकीकत बिल्कुल अलग है ओपन जिम में एक तरफ दीवार खड़ी कर दी गई जबकि बाकी की तीन दीबारों का आज तक कोई अता पता ही नहीं है l

नगर के मोहल्ला लाडमपुर दोयम में बहुत ही छोटी ब तिकोनी जगह में नगर पंचायत द्वारा ओपन जिम का निर्माण करवा कर खाना पूरी की गई और बड़ी रकम का बंदरबांट कर इतिश्री कर ली गई l नगर के मोहल्ला अकबरपुर दामोदर में चौमुखे महादेव मंदिर के पास एक ओपन जिम का निर्माण कराया गया है l ओपन जिम परिसर में मात्र एक यंत्र ही लगाकर खानापूरी कर दी गई है,नगर में बने ओपन जिम का कोई मानक नहीं है जैसी मर्जी हुई वैसा बना दिया गया सबसे मजेदार बात तो यह है कि इस मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत बने ओपन जिम का शिलान्यास भी समाजवादी पार्टी की नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह के द्वारा किया गया था l जब इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी राजीव कुमार से बात की गई तो बह भी जानकारी देने के नाम पर भड़क गए और उन्होंने कहा कि वह अपनी जेब में दुकान लिए नहीं घूम रहे हैं जो मैं आपको पूरी जानकारी दे दूं l