पांचवे चरण का मतदान कल, बूथ के अंदर मोबाइल व असलहा लेकर जाने पर रहेगा रोक
![]()
लखनऊ । पांचवे चरण के चुनाव को संकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक करके कई दिशा निर्देश जारी किया। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि सेक्टर पुलिस अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट रविवार को समय से पोलिंग पार्टी को रवाना कराएंगे एवं पोलिंग पार्टी वं फोर्स जब बूथों पर पहुंच जाए तो उनकी उपस्थिति भी चेक कर अनुपस्थिति नोट करेंगे। सेक्टर पुलिस अधिकारी बूथों पर लगे पुलिस बल को एकत्र कर उनको, उनकी ड़यूटी के बारे में विस्तार से बताएंगे एवं उनकी बूथों पर उनकी ड्यटी का आवंटन करेंगे।
*मतदान कराने के लिए आज पोलिंग पार्टियां होगी रवाना*
बूथ पर लगे आरक्षीगण का कर्तव्य होगा कि बूथ के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल, असलहा आदि लेकर न प्रवेश कर पाए। मोबाइल मात्र सेल्फी बूथ तक लाना अनुमन्य होगा, मतदान कक्ष के भीतर नहीं ले जा सकेंगे। पुलिस अधिकारी मतदान केन्द्र में प्रवेश नहीं करेंगे जब तक पीठासीन अधिकारी स्वयं उन्हें न बुलाएं। पीठासीन अधिकारियों को अपने सेक्टर अधिकारी, थानाध्यक्ष का मोबाइल नम्बर नोट कराया जाए। सेक्टर पुलिस अधिकारियों को भी उनके कर्तव्य के बारे में बताया गया कि वह सुनिश्चित करेंगे कि वाहन आदि बूथ के 100 मीटर के दायरे तक आ सकेंगे, इन्हें कोई रोक-टोक नहीं करेगा। इसी प्रकार प्रत्याशियों के बस्ते 200 मीटर की दूरी पर लगाए जाएंगे। सेक्टर पुलिस अधिकारी, अपने सेक्टर में पड़ने वाले संवेदनशील बूथ की सूची रखेंगे एवं उस गांव में भी आवश्यक भ्रमण कर वहां के हिस्ट्रीशीटर एवं आपराधिक तत्वों को हिदायत देंगे।
*पीठासीन अधिकारी के बुलाने पर ही पुलिस अधिकारी मतदान केंद्र में करेंगे प्रवेश*
शाम पांच बजे के पश्चात जिले की पीआरवी एवं अन्य मोबाइल पार्टी को ऐसे पोलिंग केन्द्रों पर स्थापित कर देंगे ,जहां देर तक वोटिंग होने की संभावना होगी। शाम छह बजे के पश्चात लाइन में लगे हुए वोटरों को वोटर पर्ची वितरित करा देंगे एवं मतदान केन्द्र में शाम छह बजे के बाद किसी व्यक्ति को वोटिंग के लिए प्रवेश नहीं देंगे और मात्र लाइन में छह बजे तक लगे वोटरों की वोटिंग पूर्ण कराएंगे। मतदान के दिन डायल 112 पीआरवी को भी मतदान केन्द्र आवंटन कर देंगे ताकि पीआरबी भी मतदान केन्द्रों पर भ्रमणशील रहे। पुलिस पार्टी रवाना स्मृति उपवन से होंगी एवं उसके बाद उनकी बसें अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के भीतर खड़ी की जाएंगी, जहां बगल में स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा हो जाने के पश्चात पुलिस अधिकारी अपनी बसें यूनिवर्सिटी से लेकर अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे। पोलिंग पार्टी बूथों पर पहुंचने के पश्चात किसी निजी व्यक्ति का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे, बल्कि भुगतान के आधार पर स्वयं से अपने भोजन की व्यवस्था करेंगे। बूथ भ्रमण के दौरान यह सुनिश्चित करेंगे कि पोलिंग पार्टीं में यदि कोई महिला सदस्य है तो उसके परिवारजन या रिश्तेदार मतदान कक्ष के भीतर मौजूद न रहें।
सभी सेक्टर पलिस मोबाइल एवं जोनल पुलिस मोबाइल अपने-अपने वाहनों पर आरटी सेट अवश्य लगवाएंगे। विधानसभावार सभी सेक्टर पुलिस अधिकारियों एवं जोनल पुलिस अधिकारियों का ग्रुप बनाया जाएगा, जिसमें वह अपने भ्रमण की रिपोर्ट समय-समय पर प्रेषित करते रहेंगे। सेक्टर पलिस अधिकारी प्रात:काल ही बूथों पर जाकर वहां लगे पोलिंग एजेन्ट की फोटो अवश्य खींच लेंगे एवं उन्हें नियमानुसार बैठने एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्दंशित करेंगे। सभी लोग अपने मोबाइल को चालू रखेंगे इसके लिए पावर बैंक आदि की व्यवस्था भी साथ लेकर चलेंगे। मतदान केन्द्र पर लगे पुलिस बल का यह कर्तव्य होगा कि मतदान केन्द्र से 200 मीटर के दायरे में कहीं भी भीड़ एकत्र न हो। इसके लिए आवश्यकतानुसार आस-पास के घर के स्वामी को हिदायत नोटिस देंगे।
