आंगनबाड़ी सहायिका ने सीडीपीओ पर रिश्वत मांगने का लगाया आरोप

राममुरारी शुक्ला ,राजेपुर फर्रुखाबाद 16 मई। योगीराज में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हुई है। अराजक तत्वों ने कानून के खौफ से या तो अराजकता छोड़ दी है या फिर उन्होंने अपना ठिकाना जेल में बना रखा है।

परंतु नौकरशाही में जो भ्रष्टाचार पनप रहा है क्या उसके विरुद्ध भी योगी का हंटर चलेगा या फिर कर्मचारी अधिकारी और जनता भ्रष्टाचार के इस काले साये में अपना जीवन जीने के लिए मजबूर रहेगी। विकास खण्ड राजेपुर के ग्राम भुसेरा निवासी आंगनवाड़ी सहायिका नीलम देवी का पहले मानदेय रोका और उसके बाद मानदेय दिलाने के नाम पर सीडीपीओ ने पाँच हजार की घूस मांगी है।

इस संबंध मे नीलम देवी ने डी एम से इसकी शिकायत दर्ज कराई है।सहायिका नीलम देवी पत्नी शैलेन्द्र सिंह जनपद फर्रुखाबाद के गांव भुसेरा में बाल विकास विभाग मे आंगनबाडी सहायिका के पद पर कार्यरत है। नीलम देवी ने बताया कि 17 मई 2023 को तत्कालीन सीडीपीओ राजेपुर श्री संजय सचान व सुपरवाईजर श्रीमती सोना भदौरिया द्वारा आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया गया था।

जिसमें निरीक्षण के दौरान नीलम देवी उपस्थित मिली थी।कुछ समय बाद नीलम देवी अपना मानदेय निकालने के लिए एस०बी०आई० शाखा अमृतपुर में गयी तो वहां पता चला कि उनका मानदेय रूका हुआ है। उन्होने इस सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया। लेकिन मानदेय नही मिला।

मानदेय के लिए परेशान नीलम देवी ने वर्तमान समय में तैनात सीडीपीओ नवीन चन्द्र यादव से अपनी समस्या बताई तो उन्होने मानदेय दिलाने के लिए पाँच हजार रुपये मांगे। सहायिका का कहना है उन्होने सीडीपीओ को पैसे दे दिये। इसके बाद आश्वासन मिला कि जनवरी 2024 मे आपका मानदेय आ जायेगा।लेकिन जब जनवरी के मानदेय मे पुराने मानदेय का भुगतान नही हुआ तो नीलम के पति ने सीडीपीओ से फोन पर जानकारी मांगी। परंतु अधिकारी ने नीलम के पति के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया।

जिसकी काल रिकार्डिंग नीलम के पास उपलब्ध है।अब इस संबंध मे डीएम के आदेश पर डीपीओ ने सीडीपीओ से कार्यालय मे उपस्थित होकर सबूतो के साथ लिखित जवाब मांगा है। अब देखना है कि क्या मात्र 4 हजार रुपये मानदेय पर कार्य करने वाली सहायिका को मानदेय का भुगतान हो सकेगा या फिर ऐसे भ्रस्ट सीडीपीओ के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही होगी।

अनियंत्रित होकर डीसीएम ने ठेला में मारी टक्कर,मकान में घुसने से गेट हुआ क्षतिग्रस्त







शमशाबाद फर्रुखाबाद। अनियंत्रित डीसीएम ने पहले चार पहिया ठेली मैं टक्कर मारी। बाद में कुछ दूर जाकर एक मकान में घुस गई। इस से गेट एवं दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। 







तंबाकू से लदी हुई डीसीएम ढाई घाट की ओर रात को जा रही थी। पंजाब नेशनल बैंक चौराहा पर डीसीएम अनियंत्रित होकर अंडे की ठेली मैं टकरा गई। जिस पर लोगों ने उसे रोक लिया। ठेली वाले को मुआवजा देकर समझौता हो गया। इसके बाद डीसीएम ढाई घाट रोड पर मोहल्ला चौकंडा में रामपाल के मकान से टकरा गई जिस मकान के बाहर बनी दुकान का शटर एवं मकान का गेट एवं दीवाल क्षतिग्रस्त हो गई। 




आवाज होने पर लोग आ गए। और चालक को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। इसी बीच तंबाकू मलिक भी वहां पहुंच गए और गृह स्वामी को छात्र पूर्ति का आश्वासन देकर वहां से डीसीएम ले गए। थानाध्यक्ष बलराज सिंह भाटी ने बताया की किसी ने कोई लिखी शिकायत नहीं की है जैसे ही शिकायत प्राप्त होगी तो कार्रवाई की जाएगी।

बीमार हुए स्वास्थ्य उपकेंद्र,जनता का स्वास्थ्य राम भरोसे

अमृतपुर फर्रुखाबाद। जनता के स्वास्थ्य की चिंता सरकार को हमेशा से रहती है।किसी भी पार्टी की केंद्र या प्रदेश में सरकार हो स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए सभी सरकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है।प्रत्येक नागरिक स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाएं इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्र एवं इन्हीं के सानिध्य में संचालित होने वाले उपकेंद्रों का निर्माण कराया गया।

जिसके लिए सरकार ने करोड़ों खर्च किए।यहां एमबीबीएस डॉक्टर से लेकर बीएएमएस एवं एनम की तैनाती भी की गई।दूर दराज से मरीजों को लाने और उन्हें उनके घर तक पहुंचाने के लिए सरकारी एंबुलेंस का प्रयोग किया गया।परंतु इन स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टर व एनम की तैनाती तो हो गई लेकिन वह समय से पहुंचते हैं या नहीं सीएससी खुलते हैं या नहीं,मरीज को दवाइयां मिल रही है अथवा उनमें ताले लटक रहे हैं इन सब की जानकारी करने वाला विभाग कुंभकरण की नींद में सो रहा है।ऐसी स्थिति में इन स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात CHO घर में बैठकर ही सरकारी सैलरी का आनंद उठाते हैं।स्वास्थ्य उप केंद्र खंडोली इसी भ्रष्टाचार का शिकार बना हुआ है।यहां पर सीएचओ कृष्णकांत और एक एनम की तैनाती है।

परंतु ग्रामीणो के अनुसार न तो इसे खोला जाता है और न ही यहां से दवाइयां मिल पाती है। जब इस बारे में राजेपुर के स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर आरिफ सिद्दीकी से जानकारी ली गई तो वह कृष्णकांत का नाम बताने के अलावा एनम के नाम की जानकारी भी नहीं दे सके।उनका कहना था कि उपकेंद्र चलाने वाले डॉक्टर इस समय छुट्टी पर है और छुट्टी की बात यह महोदय पिछले वर्ष से देते चले आ रहे हैं।जबकि ग्रामीणों का कहना ठीक इसके विपरीत है।

सच्चाई क्या है यह तो स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर सिद्दीकी और उप केंद्र संचालित करने वाले ही जान पाएंगे। अगर जांच हुई और इसकी तह तक जांचकर्ता पहुंचा तो सच्चाई सामने आने में देर नहीं लगेगी और उच्च अधिकारियों की लापरवाही के चलते स्वास्थ्य को लेकर जो खेल खेला जा रहा है उसके पीछे कहीं न कहीं पर भ्रष्टाचार गहराई तक अपने पैर पसारता जा रहा है।

ओपन जिम अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे, ईओ को नहीं है जानकारी ,नगर क्षेत्र में बना ओपन जिम

फर्रुखाबाद l मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत ओपन जिम बनाने में नगर पंचायत ने बड़ा खेल किया है lअधिशाषी अधिकारी के बिगड़े बोल,कहा कि वह अपनी जेब में दुकान लिए नहीं घूम रहे हैं जो आपको सारी जानकारी दे दें l

शमशाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत बनाए गए ओपन जिम अपनी दुर्दशा पर आंसू बह रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत ओपन जिम बनवाने में नगर पंचायत द्वारा बड़ा खेल किया गया है l नगर पंचायत चुनाव के बाद शुरुआती समय में समाजवादी पार्टी की नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह द्वारा कड़ा रुख अख्तियार किया गया था जिससे नगर पंचायत में कार्य करने वाली भ्रष्टाचारी फर्मों में दहशत फैल गई थी ले।

किन धीरे-धीरे मामला बदलता चला गया और कार्य करने वाली कई फर्मों को नोटिस जारी किए गए लेकिन इसमें भी नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा बड़ा खेल किया गया,लेकिन भ्रमित नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को लगा कि नवनियुक्त नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह नगर में विकास की गंगा बहाकर देंगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं और वह भी पूर्व की भांति अन्य भ्रस्टाचारी नेताओं के पद चिन्हों पर चलने को मजबूर हो गईं l

सरकार के द्वारा लोगों के स्वस्थ जीवन के लिए मुख्य मंत्री नगर श्रृजन योजना के तहत नगर पंचायत शमसाबाद में जगह जगह ओपन जिम का निर्माण कराया जाना था जिसके लिए सरकार द्वारा लाखों रुपए का बजट भी नगर पंचायत शमसाबाद को आवंटित किया गया,लेकिन मुख्य मंत्री नगर सृजन योजना के तहत ओपन जिम के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूरी कर अपनी जेबें भरने का कार्य किया गया l शमसाबाद नगर के मोहल्ला काजी टोला में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत ओपन जिम कागजों में बनकर तैयार तो हो गया लेकिन हकीकत बिल्कुल अलग है ओपन जिम में एक तरफ दीवार खड़ी कर दी गई जबकि बाकी की तीन दीबारों का आज तक कोई अता पता ही नहीं है l

नगर के मोहल्ला लाडमपुर दोयम में बहुत ही छोटी ब तिकोनी जगह में नगर पंचायत द्वारा ओपन जिम का निर्माण करवा कर खाना पूरी की गई और बड़ी रकम का बंदरबांट कर इतिश्री कर ली गई l नगर के मोहल्ला अकबरपुर दामोदर में चौमुखे महादेव मंदिर के पास एक ओपन जिम का निर्माण कराया गया है l ओपन जिम परिसर में मात्र एक यंत्र ही लगाकर खानापूरी कर दी गई है,नगर में बने ओपन जिम का कोई मानक नहीं है जैसी मर्जी हुई वैसा बना दिया गया सबसे मजेदार बात तो यह है कि इस मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत बने ओपन जिम का शिलान्यास भी समाजवादी पार्टी की नगर पंचायत अध्यक्ष जोया शाह के द्वारा किया गया था l जब इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी राजीव कुमार से बात की गई तो बह भी जानकारी देने के नाम पर भड़क गए और उन्होंने कहा कि वह अपनी जेब में दुकान लिए नहीं घूम रहे हैं जो मैं आपको पूरी जानकारी दे दूं l

हिंदुत्व के साथ-साथ किसानों की भी लड़ाई लड़ेंगे: विमलेश मिश्रा

फर्रुखाबाद l हिंदू महासभा के युवा प्रदेशध्यक्ष विमलेश मिश्रा किसानों को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हो गए हैं l लखनऊ प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय लोकदल की सक्रियता सदस्यता ग्रहण की है l राष्ट्रीय लोकदल का विमलेश मिश्रा को पार्टी ने फर्रुखाबाद जिला अध्यक्ष घोषित किया l

प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय और प्रदेश महासचिव राजीव रंजन की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है l राज्य सभा सांसद जयंत चौधरी के विचारों से प्रेरित होकर और किसानों को सही न्याय मिल सके इसलिए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है l पिछले दस वर्षों में जिले में हिंदुत्व का झंडा हमेशा बुलंद किया, उसी प्रकार से पार्टी के माध्यम से लोगों की सेवा की जायेगी l

सपा प्रत्याशी ने अलीगंज विधानसभा के दो बूथों पर पुनर्मतदान का डीएम को दिया पत्र

फर्रुखाबाद l समाजवादी पार्टी 40 लोकसभा फर्रुखाबाद के प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य ने जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी एव रिटर्निंग ऑफिसर के नाम 13 मई को संपन्न हुए चुनाव के दौरान 103 अलीगंज विधानसभा के अंतर्गत बूथ संख्या 349 कदरागंज एवं बूथ संख्या 359 मंगदपुर पर पुनः मतदान कराए जाने के संबंध में साक्ष्य और प्रमाण सहित एक पत्र दिया।

डीएम को दिए पत्र में कहा है कि अलीगंज विधानसभा के बूथ संख्या 349 कद्रागंज पर भाजपा के गुंडो ने जो की एक विशेष समाज से ताल्लुक रखते हैं के गांव ग्राम नगला भग्गू जो की शाक्य बाहुल्य समाजवादी पार्टी समर्थित गांव था उस बूथ पर पोलिंग एजेंट नहीं बनने दिया एवं जब सुबह दो व्यक्ति वोट डालने गए तो उनको लाठी डंडों से मारकर मकई के खेत में छुपे हुए अवैध शस्त्र धारी गुंडो ने फायरिंग चालू कर दी, जिससे उक्त बूथ पर समाजवादी मतदाता इतने भयभीत हो गए कि उन्हें समझाने के बावजूद वह वोट डालने की हिम्मत नहीं जुटा सके।

इस दौरान जिलाधिकारी एटा, पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा, चीफ इलेक्शन ऑब्जर्वर फर्रुखाबाद को नयागांव थाना पर शिकायत की तब उक्त अधिकारियों के आदेश पर एडीएम एटा को जब प्रत्याशी के साथ स्वयं भेजा तो एडीएम एटा ने तीनों गांव के लोगों से अनुरोध किया और उनके अनुरोध करने पर मतदान के लिए तीन ट्रैक्टर लेकर जैसे ही वोट पड़े मंगदपुर के भाजपा के गुंडो ने यादव समाज के लोगों को लाठी डंडों से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिनका इलाज सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है l एक की हालत गंभीर है ।वोट डालने के बाद मगदपुर निवासी सुभाष शाक्य के घर पर भाजपाई गुंडों का तांडव भी शुरू हुआ तथा सुभाष शाक्य व उनके छोटे भाई के हाथ पैर तोड़ दिए, पिता के सिर पर प्रहार किया भाभी के सिर पर भी प्रहार किया दाएं कंधे की हड्डी भी टूट गई व बेटियों के कपड़े फाड़कर दौड़ा दौड़ा कर पीटा और मारा।

एसएचओ नयागांव को भी सूचना भी दी गई लेकिन कोई भी पुलिस प्रशासन नहीं पहुंचा सभी लोगों को सीएचसी अलीगंज भेजा गया जहां से जिला अस्पताल एटा रेफर कर दिया गया दो की हालत गंभीर है। समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी ने अलीगंज विधानसभा के दोनों बूथ 349 कद्रागंज एवं 359 मंगदपुर पर अतिरिक्त अर्ध सैनिक बल लगाकर पुनर्मतदान कराया जाए l इस संबंध की घटना की वीडियो भी पेन ड्राइव में जिलाधिकारी को प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य के द्वारा दी गई।

इस मौके पर उनके साथ जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव, जिला प्रवक्ता विवेक यादव, जिला उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र शाक्य, शशांक सक्सेना, जितेंद्र सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे।

तबियत खराब होने से जेल वार्डन की मौत, साथियों ने जेल अधीक्षक पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

फर्रुखाबाद l जिला कारागार में सीने में दर्द की शिकायत के बाद छुट्टी ना देने के बाद अस्पताल पहुंचने से पहले ही जिला जेल के वार्डन की मौत हो गई। साथी की मौत की सूचना पर पहुंचे दो दर्जन से अधिक जेल वार्डनों ने जेल अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा कि जेल अधीक्षक तब तक छुट्टी नहीं देते, जब तक बीमार परिजन की मौत नहीं हो जाती।

जिला जेल फतेहगढ़ में तैनात जेल वार्डन जगदीश प्रसाद पुत्र राम सहाय उम्र 56 वर्ष को शाम के समय सीने में दर्द हुआ। इसके बाद जेल स्टाफ और परिजन निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने जांच के लिए लिखा। जांच कराने के दौरान ही उनकी हालत बिगड़ गई। उन्हें रात को डॉ राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

साथी की मौत की सूचना मिलते ही जिला जेल से करीब दो दर्जन से अधिक जेल वार्डन (जेल सिपाही) आवास विकास स्टेट डॉ राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल पहुंच गए। जय सिपाहियों के अंदर जेल अधीक्षक के खिलाफ आक्रोश शुरू हो गया। इसी दौरान कुछ साथियों ने जेल अधीक्षक पर अत्याचार और प्रताड़ित करने का करने का आरोप लगाया।

जेल वार्डन हरीश कुमार व उसके साथियों ने बताया कि कागजों में उसकी ड्यूटी बैरियर पर लगाई जाती है लेकिन उनसे आवास पर ड्यूटी करवाई जा रही थी। हरीश कुमार ने बताया कि बंगले पर ड्यूटी के दौरान बंदर ने फूल तोड़ दिया, तो एक हजार रुपये जुर्माना वसूला और दो दिन तक ड्यूटी पर नहीं लिया। दूसरे वार्डन सचिन कुमार ने कहा कि एक बार उनकी ड्यूटी में बंदर ने एक पेड़ तोड़ा, तो 10 पेड़ मंगवाए गए। जब पेड़ नहीं मिले तो साढ़े तीन हजार रुपये बसूले गए और तीन दिन तक ड्यूटी नहीं कराई गई।

वार्डन पवन ने बताया कि उनकी मां कैंसर पीड़ित थीं। इलाज के लिए अवकाश मांगा, मगर नहीं दिया । पिछले महीने मौत होने पर ही अवकाश दिया गया। जितेंद्र ने कहा कि गंभीर बीमार होने पर भी बहानेबाजी का आरोप लगाया जाता है । जितेंद्र ने बताया कि करीब एक माह तक बीमार बना रहा । अधिकारी जेल अस्पताल से ही दवा दिलबाते रहे। एक दिन मेरी ऑन ड्यूटी तबीयत खराब हो गई। इसके बाद मुझे इतना "द केयर हॉस्पिटल“ में भर्ती कराया गया। जेल वार्डन दीपचंद ने बताया कि सब चुप रहने की हिदायत देकर गए हैं, और जेल के अंदर हम लोगों पर दबाव बनाया जाता है। एक जेल वार्डन ने बताया की परिवार में मां बाप बीमार हो जाए तो छुट्टी नहीं मिलेगी ।उनके मरने के बाद ही छुट्टी मिलेगी ।

इस मामले में जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद का कहना है कि 8 बजे से 12 बजे सिपाही (वार्डन) ड्यूटी पर था।।इसके बाद दिक्कत होने पर जेल में ईसीजी कराया। दो दिन का रेस्ट देकर घर भेज दिया। चार बजे हालचाल लेने सिपाही को भेजा और निजी डॉक्टर के यहां ईसीजी कराया। वहां जांच कराने दूसरी लैब पर ले गए। कुछ लोग चुनाव में अवकाश न मिलने के कारण आरोप लगा रहे हैं।

तेज हवा के साथ आग ने किया विकराल रूप धारण,8 झोपड़ियां जलकर राख, गैस सिलेंडर फटने से लोग भयभीत,लाखों का नुकसान

शमशाबाद फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र की गंगा कटरी में बसे गांव समैचीपुर चितार मैं मंगलवार की शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई। तेज हवा के चलने से आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और पास की आज झोपड़िया में भी आग लग गई। देखते ही देखते झोपड़िया धू धू कर जलने लगी। जब ग्रामीणों को पता चला तो जान बचाना मुश्किल हो गया।

जैसे तैसे झोपड़िया से निकलकर ग्रामीणों ने अपनी जान बचाई। इस दौरान झोपड़ियां के अंदर रखी 35 हजार रुपए एवं घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पड़ोसी शाकिर अली की झोपड़ी भी आगजनी की घटना का शिकार हो गई। इस घटना में शाकिर अली की 50 हजार रुपए की नगदी एवं घरेलू सामान जलकर राख हो गया। इस आगजनी से शहजाद की झोपड़ी में रखो 40 हजार रुपए की नगदी एवं घरेलू सामान जल गया इसी प्रकार विदुखा की झोपड़ी में रखें 50 हजार रुपए एवं सोने चांदी की जेवरात और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। तथा उसका 40 कुंतल भूसा और 50 बोरी गेहूं जलकर खाक हो गया। यहां के रहने वाले पीर मोहम्मद की झोपड़ी भी आग की भेट चढ़ गई। उसका भी झोपड़ी में रखा₹30000 की नगदी सोने चांदी के जेवरात तथा गृहस्थी का सामान जल गया।

बताया जाता है कि बिंदुका की झोपड़ी में तीन गैस सिलेंडर रखे थे उनमें से एक गैस सिलेंडर फट गया था जिसको मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने दिलेरी का परिचय देते हुए जैसे तैसे गैस सिलेंडरों को बाहर सुरक्षित रूप से निकला लेकिन एक गैस सिलेंडर फट गया। हालांकि गैस सिलेंडर फटने से कोई जन हानि नहीं हुई। अग्निशमन टीम ने डेढ़ घंटे तक परिश्रम करके डीजल इंजन पंपसेट के द्वारा आग बुझाने में सफल हो सके।

अग्निकांड की सूचना पर कानूनगो राम सिंह भी मौके पर पहुंच गए। इस अग्निकांड में हुए नुकसान का आकलन भी किया। उन्होंने बताया कि इस आगजनी में हुए नुकसान की रिपोर्ट प्रशासनिक अधिकारियों को भेजी जाएगी। इस घटना से ग्रामीणों के चेहरे पर मायूसी एवं उदासी थी क्योंकि उनके पास खाने-पीने के लिए राशन नहीं बचा था और ना ही पहनने के लिए कपड़े। सबसे मजे की बात यह है कि इस घटना की जानकारी होने के बावजूद भी कोई भी जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौके पर नहीं पहुंचा।

पोलिंग पार्टी को चारपाई देने पर रसोईया के बेटे का पुलिस ने किया चालान

फर्रुखाबाद l लोकसभा 40 मतदान के दौरान पोलिंग पार्टी के गांव में पहुंचने पर रसोईया के पुत्र द्वारा चारपाई पानी आदि की व्यवस्था कर दी गई जिससे नाराज होकर प्रधान द्वारा पीड़ित के साथ गाली गलौज किया l

विधानसभा अमृतपुर के बिलालपुर तिर्रगाटा में जब रसोईया पुत्र विमल कश्यप के द्वारा पोलिंग पार्टी को चारपाई लेटने के लिए दे दी गई जिससे नाराज होकर ग्राम प्रधान ने दबंगई दिखाते हुए पीड़ित को धमकी दी कि तू दूसरी पार्टी का व्यक्ति है चारपाई क्यों दी पीड़ित ने बताया कि उसकी मां रसोईया है मतदान करने का सबको अधिकार है जो व्यक्ति बाहरी आए हैं।

उनको अगर चारपाई दे दी तो कोई गुनाह नहीं किया इसी बात से बौखलाए प्रधान ने पीड़ित के साथ गाली गलौज मारपीट की घटना को अंजाम दिया l बाद में प्रधान ने थानाध्यक्ष राजेपुर रणविजय को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया l

युवक ने आरोप लगाया है कि भाई बाहर दिल्ली में नौकरी करता है ग्राम प्रधान ने आधार कार्ड मांगा कि वह वोट डलवाएंगे पीड़ित ने मना किया तो वहां मारपीट पर उतारू हो गए l पीड़ित का कहना है कि वह दूसरी पार्टी का व्यक्ति है ग्राम प्रधान दूसरी पार्टी में वोट डलवा रहे थे जिसका विरोध किया इसी बात को लेकर मामला बढ़ गया पुलिस ने विमल कश्यप पुत्र बृजपाल का चालान कर उप जिला अधिकारी कोर्ट भेज दिया है l

एशियन इंस्टीट्यूट को यूपीडेस्को से मिली मान्यता,छात्र छात्राए अब कर सकेंगे 'O' level कोर्स 10 हजार रुपए में

फर्रुखाबाद l श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट का उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित यूपीडेस्को से अनुबंध हो गया गया है। जिससे अब सरकारी कम्प्यूटर कोर्स जैसे 'O' level करने में आसानी हो जाएगी।

संस्थान के निदेशक सुरेंद्र पाण्डेय ने बताया की यूपीडेस्को से मान्यता मिलना हमारे लिए गौरव की बात है इसके माध्यम से डिप्लोमा कोर्स करने के बाद छात्र किसी भी सरकारी नौकरी में आवेदन कर सकते है। कई बार सरकारी डिप्लोमा न होने के कारण छात्र छात्राएं उत्तर प्रदेश या राज्य सरकार द्वारा आयोजित भर्तियों में आवेदन नहीं कर पाते थे।

क्योंकि उनके पास कोई सरकारी मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट नही होता था इसको ध्यान में रखते हुए लंबे प्रयास से हमारे संस्थान को सरकारी मान्यता मिल गई है और हमारा संस्थान जिले का एकमात्र ऐसा संस्थान है जो इससे संबध है।

प्रबंध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि 'O' level कोर्स अब बहुत कम शुल्क में किया जा सकता है। कई बार कुछ होनहार छात्र छात्राएं फीस अधिक होने की वजह से भी 'O' level कोर्स करने में सक्षम नहीं होते थे लेकिन अब हर कोई इसको आसानी से कर पाएगा हर वर्ग के लिए नियम एक है इसलिए सबके लिए आसान है।