कभी 4 हजार रुपए कमाती थी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की नायरा, आज है करोड़पति! एक्ट्रेस बोली- किसी ने रिजेक्ट नहीं...

 टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज एक्ट्रेस घर-घर में बेहद फेमस हैं। लोगों में शिवांगी को लेकर एक अलग ही क्रेज रहता है। फैंस भी एक्ट्रेस पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं और हमेशा शिवांगी की तारीफ करते नजर आते हैं। आज यानी 18 मई को एक्ट्रेस का बर्थडे है। इस खास मौके पर हम आपको शिवांगी जोशी से जुड़ी कुछ खास बातें बता रहे हैं।

 शिवांगी जोशी टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘नायरा’ से फेमस हुई हैं, लेकिन एक्ट्रेस को जो पहला चेक मिला था वो ‘खेलती है जिंदगी’ से मिला था और वो एक लाख कुछ रुपये का था। एक इंटरव्यू में शिवांगी ने खुद बताया था कि उनकी एक दिन की सैलरी चार हजार रुपये हुआ करती थी। जब एक्ट्रेस को ये पहला चेक मिला था तो वो इसे देखकर फूली नहीं समाई थी और उन्होंने इस पैसे से अपनी फैमिली वालों में सभी के लिए कुछ ना कुछ लिया था।

एक इंटरव्यू में बात करते हुए जब शिवांगी से उनकी बैड हैबिट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि अक्सर मैं जब रात को लेट सोती हूं, तो फिर चाहें कितनी बार भी आलर्म बज जाए या मेरी मम्मी कितनी बार भी उठा ले, मैं नहीं उठती हूं। इतना ही नहीं बल्कि इस इंटरव्यू में शिवांगी ने कहा था कि मैं कभी खुद को सेलेब्रिटी नहीं मानती। हां, मैं कलाकार हूं और मैं बस अपना काम करती हूं। मेरे घर पर भी मुझे सेलेब्रिटी की तरह कोई नहीं मानता और ये अच्छी बात है। मैं चाहती भी नहीं हूं कि ऐसा हो।

वहीं, अपनी स्ट्रगल जर्नी पर बात करते हुए शिवांगी कहती हैं कि सबकी अपनी-अपनी लाइफ होती है और अपना-अपना स्ट्रगल होता है। मेरी लाइफ भी इस दौर से गुजरी है और मैं जब मुंबई आई थी तो पहले दिन बेहद छोटे कमरे में रही थी, जिसे और भी लोग शेयर करते थे। तब मैंने अपनी मां से कहा था कि वापस चलते हैं, लेकिन उस टाइम मेरी मां ने मेरा साथ दिया और उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अगले दिन दूसरे घर में शिफ्ट हुए।

एक्ट्रेस कहती हैं कि पहले वो जानती भी नहीं थी कि ऑडिशन भी देने होते हैं और जब मुंबई आई थी तो वो देखती थी कि अच्छा यहां ऑडिशन हो रहे हैं, तो वो जाकर ऑडिशन दे देती थी। भले ही उन्हें उस रोल के लिए कास्ट नहीं किया गया, लेकिन किसी ने उन्हें रिजेक्ट नहीं किया और ये नहीं कहा कि आप इसके लायक नहीं है।

क्या पीएम मोदी गरीबों में बांटेंगे ED-CBI की जब्‍त राशि, खुद बताया अब तक का कितना जमा है पैसा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवर्तन निदेशालय को लेकर खुलकर बात की है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ईडी की तरफ से जब्त की हुई राशि को गरीबों में वितरित किए जाने के रास्ते तलाशे जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि ऐसा कब तक हो सकेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के काल में ईडी ने काम करना बंद कर दिया था। जबकि, भारतीय जनता पार्टी सरकार में यह खुलकर काम कर रही है।

मीडिया से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं इसपर काफी विचार कर रहा हूं, क्योंकि मुझे दिल से लगता है कि इन लोगों ने अपने पद का गलत फायदा उठाकर गरीब लोगों का पैसा लूटा है और उन्हें वो वापस मिलना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे कानूनी बदलाव करने पड़े, तो मैं करूंगा। फिलहाल, मैं लीगल टीम का सहयोग ले रहा हूं। मैंने न्यायपालिका को भी मुझे सलाह देने के निर्देश दिए हैं।’

