Prayagraj

May 19 2024, 18:22

कौशांबी जिले में चल रहे अवैध भांग के ठेकों पर बिक रहे गांजे पर क्यों चुप्पी साधे है जिम्मेदार

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कौशांबी । कौशांबी जिले में इन दिनों आबकारी विभाग सुर्खियों में चल रहा है।कही धड़ल्ले से शराब बिक रही है तो कही अवैध भांग के ठेके चलवाया जा रहा है। क्या इस तरह के भ्रष्टाचारी जिम्मेदारों को कोई रोकने वाला नहीं।

आखिर कौन सी वह ताकत व लालच है जो इन अवैध धंधा करनेवाले को बढ़ावा दे रहा है और जिले में गांजा तस्करी को बढ़ावा दे रखा है।कहा से लाते है गांजा दुकान के ठेकेदार क्या यह जिम्मेदारों को जानकारी नहीं है।कार्यवाही होती है तो केवल बेचारे सेल्समैन पर और मुखिया मुक्त रहता है।

जिले में चल रहे अवैध ठेके इस प्रकार से है= सिराथू, करन पुर सौरई,देउखरपुर,मंझनपुर,तेवा बाजार,महेवा घाट,मुरतगंज, हरराय पुर,बेरौचा चौराहा,बेनिराम कटरा,अवाना चौराहा,नेवादा,सराय अकिल, रक्स वारा, म्योहर।आदि कई जगहों पर अवैध भांग के ठेके चलाए जा रहे है।

सोचने वाली बात है यह है की जिले में इतने दुकानों में भारी मात्रा में गांजे की बिक्री होती है और जिम्मेदारों को नजर नहीं आता?इतने भारी मात्रा में प्रतिदिन गांजा कहा से आता है जिसकी बिक्री तिनगुना मुनाफा पर होती है।माना जाएगा इन तस्करों को जो जिले में खुले आम घूमकर व्यापार कर रहे है और कानून के लंबे हाथ उन्तक नही पहुंच पारहे है। धुए के छल्लों के साथ उड़ते हुए बच्चो की जिंदगी को देखकर परिजन जिम्मेदारों को कोस रहे है और ईश्वर से प्रार्थना कररहे है कोई तो आयेगा जो कौशांबी जिले को इन भ्रष्टाचारियों से मुक्त कराएगा और शायद आदर्श अचरसंहिता के बाद कोई संगठन इन भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने के लिए बड़ा आंदोलन करेगा।

Prayagraj

May 19 2024, 16:33

हत्या के अभियोग का वांछित अभियुक्त थाना कोरांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार, आलाकत्ल बांस का डंडा बरामद

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पांडे के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त मेजा रवि कुमार गुप्ता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोरांव राकेश कुमार भारती के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वाराथाना कोरांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0 91/2024 धारा 147/148/149/323/504/506/308/302/34 भा0द0वि0 का वांछित अभियुक्त बृजेश कुमार द्विवेदी उर्फ मालिक पुत्र राम भागवत द्विवेदी निवासी ग्राम खोंचा पवारी थाना खीरी जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 18.05.2024 को रत्यौरा चौराहा स्थित हनुमान मन्दिर के पास थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त की निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल बाँस का डण्डा बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

Prayagraj

May 19 2024, 16:33

शंकरगढ़ पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज । पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पांडे के निर्देश के अंतर्गत सहायक पुलिस आयुक्त बारा सन्त लाल सरोज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना शंकरगढ़ ओम प्रकाश के कुशल नेतृत्व में थाना शंकरगढ़ पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय ACJM-15 इलाहाबाद द्वारा निर्गत वारण्ट मु0 नं0- 439/2021 धारा 323/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त शिवप्रसाद पुत्र भागीरथी निवासी मवैया कला थाना शंकरगढ़ प्रयागराज मवैया कला थाना क्षेत्र शंकरगढ़ से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

