*महिला मोर्चा की रैली के लिए उषा पांडे ने सभी पदाधिकारीयों के साथ बैठक कर बनाई रणनीति*
दिलीप उपाध्याय
खलीलाबाद- संत कबीर नगर जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, की अध्यक्षता में आगामी 14 मई को होने वाले महिला सम्मेलन के बारे में मंडल अध्यक्षों और पदाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इसी क्रम में
ब्लॉक सेमरीयावा में जिला अध्यक्ष उषा पांडेय व चुनाव प्रभारी संध्या तिवारी ने गांव -गांव जाकर भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के लिए जनसंपर्क किया 25 मई को अधिक से अधिक मत देकर चुनाव में जीताने का अपील की।
महिलाओं में मोदी योगी सरकार के प्रति एक तरफा लहर देखने को मिली। चुनाव प्रभारी संध्या तिवारी ने कहा आज कोई भूखा नहीं सोता, कोई अंधेरे में नहीं रहता, उज्जवला गैस मिलने से धुएं में किसी की आंख खराब नहीं होती, सभी को मुफ्त राशन,कन्याओं का विवाह, आवास, शौचालय, रोडो का चारों तरफ जाल, महिलाओं को बराबरी का दर्जा, डर, भय,समाप्त, संत कबीर नगर में बस डिपो, गांव के लोगों ने मोदी योगी के नारे लगाते हुए सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के भी नारे लगाएं।
चुनाव प्रभारी संध्या तिवारी ने कहा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष उषा पांडे के नेतृत्व में जिले से काफी संख्या में महिलाएं भाजपा के समर्थन में एकजुट हो रही है ! वहीं जिला अध्यक्ष उषा पांडे से जब पूछा गया उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दिया है उसकी पूरी निष्ठा ईमानदारी से निभा रही हूं ! इस कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव, उर्मिला त्रिपाठी, सुनीता अग्रहरि, पूर्व अध्यक्ष संगीता वर्मा, सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही
May 16 2024, 13:42