Bahraich1

May 16 2024, 17:24

बहराइच: अवैध असलहा की खुमारी आजादी पर पड़ी भारी, तमंचे के साथ रील बनाने वाला युवक गिरफ्तार

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के जूड़ा गांव निवासी एक युवक ने अवैध असलहा के साथ वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद दहशत फैलाने के लिए शेयर कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जूड़ा गांव निवासी एक युवक ने अवैध तमंचा के साथ रील बनाया। इसके बाद रील को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए वायरल कर दिया। साथ ही गांव के लोगों को वायरल वीडियो के द्वारा धमकी भी देने का आरोप है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बन गया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान लेते हुए कोतवाल आरके सिंह ने पुलिस टीम के साथ गांव में दबिश दी। कोतवाल ने बताया कि गांव निवासी संदीप कुमार पुत्र शिवकुमार निषाद को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बरामद कारतूस और तमंचा को सीज कर दिया गया है।

Bahraich1

May 15 2024, 20:06

मतदाता पर्ची वितरण कार्य में शिथिलता पर बीएलओ से मांगा गया स्पष्टीकरण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। मतदाता पर्ची वितरण कार्य का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधकारी मोनिका रानी के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी सुखेन्द्र सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार द्वारा 57-(आंशिक) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज के घासीपुर, कुण्डासर, डिहवा शेरबहादुरसिंह क्षेत्र के बूथों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मतदाता पर्ची वितरण कार्य की ज़मीनी हकीकत परखने के लिए लगभग 525 घरों का डोर टू डोर सत्यापन किया गया।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि घासीपुर क्षेत्र के बीएलओ प्रमोद कुमार द्वारा 1037 के सापेक्ष 300 एवं संदीप मौर्य द्वारा 1065 के सापेक्ष 480 मतदाता पर्ची वितरित की गई। इसी प्रकार बीएलओ धर्मेन्द्र कुमार द्वारा 1089 के सापेक्ष 350 मतदाता पर्ची वितरित की गई। कुण्डासर क्षेत्र के निरीक्षण में पाया गया कि बीएलओ रामराज पाण्डेय द्वारा 1402 के सापेक्ष 700 एवं बीएलओ कल्पना श्रीवास्तव द्वारा 1232 के सापेक्ष 1100 मतदाता पर्ची का वितरण किया गया।

डिहवा शेरबहादुरसिंह क्षेत्र के निरीक्षण में पाया गया बीएलओ मगन बिहारी द्वारा 1296 के सापेक्ष 1050 मतदाता पर्ची वितरित की गई है।

इसी प्रकार ग्राम ऐनीहतिन्सी के निरीक्षण में पाया गया कि बीएलओ विनीत गुप्ता द्वारा 1116 के सापेक्ष 700, वीरेन्द्र मौर्य द्वारा 1109 के सापेक्ष 850, श्रीमती रूकईया खातून द्वारा 980 के सापेक्ष 688, श्रीमती हाशमीन खानम द्वारा 1145 के सापेक्ष 950 एवं श्रीमती उम्मे ऐमन द्वारा 1260 के सापेक्ष 956 मतदाता पर्ची का वितरण किया गया है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बूथ लेवल अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार एवं प्रमोद कुमार द्वारा मतदाता पर्ची वितरण में शिथिलता बरती जा रही है। इस पर उनके द्वारा संतोषजनक कार्य न किये जाने पर चेतवानी पत्र प्रदान करते हुए स्पष्टीकरण दिया गया तथा अन्य को निर्देशित किया गया कि एक दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरित करना सुनिश्चित करें।

Bahraich1

May 15 2024, 20:05

पयागपुर के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का डीएम ने किया निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से 57-(आंशिक) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज अन्तर्गत 20 मई 2024 को होने वाले मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर के क्रिटिकल मतदान केन्द्र सोहरियावां, मुंडेरवा ठकुराइन व उधरना ठकुराइन का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लिया।

मतदान केन्द्र सोहरियावां के बूथ संख्या 190, 191 एवं 192 का निरीक्षण करते हुए डीएम ने मतदेय स्थलों पर सामान्य सूचनाओं के अंकन, विद्युत कनेक्शन, उचित क्षमता की लाईट व पंखे, प्रसाधन, पेयजल, हैण्डपम्प की क्रियाशीलता, रैम्प, साफ-सफाई, नेटवर्क की उपलब्धता, मतदान केन्द्रों पर सामान्य सूचनाओं एवं टोल फ्री नम्बर 1950 का अंकन, ईपिक वितरण इत्यादि का सत्यापन करते हुए बीएलओ को निर्देश दिया कि मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराएं।