Prayagraj

May 19 2024, 16:32

भारत की अंतराष्ट्रीय सीमाएं संवेदनशील, देश की सुरक्षा के लिए जरूरी है सशक्त और पूर्ण बहुमत सरकार - डॉ. राजेश्वर सिंह

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने महानगर स्थित शालीमार गैलेंट में आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता हिस्सा किया। इस कार्यक्रम में भाजपा एमएलसी राम चंद्र प्रधान एवं युवा भाजपा नेता नीरज सिंह भी राजेश्वर सिंह के साथ रहे। इस दौरान डॉ. सिंह ने देश, प्रदेश और लखनऊ में हुए बदलावों के बारे में विस्तार से चर्चा की।

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने लखनऊ की प्रगति में राजनाथ सिंह के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि लगातार सड़कें,एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट टर्मिनल, मेट्रो विस्तार, फ्लाईओवर, रिंग रोड, रेलवे ओवर ब्रिज और अस्पतालों का विकास हो रहा है। विधायक ने उपस्थित जनसमूह से राजनाथ सिंह को 5 लाख वोटों से जिताने की अपील की।

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने राष्ट्रीय सुरक्षा से सम्बंधित आंकड़े प्रस्तुत करते देश की सीमाओं की सुरक्षा पर जोर दिया। डॉ. सिंह ने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक मजबूत सरकार आवश्यक है। भारत देश बांग्लादेश के साथ 4000 किमी, पाकिस्तान के साथ 3200 किमी, चीन के साथ 3500 किमी और म्यांमार के साथ 1600 किमी तक फैली संवेदनशील सीमाएं साझा करता है। साथ ही उन्होंने बताया कि अमेरिका में तालिबान सत्ता आने से पहले करीब 58 हजार करोड़ के सैन्य उपकरण छोड़ दिए हैं, म्यांमार में अस्थिरता के कारण घुसपैठ की घटनाएं सामंने आयी हैं, इन परिस्थितयों में देश में पूर्ण बहुमत वाली एक मजबूत सरकार रहनी जरुरी है।

विधायक ने आगे जोड़ा कि कश्मीर में धारा 370 हटाने से वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं में 76% की कमी आई। सीमा पार आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमले किए गए।

सरोजनीनगर विधायक ने पिछले 10 साल में हुई आर्थिक प्रगति की चर्चा करते हुए कहा की देश आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, वित्तवर्ष 2021-22 में भारत को 83.57 बिलियन अमेरिकी डॉलर (6.9 लाख करोड़) का उच्चतम वार्षिक एफडीआई इनफ्लो प्राप्त हुआ। भारत का निर्यात हर साल बढ़ रहा है जो पीएम मोदी के कार्यकाल में 34 लाख करोड़) से बढ़कर 64 लाख करोड़ तक पहुँच गया, 6.9 लाख करोड़ के साथ यूएस शीर्ष निर्यात गंतव्य है। उन्होंने आगे जोड़ा कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर लगातार आगे बढ़ रहा है, आज देश की जीडीपी में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का योगदान 17% तक पहुँच गया है। 2025 तक इसे 25% तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। वर्ष 2023 में रक्षा उत्पादन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया, 2028-29 तक इसे 3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत 80वें रैंक से बढ़कर 40वें पायदान तक पहुँच गया, ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत 142वें से 63वें स्थान तक पहुंचा है।

पर्यावरण प्रदूषण से जुड़े आंकड़े प्रस्तुत करते हुए विधायक ने कहा कि सौर पैनलों को बढ़ावा, इथेनॉल मिश्रण ईंधन को बढ़ावा, प्लास्टिक प्रतिबंध, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, अमृत सरोवर और हर घर नल जैसी योजनाएं उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं।

