*भाकियू ने पांच सूत्रीय ज्ञापन दे की निराकरण की मांग*
फर्रुखाबाद- भारतीय किसान यूनियन (हरपाल गुट ) की एक किसान पंचायत तहसील परिसर में संपन्न हुई । किसानों ने जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा । किसानों की मांग है कि जल निगम द्वारा विछाए गए पाइपों से क्षतिग्रस्त हुए रास्ते सही कराए जाएं - गांव ममापुर सहित ग्रामीण क्षेत्र की बजबजाती नालियां जल्द साफ कराई जाएं । कोटेदारों की घटतौली रोकी जाए तथा नहर और माइनरों में पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ा जाए, जिससे सूख रही फसलों की सही ढंग से सिंचाई हो सके।
वही किसान नेताओं ने कायमगंज तथा फैजबाग क्षेत्र के कृषि विभाग के अधिकारियों पर सही ढंग से काम न करने , किसानों को समय पर सूचना न देने जैसी लापरवाही का आरोप लगाया तथा कार्यवाही की मांग की है । उनका कहना था कि यदि अब भी किसान समस्याओं का निराकरण ना किया गया , तो उनके संगठन को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा । इसी के साथ पंचायत में सभी को सूचित किया गया कि 25 मई को नैमिषनारायण रेलवे स्टेशन परिसर तथा 27 मई को टनकपुर रेलवे स्टेशन परिसर में किसान महापंचायत होगी । जिसमें भाग लेने के लिए किसान बिना रेल टिकट के ही जाएंगे । इन किसानों के साथ यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसके लिए सीधे भारत सरकार जिम्मेदार होगी । इसलिए किसानों को सुविधा और सुरक्षा उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
इस अवसर पर किसान नेता प्रेमचंद सक्सेना - कश्मीर सिंह गंगवार - अजय गंगवार -महेंद्र मोहन - जयदेव सिंह शाक्य - मोतीलाल सेनापति -सूरजपाल सिंह शाक्य - बाबूराम पाल आदि उपस्थित रहे ।
May 19 2024, 19:09