राहुल व अखिलेश की जनसभा में भगदड़, बैरंग लौटे दोनों नेता

प्रयागराज, । फूलपुर में कांग्रेस के राहुल गांधी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में हंगामा हो गया और वहां भगदड़ मच गई। कई लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है, जिससे नाराज होकर दोनों नेता बिना सभा किये चले गये।

फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य के समर्थन में आयोजित पड़िला की जनसभा में पहुंचे अखिलेश यादव एवं राहुल गांधी का हेलीपेड पर भव्य स्वागत किया गया। यहां रैली होनी थी। बताया जाता है कि कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर मंच पर पहुंच गए। जिससे भगदड़ मच गई। इससे नाराज दोनों नेता बीच में सभा छोड़कर चले गए। अखिलेश यादव ने प्रशासन पर ठीकरा फोड़ते हुए जिलाध्यक्ष अनिल यादव पर भी नाराजगी जतायी है।

सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर ने बताया कि फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य के समर्थन में आज दोपहर एक बजे पड़िला में आयोजित अखिलेश यादव एवं राहुल गाँधी की जनसभा में प्रशासन की लापरवाही से उपजी अव्यवस्था के संदर्भ में आज ही एक प्रेस वार्ता सायं 5ः30 बजे समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय जार्जटाउन में आयोजित है। प्रेस वार्ता में लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. मानसिंह यादव, जिलाध्यक्ष अनिल यादव एवं प्रत्याशी अमर नाथ सिंह मौर्य सम्बोधित करेंगे।

इंडी गठबंधन देश को आगे नहीं बढ़ा सकता : अमित शाह

प्रयागराज। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रयागराज के सोरांव में रविवार को एक चुनावी जनसभा में कहा कि इंडी गठबंधन देश को आगे नहीं बढ़ा सकता। ये अपने बेटे-बेटियों के लिए काम करते हैं। शरद पवार अपनी बेटी सुप्रिया सुले को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। ममता अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं। सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं।

शाह ने कहा कि इलाहाबाद के युवाओं का भला केवल प्रधानमंत्री मोदी ही कर सकते हैं। जो नेता अपने बेटे-बेटियों के लिए ही राजनीति में सक्रिय हैं वह युवाओं का भला कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये कुंभ का क्षेत्र है। विरासत की भूमि है। यहां नरेन्द्र मोदी निषादराज पार्क बना रहे हैं। भारद्वाज ऋषि के आश्रम को विकसित किया जा रहा है और हनुमान जी के सामने बड़ा कॉरिडोर बनवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस-सपा ने 70 वर्षों तक राम मंदिर को अटकाए रखा। सपा सरकार ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं। जनता ने मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। राम मंदिर का केस जीता, भूमि पूजन किया और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी। जब ट्रस्ट वालों ने इंडी गठबंधन के नेताओं का राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता भेजा, तो ये राहुल बाबा, सोनिया गांधी, अखिलेश यादव, डिंपल भाभी... गए ही नहीं, क्योंकि ये अपने वोट बैंक से डरते हैं जबकि भाजपा के लोग किसी से नहीं डरते हैं।

गृहमंत्री ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला और मणिशंकर अय्यर कहते हैं- पाकिस्तान को सम्मान दो क्योंकि उसके पास एटम बम है, उससे पीओके मत मांगो। राहुल गांधी आज प्रयागराज की पवित्र धरती पर मैं कह कर जाता हूं, यह पीओके हमारा है, हमारा रहेगा और हम इसे वापस लेकर रहेंगे।

इंडी गठबंधन पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि जब पत्रकारों ने इंडी अलायंस वालों से पूछा कि आपका प्रधानमंत्री प्रत्याशी कौन है ? तो उन्होंने कहा, हम बारी-बारी से बन जाएंगे। अरे राहुल गांधी ये परचून की दुकान नहीं है, ये इतना बड़ा देश है। देश चलाने के लिए मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए, 56 इंच के सीने वाला प्रधानमंत्री चाहिए। शाह ने इलाहाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्यााशी नीरज त्रिपाठी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग नीरज को भी जिताइए, इससे केशरीनाथ त्रिपाठी का ऋण भी उतर जाएगा।

राजा के दरबार में टूटा कौशाम्बी सांसद का गुरुर, विनोद सोनकर को जमकर सुनाई खरी-खोटी
*विश्वनाथ प्रताप सिंह*


कौशांबी- भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सांसद विनोद सोनकर का गुरुर कुंडा के राजा के दरबार में टूट गया है। राजा के दरबार में पहुंचे सांसद के बड़बोले पन पर राजा ने सांसद की जमकर क्लास लगाई और उन्हें खरी - खोटी सुनाई। राजा के दरबार से मुंह लटकाए सांसद विनोद सोनकर वापस लौट कर चले आए हैं। रोने जैसी शक्ल बनाए सांसद विनोद सोनकर ने राजा के दरबार में हुई घटनाक्रम का जिक्र भी करना उचित नहीं समझा है।

हालांकि राजा के दरबार में हुई घटना का जिक्र जन - जन की जुबान तक पहुंच गया है। तीसरी बार सांसद बनने के घमंड में सांसद विनोद सोनकर लोगों की जाति सम्मान पर टिप्पणी करके अपमानित कर रहे थे। यह बात कुंडा के राजा रघुराज प्रताप सिंह तक पहुंच गयी। भाजपा को समर्थन करने के लिए कुंडा के राजा रघुराज प्रताप सिंह पर दबाव डाला जा रहा था लेकिन यह बात उन्हें ठीक नहीं लगी। सांसद विनोद सोनकर कुंडा के राजा को भाजपा को समर्थन करने के लिए तमाम तरह की बात कह कर बार - बार दबाव डाल रहे थे। राजा पर सांसद द्वारा बार - बार दबाव डाला जा रहा था कि वह भाजपा का समर्थन करें लेकिन कुंडा के राजा कहां किसी का दबाव मानने वाले हैं।

सांसद के बड़ बोलेपन के बाद राजा का पारा गरम हो गया और राजा ने सांसद विनोद सोनकर को जमकर खरी-खोटी सुनाई। सांसद बार-बार यह कहते फिर रहे थे कि तीसरी बार उन्हें सांसद बनने से कोई नहीं रोक सकता वहीं राजा के दरबार से लौटने के बाद सांसद का चेहरा उनकी स्थिति को बताने के लिए पर्याप्त है। सोशल मीडिया में फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है। यह फोटो वीडियो बहुत कुछ कह रहा है। राजा के दरबार में सांसद का गुरुर टूट गया है।
देश व संविधान को बचाने के लिए यह चुनाव अहमः दिग्विजय सिंह
*विश्वनाथ प्रताप सिंह* प्रयागराज- दिग्विजय सिंह ने करछना के धरवारा स्थित गजरूप सिंह इंटर कॉलेज परिसर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह की समर्थन में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान व देश बचाने के लिए अहम है, क्योंकि सरकार बनती और बिगड़ती हैं लेकिन संविधान पर आंच नहीं आती। 400 पार का मतलब आरक्षण समाप्त करना है। इससे लोकतंत्र खतरे में है।10 वर्षों में मोदी सरकार ने किसानों, नौजवानों, मजदूरों, गरीबों के हकों को मारकर उद्योगपतियों को मजबूत किया ।
कांग्रेस का अस्पतालों में भी प्रचार बांटे रहे कांग्रेस पार्टी का मेनिफेस्ट :इरशाद उल्ला

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।आज इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता मोतीलाल नेहरू जिला चिकित्सालय में पहुंचकर कर तीमारदारों से मरीजो का हाल-चाल पूछा और तबीयत के बारे भी जाना और कांग्रेस का मेनिफेस्टो दिया और उसके बारे में बताया इंडिया गठबंधन को सपोर्ट करने के लिए कहा मेनिफेस्टो में 5 गारंटी के बारे में भी बताया।

इरशाद उल्ला ने कहा बटन ऐसा दबाव आने वाली पीढ़ी 5 किलो राशन के लिए लाइन में लगने के बजाएनौकरियों के इंटरव्यू में लाइन लगाए।

हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। शुक्रवार की प्रातः 10:35 बजे बड़ोखर तिराहे से हत्या के मुकदमे में फरार चल रहे अभियुक्त योगेश्वर सिंह पटेल उर्फ मंटू पुत्र ज्ञानेश्वर सिंह पटेल निवासी ग्राम गाढ़ा थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती द्वारा हम रही कर्मचारियों को की मदद से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा होली के दिन अपने पिता के साथ मिलकर गाढ़ा चौराहे पर थाना क्षेत्र के हिस्ट्री सीटर रेवती रमन शुक्ला निवासी ग्राम शुकुलपुर थाना कोराव जनपद प्रयागराज की गाढ़ा चौराहे पर शराब पीने के दौरान हुए विवाद के कारण देवतानी पत्थर बाटियां से सर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई थी तभी से अभी तक लगातार फरार चल रहा था आज गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जा रहा है।

इंडिया गठबंधन कांग्रेस के प्रत्याशी कुंवर उज्जवल रमण सिंह के समर्थन में किसी जनसंपर्क

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। लोकसभा 52 क्षेत्र के अंतर्गत विधान सभा मेजा में कुशवाहा समाज में अमिलिया कलां, लेहड़ी , औता, चोरबना,ऊंचडीह बाजार रामनगर एवं अन्य गाँव में इंडिया गठबंधन कांग्रेस के प्रत्याशी कुंवर उज्जवल रमण सिंह जी के समर्थन में 25 मई 2024 को हाथ के पंजे वाली बटन को दबाकर ज्यादा से ज्यादा वोटो से विजई बनाने और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए डोर- डोर अपील किया ।

उक्त मौके पर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव बब्लू कुशवाहा, शैलेश कुशवाहा, पवन कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा, आकाश कुशवाहा, ज्ञान कुशवाहा, प्रेम सागर कुशवाहा, तारकेश्वर कुशवाहा, मुन्ना बजरंगी,इंद्रबहादुर कुशवाहा, शत्रुघ्न कुशवाहा, आदि लोग मौजूद रहे।

