उमंग फाउंडेशन के द्वारा माल्डा में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।
उमंग फाउंडेशन के द्वारा गावां प्रखंड के माल्डा में जी पी मेमोरियल उच्च विद्यालय माल्डा के बच्चों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जो विद्यालय से चलकर पूरा माल्डा भ्रमण किया गया। संस्था के सचिव पिंटू शर्मा ने कहा कि हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान कर सके। बच्चो के द्वारा पूरे मालडा में मेरा वोट मेरा भविष्य ,पहले मतदान फिर जलपान के नारों से गूंज उठा मौके पर संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह विद्यालय के प्रधानाध्यापक नारायण पाण्डेय और विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाये मौजूद थी
चुनाव के समय किया गया वादा पूरा करें हमारी समस्याओं के प्रति गंभीर रहे ,अभिनंदन विश्वकर्मा
गावां प्रखंड के बिरने युवा माले नेता सोशल मीडिया प्रभारी सह T.C.B अध्यक्ष अभिनंदन विश्वकर्मा ने कहां है कि संसद के प्रत्याशी चुनाव के समय लंबे चौड़ा वादा करते लेकिन वादा भूल जाते हैं चुनाव जीतने के बाद अपना वादा पूरा करें उन्होंने कहा है कि गांवा प्रखंड में एक भी डिग्री कॉलेज नही है डिग्री कॉलेज ना होने पर हमारे भाई-बहन लगभग 60 किलोमीटर दूरी तय करना पड़ता है जिससे भारी दिक्कत की सामना करना पड़ता है नवनिर्वाचित सांसद और विधायक को इस दिशा में बेहतर ध्यान देना चाहिए
अवैध ढीबरा खदान में चाल धंसने से ढिबरा चुन रहे नाबालिक बच्चे की हुई मौत, पुलिस जुटी जांच में
गावां थाना क्षेत्र के तराई में एक अवैध ढीबरा खदान में ढीबरा चुन रहे एक नाबालिग बच्चे की मौत हो गई। बताया गया कि घटना के बाद  ढीबरा माफिया नाबालिक बच्चे का शव निकल कर कहीं छुपा दिए हैं। सूत्रों के अनुसार तराई निवासी भद्दु राय का 14 वर्षीय पुत्र झुपरा बताया जा रहा है। घटना की जानकारी गांव वाले छुपा रहे हैं, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, लेकिन कुछ पता नहीं चला पाया है। फेसबुक पर बच्चे का शव का फोटो किसी ने वायरल भी कर दिया है।
फिलहाल शव का बरामदगी को लेकर गावां पुलिस छापेमारी कर रही है।
उमंग फाउंडेशन ने पर्यावरण को लेकर चलाया जागरूकता अभियान।
उमंग फाउंडेशन द्वारा जीपी मेमोरियल माल्डा में पर्यावरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस   दौरान निबंध सह भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें दसवीं के विजाता कुमारी और नवम के उम्मे हबीबा ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं दसवीं के बुलबुल, प्रवीण और नवम के सूफी असरफी ने दूसरा स्थान प्राप्त कि, तीसरा स्थान दसवीं के सगूफी प्रवीण और अंजनी कुमारी ने हासिल कि। सभी को मेडल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में माल्डा मुखिया प्रतिनिधि नंदू सिन्हा उपस्थित थे। पंचायत समिति सदस्य पिंटू साव ने कहा कि अभी के समय में लगातार पर्यावरण का दोहन हो रहा है इसे हम सभी को मिलकर रोकना चाहिए।
मौके पर फाउंडेशन के सचिव पिंटू शर्मा, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह और विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
*अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त* *सीओ के निर्देश पर हुई कार्रवाई*
गावां गावां पुलिस ने शनिवार को अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर को जब्त किया है ।पुलिस बालू लदे दोनों ट्रैक्टर को गावां थाना परिसर ले आयी है ।दोनों बालू लदे ट्रैक्टरों को गावां तीसरी मुख्य मार्ग पर अवैध बालू ढोते हुए पकड़ा गया है । गावां सीओ अविनाश रंजन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।यहां बता दें कि गावां प्रखंड के नदियों से गावां , तिसरी व धनवार प्रखंड के दर्जनों ट्रैक्टरों द्वारा हर दिन अवैध रूप से बालू उठाव किया जाता है ।गावां में बालू के अवैध उत्खनन से नदियों का हाल बेहाल हो गया है ।नदियों के जलस्रोत पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है ।अवैध बालू उत्खनन की गावां सीओ को लगातार शिकायत मिल रही थी ।सीओ के निर्देश के बाद गावां पुलिस ने यह कार्रवाई की है।इस सम्बंध में सीओ अविनाश रंजन ने कहा कि अवैध बालू उठाव पर यह कार्रवाई आगे भी की जाएगी ।इधर इस कार्रवाई से नदियों से अवैध बालू उठाव करने वाले लोगों में हड़कंप मचा है ।
करंट के चपेट में आने चार वर्षीय बच्चे की हुई मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग के विरोध में किया सड़क जाम
गावां थाना क्षेत्र के बिरने में शनिवार को करंट के चपेट में आने से चार वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया गया कि बिरने निवासी सुधीर यादव का चार वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार उम्र चार वर्ष घर के बाहर खेल कर घर वापस आ रहा था इसी दौरान घर के बगल स्थित खेत में गिरा 440 वोल्ट के तार के चपेट में आ गया। घटना के बाद परिजनों ने आनन फानन में बच्चे को  गावां सीएचसी लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर चंद्रमोहन कुमार ने जांच पड़ताल के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
जिसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने बिजली विभाग के विरोध में विद्युत कार्यालय के सामने गावां तिसरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान बिजली विभाग के विरोध में लोगों ने जोर दार प्रदर्शन किया। सूचना पर गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र पहुंचें और कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम को हटा लिया गया। फिलहाल गावां पुलिस बच्चे का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए गिरिडीह भेजने की तैयारी में जुट गई है। सूचना के बाद पूर्व विधायक राजकुमार यादव, नागेश्वर यादव और बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह गावां सीएचसी पहुंच कर परिजनों से मिले व अपनी संवेदना व्यक्त की।
पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घटना हुई है। लाचार बिजली तार के कारण आयदिन क्षेत्र कोई न कोई घटना होती आ रही है।
मौके पर माले नेता नागेश्वर यादव, अखिलेश कुमार, कन्हाय राम, रंजित राम, नरेश राणा, आनंदी यादव समेत कई उपस्थित थे।
*गावां में पूर्व विधायक राजकुमार यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की हुई बैठक*
माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव के नेतृत्व में गावां मुखिया कन्हाई कुमार के आवास में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई बैठक में आगामी 1 मई को कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी माले के बगोदर विधायक विनोद सिंह के नामांकन की तैयारी पर चर्चा की गई बैठक में निर्णय लिया गया कि गावां से हजारों की संख्या में महागठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह के नामांकन में शामिल होने के लिए गिरिडीह जाएंगे इसके लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं को अभी से एक जुट होने के लिए निर्देश दिया गया। एक मई को माले प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे हजारों कार्यकर्ता

बैठक के दौरान पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि इस बार 2024 का चुनाव में एनडीए गठबंधन की सरकार को केंद्र से हटाने का कार्य जनता करेगी। भाजपा के शासनकाल में महंगाई बेरोजगारी काफी बढ़ गई है। कहा कि देश में दो चरण का चुनाव हुआ है इससे साफ प्रतीत होता रहा है कि एनडीए सरकार जा रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने करोड़ों लोगों से वादा किया था कि चुनाव से पहले सहारा इंडिया में पैसा वापस किया जाएगा जो पूरी तरह से जुलमबाजी साबित हुआ है। बैठक में उपस्थित बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह, आप नेता सगर चौधरी, नागेश्वर यादव बीरने मुखिया चंदन यादव, रणधीर चौधरी, मरगूब अलम, अशोक मिस्त्री, सकलदेव यादव, अखिलेश यादव, नरेश राना, एव सैकडो लोग मौजूद थे।
*गावां थाना में शांति समिति बैठक का आयोजन*
गावां थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता बीडीओ महेंद्र रविदास व  सी ओ अविनाश रंजन ने किया ।बैठक में  थाना प्रभारी महेश चंद्र, एसआई प्रवेश चौधरी  भी उपस्थित रहें ।इस दौरान पदाधिकारियों ने  रामनवमी त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ  मनाने की अपील की। मौके पर अधिकारियों द्वारा आचार संहिता के नियमों का पालन करने का भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।कहा कि  सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह का अफवाह नहीं फैलाएं । बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह, मुखिया कन्हाई कुमार, नागेश्वर यादव, प्रकाश राम, अखिलेश यादव, सकलदेव यादव, नवीन यादव, ललित पांडेय, अमित कुमार, रणधीर चौधरी, अंकज सिंह,चंदन यादव, निरंजन सिंह, मेराज उदीन, विवेक कुमार, सबदर अली सहीत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे  ।
सेरुआ मुखिया गुरुसाय रविदास ने बीस सूत्री अध्यक्ष पर रंगदारी मांगने का आरोप, थाना में दिया आवेदन
गावां प्रखंड स्थित सेरूवा पंचायत के मुखिया गुरुसहाय रविदास ने गावां थाना को आवेदन देकर सेरूवा पंचायत के शिवनारायण रावत शिवकुमार रावत, बी सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह समेत 5 अज्ञात लोगों पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली गलौज एवं रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है ,मुखिया का कहना है, कि युक्त लोगों ने रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान से करने का भी प्रयास धमकी दी है।  इस मामले में  बी सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है बुधवार को सेरूवा पंचायत में मनरेगा योजना में अनियमितता को लेकर बी डि यो को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई थी आवेदन के बाद मुखिया द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाकर उन्हें ध्यान से भटकाने के लिए इस प्रकार आरोप लगाया है जो पूरी तरह से गलत साबित कर रहा है ।  एवं प्रशासन को स्थल पर जाकर सघनता पूर्वक  जाकर मामले की जांच करनी चाहिए।
*गावां थाना में शांति समिति बैठक का आयोजन*
गावां थाना परिसर में मगंलवार को शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता एसआई पिंकू सिंह ने किया वहीं एसआई प्रवेश चौधारी  भी उपस्थित थे । बैठक में ईद त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ  मनाने की अपील की गयी ।इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा आचार संहिता के नियमों का पालन करने का भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।कहा कि  सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह का अफवाह नहीं फैलाएं । बैठक में एसआई पिंटू कुमार, प्रदीप राम, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष कन्हाई कुमार, नागेश्वर यादव, चंदन यादव, निरंजन सिंह, मेराज उदीन, विवेक कुमार, सबदर अली सहीत कई लोग उपस्थित थे  ।