पीएम ने यह भी बताया कि भारतीय दंड संहिता यानी IPC के स्थान पर लाई गई ‘न्याय संहिता’ में भी इस संबंध में कुछ प्रावधान हैं। चैनल से बातचीत में उन्होंने जानकारी दी कि अब तक सरकारी एजेंसियां 1.25 लाख करोड़ रुपये की जब्त कर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने खासतौर से पश्चिम बंगाल, केरल और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से जुड़े मामलों का जिक्र किया।

उन्होंने केरल को लेकर कहा, ‘कम्युनिस्ट पार्टी के समर्थन वाले सहकारी बैंकों में पर्सनल बिजनेस पार्टनरशिप्स के नाम पर लोगों का पैसा ठगा गया। साथ ही उन्होंने हजारों करोड़ रुपये का फ्रॉड किया है। और …लालू जी जब रेल मंत्री थे तब उन्होंने गरीब लोगों को नौकरी देने के नाम पर अपने नाम पर जमीन हासिल की।’ पीएम का कहना है कि वह गरीबों को जमीन लौटाने को लेकर एक डील का सोच रहे हैं।

स्वाति मालीवाल मामले में आतिशी के आरोपों पर नड्डा का पलटवार, बोले- 'AAP की चोरी पकड़ी गई'

स्वाति मालीवाल मामले को लेकर एक ओर पुलिस की तहकीकात चल रही है तो दूसरी ओर राजनीति भी जोरों पर है। AAP ने इसके पीछे भाजपा के षड्यंत्र का आरोप लगाया है तो भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि AAP की कोई साख नहीं है। जे पी नड्डा ने कहा है कि केजरीवाल का असली चेहरा सामने आ चुका है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ये लोगों को अपने घर बुलाते हैं तथा उनसे मारपीट करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा से स्वाति मालीवाल की कोई बात नहीं हुई है। 

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने एक बार फिर स्वाति मालीवाल को निशाना बनाया है। आतिशी ने बताया कि स्वाति मालीवाल केस में भी भाजपा पुराने फार्मूले का उपयोग कर रही है। आतिशी का कहना है कि स्वाति मालीवाल के विरुद्ध एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक केस दर्ज किया है। इसी केस को हथियार बनाकर स्वाति मालीवाल का उपयोग किया जा रहा है। आतिशी ने मांग की है कि इस पूरे मामले की तहकीकात होनी चाहिए कि स्वाति मालीवाल के साथ किस-किसकी बात हुई।

स्वाति पर गंभीर इल्जाम लगाते हुए आतिशी ने कहा, "स्वाति मालीवाल पर एंटी करप्शन ब्यूरो का एक भर्ती घोटाले का मामला चल रहा है। अब ये मामला समाप्त होने के करीब आ रहा है। इसलिए ऐसा लगता है कि बीजेपी का ये जो फॉर्मूला है कि अलग-अलग नेताओं पर केस करना, उसी फॉर्मूले को स्वाति मालीवाल पर उपयोग किया गया होगा। हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि बीते कुछ महीनों से वे(स्वाति मालीवाल) निरंतर बीजेपी के नेताओं के संपर्क में हैं तो दिल्ली पुलिस इस बात की तहकीकात करे कि ये कैसा षडयंत्र है। इस पर पूरी तहकीकात होनी चाहिए कि स्वाति मालीवाल किस तरह से बीजेपी के संपर्क में थीं।"

आम आदमी पार्टी के आरोपों पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया है। नड्डा ने कहा, 'AAP झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी है तथा इसकी विश्वसनीयता शून्य नहीं, माइनस में है। आज देश की जनता और दिल्ली की जनता के सामने अरविंद केजरीवाल बेनकाब हो गए हैं। हर प्रकार से बेनकाब हो गए हैं। यदि ये षडंयत्र भाजपा ने रचा था तो आप माइक क्यों घुमा रहे थे (लखनऊ में पीसी के दौरान) ) यहां से वहां? आप चुप क्यों हैं? आपको क्या रोक रहा है?' उन्होंने कहा, 'AAP की संस्कृति से पता चलता है कि वे लोगों को अपने घरों में बुलाते हैं तथा उनकी पिटाई करते हैं। हमने उनसे (स्वाति मालीवाल) कभी बात नहीं की, न ही हमारी पार्टी के किसी भी व्यक्ति ने उनसे बात की। हम इस प्रकार काम नहीं करते। हम बहुत सीधे हैं। अब उनकी चोरी पकड़ी गई है तथा उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है...वे किसी भी स्तर, किसी भी आरोप तक गिर सकते हैं।'

हरियाणा के नूंह में हुआ दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस में लगी भयंकर आग, 10 ज़िंदा जले, 24 गंभीर रूप से झुलसे

