कार ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत

सम्भल । असमोली थाना क्षेत्र में असमोली लोदीपुर मार्ग पर टांडा कोठी स्थित बिजली घर के सामने कार और बाइक की टक्कर जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार आरिफ पुत्र एहसान निवासी नूरी थाना डिडौली जिला अमरोहा गंभीर रूप से घायल हो गया ।

मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को फोन कर असमोली सीएचसी भिजवाया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।जानकारी मिलते ही परिजन भागकर अस्पताल पहुंचे और शव को लेकर संभल पहुंचे ।

दिन में हटाए गए,रात को पुन: जिलाध्यक्ष बने देवेन्द्र वार्ष्णेय

संभल । चंदौसी-अधिवक्ता परिषद् ब्रज की जिला इकाई पिछले डेढ़ वर्ष से जंग का अखाड़ा बनी है वर्तमान जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय को दो बार हटाया गया लेकिन प्रदेश महामंत्री राखी शर्मा अपने वीटो पावर का प्रयोग कर वार्ष्णेय का उनकी टीम को यथावत रहने दिया ।

       
चंदौसी बार एसोसिएशन चंदोसी के सभागार में  17 मई 2024 को अधिवक्ता परिषद ब्रज के प्रदेश मंत्री चंद्रमोहन व शंकरलाल ने परिषद् की जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर अधिवक्ता परिषद के कार्यों से अवगत कराया और अचानक जिलाध्यक्ष देवेन्द्र वार्ष्णेय एडवोकेट को हटाने की घोषणा कर विष्णु शर्मा  को अधिवक्ता परिषद संभल का जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया ।साथ ही जिला उपाध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष आदि भी घोषित किए अचानक हुई इस घोषणा का जिलाध्यक्ष देवेन्द्र वार्ष्णेय ने विरोध किया लेकिन कार्यवाही समाप्त कर दी गई ।

उक्त समस्त प्रकरण की जानकारी अधिवक्ता परिषद् ब्रज की प्रदेश महामंत्री राखी शर्मा को हुई तो उन्होने मामले को गंभीरता से लेकर प्रदेश मंत्रियों द्वारा बुलाई गई बैठक में हुई नई नियुक्ति संबंधी समस्त कार्यवाही को विधि अनुसार नही माना और दिनांक 17.05.2024 की देर रात्रि को नई नियुक्ति संबंधी घोषणा एवं कार्यवाही पर रोक लगा दी इस प्रकार अधिवक्ता परिषद् ब्रज संभल देवेंद्र वार्ष्णेय के नेतृत्व में कार्य करती रहेगी।
दर्शन के लिए बद्रीनाथ पहुंचे शख्स की हार्ट अटैक से मौत

संभल- चंदौसी कोतवाली के मौलागढ़ निवासी महेश चौहान (66) की बद्रीनाथ के होटल में हार्टअटैक से मौत हो गई।  देर रात उनका शव चंदौसी पहुंचा।

चंदौसी के मौलागढ़ निवासी महेश चौहान समाज कल्याण विभाग से सेवानिवृत्त थे। परिजनों के अनुसार वह 11 अप्रैल को उत्तराखंड देवभूमि दर्शन के लिए गए थे। पत्नी सर्वेश चौहान और बेटा संदीप भी उनके साथ में गए थे। उन्होंने परिवार के साथ गंगोत्री के दर्शन किए। इसके बाद वह दर्शन करके बद्रीनाथ लौट आए। यहां एक होटल में रात्रि विश्राम के लिए रुके। बताते है कि सुबह पांच बजे करीब उन्हें कुछ घबराहट हुई। जब तक परिजन चिकित्सक के पास ले जाते उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन उनका शव देररात पैतृक गांव मौलागढ़ लेकर आए।
तंत्र-मंत्र का झांसा देकर तांत्रिक ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

