Muzaffarpur

May 17 2024, 20:50

एनडीए द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे नित्यानंद राय,कहा प्रत्याशियों की जमानत होगी जब्त

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार के मुजफ्फरपुर में दावा किया कि महागठबंधन के प्रत्याशियों की जमानत जब्त होगी तेजस्वी यादव को लेकर भी कहा जितना अनाप शनाप बकना है बक ले यह बातें गायघाट के केवटसा चौक के समीप एनडीए द्वारा के कार्यक्रम में पहुंचे नित्यानंद राय ने पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए बोला

Muzaffarpur

May 17 2024, 16:08

एवरी वोट मैटर्स, इसलिए घर से निकले और वोट करें : डी.एन गौतम

मुजफ्फरपुर : " एवरी वोट मैटर्स " इसलिए घर से निकलें और वोट करें ये बात बिहार के पूर्व डीजीपी डी।एन गौतम ने कही है। 

दरअसल आज बुद्धिजीवी विचार मंच (मुजफ्फरपुर एवम वैशाली) के संयुक्त तत्वावधान में समाज संरचना के विभिन्न जमात के प्रबुद्ध नागरिकों की "लोकमत जागरण सह संकल्प सभा" विषय पर एक गोष्टी का आयोजन सदातपुर,मुजफ्फरपुर स्थित भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सभागार में हुई।

आज प्रजातंत्र के सबसे बड़ी जिम्मेदारी जिसमे हम पांच वर्षों के लिए अपना शासक चुनते हैं उसका आयोजन हो रहा है। पूरा देश और उसके संसाधन इसे सुंदर सुव्यवस्थित ढंग से पूरा करने में लगा है। परंतु ऐसे महती समय में भी हम जिम्मेदार जैसा नही लग रहे। बहुत लोग मतदान नही कर रहे। केवल 60% के आस पास मत डाले जा रहे हैं। ऐसे में प्रबुद्ध समाज को आगे बढ़ ,जाती पाती ऊंच नीच ,धार्मिक उन्माद को समाप्त कर एक स्वक्ष प्रगतिशील,एवम राष्ट्रनिष्ट सरकार को चुनने हेतु मतदाता जागरण के उपक्रम किए जा रहे हैं ये हमारी राष्ट्रीय जिम्मेदारी है। और यह संभव है जब मतदान को अपने परम राष्ट्रीय कर्तब्य के रूप में ले शत प्रतिशत मतदान करें।

     

सामाजिक कार्यकर्ता देवव्रत प्रसाद (प्रज्ञा प्रवाह) के विषय उपस्थापना से प्रारंभ यह कार्यक्रम, डी एन गौतम (पूर्व डी जी पी बिहार) डा।सहजानंद सिंह पूर्व अध्यक्ष आई एम ए)प्रॉफ अरुण कुमार( से।निवृत प्राध्यापक राजनीति शास्त्र) , डा। सुकन पासवान प्रज्ञाचक्षु (पूर्व डी आई जी एवम सामाजिक आध्यात्मिक चिंतक )डा।भगवानलाल सहनी (पूर्व अध्यक्ष,अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग आयोग) , डा। प्रो।महाचंद्र सिंह (पूर्व विधान पार्षद) , डा। प्रो।तारण रॉय (पूर्व सीसीडीसी,BRAU) डा। प्रो।ओ पी राय (प्राचार्य एल एस कॉलेज) श्रीमान डा संजय पंकज (कवि एवम साहित्यकार) एवम श्री उदय शंकर प्रसाद सिंह ( समाज सेवी ), प्रो ।जय कांत सिंह जय ,श्री मदन प्र।सिंह (पतंजलि) विमल कु। उप्पल (सीनियर सिटीजन कल्याण एवम आर्य समाज) ई।बलराम सिंह (पूर्व मुख्य अभियंता विद्युत ,बिहार सरकार) ,युवा रक्तदानी कुंदन भारद्वाज जी ने मतदान के महत्व की चर्चा की।

    