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा किये गए कार्यों की चर्चा करते हुए डॉ. सिंह ने कहा की यूपी अब निवेश का एक सुरक्षित गंतव्य है। बसपा और सपा के शासनकाल में, यूपी में क्रमशः 364 और 700 दंगे हुए, 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में निवेश लाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन आज मशहूर ब्रिटिश आग्नेयास्त्र कंपनी वेब्ले एंड स्कॉट की रिवॉल्वर यूपी में बन रही है, रूस में बनी एके राइफल के नवीनतम संस्करण, ब्रह्मोस मिसाइल और बड़े विमान सब यूपी में ही बनने जा रहे हैं, यह सब इसलिए संभव है क्योंकि सरकार निवेशकों को सुरक्षा प्रदान कर रही है। बिजनेस करने में यूपी की ईज ऑफ डूइंग रैंक 14वें से सुधरकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। योगी के शासनकाल में जीएसडीपी वृद्धि: ₹12.89 लाख करोड़ से बढ़कर 25 लाख करोड़ तक पहुँच गयी। 2024-25 में सरकार ने 7.36 लाख करोड़ का सबसे बड़ा राज्य बजट प्रस्तुत किया, युगी जी के दूरदर्शी और कुशल नेतृत्व के परिणामस्वरूप अब यूपी के युवाओं को रोजगार के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए सरोजनी नगर विधायक ने कहा कि उनकी विचारधारा सनातन संस्कृति के खिलाफ है, डीएमके और सपा नेताओं के सनातन, रामचरित मानस का अपमान किया, कांग्रेस द्वारा जाति जनगणना, विरासत कर की बात करना तुष्टिकरण की राजनीति की परकाष्ठा है। एनसीडीसी केंद्र, ब्रह्मोस मिसाइल प्लांट, राष्ट्रीय फोरेंसिक प्रयोगशाला, नौसेना शौर्य संग्रहालय, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन की स्वीकृति से सरोजनी नगर को राष्ट्रीय पहचान मिल रही है। प्रदेश के पहले इलेक्ट्रिक बस प्लांट को स्वीकृति मिली जिसमें प्रतिवर्ष 2500 बसों का निर्माण होगा, एससीआरके गठन, एयरो सिटी और एआई सिटी की स्थापना का कार्य भी आगे बढ़ रहा है, यह हमारा कर्तव्य है कि इसे तेजी से बढ़ते हुए देखें और फिर से पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार को चुनें।

इस दौरान भारत त्रिवेदी, संजय अग्रवाल, कपिल, दीपक सिंह, अजय गुप्ता, अजय सिंह, बालेश्वर त्यागी, राजेश सिंह चौहान, शिव शंकर अवस्थी, शंकरी सिंह व अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

Prayagraj

May 19 2024, 16:08

राहुल व अखिलेश की जनसभा में भगदड़, बैरंग लौटे दोनों नेता

प्रयागराज, । फूलपुर में कांग्रेस के राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में हंगामा हो गया और वहां भगदड़ मच गई। कई लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है, जिससे नाराज होकर दोनों नेता बिना सभा किये चले गये।

फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य के समर्थन में आयोजित पड़िला की जनसभा में पहुंचे अखिलेश यादव एवं राहुल गांधी का हेलीपेड पर भव्य स्वागत किया गया। यहां रैली होनी थी। बताया जाता है कि कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर मंच पर पहुंच गए। जिससे भगदड़ मच गई। इससे नाराज दोनों नेता बीच में सभा छोड़कर चले गए। अखिलेश यादव ने प्रशासन पर ठीकरा फोड़ते हुए जिलाध्यक्ष अनिल यादव पर भी नाराजगी जतायी है।

सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर ने बताया कि फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य के समर्थन में आज दोपहर एक बजे पड़िला में आयोजित अखिलेश यादव एवं राहुल गाँधी की जनसभा में प्रशासन की लापरवाही से उपजी अव्यवस्था के संदर्भ में आज ही एक प्रेस वार्ता सायं 5ः30 बजे समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय जार्जटाउन में आयोजित है। प्रेस वार्ता में लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. मानसिंह यादव, जिलाध्यक्ष अनिल यादव एवं प्रत्याशी अमर नाथ सिंह मौर्य सम्बोधित करेंगे।

Prayagraj

May 19 2024, 16:05

इंडी गठबंधन देश को आगे नहीं बढ़ा सकता : अमित शाह

प्रयागराज। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रयागराज के सोरांव में रविवार को एक चुनावी जनसभा में कहा कि इंडी गठबंधन देश को आगे नहीं बढ़ा सकता। ये अपने बेटे-बेटियों के लिए काम करते हैं। शरद पवार अपनी बेटी सुप्रिया सुले को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। ममता अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं। सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं।

शाह ने कहा कि इलाहाबाद के युवाओं का भला केवल प्रधानमंत्री मोदी ही कर सकते हैं। जो नेता अपने बेटे-बेटियों के लिए ही राजनीति में सक्रिय हैं वह युवाओं का भला कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये कुंभ का क्षेत्र है। विरासत की भूमि है। यहां नरेन्द्र मोदी निषादराज पार्क बना रहे हैं। भारद्वाज ऋषि के आश्रम को विकसित किया जा रहा है और हनुमान जी के सामने बड़ा कॉरिडोर बनवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस-सपा ने 70 वर्षों तक राम मंदिर को अटकाए रखा। सपा सरकार ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं। जनता ने मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। राम मंदिर का केस जीता, भूमि पूजन किया और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी। जब ट्रस्ट वालों ने इंडी गठबंधन के नेताओं का राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता भेजा, तो ये राहुल बाबा, सोनिया गांधी, अखिलेश यादव, डिंपल भाभी... गए ही नहीं, क्योंकि ये अपने वोट बैंक से डरते हैं जबकि भाजपा के लोग किसी से नहीं डरते हैं।

गृहमंत्री ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला और मणिशंकर अय्यर कहते हैं- पाकिस्तान को सम्मान दो क्योंकि उसके पास एटम बम है, उससे पीओके मत मांगो। राहुल गांधी आज प्रयागराज की पवित्र धरती पर मैं कह कर जाता हूं, यह पीओके हमारा है, हमारा रहेगा और हम इसे वापस लेकर रहेंगे।

इंडी गठबंधन पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि जब पत्रकारों ने इंडी अलायंस वालों से पूछा कि आपका प्रधानमंत्री प्रत्याशी कौन है ? तो उन्होंने कहा, हम बारी-बारी से बन जाएंगे। अरे राहुल गांधी ये परचून की दुकान नहीं है, ये इतना बड़ा देश है। देश चलाने के लिए मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए, 56 इंच के सीने वाला प्रधानमंत्री चाहिए। शाह ने इलाहाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्यााशी नीरज त्रिपाठी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग नीरज को भी जिताइए, इससे केशरीनाथ त्रिपाठी का ऋण भी उतर जाएगा।

Prayagraj

May 18 2024, 10:20

राजा के दरबार में टूटा कौशाम्बी सांसद का गुरुर, विनोद सोनकर को जमकर सुनाई खरी-खोटी
*विश्वनाथ प्रताप सिंह*


कौशांबी- भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर का गुरुर कुंडा के राजा के दरबार में टूट गया है। राजा के दरबार में पहुंचे सांसद के बड़बोले पन पर राजा ने सांसद की जमकर क्लास लगाई और उन्हें खरी - खोटी सुनाई। राजा के दरबार से मुंह लटकाए सांसद विनोद सोनकर वापस लौट कर चले आए हैं। रोने जैसी शक्ल बनाए सांसद विनोद सोनकर ने राजा के दरबार में हुई घटनाक्रम का जिक्र भी करना उचित नहीं समझा है।