महबूब अली, सम्भल । थाना हयात नगर इलाके में तंत्र-मंत्र का झांसा देकर तांत्रिक ने किया बलात्कार। पीड़ित महिला के परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया तांत्रिक को गिरफ्तार भेजा जेल। पीड़िता काफी समय से चल रही थी बीमर संतान प्राप्ति के लिए तंत्र विद्या करने का झांसा तांत्रिक संतान न होने की वजह औरभूत प्रेत का साया बताते हुए झांसे में लिया तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र की विद्या से कमरे में बंद कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। किसी को बताने पर घर को बर्बाद कर देने का भय दिखाकर भाग गया। पति को भेजो तालाब में अंडा डालने और सास को घर से भेज बाहर..पीड़िता को कमरे में बंदकर किया दुष्कर्म......पुलिस ने तांत्रिक को भेजा जेल.... थाना हयात नगर के शेरपुर गांव का मामला।

लोकसभा प्रत्याशी की हार-जीत पर शर्त लगाने वालों पर जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

संभल।जनपद संभल में बदायूं लोकसभा प्रत्याशी की हार-जीत पर शर्त लगाने वालों पर जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज।

लोकसभा चुनाव अपने पूरे शवाब पर है और चरणों का मतदान हो भी चुका है,इसी के साथ चुनाव में प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर उनके समर्थक अपने-अपने दावे भी कर रहे हैं, इधर जनपद संभल में बदायूं लोकसभा क्षेत्र से सपा-भाजपा प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर दो युवकों ने 2.30 लाख रुपये की शर्त लगाई जोकि 10 रुपए के स्टाम्प पर लिखवाई गई थी।

जब इस बात की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध रजपुरा थाने में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

इस मामले में जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिण अनुकृति शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके आगे विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।

मुलायम सिंह यादव तक अबरार हुसैन की पकड़ हो गई

संभल शहर में एक ऐसा व्यक्ति जिसने अपनी जिंदगी के कीमती वर्ष समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे मुलायम सिंह यादव के नाम कर दिए हैं, उनकी इसी खिदमत को देखते हुए मुलायम सिंह यादव ने उन्हें पूरे उत्तर प्रदेश का प्रचार मंत्री बनाते हुए पत्र सौंपा था।

मुलायम सिंह यादव के गुजरने के बाद अखिलेश यादव ने पार्टी से इस व्यक्ति की अथा मोहब्बत को देखते हुए उनसे चाचा का रिश्ता रखते हुए लगाव बनाए रखा, लेकिन जब वह बीमार पड़े तो स्थानीय सपा नेताओं ने उन्हें भूला दिया, इस शख्सियत का नाम अबरार हुसैन है, जो शहर संभल के सरायतरीन मोहल्ला नवाबखेल में रहते हैं, समाजवादी पार्टी से उनकी मोहब्बत ऐसी रही कि हमेशा अपने पैसे खर्च कर छोटी-छोटी साइकिले खरीद कर लाते और गांव-गांव प्रचार में बच्चों को बांटते, जब इस काम को करते हुए वर्षों गुजर गए तो मुलायम सिंह यादव तक अबरार हुसैन की पकड़ हो गई।

मुलायम सिंह यादव ने उन्हें अपनी तरफ से पूरे उत्तर प्रदेश का आजीवन प्रचार मंत्री बनाया और प्रदेश के सपाईयों को साफ निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश में अबरार हुसैन जहां भी जाएंगे समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी इनका ख्याल रखेंगे, अबरार हुसैन ने बताया कि हाल में ही सैफई गए थे और अखिलेश यादव से मिले थे वहां से लौटते समय ट्रेन में अचानक तबियत बिगड़ गई, मोहल्ले के लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जैसे तैसे जान बच पाई, अब वह कुछ बेहतर महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर संभल के नेता मुलायम सिंह यादव के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और उनका न तो ख्याल रखते हैं और न हीं उन्हें कोई पूछने आया है, स्थानीय समाजवादी पार्टी के नेताओं से वह काफी नाराज है, उन्होंने यह भी कहा कि वह इतना प्यार अपनी बीवी और बच्चों से नहीं करते जितना मुलायम सिंह यादव,अखिलेश यादव और डिंपल यादव आदि से करते हैं, ऐसे कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता को स्थानीय सपा नेता भूला दें तो दर्द होना स्वाभाविक है जिसे अबरार हुसैन अपने लफ़्ज़ों में बयान करते नहीं थकते।

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने स्टेट चैंपियनशिप में मेडल लाए निशानेबाजों को सम्मानित किया

संभल।जनपद संभल के जिला मुख्यालय बहजोई स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने स्टेट चैंपियनशिप में मेडल लाए निशानेबाजों को सम्मानित किया।

जनपद संभल के नगर बहजोई में स्थित मिनी स्टेडियम में राइफल क्लब द्वारा संचालित इनडोर शूटिंग रेंज के निशानेबाजों ने जिला मेरठ में हुई स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में पदक हासिल कर जिले व नगर का नाम रोशन किया।

कोच मयंक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 मीटर पिस्टल के मिनी चैंप ग्रुप में अद्रिमान ने पहला स्थान व मृत्युंजय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है सीनियर वर्ग की 10 मीटर पिस्टल कैटेगरी में आकाश कुमार ने रजत पदक प्राप्त किया है तथा 10 एम राइफल कैटेगरी में आशुतोष दीक्षित व हिमांशु यादव ने रजत पदक हासिल किया है। नगर में वापस आने पर जिले के पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह कुलवंत ने सभी निशानेबाजों को अपने कार्यालय में आमंत्रित कर सम्मानित किया इस मौके पर जिले की उपक्रिडा अधिकारी प्रमिला भारती, कोच मयंक कुमार आदि उपस्थित रहे।

मुलायम सिंह यादव तक अबरार हुसैन की पकड़ हो गई

संभल शहर में एक ऐसा व्यक्ति जिसने अपनी जिंदगी के कीमती वर्ष समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे मुलायम सिंह यादव के नाम कर दिए हैं, उनकी इसी खिदमत को देखते हुए मुलायम सिंह यादव ने उन्हें पूरे उत्तर प्रदेश का प्रचार मंत्री बनाते हुए पत्र सौंपा था।

मुलायम सिंह यादव के गुजरने के बाद अखिलेश यादव ने पार्टी से इस व्यक्ति की अथा मोहब्बत को देखते हुए उनसे चाचा का रिश्ता रखते हुए लगाव बनाए रखा, लेकिन जब वह बीमार पड़े तो स्थानीय सपा नेताओं ने उन्हें भूला दिया, इस शख्सियत का नाम अबरार हुसैन है, जो शहर संभल के सरायतरीन मोहल्ला नवाबखेल में रहते हैं, समाजवादी पार्टी से उनकी मोहब्बत ऐसी रही कि हमेशा अपने पैसे खर्च कर छोटी-छोटी साइकिले खरीद कर लाते और गांव-गांव प्रचार में बच्चों को बांटते, जब इस काम को करते हुए वर्षों गुजर गए तो मुलायम सिंह यादव तक अबरार हुसैन की पकड़ हो गई।

मुलायम सिंह यादव ने उन्हें अपनी तरफ से पूरे उत्तर प्रदेश का आजीवन प्रचार मंत्री बनाया और प्रदेश के सपाईयों को साफ निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश में अबरार हुसैन जहां भी जाएंगे समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी इनका ख्याल रखेंगे, अबरार हुसैन ने बताया कि हाल में ही सैफई गए थे और अखिलेश यादव से मिले थे वहां से लौटते समय ट्रेन में अचानक तबियत बिगड़ गई, मोहल्ले के लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जैसे तैसे जान बच पाई, अब वह कुछ बेहतर महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर संभल के नेता मुलायम सिंह यादव के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और उनका न तो ख्याल रखते हैं और न हीं उन्हें कोई पूछने आया है, स्थानीय समाजवादी पार्टी के नेताओं से वह काफी नाराज है, उन्होंने यह भी कहा कि वह इतना प्यार अपनी बीवी और बच्चों से नहीं करते जितना मुलायम सिंह यादव,अखिलेश यादव और डिंपल यादव आदि से करते हैं, ऐसे कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता को स्थानीय सपा नेता भूला दें तो दर्द होना स्वाभाविक है जिसे अबरार हुसैन अपने लफ़्ज़ों में बयान करते नहीं थकते।

मौलागढ़ में युवक ने फांसी लगाकर समाप्त कर ली अपनी जीवन लीला

सम्भल । जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में युवक ने फांसी के फंदे पर झूल कर की जीवन लीला समाप्त, परिवार के लोगों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम को भेजो। घटनाक्रम के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मौलागढ़ के रहने वाले 30 वर्षीय धर्मेंद्र उर्फ बाबू पुत्र जगवीर जो कि पेशे से ड्राइवर था और वह अपने परिवार के साथ रहा करता था।

मृतक धर्मेंद्र के भाई प्रमोद ने बताया कि धर्मेंद्र की कुछ वर्ष पहले शादी हुई थी जिससे उसके दो बच्चे भी हैं उसकी पत्नी सत्यवती व उसके बच्चे किसी शादी समारोह के लिए अपने मायके गई हुई थी इसी के साथ धर्मेंद्र के भाई प्रमोद ने बताया कि वह भी ड्राइवरी करता है और आज सुबह घर से गाड़ी लेकर निकला ही था तभी अचानक उसकी पत्नी ने उसे फोन किया और बताया कि उसके बड़े भाई धर्मेंद्र ने रस्सी से फांसी लगा ली है ।

जिस पर वह भी मौके पर पहुंच गया और यह सब देखकर सन रह गया और रोने पीटने की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग भी मौके पर आ गए घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जानकारी करते हुए शव का पंचनामा भर शव को पीएम के लिए भेज दिया। साथ ही परिवार में मां कमलेश व परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

सनी कुमार का अवैध रूप से निकलवाया मानदेय , सनी की कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर बहजोई ब्लॉक में दिखाई तैनाती, विभाग ने रोका मानदेय

संभल।जनपद संभल में बहजोई विकास खंड में तैनात एडीओ पंचायत का कारनामा आया सामने, सनी कुमार का अवैध रूप से निकलवाया मानदेय , सनी की कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर बहजोई ब्लॉक में दिखाई तैनाती, विभाग ने रोका मानदेय।

जनपद संभल के खंड विकास अधिकारी कार्यालय बहजोई कार्यालय में सनी कुमार की कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनाती एडीओ पंचायत बहजोई द्वारा दिखाई गई थी और व्यक्ति का मानदेय लंबे समय से विभाग से निकलवाया जा रहा था जिला पंचायत राज कार्यालय को खंड विकास अधिकारी बहजोई का पत्र प्राप्त हुआ था पत्र में बताया गया कि सनी कुमार नाम का व्यक्ति खंड विकास अधिकारी कार्यालय बहजोई में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत नहीं है, जिला पंचायत राज विभाग ने एडीओ पंचायत गुरुदयाल से मामले में जवाब मांगा था लेकिन अभी तक जवाब नहीं दिया है।

इस मामले में चेतेंद्र पाल सिंह एडीपीआरओ ने बताया कि सनी कुमार को लेकर खंड विकास अधिकारी कार्यालय बहजोई का पत्र प्राप्त हुआ था जिसमें बताया गया कि सनी कुमार नाम का व्यक्ति बहजोई ब्लॉक पर कार्यरत नहीं है इसलिए उसका मानदेय रोक दिया है गुरुदयाल एडीओ पंचायत से मामले को लेकर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।