*मतदान के दौरान तैनात रहेगी भारी पुलिस बल*
लोकसभा सामान्य निर्वाचन के पांचवे चरण में लखनऊ में भी मतदान होना है। इसलिए व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। ताकि 20 मई को शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न हो सके। लखनऊ में कुल 1544 मतदान में अतिसंवेदनशील व क्रिटिकल मतदान केंद्र 205 व संवेदनशील मतदान केंद्र 58, सामान्य मतदान केंद्र 1281बनाया गया है। समस्त मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप पुलिस बल का व्यवस्थापन कराया गया है। मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए गैर जनपद से कुल उप निरीक्षक 189, मुख्य आरक्षी और आरक्षी 4772, होमगार्ड 5908 व 23 कम्पनी, एक प्लाटून केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बल, सीएपीएफ तीन कम्पनी व एक प्लाटून पीएसी बल प्राप्त हुआ । इन सभी की ड्यूटी लगाई गई है।


लखनऊ । पांचवे चरण के चुनाव को संकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक करके कई दिशा निर्देश जारी किया। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि सेक्टर पुलिस अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट रविवार को समय से पोलिंग पार्टी को रवाना कराएंगे एवं पोलिंग पार्टी वं फोर्स जब बूथों पर पहुंच जाए तो उनकी उपस्थिति भी चेक कर अनुपस्थिति नोट करेंगे। सेक्टर पुलिस अधिकारी बूथों पर लगे पुलिस बल को एकत्र कर उनको, उनकी ड़यूटी के बारे में विस्तार से बताएंगे एवं उनकी बूथों पर उनकी ड्यटी का आवंटन करेंगे।




लखनऊ/गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में एक हृदय विदारक घटना सामने आयी है। शनिवार को कस्बा मुरादनगर में आठ-दस कुत्तों के झुण्ड ने एक चार वर्षीय मासूम बच्ची पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल जख्मी कर दिया। इस दौरान बच्ची चिल्लाती रही और कुत्ते नोचते रहे। आधा घंटे तक कुत्तों ने बच्ची के हाथ-पैर, सिर, गर्दन समेत शरीर के अधिकांश हिस्सों पर नोच-नोचकर गहरे घाव कर दिए। जीटीबी शाहदरा के अस्पताल में बच्ची की मौत हो गयी।लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है।
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा रहा है कि आवारा कुत्तों और उनके पिल्लों से एक बुजुर्ग परेशान है। वो जब कुत्तों को नहीं मार सका तो उसके पिल्लों की गर्दन मरोड़ दी। उनकी मौत होने के बाद उनके अवशेषों को एक पॉलीथिन में भरकर बाहर फेंका जाते वक्त देखा गया।वायरल वीडियो की गहनता से जांच की गयी तो यह पूरा मामला आशियाना थाना क्षेत्र का निकला।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश और प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव के चार चरण बीत चुके हैं और अब तीन चरण शेष रह गये हैं। ऐसे में हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करे। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन छुट्टी या पिकनिक न मनाएं, क्योंकि पिकनिक मनाने के लिए पांच साल है, जबकि देश के लिए वोटिंग करने के लिए एक दिन मिलता है। कहा कि आधुनिक, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए तथा लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी का ये दायित्व है कि वह मतदान अवश्य करे। सीएम योगी गुरुवार को यहां राजाजी पुरम में लखनऊ लोकसभा सीट के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां से देश के रक्षामंत्री और पार्टी प्रत्याशी राजनाथ सिंह की उपस्थिति में उनके लिए जनता से वोट की अपील की।
May 19 2024, 10:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.3k