 हरियाणा से एक दुखद घटना सामने आ रही है। यहां शनिवार को नूंह में टूरिस्ट बस आग की चपेट में आई। इस घटना में बस के अंदर बैठे 10 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, वहीं 24 लोग गंभीर तौर पर जल गए हैं। दुर्घटना के वक़्त बस के अंदर 60 लोग सवार थे। मौके पर पुलिस एवं अधिकारीयों की टीम पहुंची है। झुलसे लोगों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सभी गंभीर यात्रियों को मेडिकल कॉलेज नलहड नूंह में भर्ती कराया गया है। मौके पर प्रशासनिक एवं पुलिस के अफसर उपस्थित है। 

कहा जा रहा है कि सभी यात्री आपस में रिश्तेदार थे तथा धार्मिक यात्रा पर निकले थे। वे लुधियाना और होशियारपुर के रहने वाले थे। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि दुर्घटना देर रात तकरीबन डेढ़ बजे हुई। टूरिस्ट बस में आग लगी। बस में सवार यात्री उत्तर प्रदेश के मथुरा- वृन्दावन से दर्शन करने गए थे तथा वहीं से वापस पंजाब-हरियाणा की तरफ लौट रहे थे।

बस कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस पर थी। रात का वक़्त था तथा ड्राइवर तेज रफ्तार में बस चला रहा था। बस में आग कैसे और किस वक़्त लगी उसे जानकारी नहीं हुई। कुछ ही पल में बस ने खतरनाक आग पकड़ ली। देर रात होने की वजह से अधिक लोग हाइवे या आसपास उपस्थित नहीं थे, किन्तु जिसकी भी नजर पड़ी, वह घबरा गया। कई लोगों ने घटना के वीडियो बनाए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में जलती बस के अतिरिक्त लोगों के चीखने की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं।

क्या भाजपा के संपर्क में हैं स्वाति मालीवाल, आतिशी के इस दावे में कितना दम?*
#swati_maliwal_was_in_contact_with_bjp

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल इन दिनों सुर्खियों में हैं। स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। जिसके बाद से मालीवाल दिल्ली की सियासत में सुर्खियों में आ गई हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी ने स्वाति मालीवाल पर गंभीर आरोप लगा है।आप का दावा है कि मालीवाल पिछले कुछ महीनों से लगातार भाजपा के नेताओं के संपर्क में हैं। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ऐसा लगता है कि भाजपा का ये जो फॉर्मूला है कि अलग-अलग नेताओं पर केस करना, उसी फॉर्मूले को स्वाति मालीवाल पर इस्तेमाल किया गया होगा। हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पिछले कुछ महीनों से वे (स्वाति मालीवाल) लगातार भाजपा के नेताओं के संपर्क में हैं तो दिल्ली पुलिस इस बात की जांच करे कि ये कैसा षडयंत्र है।इस पर पूरी जांच होनी चाहिए कि स्वाति मालीवाल किस तरह से भाजपा के संपर्क में थीं। आप नेता आतिशी ने कहा कि जिस तरह विपक्षी नेताओं को ब्लैकमेल करने और उन्हें भाजपा में शामिल करने के लिए ईडी, सीबीआई, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, आयकर विभाग, आर्थिक अपराध शाखा का इस्तेमाल किया गया, उसी तरह स्वाति मालीवाल मामले में भी यही फॉर्मूला प्रयोग किया गया है। आतिशी का आरोप है कि स्वाति मालीवाल के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने केस किया है, एफआईआर हो चुकी है और जांच चल रही है और इसी का इस्तेमाल करते हुए स्वाति मालीवाल से ये साजिश रची गई और उन्हें मोहरे की तरह इस्तेमाल किया गया।
भारत और रूस करने जा रहे हैं बड़ा समझौता, रूस में भारतीयों के लिए होगी वीजा फ्री एंट्री !




