यूपी में पांचवें चरण की 14 लोकसभा सीटों पर प्रचार का शोर थमा, मतदान कल, राजनाथ, राहुल, स्मृति ईरानी की प्रतिष्ठा दांव पर
![]()
![]()
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पांचवें चरण की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 20 मई को मतदान होना है। इसमें खासबात यह है कि इस चुनाव में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी की प्रतिष्ठा दांव पर है। लोकसभा की 14 सीटों के साथ-साथ प्रदेश की लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए भी इसी दिन मतदान होगा। मतदान से पूर्व शनिवार को प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों के स्टार प्रचारकों ने पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं कर जमकर वोट मांगें। शाम पांच बजे प्रचार का यह शोर थम गया। अब सोमवार को इन सीटों पर सुरक्षा के बीच मतदान होगा। उससे पूर्व रविवार को पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थलों के लिए रवाना किया जाएगा।
*प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों के स्टार प्रचारकों ने जमकर किया प्रचार*
पांचवें चरण में 14 सीटों पर मतदान 20 मई को होगा। इससे पूर्व प्रचार के अंतिम दिन सभी सियासी दलों ने स्टार प्रचारकों और नेताओं ने प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर प्रचार प्रसार किया और जनता से वोट मांगे। बुंदेलखंड क्षेत्र की सीटों पर सियासी तापमान और जोश इस कदर था कि भीषण गर्मी के बावजूद लाखों की भीड़ अपने-अपने दलों के नेताओं को देखने और सुनने तपती धूप में भी जनसभा स्थालों पर डटी रही। शाम पांच बजे चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अंतर्गत सभी सीटों पर प्रचार का शोर थम गया। अब प्रत्याशियों द्वारा अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार के बाद जनता के रूख और चुनाव में होने वाले मतदान को लेकर जातीय और अन्य समीणकरण की गणित बैठाने में जुट गए हैं।
*इन सीटों पर सोमवार को डाले जाएंगे वोट*
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पांचवें चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मोहनलालगंज (सुरक्षित), लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन (सुरक्षित), झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (सुरक्षित), बाराबंकी (सुरक्षित), फैजाबाद, कैसरगंज, गोण्डा में चुनाव होना है। ये लोकसभा सीटें प्रदेश के 21 जनपद लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, बाराबंकी, अयोध्या, गोण्डा, बहराइच तथा बलरामपुर में आते हैं।
*पोलिंग पार्टियां आज होगी रवाना*
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री रिणवा ने बताया कि चुनाव के अंतर्गत आने वाले सोमवार को इन सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा लखनऊ पूर्व विधानसभा में उप निर्वाचन के लिए भी मतदान डालें जाएंगे। सकुशल मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। रविवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को समय से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के निर्देश दिये गये हैं।
*हीट स्ट्रोक से बचने के लिए मतदान कर्मियों को दिया गया किट*
उन्होंने बताया कि पांचवें चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सम्बन्धित सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिये गये हैं। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले सभी मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक से बचने और स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिकल किट उपलब्ध करायी जायेगी, जिससे आवश्यकता पड़ने पर उपयोग की जा सके।
*इन दिग्गज प्रत्याशियों के लिए होगा इम्तिहान का दिन*
चुनावी चक्रव्यूह का पांचवां द्वार बेहद खास है। 20 मई को होने वाली परीक्षा पर पूरे देश की नजर होगी। इस चरण में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, महिला कल्याण मंत्री स्मृति जूबिन ईरानी, केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर के रणकौशल का इम्तिहान तो होगा ही, राहुल गांधी की भी परीक्षा होगी। 2019 की बात करें तो पांचवें चरण की 14 सीटों में से रायबरेली को छोड़कर बाकी सभी पर भगवा परचम फहराया था। कांग्रेस का अमेठी का किला भी केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी ने दरका दिया था। इसलिए सबसे बड़ी परीक्षा भाजपा की होनी है। सबकी नजर फैजाबाद सीट पर भी होगी।






लखनऊ/गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में एक हृदय विदारक घटना सामने आयी है। शनिवार को कस्बा मुरादनगर में आठ-दस कुत्तों के झुण्ड ने एक चार वर्षीय मासूम बच्ची पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल जख्मी कर दिया। इस दौरान बच्ची चिल्लाती रही और कुत्ते नोचते रहे। आधा घंटे तक कुत्तों ने बच्ची के हाथ-पैर, सिर, गर्दन समेत शरीर के अधिकांश हिस्सों पर नोच-नोचकर गहरे घाव कर दिए। जीटीबी शाहदरा के अस्पताल में बच्ची की मौत हो गयी।लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है।
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा रहा है कि आवारा कुत्तों और उनके पिल्लों से एक बुजुर्ग परेशान है। वो जब कुत्तों को नहीं मार सका तो उसके पिल्लों की गर्दन मरोड़ दी। उनकी मौत होने के बाद उनके अवशेषों को एक पॉलीथिन में भरकर बाहर फेंका जाते वक्त देखा गया।वायरल वीडियो की गहनता से जांच की गयी तो यह पूरा मामला आशियाना थाना क्षेत्र का निकला।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश और प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव के चार चरण बीत चुके हैं और अब तीन चरण शेष रह गये हैं। ऐसे में हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करे। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन छुट्टी या पिकनिक न मनाएं, क्योंकि पिकनिक मनाने के लिए पांच साल है, जबकि देश के लिए वोटिंग करने के लिए एक दिन मिलता है। कहा कि आधुनिक, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए तथा लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी का ये दायित्व है कि वह मतदान अवश्य करे। सीएम योगी गुरुवार को यहां राजाजी पुरम में लखनऊ लोकसभा सीट के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां से देश के रक्षामंत्री और पार्टी प्रत्याशी राजनाथ सिंह की उपस्थिति में उनके लिए जनता से वोट की अपील की।
लखनऊ । पंजाब के शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण एक महीने से 80 ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाया हुआ है। इससे बरेली के यात्रियों के लिए जम्मू कश्मीर जाना किसी मुसीबत से कम नहीं। कई लोग जो हर साल गर्मी की छुट्टियों में माता वैष्णो देवी के दरबार में जाते हैं, इस बार हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। जिन्होंने पहले टिकट बुक करा लिए थे, अब ट्रेनों की बिगड़ी चाल देखकर उसे निरस्त करा रहे हैं। कुछ लोग इसका विकल्प तलाश रहे हैं। ट्रेनों के डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट किए जाने से मुरादाबाद मंडल में रेलवे को रोजाना आठ लाख रुपये का चूना लग रहा है। बृहस्पतिवार को फिर 24 ट्रेनों को 19 मई तक डायवर्ट और तीन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया।
May 19 2024, 09:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.0k