यहां पर डीएम ने ग्रामवासी कलावती, रामकुमार, तिलक राम, संजय तिवारी, गुड्डू व रोज अली इत्यादि से मतदाता पर्ची वितरण कार्य का फीड बैक प्राप्त किया। लोगों द्वारा बताया गया कि पर्ची मिल गई है।

इसके उपरान्त डीएम ने मतदान केन्द्र मुंडेरवा ठकुराइन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौजूद ग्रामवासियों शिव कुमार, बुंदेला, रम्पता व अन्य ग्रामवासियों से मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी प्राप्त की।

यहां पर मौजूद बीएलओ को शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण के निर्देश दिये गये। मतदान केन्द्र प्रा.वि. उधरना ठकुराइन के निरीक्षण के दौरान भी डीएम ने मौजूद शकुंतला, संतोष कुमार व अन्य से मतदाता पर्ची वितरण का फीड बैक प्राप्त करते हुए बीएलओ को शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण के निर्देश दिये।

मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूद ग्रामवासियों से अपील की 20 मई 2024 को मतदान अवश्य करें, डीएम ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति शराब, रिश्वत या ज़ोर ज़बरदस्ती करके किसी के पक्ष में अथवा विरोध में वोट डलवाने का प्रयास करता है तो इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से अवश्य करें।

डीएम ने बुज़ुर्ग मतदाताओं से अपील की कि मतदान दिवस के दिन आप लोग इस बात का प्रयास करें कि परिवार के सभी सदस्य वोट देने अवश्य जाएं।

Bahraich1

May 15 2024, 17:49

ॐ नमः शिवाय कहते हुए हाथ जोड़कर तालाब में कूद गया युवक, शव बरामद

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के मोतीपुर गांव निवासी एक युवक मंगलवार को बैबाही तालाब में ॐ नमः शिवाय कहते हुए हाथ जोड़कर कूद गया था। काफी खोजबीन के बाद रात एक बजे युवक का शव तालाब से बरामद हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव निवासी दौलत यादव (38) अपने जीजा खैरीघाट थाना क्षेत्र के अरनवा गांव निवासी कृष्ण गोपाल यादव के यहां बने मंदिर में रहता था। मंगलवार शाम को अचानक वह जीजा के घर से बाहर निकाला और बैबाही पुल से तालाब में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने दौलत के जीजा कृष्ण गोपाल को सूचना दी। वह मौके पर पहुंचे और खैरीघाट थाने की पुलिस को घटना से अवगत कराया।

क्षेत्र के गोताखोर तालाब में उतरे, लेकिन अधिक गहराव और मगरमच्छ के होने के चलते उसकी तलाश नहीं हो सकी। उधर रात एक बजे युवक का शव तालाब से से बरामद हुआ।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह ने बताया कि चौकी इंचार्ज यतींद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जनरेटर के सहारे जाल के द्वारा लाश निकाला गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि युवक मंदबुद्धि का था।

Bahraich1

May 15 2024, 17:43

कैसरगंज के बुज़ुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को घर पर मिली मतदान की सुविधा

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 केे मतदान में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयु के बुज़ुर्ग व दिव्यांगजन मतदाताओं को वैकल्पिक सुविधा के रूप में पोस्टल बैलट से मतदान कराने की सुविधा प्रदान की गयी है।

जनपद के 57-(आंशिक) कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत जनपद में समाहित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर एवं कैसरगंज के 85 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांगजन मतदाताओं के मतदान हेतु 15 व 16 मई 2024 की तिथियॉ निर्धारित की गयी है। ऐसे मतदाता जो किन्हीं कारणों से 15 मई को मतदान नहीं कर पायेंगे उन्हें 16 मई 2024 को दोबारा मतदान का अवसर मिलेगा।

जनपद के 57-(आंशिक) कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत जनपद में समाहित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर एवं कैसरगंज अन्तर्गत बुज़ुर्ग व दिव्यांजन मतदाताओं की बात की जाय तो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर में 85 वर्ष से अधिक आयु के 20 व दिव्यांगजन कटेगरी के 11 कुल 31 मतदाता चिन्हित हैं।

इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज में 36 बुज़ुर्ग व दिव्यांग 14 कुल 50 इस प्रकार कुल 81 मतदाता जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 56 व दिव्यांगजन कैटेगरी के 25 मतदाता है।

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-57(आंशिक) कैसरगंज अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित की गई 03-03 पोलिंग पार्टियों को जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ रम्या आर, उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार व कैसरगंज के पंकज दीक्षित, प्रभारी पोस्टल बैलेट राकेश कुमार मौर्या, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, एआरटीओ ओ.पी. सिंह, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम ने बताया कि बुज़ुर्ग व दिव्यांगजन मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप बैलैट मतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज अन्तर्गत विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर व कैसरगंज के लिए 03-03 पोलिंग पार्टियां बनाई गई है। प्रत्येक मतदान दल में पीठासीन अधिकारी स्तर के 02 मतदान कार्मिक तथा 01 माइक्रोआब्ज़र्वर, वीडियोग्राफर तथा मानक के अनुरूप सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी की गई है।

Bahraich1

May 15 2024, 17:42

शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण कराएं अधिकारी: डीएम

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत 57-(आंशिक) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज में समाहित जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर व कैसरगंज में 20 मई 2024 को होने वाले मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने तथा मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सम्बन्धित बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व सचिवों को निर्देश दिया कि भातर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करते हुए प्रकाश के माकूल बन्दोबस्त किये जाएं।

डीएम ने निर्देश दिया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच की भांति लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज में शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित किया जाय। बीडीओ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से मतदाता पर्ची वितरण कार्य की समीक्षा करते रहें। मतदाता पर्ची वितरण की ज़मीनी हकीकत जानने के लिए बी.एल.ओ. के साथ मतदाओं से भी दूरभाष पर वार्ता कर फीड बैक प्राप्त की जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि आशा, एएनएम, ग्राम रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारियों व कोटेदार के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जाय।

डीएम ने कहा कि मतदान के लिए विशेष वर्ग दिव्यांगजन, नवीन मतदाता तथा बुज़ुर्ग मतदाताओं को विशेष रूप से मतदान के लिए जागरूक किया जाय।

ठस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, उपायुक्त एनआरएलएम दीपक सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Bahraich1

May 15 2024, 17:38

04 मृतकों के 05 वारिसान के खातों में भेजी गई रू. 16 लाख की अहैतुक सहायता

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। तहसील कैसरगंज अन्तर्गत घाघराघाट दा. तप्पेसिपाह में 06 मई 2024 को घाघरा नदी में डूबने से हुई मृत्यु के परिणामस्वरूप मृतक सरवन निषाद पुत्र रामलखन, सचिन पुत्र हनुमान व अचित निषाद पुत्र सुशील के वारिसान क्रमशः श्रीमती विद्यावती पत्नी रामलखन, निवासी ग्राम मल्लाहीटोला, ठाकुरगंज, लखनऊ व कुसुमा पत्नी हनुमान, निवासी ग्राम रूद्रपुर खदवा, तहसील सदर, लखनऊ तथा रामा पत्नी सुशील, निवासी ग्राम रैथा, तहसील बी.के.टी. लखनऊ के खातों में खातों में रू. 04-04 लाख की दर से रू. 12 लाख की धनराशि अहैतुक सहायता के रूप में हस्तान्तरित की गई है।

इसी प्रकार तहसील पयागपुर अन्तर्गत 08 मई 2024 को ग्राम खण्डरवा में हुए अग्निकाण्ड में रामकली पत्नी सहजराम, निवासी ग्राम खण्डरवा की मृत्यु हो जाने के फलस्वरूप मृतका की आश्रितों कुसुमा देवी पुत्री सहजराम व सुनीता पुत्री सहजराम, निवासी ग्राम खण्डरवा, तहसील पयागपुर, बहराइच के खातों में रू. 02-02 लाख दर से रू. 04 लाख की धनराशि अहैतुक सहायता के रूप में हस्तान्तरित की गई है। जबकि ग्राम खण्डरवा व शिवदहा में हुए अग्निकाण्ड में 03 व्यक्ति को गृह अनुदान के रूप में रू. 20 हज़ार सहायता प्रदान की गई। इसके अलावा तहसील कैसरगंज के ग्राम गोड़हिया नं0 3, नन्दवल, करमुल्लापुर, झुकिया, बैद्यनाथपुरवा व बेलहारी में हुए अग्निकाण्ड में 58 व्यक्तियों को अहैतुक सहायता/गृह अनुदान के रूप में रू. 03 लाख 72 हज़ार 500 तथा तहसील मिहींपुरवा के ग्राम मझरा में हुए अग्निकाण्ड में 04 व्यक्ति को गृह अनुदान के रूप में धनराशि रू. 26 हज़ार की सहायता प्रदान की गई।

डीएम ने बताया कि उपरोक्त अग्नि दुर्घटनाओं में जहां एक ओर मौके पर अग्निशमन वाहन पहुंचे वहीं दूसरी ओर सम्बन्धित तहसील के एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व अन्य सरकारी अमला भी मौके पर पहुंचा और पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई।

Bahraich1

May 15 2024, 17:11

बहराइच: मकान से ताला तोड़कर हजारों की चोरी, जांच कर रही पुलिस

महेश चंद्र गुप्ता ,जनपद के उर्रा बगिया निवासी एक ग्रामीण के मकान में पीछे से खिड़की के सहारे घर में घुसे चोरों ने जेवरात और नकदी की चोरी की। सुबह जानकारी होने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा बगिया निवासी श्रवण कुमार कुशवाहा पुत्र संतोष कुशवाहा मंगलवार रात को खाना खाने के बाद परिवार समेत सो गए। श्रवण का कहना है कि मुख्य गेट में ताला लगा दिया। देर रात को चोर मकान के पीछे हिस्से से खिड़की के सहारे कमरे में घुस गए। 

इसके बाद चोर अलमारी का ताला तोड़कर समान लेकर फरार हो गए। एक खेत में ले जाकर सोने की चेन, सोने की तीन कील, सोने की अंगूठी, सोने की मंगल सूत्र और दो जोड़ी पायल और पांच हजार से अधिक रुपए नकदी चोरी की। इसके बाद कागजात और अन्य सामान खेत में ही छोड़ दिया। सुबह चोरी की जानकारी हुई तो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पुलिस को दी गई। 

प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि चौकी के पुलिस कर्मियों ने मौके पर जांच की है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर चोरी का खुलासा किया जायेगा।

Bahraich1

May 14 2024, 17:35

ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिए 25 तक आवेदन कर सकते हैं विधि छात्र

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच विराट शिरोमणि ने बताया कि विधि छात्र-छात्राओं के लिए ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा किया जायेगा। विधि के छात्र/छात्राओं हेतु 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप प्रोग्राम एवं 20 दिवसीय प्रोजेक्ट वर्क का आयोजन जोन लखनऊ द्वारा कराया जाना प्रस्तावित है।

सचिव, शिरोमणि ने बताया महाविद्यालयों के इच्छुक छात्र-छात्राएं कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के कार्यालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ में अपने आवेदन-पत्र 25 मई 2024 को अपरान्ह 01ः30 बजे तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

Bahraich1

May 14 2024, 17:34

गल्ला मण्डी परिसर में सम्पन्न हुई संवीक्षा बैठक

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत 56-बहराइच (अ.जा.) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.), 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी एवं 286-बहराइच के लिए 13 मई 2024 को सम्पन्न हुए मतदान प्रक्रिया की संवीक्षा हेतु कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर सलारपुर में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अनिल राज राय की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।

इसके उपरान्त प्रेक्षक, डीएम व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों ने समीक्षा में मौजूद प्रत्याशियों, प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भ्रमण कर स्ट्रांग रूम व्यवस्था का जायजा लेते हुए की गयी व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सील्ड इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन/वीवीपैट स्ट्रांग रूम की निगरानी हेतु स्थापित किये गये क्लोज़ सक्रिट टीवी कैमरों, पेयजल, शौचालय एवं छांव इत्यादि व्यवस्थाओं पर भी संतोष व्यक्त किया।

बैठक में मौजूद प्रत्याशियों, उनके अभिकर्ता तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका ने बताया कि कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर, बहराइच के विभिन्न कक्षों/दुकानों में बने स्ट्रांग रूम में रखी गई सील्ड इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन/वीवीपैट की निगरानी हेतु सबसे बाहरी परिधि के बाहर पेयजल, शौचालय, स्ट्रांग रूम तथा देखने के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है। डीएम ने 56-बहराइच (अ.जा.) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को बताया कि सील्ड स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए स्वयं अथवा किसी प्रतिनिधि को प्राधिकृत कर उसके उपस्थित रहने के लिए अनुमति प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग आफिसर्स व अन्य सम्बंधित अधिकारी, सपा प्रत्याशी रमेश चन्द्र, भाजपा प्रत्याशी आनन्द कुमार के प्रतिनिधि बैजनाथ रस्तोगी व सुनील श्रीवास्तव, सपा प्रत्याशी के प्रतिनिधि जफर उल्लाह खां बंटी, निर्दलीय प्रत्याशी जर्नादन गोड़ व जगराम तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।