राजकीय बाल गृह शिशु तथा बाल कल्याण समिति का औचक निरीक्षण किया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। आज सदस्य सचिव उत्तर प्रदेश राज्य सेवा प्राधिकरण श्री संजय सिंह के निर्देशन तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संतोष राय के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा कार्यक्रम प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम द्वारा किशोर न्याय बोर्ड,राजकीय संप्रेषण गृह किशोर, राजकीय महिला शरणालय,राजकीय बालग्रह बालिका, राजकीय बाल गृह शिशु तथा बाल कल्याण समिति का औचक निरीक्षण किया गया।

बाल कल्याण समिति के यहां दिनांक 8.5.2024 को 93 बच्चे प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू किए गए थे ।18 बच्चों को बाल कल्याण समिति के अधीन रखा गया था बाल कल्याण समिति से सभी बच्चों को अभिभावक के साथ छोड़ दिया गया और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा बाल कल्याण समिति को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक सप्ताह सभी बच्चों से व्हाट्सएप पर वार्तालाप करें व उसका रजिस्टर बनाकर छह माह तक उक्त कार्रवाई कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को आख्या प्रेषित करे।

अन्य संप्रेषण गृह में समस्त चीज सुरक्षित एवं संगठित पाई गई। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।

भाकपा माले न्यू डेमो क्रेसी के भाजपा को बेनकाब करो,विरोध करो,हराओ की अपील पर चुनावी चौपाल ग्राम सभा रेही, संडवा में सम्पन्न हुई

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

जिसमें बीजेपी सरकार द्धारा किसान , मजदूर , छात्र, नौजवान विरोधी नीतियां लागू करने व देश की प्राकृतिक संपत्ति जल, जंगल, जमीन विदेशी व देशी कारपोरेट घरानों के हाथो सौपने, संविधान मे बदलाव , जी एस टी महंगाई बढ़ा कर कर्जे व भूख तीन गुना अधिक 10 सालो में बढ़ाया है। अदानी ग्रुप के 14.58लाख करोड़ कर्ज व 20 लाख करोड़ टैक्स माफ किया है।

लोगो को चुनावी पुस्तक पढ़ा कर सुनाया। और विरोध प्रदर्शन किया इंकलाब जिंदाबाद, दुनिया के मेहनत करो एक हो, मोदी सरकार झूठे वादे बंद करो। मोदी सरकार किए वादे पूरे करो, मोदी सरकार को बेनकाब करो, मोदी सरकार को पराजित करो, कारपोरेट पक्ष धर नीतिया मुर्दा बाद, किसान मजदूर विरोधी कानून वापस लो। बकाया बिजली बिल माफ करो, किसानों मजदूरों के सभी कर्जे माफ करो। नई शिक्षा नीति वापस लो, मनरेगा मजदूरी 500रू प्रतिदिन करो समय पर भुक्तान व भ्रटाचार पर रोक लगाओ। समूह के सभी कर्जे माफ करो आदि नारे लगाए गए ।

कमरे के अंदर महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।मांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गरैथा गांव में घोरावल थाना क्षेत्र के विसरेखी गांव का रहने वाला सखावत अली है । वही आपको बता दे की सखावत अली अपनी पुत्री रेशमी का विवाह अरशद आयुव कादरी पुत्र मुस्तफा निवासी गरेथा पोस्ट भरारी मांडा थाना जिला प्रयागराज में सन 2021में किया था।

वही आपको बताए पीड़ित परिवार के लोगो से मिली जानकारी के अनुसार सादी के बाद से ही ससुराल वालो ने दहेज को लेकर आए दिन प्रताड़ित करता था। इसकी शिकायत कई बार मायके वालों को भी दिया था लेकिन सामाजिक दबाव के कारण वह अपने बेटी को ही समझाते थे वही आपको सबसे बड़ी बात बताए जब 14 मई दिन मंगलवार को समय रात लगभग 9बजे रेशमी ने मायके वालों को फोन कर बताया की ससुर मुस्तफा सास बेबी और ननद सादिया और देवर कैफ़ी व पति अरशद आयु कादरी सब मिलकर एक राय कर मुझे बुरी तरह मारा पीटा है।

जब मैंने डायल 112नंबर बुलाया तो मौके पर पुलिस आई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की । यह कहते हुवे रेशमी ने कहा की हमे यहाँ से ले चलो नहीं तो हमे मार डालेंगे । वही समधी मुस्तफा के बड़े भाई मुनीव ने 15मई दिन बुधवार को फोन कर बताया की रेशमी मर गई है। वही पीड़ित ने बताया की रेशमी के ससुराल वालों ने दहेज के लिए मेरी बच्ची की जान ले ली। ।

वही मायके पक्ष के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है ।सूचना पर पहुंची मांडा पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमोर्डम के लिए भेज दिया है। और मामले की छान बीन में जुट गई । अब देखना यह है की इस मामले को मांडा पुलिया किस तरह से संज्ञान लेती है और ससुराल पक्ष के लोगों पर क्या कार्यवाही करती है ।