पूर्व डी जी पी श्री गौतम ने कहा " एवरी वोट मैटर्स ",प्रो अरुण कुमार, प्रोफ।तारण राय, डा संजय पंकज ने बिना लाग लपेट आज के भारत के बढ़ते पुरुषार्थ और वैश्विक प्रभाव की प्रशंशा की , डा महाचंद्र सिंह श्री उदयशंकर प्र।सिंह और प्रो। ओ पी राय जी ने वोट से बदलता भारत की महत्ता बताई एवम डा।जय कांत सिंह जी ने शत प्रतिशत मतदान से बदलेगा हिंदुस्तान का नारा दिया , डा प्रज्ञाचक्षु ने कहा अब बौद्धिक विमर्श नही बौद्धिक कर्तव्य का पालन होना चाहिए और मतदान के लिए निकालना चाहिए।कार्यक्रम का समापन श्री रंगिश ठाकुर जी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।कार्यक्रम संयोजन एवम मंच संचालन विजय शाही (प्रज्ञा प्रवाह) ने की।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 17 2024, 14:57

नवजात शिशु को कुत्तों के द्वारा खाये जाने का मामला पहुँचा मानवाधिकार आयोग, अधिवक्ता एस.के.झा ने आयोग में दायर की याचिका

मुजफ्फरपुर - जिले के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में नवजात शिशु को कुत्तों के द्वारा खाये जाने का मामला मानवाधिकार आयोग पहुँच गया है। मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने आयोग में याचिका दायर की है और मामले की गंभीरतापूर्वक जाँच करते हुए दोषियों पर कठोर-से-कठोर कार्रवाई की माँग की है। 

विदित हो कि विगत 15 मई को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मुख्य द्वार पर एक नवजात बच्चे को कुत्तों के द्वारा नोच-नोचकर खाया जा रहा था, कुत्ते घंटों शव को नोचते रहे, लेकिन अस्पताल प्रबंधन या पुलिस की ओर से कोई पहल नहीं हुई। यहाँ तक कि अस्पताल के गार्ड भी तमाशबीन बने रहे। 

अब मामले में मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में याचिका दायर की है। विदित हो कि इसी वर्ष 15 जनवरी को भी कुत्ते के द्वारा एक नवजात बच्चे को खाये जाने का मामला प्रकाश में आया था, जिस मामले की जाँच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग पटना द्वारा की जा रही हैं।

    

मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार अधिवक्ता एस.के.झा ने बताया कि यह मामला काफी ह्रदय विदारक है तथा मानवाधिकार उल्लंघन के अतिगंभीर श्रेणी का मामला है। इस पुरे मामले की गंभीरतापूर्वक व गहनतापूर्वक जाँच की नितांत आवश्यकता है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 17 2024, 10:48

भीषण गर्मी के बीच बिजली की आवाजाही से पूरा मुजफ्फरपुर बेहाल, बिजली विभाग की अनदेखी से लोगो मे आक्रोश

मुजफ्फरपुर : तकरीबन हफ्ते भर के राहत के बाद एकबार फिर प्रचंड गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल करना शुरु कर दिया है। बीते बुधवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के 18 जिलों में अधिकतम तापमान 40 के पार चला गया। इससे गर्मी बढ़ गई है। वहीं इस भीषण गर्मी बिजली की आवाजाही से मुजफ्फरपुर सहित पूरा उत्तर बिहार परेशान है। 

भीषण गर्मी में 5 मिनट 10 मिनट पर बिजली कट जाने से लोग परेशान है या यूं कहें कि इस गर्मी और चुनावी मौसम में आँख मिचौली का खेल बिजली विभाग कर रहा है। जिससे उपभोक्ताओं में सरकार और सरकार के सिस्टम के प्रति गहरी नाराजगी उत्पन्न हो रही है। इतना ही नहीं बल्कि लोगो में आक्रोश पनप रहा है।

बिजली के मुद्दे पर सरकार अपनी पीठ थपथपाते नही थकती, लेकिन बिजली उपलब्धता सुनिश्चित कराने की खराब स्थिति पर भी अपनी पीठ थपथपाना चाहिए। ऐसा नही है कि विभाग के अधिकारियों पदाधिकारियों को इस बिजली के खेल का पता नहीं होता। भला होगा भी कैसे। उनके यहाँ तो जरनेटर ,सोलर, इन्वर्टर सेवाएं होगी। इस गर्मी में फर्क तो उसे पड़ रहा है जो जरनेटर ,सोलर, इन्वर्टर जैसी सेवाएं रखने में अक्षम है। 

अक्सर कभी मेंटेनेंस के नाम पर तो कभी ऑवर लोड के नाम पर तो कभी किसी और बहाने बिजली कट कर दी जा रही है। आज ही एक दैनिक अखबार ने प्रमुखता से बिजली के खेल को उजागर किया था। पर अंधे ,गूंगे , बहरे सिस्टम में न तो सुनाई देता है न दिखाई देता है सब के सब ढाक के तीन पात क्या?

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 16 2024, 14:04

बड़ी खबर : पूर्व वार्ड 41 के पार्षद सह कारोबारी विजय झा के ठिकानो पर इनकम टैक्स हुई छापेमारी, मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर: जिले में आज अहले सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बड़ी छापेमारी को अंजाम दिया है। यह छापेमारी आय से अधिक संपति मामले में की गई है। आयकर विभाग की यह रेड वार्ड पार्षद सह कारोबारी के ठिकानों पर पड़ी है। इस घटना के बाद इलाके के सभी कारोबारियों में हडकंप का माहौल बना हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले में सुबह-सुबह एक बार फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापेमारी ने हड़कंप मचा दिया है। इस छापेमारी से बड़े-बड़े कारोबारी की नींद उड़ने लगी कि आखिर सुबह-सुबह ही आयकर विभाग की टीम कैसे पहुंच गई। फिलहाल इनकम टैक्स विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 41 के पार्षद सह कारोबारी विजय झा के कई ठिकानों पर रेड मारी है।

बताया जा रहा है कि, विजय झा के आवास रामबाग मिठनपुरा से लेकर नगर केपुरानी बाजार के करीब विवाह भवन एवं अन्य दफ्तर में छापेमारी चल रही है। इनकम टैक्स विभाग की टीम विजय झा का NGO, ठेकेदारी, ब्याज का धंधा , जमीन कारोबार सहित अन्य चीज की फाइल खंगाल रही है। सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग को टैक्स रिटर्न में चोरी के मामले अब तक कई अहम सुराग भी मिले हैं।

उधर, विजय झा को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम रामबाग स्थित आवास से लेकर उनके पुरानी बाजार स्थित कार्यालय पर ले गई है। जहां टीम के अन्य ऑफिसर्स कागजात के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। अब देखना होगा कि विजय झा के पास से क्या कुछ इनकम टैक्स विभाग को हाथ लगता है। आपको बताते चलें कि, इससे पहले एक युवती ने ब्याज के पैसे को लेकर विजय झा पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। पुलिस अभी उसे केस में जांच पड़ताल कर रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 16 2024, 09:38

*बिग ब्रेकिंग ; मुजफ्फरपुर नगर निगम के वार्ड-41 के पार्षद विजय झा के 8 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड

मुजफ्फरपुर ; अभी-अभी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां नगर निगम के वार्ड-41 के पार्षद विजय झा के आवास पर इनमकम टैक्स की रेड पड़ी है। मिल रही जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने आज अहले सुबह 5 बजे से वार्ड पार्षद विजय झा के आठ ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी खबर लिखे जाने तक लगातार चल रही है। मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 15 2024, 21:38

शत्रु बाधा और कोर्ट कचहरी से बचाती है माता बगलामुखी

मुजफ्फरपुर   बगलामुखी प्रकटोत्सव व बगलामुखी जयंती पर बगलामुखी मंदिर मे मां बगलामुखी की विशेष पूजा आराधना षोडशोपचार पूजन उपरांत महाश्रृंगार व महाआरती व चुनरी ओढाकर कर हवन आदी कर हुई।

  महंत देवराज ने बताया कि वैशाख माह की अष्टमी तिथि के दिन मां बगलामुखी की जयंती मनाई जाती है जिसे लेकर माता का प्रकटोत्सव मनाया जा रहा है।

10 महाविद्याओं में से एक 8वीं महाविद्या बगलामुखी है। बगलामुखी देवी का प्रकाट्य स्थल गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में माना जाता है। कहते हैं कि हल्दी रंग के जल से इनका प्रकाट्य हुआ था। इसी कारण माता को पीतांबरा कहते हैं।शत्रु बाधा और कोर्ट कचहरी,मुकदमे आदि में इनका अनुष्ठान सफलता प्राप्त करने वाला माना जाता है। इनकी आराधना करने से साधक को विजय प्राप्त होती है। शत्रु पूरी तरह पराजित हो जाते हैं।

   महंत देवराज ने बताया की बगला शब्द संस्कृत भाषा के वल्गा का अपभ्रंश है, जिसका अर्थ होता है दुल्हन। कुब्जिका तंत्र के अनुसार, बगला नाम तीन अक्षरों से निर्मित है व, ग, ला; 'व' अक्षर वारुणी, 'ग' अक्षर सिद्धिदा तथा 'ला' अक्षर पृथ्वी को संबोधित करता है।

अत: मां के अलौकिक सौंदर्य और स्तंभन शक्ति के कारण ही इन्हें यह नाम प्राप्त है।गुरुवार इनका विशेष दिन माना जाता है।वही मां दही हल्दी चढाने का विशेष विधान है जिससे भक्तो के दुःखो का नाश होता है।इस दौरान मंदिर के पुजारी रंजय झा,अखिलेश झा,देवनारायण मिश्र, संजय बाबा,भाजपा नेता प्रभात मालाकार,सौरभ आदि मौजूद रहे।

Muzaffarpur

May 15 2024, 20:32

बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा पहुँचे सिविल कोर्ट मुजफ्फरपुर,एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की अपील!

मुजफ्फरपुर - बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष एवं वरीय अधिवक्ता रमाकांत शर्मा सिविल कोर्ट मुजफ्फरपुर पहुँचे, जहाँ पर अधिवक्ताओं के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। श्री शर्मा दोनों एसोसिएशन में पहुँचे, जहाँ पर दोनों एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव द्वारा उन्हें बुके देकर स्वागत किया गया। श्री शर्मा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री हैं। नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज देश प्रगति की राह पर अग्रसर है।

नरेन्द्र मोदी ने दस वर्षों में जो कार्य किया है, वह कार्य कोई महान व्यक्तित्व का व्यक्ति ही कर सकता है। उन्होंने अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी लोग एकमत होकर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में मत करें और नरेंद्र भाई मोदी के हाथ में फिर से भारत की बागडोर दें। उन्होंने मुजफ्फरपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजभूषण निषाद एवं सीतामढ़ी से एनडीए प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर को भारी-से-भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अपील किया।

विदित हो कि रमाकांत शर्मा एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार चुनावी दौरा कर रहे हैं। आज वे सिविल कोर्ट सीतामढ़ी का चुनावी दौरा करने के बाद सीधे सिविल कोर्ट मुजफ्फरपुर पहुँचे। उनके साथ जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर, महासचिव सच्चिदानंद सिंह, एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामशरण सिंह, महासचिव वी. के. लाल, वरीय अधिवक्ता विजय कुमार शाही, नवल प्रसाद सिंह, राजीव

रंजन, राजू रंजन, मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा, मुकेश ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, संगीता कुमारी, भोलेनाथ वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

Muzaffarpur

May 15 2024, 18:56

आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मुफ्त टीकाकरण केंद्र का हुआ उद्घाटन, गरीबों को मिलेगी मदद

मुजफ्फरपुर : आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मुफ्त टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन महाविद्यालय के संस्थापक डॉ मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर उदय कुमार ने कहा कि मुफ्त टीकाकरण से गरीब लोगों को काफी फायदा होगा।

चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर के एच राघवेंद्र ने कहा कि यहां बच्चों का सभी प्रकार का टीकाकरण मुफ्त में होगा। सामुदायिक विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत गर्भवती माता एवं बच्चों को सभी प्रकार का टीका दिया जाएगा। 

स्त्री रोग विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ आभा सिन्हा एवं डॉक्टर साधना सिंह ने कहा कि आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मुफ्त में प्रसव होता है।  

इस अवसर पर सहायक चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मणि भूषण शर्मा शिशु रोग के चिकित्सक डॉक्टर गौरव कुमार चिकित्सा कर्मी मदन मुरारी कृष्ण माधव नूतन कुमारी खुशबू कुमारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 15 2024, 10:06

हाईवा ने बाइक सवार दो लोगो की रौंद डाला, एक की मौके पर मौत

मुजफ्फरपुर : जिले में तेज रफ्तार की एक हाईवा ट्रक ने बाइक सवार दो लोगो की रौंद डाला।जिसमे एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप में जख्मी हो गया।

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं ट्रक लेकर भाग रहे चालक को लोगो ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया। घटना सदर थाना क्षेत्र के एनएच 28 मुजफ्फरपुर रामदयालु नगर खबरा के पास की है। 

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई में जुटी है। मृतक का अब तक पहचान नहीं हुआ है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी