राजकीय बाल गृह शिशु तथा बाल कल्याण समिति का औचक निरीक्षण किया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। आज सदस्य सचिव उत्तर प्रदेश राज्य सेवा प्राधिकरण श्री संजय सिंह के निर्देशन तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संतोष राय के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा कार्यक्रम प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम द्वारा किशोर न्याय बोर्ड,राजकीय संप्रेषण गृह किशोर, राजकीय महिला शरणालय,राजकीय बालग्रह बालिका, राजकीय बाल गृह शिशु तथा बाल कल्याण समिति का औचक निरीक्षण किया गया।

बाल कल्याण समिति के यहां दिनांक 8.5.2024 को 93 बच्चे प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू किए गए थे ।18 बच्चों को बाल कल्याण समिति के अधीन रखा गया था बाल कल्याण समिति से सभी बच्चों को अभिभावक के साथ छोड़ दिया गया और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा बाल कल्याण समिति को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक सप्ताह सभी बच्चों से व्हाट्सएप पर वार्तालाप करें व उसका रजिस्टर बनाकर छह माह तक उक्त कार्रवाई कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को आख्या प्रेषित करे।

अन्य संप्रेषण गृह में समस्त चीज सुरक्षित एवं संगठित पाई गई। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।

भाकपा माले न्यू डेमो क्रेसी के भाजपा को बेनकाब करो,विरोध करो,हराओ की अपील पर चुनावी चौपाल ग्राम सभा रेही, संडवा में सम्पन्न हुई

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।

जिसमें बीजेपी सरकार द्धारा किसान , मजदूर , छात्र, नौजवान विरोधी नीतियां लागू करने व देश की प्राकृतिक संपत्ति जल, जंगल, जमीन विदेशी व देशी कारपोरेट घरानों के हाथो सौपने, संविधान मे बदलाव , जी एस टी महंगाई बढ़ा कर कर्जे व भूख तीन गुना अधिक 10 सालो में बढ़ाया है। अदानी ग्रुप के 14.58लाख करोड़ कर्ज व 20 लाख करोड़ टैक्स माफ किया है।

लोगो को चुनावी पुस्तक पढ़ा कर सुनाया। और विरोध प्रदर्शन किया इंकलाब जिंदाबाद, दुनिया के मेहनत करो एक हो, मोदी सरकार झूठे वादे बंद करो। मोदी सरकार किए वादे पूरे करो, मोदी सरकार को बेनकाब करो, मोदी सरकार को पराजित करो, कारपोरेट पक्ष धर नीतिया मुर्दा बाद, किसान मजदूर विरोधी कानून वापस लो। बकाया बिजली बिल माफ करो, किसानों मजदूरों के सभी कर्जे माफ करो। नई शिक्षा नीति वापस लो, मनरेगा मजदूरी 500रू प्रतिदिन करो समय पर भुक्तान व भ्रटाचार पर रोक लगाओ। समूह के सभी कर्जे माफ करो आदि नारे लगाए गए ।

कमरे के अंदर महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।मांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गरैथा गांव में घोरावल थाना क्षेत्र के विसरेखी गांव का रहने वाला सखावत अली है । वही आपको बता दे की सखावत अली अपनी पुत्री रेशमी का विवाह अरशद आयुव कादरी पुत्र मुस्तफा निवासी गरेथा पोस्ट भरारी मांडा थाना जिला प्रयागराज में सन 2021में किया था।

वही आपको बताए पीड़ित परिवार के लोगो से मिली जानकारी के अनुसार सादी के बाद से ही ससुराल वालो ने दहेज को लेकर आए दिन प्रताड़ित करता था। इसकी शिकायत कई बार मायके वालों को भी दिया था लेकिन सामाजिक दबाव के कारण वह अपने बेटी को ही समझाते थे वही आपको सबसे बड़ी बात बताए जब 14 मई दिन मंगलवार को समय रात लगभग 9बजे रेशमी ने मायके वालों को फोन कर बताया की ससुर मुस्तफा सास बेबी और ननद सादिया और देवर कैफ़ी व पति अरशद आयु कादरी सब मिलकर एक राय कर मुझे बुरी तरह मारा पीटा है।

जब मैंने डायल 112नंबर बुलाया तो मौके पर पुलिस आई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की । यह कहते हुवे रेशमी ने कहा की हमे यहाँ से ले चलो नहीं तो हमे मार डालेंगे । वही समधी मुस्तफा के बड़े भाई मुनीव ने 15मई दिन बुधवार को फोन कर बताया की रेशमी मर गई है। वही पीड़ित ने बताया की रेशमी के ससुराल वालों ने दहेज के लिए मेरी बच्ची की जान ले ली। ।

वही मायके पक्ष के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है ।सूचना पर पहुंची मांडा पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमोर्डम के लिए भेज दिया है। और मामले की छान बीन में जुट गई । अब देखना यह है की इस मामले को मांडा पुलिया किस तरह से संज्ञान लेती है और ससुराल पक्ष के लोगों पर क्या कार्यवाही करती है ।

कोरांव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमंचा किया बरामद विश्वनाथ प्रताप सिंह,

प्रयागराज। थाना कोरांव पुलिस को बरनपुर मोड नहर पुलिया थाना क्षेत्र कोरांव से अभियुक्त रमेश कोल पुत्र सोभनाथ कोल निवासी ग्राम बरनपुर थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .12 बोर व 02 कारतूस .12 बोर बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के संबंध में थाना कोरांव में मु0अ0सं0-117/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की गयी ।
टीम के द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की अवस्थापनात्मक एवं शैक्षणिक अध: संरचनाओं का निरीक्षण किया गया विश्वनाथ प्रताप सिंह,

प्रयागराज। एससीईआरटी की तरफ से प्रोग्राम हेड अश्विनी एवं ज्योति श्रेष्ठ की टीम कौड़िहार ब्लॉक के एआरपी जय सिंह के साथ डायट प्रयागराज पहुँची। टीम के दोनों सदस्यों का स्वागत प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक राजेन्द्र प्रताप द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया। उनके साथ वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण सिंह, विपिन कुमार, समस्त प्रभारी वरिष्ठ प्रवक्ता एवं प्रवक्ता के साथ समरत कार्यालय स्टॉफ उपस्थित रहा। टीम के द्वारा सर्वप्रथम डायट के नवीन भवन का निरीक्षण किया गया। डीएलएड प्रशिक्षुओं की कक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन हो रहा था। इसी भवन में निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला का निरीक्षण करते हुए टीम के द्वारा प्रशिक्षुओं से सार्थक विचार-विमर्श किया गया। प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप द्वारा टीम को सभी जानकारियाँ प्रदान की गयी। तत्पश्चात टीम द्वारा नव निर्मित प्रवक्ताओं के कक्ष का एवं कम्प्यूटर लैब का निरीक्षण किया गया। डायट की ओल्ड एवं न्यू आॅडिटोरियम का निरीक्षण करते हुए टीम ने उसके रख-रखाव एवं साज-सज्जा की प्रशंसा की। प्राचार्य डायट द्वारा टीम के समक्ष अर्द्ध निर्मित डायट के भवन एवं जर्जर छात्रावास की समस्या पर वार्ता की गई। प्राचार्य डायट द्वारा टीम को बताया गया कि डायट के पास पर्याप्त जगह है, जरूरत है तो फंड की ताकि आवश्यक भवनों एवं संसाधनों का निर्माण एवं विकास किया जा सके। निरीक्षण के पश्चात् न्यू आॅडिटोरियम में डीएलएड प्रशिक्षुओं एवं समस्त डायट परिवार के सदस्यों के साथ टीम का वातार्लाप हुआ। वरिष्ठ प्रवक्ता विपिन कुमार एवं प्रवक्ता प्रसून कुमार सिंह ने 'सेण्टर आॅफ एक्सिलेंस' प्रोग्राम पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रथम चरण में डायट प्रयागराज का 'सेण्टर आॅफ एक्सिलेंस' के लिए चुना जाना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हैं। टीम के सदस्य एवं स्टेट प्रोग्राम हेड श्री अश्विनी जी द्वारा अपनी निरीक्षण की बातों को साझा करते हुए डायट की प्रगति पर संतोष एवं प्रसन्नता व्यक्त की गयी। अन्त में प्राचार्य डायट प्रयागराज द्वारा सम्पूर्ण डायट परिवार की तरफ से टीम का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान डायट के समस्त प्रवक्ता एवं कार्यालय स्टॉफ के साथ डी०एल०एड० प्रशिक्षु भी उपस्थित रहें।
धारा 366 आईपीसी फरार मुलजिम के परिवार दे रहे पीड़ित परिवार को धमकी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । सराय अकिल कोतवाली अंतर्गत ग्राम रकसराई निवासी रामप्रकाश सरोज पुत्र शिवमोहन सरोज ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी को प्रार्थना पत्र देते हुए गुहार लगाया की उसकी पुत्री को ग्राम के ही हरिलाल पुत्र दुखुल ने दिनांक 6 मई 2024 को बहला फुसलाकर कही अज्ञात स्थान पर लेकर भाग गया।

जिसकी शिकायत सराय अकिल कोतवाली में किया गया और कोतवाली पुलिस ने मुकदमा भी पंजीकृत किया।

उक्त प्रकरण में कोई कार्यवाही न होने के कारण मुलजिम के परिवार के हौसले बुलंद है और गांव में घूम घूम कर पीड़ित परिवार को कुछ न कर पाने की धमकी दे रहे है जिसके कारण पीड़ित परिवार सहमा हुआ है।

कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह से मिल कर दिया समर्थन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज ।भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारीयों की 13 मई को तत्कालीन बैठक बुलाई गई इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के निर्देशाअनुसार पार्टी के कार्यकर्ताओं से चुनावी प्रक्रिया को लेकर विचार विमर्श किया गया और हरिद्वार चलने की रणनीतियों पर चर्चा हुई ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशों को का सम्मान करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कुवर उज्जवल रमण सिंह को भा० कि० यू० ( भानू) की पार्टी द्वारा समर्थन देने का निर्णय लिया गया तथा 13 मई को कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के गेस्ट हाऊस पर जा कर मिले तथा पार्टी के निर्णय को साझा करते हुए अनौपचारिता को पूरा करते हुए खुशियों को जाहीर किया ।

इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव डां बीके सिंह जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह मंडल मीडिया प्रभारी कृष्ण राज सिंह जिला मीडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रदेश सचिव लाल पुष्पराज सिंह मण्डल सचिव रामबाबू सिंह मंडल अध्यक्ष अंकुश शुक्ला क्रांति दल के जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी तथा पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे तथा 13 , 14 , 15 जून को हरि द्वार चलने पर विचार विमर्श किया गया।

देव घाट सब स्टेशन के बड़ोखर फीडर पर किया जा रहा खिलवाड़

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । कोरांव तहसील के अंतर्गत11 मई 2024 के रात 12 बजे के बाद यशशौ अनिल विश्वकर्मा जो कि लोकल होने के कारण बड़ोखर फीडर के उपभोक्ताओं के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ ।

उमस भरी गर्मी में आम जन मानस काफी परेशान हो गया है । फोन करने पर ना तो कोई फोन उठाने का काम करता है ना लगाने का चाहें बिजली से आग क्यों ना लग जाए करंट क्यों ना मार दे लेकिन लापरवाह यशशौ जो कि लगातार उमस भरी गर्मी में विद्युत की सप्लाई बंद कर देता है। अगर कोई फोन लगाकर बात कर पता लेना चहता है।

तो लोकल होने के कारण यशशौ के द्वारा धमकी भरी बात निकली है पावर हाउस के नम्बर पर फोन ना लगाया करो जेई साहब से बोल दिजिए की सी यु जी नंबर रख दे जो कि अपने आगे अपने विभाग के उच्च अधिकारियों को बदनाम करने से नही आ रहा है बाज रात भर पावर हाउस के नम्बर को बिजी रखता है।

अगर लाईट कट जाने पर फोन करते हैं बड़ोखर के उपभोक्ता तो फोन नहीं उठाता है और सरकार के मंशा पर सीधे तौर पर एक साफ सुथरी छवि को बदनाम करने से नही आ रहा है बाज बड़ोखर फीडर सबसे बड़ा फिडर है जिससे कई गांव बड़े फीडर में लगता है जैसे जमुआ घुस अमिलिया गाड़ा पुर्वी डोल बरोहा भगवान पुर खेदुपुर बड़ोखर सेवई अल्लापुर भोगन चंदापुर अमिलिया चिराव मानपुर भवानी पुर दुबहा ईटरिहान जवाबनधह टुडियार दादर जो की सबसे बड़ा फिडर है जिससे उपभोक्ताओं को काफी यशशौ अनिल विश्वकर्मा के द्वारा सरकार के पैसे का शोषण किया जा रहा है जनता के बिच में दो यशशौ की डियुटी पर तैनात होने के बाद भी बड़ोखर फीडर बन्द रहता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शासन लखनऊ के द्वारा किये गये आदेश पर पानी फेरने से नही आ रहा है बाज और उपभोक्ताओं को देता धमकी भरी बात की पावर हाउस पर फोन मत लगाओ काफी वर्षों से तैनात है यशशौ लोकल होने के बाद भी आज तक नही फेर बदल किया गया ऐसे भ्रष्टाचार में लिप्त यशशौ को तत्काल प्रभाव से देव घाट सब स्टेशन पर से दूसरे स्टेशन पर रखने का काम किया जाय जिससे बड़ोखर फीडर का आमजन मानस को बिजली की सप्लाई सही है मिल सकें जिसकी शिकायत फोन के जरिए और व्हाट्सएप के जरिए अवर अभियंता देव घाट सब स्टेशन व उपखंड अधिकारी विद्युत विभाग कोरांव व अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग प्रथम मेजा रोड को सुचना दे दी गई है अगर नहीं हुआ सुधार तो बड़ोखर फीडर के उपभोक्ताओं के द्वारा लिखित शिकायत पत्र देकर हटवाने का काम किया जायेगा ताना साही से पेश आने वाले यशशौ के खिलाफ ।

सेंट जॉन्स चर्च में मदर्स डे मनाया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। आज सेंट जॉन्स चर्च, डायोसेस ऑफ लखनऊ, प्रयागराज में मदर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रेसबाइटर इंचार्ज, रेवरेंड शशि प्रकाश ने सभी माताओं को शुभकामनाएं दी तथा परमेश्वर के वचन के द्वारा सभी को प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर श्री अजय ग्रे, विमल प्रसाद, मार्था मैसी, मोनिशा ग्रे ने परमेश्वर का धन्यवाद किया कि उन्हें मां का सुख मिला एवं समस्त उपस्थित माताओं को गुलाब का फूल भेट कर उनके प्रेम एवं त्याग हेतु धन्यवाद दिया।इस अवसर पर अजय ग्रे, विमल प्रसाद, विक्टर नाथ, मार्था मैसी, रीचेल एलिस नाथ, विक्टर हेनरी, सिल्विया प्रसाद, सिल्विया एलिस, स्वाति प्रसाद, प्रवीण कुमार, मोनिशा ग्रे, मंजूषा, धीरज सिंह, रवि शर्मा आदि उपस्थित रहे।

एआई, रोबोटिक्स के क्षेत्र में भारत को अग्रणी बनाने के लिए आगे आएं हमारे इंजीनियर : डॉ. राजेश्वर सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह,लखनऊ। बक्शी का तालाब स्थित आर आर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॉडर्न टेक्नोलॉजी के वार्षिकोत्सव एवं मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सहभागिता की, कार्यक्रम के दौरान विधायक ने संस्थान के पांच मेधावी छात्रों को टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया।

संस्थान के छात्र - छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि युवाओं को अधिक बेहतर, संतुष्टिपूर्ण जीवन तथा लोकतांत्रिक विकास को गति देने की दिशा में अपना योगदान देना चाहिए। विधायक ने कहा कि छात्र छात्राओं के बीच जाना, उन्हें प्रेरित, प्रोत्साहित करना, उनका मार्गदर्शन करना मैं अपना प्रमुख उत्तरदायित्व समझता हूँ।

देश की प्रगति के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए सरोजनी नगर विधायक ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी बहुत ही भाग्यशाली है, उसके पास सभी संसाधन उपलब्ध हैं, 45 हजार से अधिक कॉलेज, 1000 हजार से अधिक विश्वविद्यालय हैं, भारत के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शिक्षा नेटवर्क है।

युवाओं को स्वास्थ तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि दुर्भाग्यवश आज भारत को मधुमेह राजधानी कहा जाने लगा है, देश में 10 करोड़ लोग मधुमेह से पीड़ित हैं, विधायक ने कहा युवाओं को स्पोर्ट्स को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए, स्पोर्ट्स हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने के साथ अनुशासित, दृढ संकल्पित बनने में भी सहायता करता है। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने मुस्कान गुप्ता, स्नेहा राय, एकांश अग्निहोत्री, हर्ष अग्निहोत्री और सुंदरम सिंह को टैब प्रदान कर सम्मानित किया।

इस दौरान संस्थान के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल, सचिव चित्रान्शु अग्रवाल, निदेशक डॉ. सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, डीन दुर्गेश वर्मा, आरती जायसवाल, विवेक सिंह, चीफ प्रॉक्टर विजय बहादुर सिंह तथा वरिष्ठ पत्रकार विधि सिंह उपस्थित रहे।