हालांकि राजा के दरबार में हुई घटना का जिक्र जन - जन की जुबान तक पहुंच गया है। तीसरी बार सांसद बनने के घमंड में सांसद विनोद सोनकर लोगों की जाति सम्मान पर टिप्पणी करके अपमानित कर रहे थे। यह बात कुंडा के राजा रघुराज प्रताप सिंह तक पहुंच गयी। भाजपा को समर्थन करने के लिए कुंडा के राजा रघुराज प्रताप सिंह पर दबाव डाला जा रहा था लेकिन यह बात उन्हें ठीक नहीं लगी। सांसद विनोद सोनकर कुंडा के राजा को भाजपा को समर्थन करने के लिए तमाम तरह की बात कह कर बार - बार दबाव डाल रहे थे। राजा पर सांसद द्वारा बार - बार दबाव डाला जा रहा था कि वह भाजपा का समर्थन करें लेकिन कुंडा के राजा कहां किसी का दबाव मानने वाले हैं।

सांसद के बड़ बोलेपन के बाद राजा का पारा गरम हो गया और राजा ने सांसद विनोद सोनकर को जमकर खरी-खोटी सुनाई। सांसद बार-बार यह कहते फिर रहे थे कि तीसरी बार उन्हें सांसद बनने से कोई नहीं रोक सकता वहीं राजा के दरबार से लौटने के बाद सांसद का चेहरा उनकी स्थिति को बताने के लिए पर्याप्त है। सोशल मीडिया में फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है। यह फोटो वीडियो बहुत कुछ कह रहा है। राजा के दरबार में सांसद का गुरुर टूट गया है।

Prayagraj

May 18 2024, 10:18

देश व संविधान को बचाने के लिए यह चुनाव अहमः दिग्विजय सिंह
*विश्वनाथ प्रताप सिंह* प्रयागराज- दिग्विजय सिंह ने करछना के धरवारा स्थित गजरूप सिंह इंटर कॉलेज परिसर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह की समर्थन में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान व देश बचाने के लिए अहम है, क्योंकि सरकार बनती और बिगड़ती हैं लेकिन संविधान पर आंच नहीं आती। 400 पार का मतलब आरक्षण समाप्त करना है। इससे लोकतंत्र खतरे में है।10 वर्षों में मोदी सरकार ने किसानों, नौजवानों, मजदूरों, गरीबों के हकों को मारकर उद्योगपतियों को मजबूत किया ।

Prayagraj

May 17 2024, 17:24

कांग्रेस का अस्पतालों में भी प्रचार बांटे रहे कांग्रेस पार्टी का मेनिफेस्ट :इरशाद उल्ला

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।आज इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता मोतीलाल नेहरू जिला चिकित्सालय में पहुंचकर कर तीमारदारों से मरीजो का हाल-चाल पूछा और तबीयत के बारे भी जाना और कांग्रेस का मेनिफेस्टो दिया और उसके बारे में बताया इंडिया गठबंधन को सपोर्ट करने के लिए कहा मेनिफेस्टो में 5 गारंटी के बारे में भी बताया।

इरशाद उल्ला ने कहा बटन ऐसा दबाव आने वाली पीढ़ी 5 किलो राशन के लिए लाइन में लगने के बजाएनौकरियों के इंटरव्यू में लाइन लगाए।

Prayagraj

May 17 2024, 16:54

हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। शुक्रवार की प्रातः 10:35 बजे बड़ोखर तिराहे से हत्या के मुकदमे में फरार चल रहे अभियुक्त योगेश्वर सिंह पटेल उर्फ मंटू पुत्र ज्ञानेश्वर सिंह पटेल निवासी ग्राम गाढ़ा थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती द्वारा हम रही कर्मचारियों को की मदद से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा होली के दिन अपने पिता के साथ मिलकर गाढ़ा चौराहे पर थाना क्षेत्र के हिस्ट्री सीटर रेवती रमन शुक्ला निवासी ग्राम शुकुलपुर थाना कोराव जनपद प्रयागराज की गाढ़ा चौराहे पर शराब पीने के दौरान हुए विवाद के कारण देवतानी पत्थर बाटियां से सर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई थी तभी से अभी तक लगातार फरार चल रहा था आज गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है।