डेस्क: भारत और रूस के बीच संबंध पहले से ही काफी मजबूत रहे हैं लेकिन अब इन संबंधों में एक और आयाम जुड़ने वाला है। भारत और रूस के बीच बड़ा समझौता हो सकता है। रूस और भारत नागरिकों की एक दूसरे के देशों में आवाजाही को सुगम बनाने के लिए जून में द्विपक्षीय समझौते पर मंथन शुरू करेंगे। रूस की एक मंत्री ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रूस और भारत पर्यटन को मजबूत करने के लिए बिना वीजा, समूह में पर्यटकों के एक दूसरे के देश में जाने के लिए समझौता करने के करीब हैं।

दोनों देशों के बीच हुई प्रगति

रूस के समाचार चैनल आरटी न्यूज ने रूस के आर्थिक विकास मंत्रालय में बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग एवं विशेष परियोजना विभाग की निदेशक निकिता कोन्द्रातेयव को कोट करते हुए कहा कि भारत से इस मुद्दे पर प्रगति हुई है।

भारत-रूस कर रहे हैं तैयारी

मंत्री ने कजान में अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मंच, ‘‘रूस- इस्लामिक दुनिया : कजान मंच 2024’’ से इतर बताया कि समझौते के मसौदे पर जून मे चर्चा होगी और इस पर साल के अंत में हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। मंत्री ने कहा, ‘‘रूस और भारत अपने पर्यटन संबंधों को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं क्योंकि वो वीजा-मुक्त समूह पर्यटक आदान-प्रदान शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। वर्ष के अंत तक द्विपक्षीय समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से दोनों देशों के बीच विचार-विमर्श का पहला दौर जून में आयोजित होगा।’’

पर्यटन को बढ़ावा देना है मकसद

निकिता कोन्द्रातेयव के मुताबिक रूस की योजना चीन और ईरान के साथ पहले ही इस तरह के किए गए समझौते को भारत के साथ दोहराना है। रूस और चीन ने पिछले साल एक अगस्त को वीजा मुक्त समूह पर्यटन के आदान-प्रदान की शुरुआत की थी। इसी दिन रूस ने ईरान के साथ भी इसी तरह के समझौते को अमली जामा पहनाया ताकि नए युग के पर्यटन सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके।
स्वाति मालीवाल केस : आम आदमी पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपना पक्ष रखा, AAP का आरोप –‘स्वाति मालीवाल बीजेपी के षड्यंत्र का हिस्सा'

डेस्क : सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी के मामले में आम आदमी पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपना पक्ष रखा है। आतिशी ने कहा कि जबसे अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली है तब से बीजेपी बौखलाई हुई है और षड्यंत्र के तहत बीजेपी ने स्वाति को केजरीवाल के घर 13 मई को सुबह-सुबह भेजा। स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के पीए पर झूठे आरोप लगाए हैं। स्वाति बीजेपी की इस साजिश का चेहरा और मोहरा थीं। वह सीएम केजरीवाल पर झूठा आरोप लगाना चाहती थीं।

आतिशी का दावा सीएम पर झूठे आरोप लगाना चाहती थी स्वाति

आप नेता आतिशी ने दावा कि स्वाति मालीवाल सीएम केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाना चाहती थीं। वह बिना अपॉइंटमेंट के मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची थीं। उनका इरादा था मुख्यमंत्री पर झूठे आरोप लगाना लेकिन सीएम उस समय वहां मौजूद नहीं थे। इसलिए वो बच गए। इसलिए स्वाति मालीवाल ने सीएम के पीए पर झूठे आरोप लगाए। 

स्वाति मालीवाल पर लगाया ये आरोप

आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल ने सीएम केजरीवाल के पीए को धमकाया। उन्होंने कहा कि उनके पास पावर है कि वह उसकी नौकरी खा सकती हैं। स्वाति ने विभव कुमार के साथ बदतमीजी की। आतिशी ने कहा कि सारे आरोप झूठे और निराधार है। विभव कुमार ने स्वाति के खिलाफ आज पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। विभव ने पुलिस के आगे 13 मई का पूरा सिक्वेस रखा है। उन्होंने बताया कि सीएम केजरीवाल से मिलने का स्वाति का कोई अपॉइंटमेंट नहीं था। जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने धमकाया और पुलिस वालों से कहा कि मैं सांसद हूं। नौकरी ले लूंगी।

संजय सिंह को लेकर दिया ये बयान

एक सवाल के जवाब में आतिशी ने कहा कि सांसद संजय सिंह ने जो कहा था उस समय उनके पास सिर्फ स्वाति मालीवाल का ही पक्ष था उन्हें दोनों पक्षों की पूरी जानकारी नहीं थी। अब पूरी सच्चाई सामने आई है।

ब्रेकिंग: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी की घोषणा, फ्लाइट में लगी आग

डेस्क: दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फुल इमरजेंसी की घोषणा की गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, विमान की एयर कंडीशनिंग इकाई में संदिग्ध आग लगने के कारण आज दिल्ली से 175 यात्रियों के साथ एयर इंडिया की उड़ान एआई-807 वापस लौट आई। फ्लाइट शाम 6:38 बजे सुरक्षित उतर गई।

चीन में विदेशी निवेश कम होने से भारत का दबदबा बढ़ा, संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ने जानें और क्या कहा

डेस्क: संयुक्त राष्ट्र को भी भारत में काफी संभावनाएं दिख रही हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी का कहना है कि चीन में विदेशी निवेश कम होने से भारत को ज्यादा फायदा हो रहा है। कई पश्चिमी कंपनी के लिए एक वैकल्पिक गंतव्य बन गया है। इससे भारत की आर्थिक वृद्धि काफी बेहतर हुई है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2024 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि को संशोधित किए जाने के मौके पर विशेषज्ञ ने यह बात कही। 

भाषा की खबर के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग (यूएन डीईएसए) के आर्थिक विश्लेषण और नीति प्रभाग में वैश्विक आर्थिक निगरानी शाखा के प्रमुख हामिद राशिद ने यह बात कही।

अर्थव्यवस्था लगभग सात प्रतिशत की दर से बढ़ेगी

खबर के मुताबिक, भारत कई पश्चिमी कंपनियों के लिए एक वैकल्पिक निवेश स्रोत या गंतव्य बन गया है। राशिद ने कहा कि मुझे लगता है कि इससे भारत को फायदा हो रहा है। वह ‘वैश्विक आर्थिक स्थिति एवं संभावनाएं 2024’ के मध्य-वर्ष के ताजा अनुमानों पर जानकारी दे रहे थे। वर्ष 2024 के लिए भारत की वृद्धि संबंधी अनुमान को संशोधित किया गया है। यह अनुमान जताया गया है कि इस वर्ष देश की अर्थव्यवस्था लगभग सात प्रतिशत की दर से बढ़ेगी।

भारत की अर्थव्यवस्था का अनुमान

साल 2024 के मध्य तक ‘वैश्विक आर्थिक स्थिति व संभावनाओं’ संबंधी जारी आंकड़ों में कहा गया कि भारत की अर्थव्यवस्था 2024 में 6.9 प्रतिशत और 2025 में 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है, जो मुख्य रूप से मजबूत सार्वजनिक निवेश और लचीली निजी खपत से प्रेरित है। हालांकि, कमजोर बाहरी मांग का व्यापारिक निर्यात वृद्धि पर असर जारी रहेगा, औषधि और रसायनों के निर्यात में जोरदार वृद्धि की उम्मीद है।

मध्य वर्ष के ताजा आंकड़ों में भारत के लिए 6.9 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान इस साल जनवरी में संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगाए गए 6.2 प्रतिशत की वृद्धि दर के अनुमान से अधिक है। चीन के लिए इसमें मामूली वृद्धि की गई है। अब चीन की 2024 में वृद्धि दर 4.8 प्रतिशत रहने की उम्मीद है, जिसका जनवरी में 4.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था। चीन की वृद्धि दर 2023 की 5.2 प्रतिशत दर से घटकर 2024 में 4.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

सीएम हाउस में हुई घटना का सामने आया वीडियो, स्वाति मालीवाल बोलीं- 'राजनीतिक हिटमैन' खुद को बचाने की कोशिश कर रहा
डेस्क: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना का शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया है. 52 सेकेंड के इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह CM हाउस का है. वीडियो में मालीवाल मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा कर्मचारियों से बहस करती नजर आ रही हैं.सोमवार यानी 13 मई को मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने मालीवाल पर कथित तौर पर हमला किया था. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज की है और बिभव को आरोपी बनाया है. वीडियो सामने आने के बाद मालीवाल ने बिना किसी का नाम लिए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं.'' कथित वीडियो में मालीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया है और पुलिस कर्मियों के आने तक इंतजार करेंगी. वह आगे कह रही हैं, "मैं गंजा को नहीं छोड़ूंगी. मैं सब बताऊंगी. मुझे अपने डीसीपी से बात करने दीजिए." वह सुरक्षाकर्मी को चेतावनी देते हुए कहती है कि अगर उसने उसे छुआ तो वह उसे नौकरी से बर्खास्त कर देगी. मालीवाल ने शुक्रवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है, "हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. बिना किसी संदर्भ के अपने लोगों से ट्वीट और वीडियो शेयर करवाकर वह सोचता है कि वह इस अपराध को करके खुद को बचा सकता है. किसी की पिटाई का वीडियो कौन बनाता है? घर के सीसीटीवी फुटेज आते ही सच्चाई सबके सामने आ जाएगी. जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी."