वीरों की धरती बुंदेलखंड में बनेगा डिफेंस कॉरिडोर: नरेन्द्र मोदी

लखनऊ। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि हमारी सरकार देश में दो डिफेंस कॉरिडोर बना रही है। एक डिफेंस कॉरिडोर वीरों की धरती बुंदेलखंड में बनेगा। क्योंकि बुंदेलखंड के लोग राष्ट्रहित के लिए सबसे आगे खड़े होने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि युवाओं को बुंदेलखंड छोड़कर न जाना पड़े। हमारा संकल्प है कि बुंदेलखंड उद्योग और रोजगार का केंद्र बनें। जनसभा में भीड़ देखकर मोदी ने कहा कि जिसको 4 जून के नतीजे जानने हों, वो बुंदेलखंड का यह दृश्य देख ले।

प्रधानमंत्री मोदी ने हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदले के समर्थन में एक चुनावी जनसभा में कहा कि एक जमाना था, जब सूखा बुंदेलखंड की पहचान बन गया था। बूंद-बूंद पानी को हमारा बुंदेलखंड तरसता था। सपा-कांग्रेस की सरकारें क्या करती थीं? योजनाएं निकालती थीं फिर उसका पैसा खा जाती थीं। सपा के लोग तुष्टीकरण के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं। वोटबैंक के लिए कांग्रेस आरक्षण खत्म कर रही और सपा समर्थन कर रही है। अब ये लोग संविधान बदलकर एससी-एसटी-ओबीसी का पूरा आरक्षण मुस्लिमों को देना चाहते हैं। मैंने सपा से कहा था कि आप तो पिछड़ों की राजनीति करते हो, पिछले दरवाजे से पिछड़ों का आरक्षण लूटने का जो जाल बिछाया जा रहा है, जरा उसका विरोध तो कीजिए लेकिन ये सपा के लोग मुंह पर ऐसा ताला लगाकर बैठ गए कि वो बोलने को भी तैयार नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि राम काज से आगे अब राष्ट्र काज का समय है। इस बार तो सपा-कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही इरादे साफ कर दिए हैं। कांग्रेस कह रही है कि वो सबकी संपत्ति की जांच कराएगी। फिर वो आपकी संपत्ति में से एक हिस्सा, उनके लिए वोट जिहाद करने वाले वोटबैंक को दे देंगे। आज मैं आपको सपा और कांग्रेस से सावधान करने के लिए आया हूं। सपा-कांग्रेस आपका वोट तो ले लेते हैं, लेकिन सरकार में आने के बाद ये सौगात उनको बांटते हैं, जो उनके लिए वोट जिहाद करता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप सबके बीच आने से पहले मैंने स्वामी ब्रह्मानंद को प्रणाम किया। स्वामी ब्रह्मानंद जैसे महान सेनानी, महान राष्ट्रसंत का अमृत महोत्सव के दौरान हम सबने पुण्य स्मरण किया था। हमारी सरकार ने उनके योगदान को इतिहास में दर्ज किया लेकिन पिछली सरकारों ने उन्हें कभी सम्मान नहीं दिया। वो सारा श्रेय केवल एक शाही परिवार को देना चाहते थे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता मोदी ने कहा कि कल्याण सिंह रामभक्त थे, उन्होंने राम मंदिर के लिए अपनी सरकार बलिदान कर दी थी। जब उनका निधन हुआ तो सपा मुखिया उन्हें श्रद्धांजलि देने तक नहीं गए। अगर ये बाबू जी को श्रद्धांजलि देने जाते तो इनका वोटबैंक नाराज हो जाता। जब यूपी में एक माफिया की मौत होती है, तो वोटबैंक को खुश करने के लिए ये लोग उसकी कब्र पर फातिहा पढ़ने पहुंच जाते हैं।

सपा-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए, तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे: मोदी

लखनऊ/बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के बाराबंकी में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। कहा कि सपा-कांग्रेस के लोग अपने वोट बैंक को संतुष्ट करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। वो हिंदू-मुसलमान की राजनीति करते हैं।आज एक तरफ देशहित के लिए समर्पित भाजपा-एनडीए गठबंधन है और दूसरी तरफ देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए इंडी गठबंधन मैदान में है। जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, ये इंडी वाले ताश के पत्तो की तरह बिखरने शुरू हो गए हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से बढ़-चढ़कर वोट करने का आह्वान किया और कहा कि पहले मतदान करें और फिर जलपान करें।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि केंद्र की सरकार आई तो सभी की संपत्ति का सर्वे किया जाएगा और आपके लॉकर में जो कि सोना-चांदी और धन है उसे लेकर वोट जेहाद करने वालों को दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस के लिए उनके वोटबैंक से बड़ा कुछ भी नहीं है। सपा-कांग्रेस हिंदू-मुसलमान की राजनीति करते हैं और हम पर आरोप लगाते हैं।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले संविधान का अपमान करते हैं। डॉ. आंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण देने का विरोध करते थे पर कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण दे रही है। कांग्रेस ने कर्नाटक को तुष्टिकरण की प्रयोगशाला बनाया हुआ है।

पीएम मोदी ने अखि‍लेश और ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि यहां जो बबुआ जी यानी समाजवादी शहजादे हैं, अब उन्होंने एक नई बुआ की शरण ली है। उनकी ये नई बुआ बंगाल में है। अब उनकी बंगाल वाली बुआ जी ने इंडी गठबंधन वालों को कहा है कि मैं आपको बाहर से सपोर्ट करूंगी। इंडी गठबंधन की एक और पार्टी ने दूसरी को कह दिया है कि खबरदार अगर हमारे खिलाफ पंजाब में बोला। पीएम पद को लेकर भी ये सब मुंगेरी लाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं।पीएम मोदी ने कहा कि जनता को विकास भाजपा की दमदार सरकार ही दे सकती है। आज यूपी के साथ ही पूरा देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

पीएम न कहा कि यहां सपा के बड़े नेता ने रामनवमी के दिन कहा कि राम मंदिर तो बेकार है। वहीं, कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी कर रही है। इनके लिए सिर्फ अपना परिवार और पावर ही मायने रखते हैं। सपा-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए, तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे। मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस के लिए अपने वोटबैंक से बड़ा कुछ नहीं है। लेकिन, जब मैं इनकी पोल खोलता हूं, तो ये बैचेन हो जाते हैं, इनकी नींद हराम हो जाती है। ये कुछ भी बोलना शुरू कर देते हैं, गालियां देना शुरू कर देते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बाराबंकी में उमड़ा ये जनसागर बता रहा है कि जनता-जनार्दन को मोदी की गारंटी, मोदी की मेहनत, मोदी की निष्ठा और मोदी की ईमानदारी पर पूरा विश्वास है। रैली स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे तो समर्थकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। मुख्यमंत्री योगी ने भी सभी का अभिवादन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। सबसे पहले वो बाराबंकी में फिर फतेहपुर में और तीसरी रैली हमीरपुर में संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र रवाना हो जाएंगे। भाजपा की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब 6.45 बजे मुंबई साउथ-सेंट्रल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
नहीं देखा राजनाथ जी जैसा नेता, लखनऊ की हर समस्या का निकालते हैं समाधान : योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश और प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव के चार चरण बीत चुके हैं और अब तीन चरण शेष रह गये हैं। ऐसे में हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करे। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन छुट्टी या पिकनिक न मनाएं, क्योंकि पिकनिक मनाने के लिए पांच साल है, जबकि देश के लिए वोटिंग करने के लिए एक दिन मिलता है। कहा कि आधुनिक, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लिए तथा लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी का ये दायित्व है कि वह मतदान अवश्य करे। सीएम योगी गुरुवार को यहां राजाजी पुरम में लखनऊ लोकसभा सीट के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने यहां से देश के रक्षामंत्री और पार्टी प्रत्याशी राजनाथ सिंह की उपस्थिति में उनके लिए जनता से वोट की अपील की।

*नये भारत के शिल्पी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री*

सीएम योगी ने कहा कि पूरे देश में हर ओर एक ही नारा गूंज रहा है। हर एक के मन में एक ही संकल्प है ''अबकी बार 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार'' और एक ही स्वर गूंज रहा है, ''जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे''। उन्होंने कहा कि आज का भारत श्रेष्ठ भारत है। इस नये भारत का दुनिया में सम्मान हो रहा है। इसकी सीमाएं सुरक्षित हैं, इसने आतंकवाद और नक्सलवाद पर नकेल कसी है। हमने आधुनिक विश्व के सबसे अच्छे इन्फ्रास्ट्रक्चर, हाईवे, एक्सप्रेसवे, मेट्रो, रेलवे, एयरपोर्ट के रूप में दिया है। वर्ल्ड क्लास युनिवर्सिटी अपने देश के युवाओं का समर्पित किया है। इस नये भारत के शिल्पी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी हैं।

*अक्सर 100 साल में ऐसी महामारी फैलती है*

सीएम योगी ने कहा कि मोदी जी के कार्यकाल में कोरोना महामारी आई थी। अक्सर 100 साल में ऐसी महामारी फैलती है। महामारी में बीमारी के साथ साथ भुखमरी में लोग मरते हैं। पहली बार बीमारी और महामारी को लेकर दुनिया में सबसे अच्छा प्रबंधन कोरोना काल में मोदी जी के नेतृत्व में हुआ। 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन लगातार 4 साल से दिया जा रहा है और अगले 5 साल भी दिया जाएगा। उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि ये सभी सुविधाएं किसी का मत, मजहब, जाति और क्षेत्र देखे बिना, सबका साथ सबका विकास की भावना से दी गई हैं।

*केजरीवाल पर पलटवार*

मुख्यमंत्री योगी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा, कांग्रेस और आप के अध्यक्ष आजकल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। चुनाव के दौरान उन्हें जनता के बीच जाना चाहिए, मगर इनके कारनामे ऐसे हैं कि जनता अब इन्हें नहीं सुन रही, तो प्रेस कॉन्फ्रेंस करना पड़ रहा है। इन्हें आतंकवाद, भ्रष्टाचार और नक्सलवाद पर बोलना चाहिए। सपा कहती है कि आटा और डाटा देंगे, इन्हें तो माफिया के बारे में कुछ बोलना चाहिए। सपा कार्यकाल के दंगों की चर्चा भी करनी चाहिए। वहीं केजरीवाल पर पलटवार करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उनको जेल का साइड इफेक्ट हो गया है। ये बड़ी अजीब विडंबना है कि कोई सीएम पेरोल पर है। जेल से आने के बाद वो भविष्यवक्ता बन गये हैं अैर मेरे बारे में बात कर रहे हैं। इन्हें मेरे नहीं अपने और अपनी पार्टी के बारे में बात करना चाहिए।

*कांग्रेस और सपा देश की समस्या, भाजपा समाधान*

मुख्यंमत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर के रूप में 500 साल की समस्या का समाधान हुआ है। ये कांग्रेस और सपा की दी हुई समस्या थी। कांग्रेस कहती थी कि राम हुए ही नहीं, सपा कहती थी कि परिंदा भी पर नहीं मारेगा। आज वहां न केवल प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन गया है, बल्कि भगवान ने अपना पावन जन्मोत्सव और होली भी अपने जन्मस्थान पर मनाया है। यह कार्य मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है, मगर इसका श्रेय जनता को जाता है। अगर भाजपा की सरकार न होती तो कांग्रेस और सपा इस कार्य में बैरियर थीं। कांग्रेस और सपा देश की समस्या हैं, जबकि भाजपा समाधान है।

*आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा कर रहा लखनऊ*

मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अटल जी और लालजी टंडन के सभी सपनों को यहां साकार कर के दिखा दिया है। आज का लखनऊ हम सबके सामने है। ये न केवल स्मार्ट सिटी है, इसके चारों ओर एक्सप्रेसवे है। यूपी के किसी कोने में जाना हो तो राजधानी से दूरी महज तीन घंटे में तय की जा सकती है। लखनऊ की यातायात की रीढ़ शहीद पथ तब बना था जब राजनाथ जी सड़क परिवहन मंत्री थे। गृहमंत्री और रक्षामंत्री के रूप में किसान पथ की सौगात इन्होंने दी।अटल जी के नाम पर प्रदेश का पहला मेडिकल युनिवर्सिटी यहां बनकर तैयार हो चुका है। रक्षा उत्पादन में यह आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा कर रहा है। यूपी के 6 डिफेंस नोड में लखनऊ भी शामिल है। यहां ब्रह्मोस मिसाइल बनने जा रही है। लखनऊ के एयरपोर्ट को देखकर पूरी दुनिया के लोग आश्चर्य चकित हैं। ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है और लखनऊ यूपी की पहचान है।

*सहजता, सरलता, ईमानदारी, आदर्श और शुचिता का प्रतीक हैं राजनाथ*

सीएम योगी ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि लखनऊ से देश के रक्षामंत्री हमारे प्रतिनिधि के रूप में संसद में जाते हैं। अस्वस्थता के बावजूद लगातार चुनावी सभा में देश का दौरा करते हुए लखनऊ को पूरा समय दे रहे हैं। मैंने अपने जीवन में नहीं देखा कि इतना बड़ा राजनेता अपने संसदीय क्षेत्र को इतना समय देता हो। दिल्ली से जैसे समय मिलता है वह लखनऊ आ जाते हैं। जनता से मिलते हैं और उनकी छोटी से बड़ी समस्या का समाधान निकालते हैं। सार्वजनिक जीवन में सहजता, सरलता, ईमानदारी, आदर्श और शुचिता का प्रतीक हैं। ये हर व्यक्ति के लिए उदाहरण बन सकते हैं। ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनना पुण्य का कार्य है।


इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा, भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पश्चिमी क्षेत्र के वरिष्ठ नेता अंजनी कुमार श्रीवास्तव, भरत डांगर, प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
किसान आंदोलन के चलते 80 ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाया, जम्मू कश्मीर जाना यात्रियों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं
लखनऊ । पंजाब के शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण एक महीने से 80 ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाया हुआ है। इससे बरेली के यात्रियों के लिए जम्मू कश्मीर जाना किसी मुसीबत से कम नहीं। कई लोग जो हर साल गर्मी की छुट्टियों में माता वैष्णो देवी के दरबार में जाते हैं, इस बार हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।  जिन्होंने पहले टिकट बुक करा लिए थे, अब ट्रेनों की बिगड़ी चाल देखकर उसे निरस्त करा रहे हैं। कुछ लोग इसका विकल्प तलाश रहे हैं। ट्रेनों के डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट किए जाने से मुरादाबाद मंडल में रेलवे को रोजाना आठ लाख रुपये का चूना लग रहा है। बृहस्पतिवार को फिर 24 ट्रेनों को 19 मई तक डायवर्ट और तीन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया।


किसान आंदोलन के कारण बरेली से अंबाला, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, कठुआ, अमृतसर, चंडीगढ़, बठिंडा, जम्मू जाने वाले यात्रियों की समस्या खत्म नहीं हो रही। बरेली जंक्शन से इन स्थानों के लिए टिकटों की बिक्री घटी है। जम्मू, वैष्णो देवी कटड़ा जाने वाली ट्रेनों में एडवांस बुकिंग थम सी गई है। अन्य रूटों की ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ रहा है। 

इन ट्रेनों के रूट बदले
15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष ट्रेन, 14617 पूर्णिया-अमृतसर एक्सप्रेस, 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 22551 दरभंगा-जालंधर एक्सप्रेस, 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष ट्रेन, 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, 14618 अमृतसर-पूर्णिया एक्सप्रेस, 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन, 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22552 जालंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस, 22424 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 15934 अमृतसर-न्यूतिनसुकिया एक्सप्रेस, 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस, 05049 छपरा-अमृतसर एक्सप्रेस, 05050 अमृतसर-छपरा विशेष ट्रेन।
सोनिया गांधी आज रायबरेली में
लखनऊ । सोनिया गांधी आज रायबरेली आईटीआई के पास होने वाली रैली को संबोधित करेंगी। इस रैली में उनके साथ मंच पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव होंगे। यह पहला मौका होगा जब सोनिया गांधी अखिलेश यादव के साथ मंच शेयर करेंगी।  जिले की राजनीति के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक होगा, क्योंकि यह पहली बार हो रहा है, जब एक ही दिन दिग्गजों का जमावड़ा लग रहा है। चुनावी बाजी कौन मरेगा, यह चार जून को पता चलेगा, लेकिन इस दिन सियासी तपिश जरूर बढ़ जाएगी। 

ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुर जहां एक सप्ताह में दूसरी बार गृहमंत्री अमित शाह आएंगे। उनकी मौजूदगी में सपा विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडेय भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं। वहीं शहर के राजीव गांधी स्टेडियम शिवाजी नगर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव संयुक्त रूप से जनसभा करके सियासी तपिश बढ़ाएंगे। वैसे तो रायबरेली में पांचवें चरण का चुनाव 20 मई को है। 18 मई को शाम पांच बजे प्रचार थम जाएगा, लेकिन शुक्रवार का दिन इस चुनाव का सबसे महत्वपूर्ण दिन है।
प्रदेश भर में लर्निंग लाइसेंस से लेकर परमानेंट लाइसेंस 18 मई तक नहीं बनेंगे
लखनऊ । प्रदेश भर में लर्निंग लाइसेंस से लेकर परमानेंट लाइसेंस सहित कई कार्य 18 मई तक नहीं हो सकेंगे। आवेदकों को ऑनलाइन अप्लाई करने पर स्लाट नहीं मिलेगा। परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल की मेंटेनेंस के चलते ये दिक्कतें आएंगी। दरअसल, लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना हो गया फिर आरटीओ कार्यालय के लिए स्लाट बुक करना हो, परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस की फीस जमा करनी हो या लाइसेंस रिन्युअल, डुप्लीकेट डीएल, एड्रेस बदलना समेत डीएल से जुड़ा कोई काम इसके सिर्फ सारथी पोर्टल ही एक विकल्प है। पोर्टल बंद होने के ये कार्य नहीं हो सकेंगे। एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी के अनुसार मेंटेनेंस के चलते 18 मई तक सारथी पोर्टल प्रभावित रहेगा। लाइसेंस संबंधित सभी कार्य स्थगित रहेंगे। जिन आवेदकों ने स्लाट लिया होगा, उनका भी काम नहीं हो सकेगा।
विपक्ष का फामूर्ला,पांच साल में पांच प्रधानमंत्री: नरेन्द्र मोदी

लखनऊ /प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि (इंडी अलायंस) सरकार चलाने का फॉमूर्ला है- हर साल एक नया पीएम। ये चाहते हैं कि भानुमति का कुनबा जोड़ने वालों को लूट का बराबर मौका मिले। ये आपको मंजूर है क्या? प्रधानमंत्री ने कहा कि देश चलाना सोने की चम्मच लेकर पैदा होने वाले बच्चों के बस की बात नहीं है। रायबरेली की जनता भी खटाखट खटाखट भेजेगी घर। अमेठी से गए और अब ये रायबरेली से भी जाएंगे।

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि शहजादे चाहे लखनऊ वाले हों या दिल्ली वाले, गर्मी की छुट्टियों में विदेश निकल जाएंगे- खटाखट खटाखट। और मैं गारंटी देता हूं कि आपकी सेवा के लिए दिन-रात एक करके काम करूंगा।मेरा पल-पल आपके नाम, मेरे शरीर का कण-कण आपके नाम। इन शहजादों को न मेहनत की आदत है और न ही नतीजे लाने की। इसलिए ये कहते हैं देश का विकास अपने आप होगा देश का विकास खटाखट होगा।

ये सोचते हैं कि भारत आत्मनिर्भर अपने आप बन जाएगा और पूछो तो कहते हैं- खटाखट-खटाखट। ये कहते हैं कि भारत की गरीबी हम दूर कर देंगे- खटाखट-खटाखट। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन में वहीं लोग हैं जो सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं। आपको सपा-कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है। 04 जून को सभी रिकॉर्ड टूट जायेंगे देश में भाजपा सरकार बनेगी। हम विकसित व आत्मनिर्भर भारत बनायेंगे। तीसरे कार्यकाल में हम हिन्दुस्तान को दुनिया में तीसरे नंबर की ताकत बनाकर रहेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि सपा-कांग्रेस देश के विकास का मजाक उड़ाती है। इनकी नजर देश के खजाने पर है। इन लोगों ने 2014 से पहले देश को बर्बाद कर दिया था। हर क्षेत्र में लूट मची थी। देश निराशा के गर्त में डूबा था। हम देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में पांच नम्बर पर ले आये हैं।

आज भारत जी-20 जैसे बड़े आयोजन बड़ी सफलता और गर्व के साथ करवाता है। भारत अपने तिरंगे की छाप चंद्रमा पर छोड़ता है। 10 साल पहले ऐसी सफलता की कल्पना भी कर सकते थे क्या? तब हजारों करोड़ के घोटाले के अलावा कोई खबर आई थी क्या? जो पहले असंभव था, आज वह संभव हो पाया है। यह बदलाव, यह सफलता मोदी के कारण नहीं बल्कि आपके एक वोट के कारण मिली है, यह आपके वोट की ताकत है। इसलिए आज पूरा देश कह रहा है- इस सरकार का तीसरा कार्यकाल होगा और दमदार।

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रतापगढ़ के नाम में ही प्रताप है। ये वीरों और बलिदानियों की भूमि है और आज हमारे भारत का प्रताप पूरी दुनिया देख रही है, आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।यूपी का विकास, देश का भविष्य आपके एक वोट से तय होगा। लोकसभा प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आप संगमलाल को भारी बहुमत से जिताएं। आपका एक-एक वोट मोदी की ताकत बढ़ाएगा। इसलिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करिए और मतदान के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दीजिए।

भाजपा ने जरूरत का हर सामान महंगा कर दिया : अखिलेश यादव

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह से देश और प्रदेश में सरकारी नौकरियों और प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक कराकर 60 लाख लोगों के भविष्य को अंधकार में डाल दिया गया है। उससे आहत युवा भाजपा को माफ नहीं करेंगे आने वाले चुनाव में सबक सिखाएंगे।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुवार को बांदा चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र के अतर्रा कस्बा स्थित हिंदू इंटर कॉलेज में समाजवादी पार्टी कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी कृष्णा देवी पटेल के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती के दौरान 60 लाख युवाओं ने परीक्षा दिया था उन्हें भरोसा था कि परीक्षा देने के बाद उन्हें नौकरी जरूर मिलेगी। लेकिन पेपर लीक होने से युवाओं को सिर्फ निराशा हाथ लगी है। अखिलेश यादव ने कहा कि यह पेपर लीक नहीं हुए बल्कि सरकार ने पेपर लीक कराया था ताकि अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को नौकरी न देना पड़े। इसी तरह केंद्र सरकार ने फौज की नौकरी खत्म करके अग्नि वीर के नाम पर भर्ती की। जिनको शहीद होने पर आखरी समय पर भी सम्मान तक नहीं मिलेगा।

अखिलेश ने कहा कि अब अगर भाजपा की सरकार आ गई तो अभी तो फौज की नौकरी 4 साल की हुई है। पुलिस की तीन साल की नौकरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा हवाई अड्डे रेलवे समेत अन्य जगह बेचने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमें खनन के नाम पर बदनाम करने वाली सरकार की कलई खुल रही है। सबसे बड़े खनन माफिया भाजपा के लोग ही निकल रहे हैं।

अखिलेश ने महंगाई की चर्चा करते हुए कहा भाजपा ने जरूरत का हर सामान महंगा कर दिया है। खाद की बोरी चोरी करना भाजपा वालों ने पारले जी बिस्कुट से सीखा है। आप सभी को सावधान कर रहा हूं। भाजपा महंगाई बढ़ा रही है। दस साल में मोटरसाइकिल की कीमत दोगुनी कर दी है। बुखार की गोली पैरासिटामोल भी दोगुनी हो गई है। कहां कि आपके एक वोट से दो सरकारें जाएंगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने वैक्सीन में घोटाला किया है। भाजपा ने अधिकारी,कर्मचारी सभी को जबरन वैक्सीन लगवाया है। अब वैक्सीन कंपनी कह रही है कि हम वापस ले लेंगे। क्या शरीर से निकाली जा सकती है। भाजपा अब संविधान बदलना चाहती है। इन भाजपा वालों ने जो वादा किया है क्या पूरा किया? पूर्व मुख्यमंत्री ने हर घर नल परियोजना पर सवाल उठाए और कहा कि जो सरकार बुंदेलखंड में बम और मिसाइल बनाने की बात करती थी। अभी तक बुंदेलखंड में कोई कारखाना लगाया जहां बम और तोप का निर्माण होता है।

रैली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर प्रसाद निषाद, बबेरू विधायक विशंभर यादव, चित्रकूट विधायक अनिल प्रधान पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर मधुसूदन कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे।

भाजपा गरीबों को थोड़ा राशन देकर चुनाव में भुना रही : मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के सुप्रीमो एवं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गरीबों के राशन पर टिप्पणी की है। गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' के जरिए मायावती ने कहा है कि देश के लोगों को बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन के अभिशाप से मुक्त करना दूर, उन्हें रोक पाने में विफल भाजपा गरीबों को थोड़ा राशन देकर चुनाव में भुनाने पर तुली है। जो उचित नहीं क्योंकि यह मेहरबानी नहीं है।

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को यह थोड़ा मुफ्त राशन भाजपा या सरकार का उपकार नहीं, बल्कि लोगों द्वारा सरकार को दिया गया टैक्स का धन है। इसके बदले वोट मांगकर गरीबों का मजाक उड़ाना अशोभनीय है। यह बात मैं हर जनसभा में कहती हूँ, फिर भी भाजपा द्वारा प्रचारित ऐसे फेक वीडियो पर लोग ध्यान न दें।उल्लेखनीय है कि मायावती के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने भी केन्द्र सरकार की योजना से गरीबों में बंटने वाले राशन पर टिप्पणी की थी। मल्लिकार्जुन ने भी गरीबों के राशन को टैक्स का धन बताया था। कांग्रेस अध्यक्ष की कही बात को ही बसपा अध्यक्ष ने अपने बयान में दोहराया है। जिसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कहते नजर आ रहे हैं।
भाजपा गरीबों को थोड़ा राशन देकर चुनाव में भुना रही : मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी के सुप्रीमो एवं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गरीबों के राशन पर टिप्पणी की है। गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' के जरिए मायावती ने कहा है कि देश के लोगों को बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन के अभिशाप से मुक्त करना दूर, उन्हें रोक पाने में विफल भाजपा गरीबों को थोड़ा राशन देकर चुनाव में भुनाने पर तुली है। जो उचित नहीं क्योंकि यह मेहरबानी नहीं है।

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को यह थोड़ा मुफ्त राशन भाजपा या सरकार का उपकार नहीं, बल्कि लोगों द्वारा सरकार को दिया गया टैक्स का धन है। इसके बदले वोट मांगकर गरीबों का मजाक उड़ाना अशोभनीय है। यह बात मैं हर जनसभा में कहती हूँ, फिर भी भाजपा द्वारा प्रचारित ऐसे फेक वीडियो पर लोग ध्यान न दें।उल्लेखनीय है कि मायावती के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने भी केन्द्र सरकार की योजना से गरीबों में बंटने वाले राशन पर टिप्पणी की थी। मल्लिकार्जुन ने भी गरीबों के राशन को टैक्स का धन बताया था। कांग्रेस अध्यक्ष की कही बात को ही बसपा अध्यक्ष ने अपने बयान में दोहराया है। जिसे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कहते नजर आ रहे हैं।