भोजपुरी इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा फ़िल्म अभिनेत्री रूपा मिश्रा भोजपुरी व हिंदी फिल्मों में अपनी जबरदस्त अभिनय से सबके दिलों में बनाया अपना घर

दिलीप उपाध्याय,संत कबीर नगर | खलीलाबाद में चल रही भोजपुरी फ़िल्म "पांच बेटियां" की मुख्य अभिनेत्री से कुछ बातें।भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम एक ऐसा चेहरा है।जो मुख्य रूप से भोजपुरी सिनेमा में सक्रिय रहने वाली फिल्मों की लोकप्रिय और मशहूर अभिनेत्री रूपा मिश्रा आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं।इन्होंने आज मुख्य अभिनेत्री में बहुत सारी भोजपुरी व हिंदी फिल्मों में अपनी जबरदस्त अभिनय का जादू चला कर सबका मन मोह अपना दीवाना बना लिया हैं।रूपा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बेबाक अंदाज और अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी-जाती हैं।

भोजपुरी फ़िल्म अभिनेत्री रूपा मिश्रा की खूबसूरती के आगे बॉलीबुड की बहुत सी हीरोइने भी फीकी पड़ जाती हैं।रूपा जी अपनी जबरदस्त एक्टिंग के साथ साथ बेबाक अंदाज और स्टाइल के लिए भी बखूबी जानी जाती हैं।रूपा जी ने अपनी जानदार एक्टिंग और दिलकश अदाओं के दम पर फ़िल्म इंडस्ट्री में एक अहम मुकाम हासिल कर लिया है।वहीं रूपा जी अपने ग्लैमरस अंदाज और स्टाइल से हजारों - लाखों लोगों को इंस्पायर भी करती हैं।सिंपल आउटफिट को भी स्टाइलिश अंदाज में कैरी करने में उनका कोई जवाब नही है।रूपा जी आज भोजपुरी फिल्मों में बड़े बड़े स्टारों के साथ मुख्य अभिनेत्री के रूप में बहुत सारी फिल्में कर फिल्मों के माध्यम से प्रसिद्धि अर्जित कर चुकी हैं।

रूपा मिश्रा ने बताया की उनकी मुख्य अभिनेत्री के रूप में आने वाली कुछ फिल्मों के नाम "भईया जइसन केहू न", "मझधार", " भइया शादी कब करोगे", "दिल का रिश्ता", "हम हई दूल्हा तोहार", "जइसन माई वइसन बिटवा", "ग्रेट भइया जी", "ये हैं स्वर्ग हमारा", "एस० पी० देवी", "आर्मी", "तेजस्वनी यादव", "पायल तोहरे नाम के", "धागा प्रीत का", "छोटे मालिक", "बियाह कटवा", "वजह तुम हो", "पांच बेटियां", ये सारी आने वाली फ़िल्मे हैं और रूपा जी मुख्य अभिनेत्री के रूप में अभी तीन हिंदी फिल्मों की शूटिंग जल्द करने जा रही हैं।

*महिला मोर्चा की रैली के लिए उषा पांडे ने सभी पदाधिकारीयों के साथ बैठक कर बनाई रणनीति*

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद- संत कबीर नगर जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम, की अध्यक्षता में आगामी 14 मई को होने वाले महिला सम्मेलन के बारे में मंडल अध्यक्षों और पदाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इसी क्रम में

ब्लॉक सेमरीयावा में जिला अध्यक्ष उषा पांडेय व चुनाव प्रभारी संध्या तिवारी ने गांव -गांव जाकर भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के लिए जनसंपर्क किया 25 मई को अधिक से अधिक मत देकर चुनाव में जीताने का अपील की।

महिलाओं में मोदी योगी सरकार के प्रति एक तरफा लहर देखने को मिली। चुनाव प्रभारी संध्या तिवारी ने कहा आज कोई भूखा नहीं सोता, कोई अंधेरे में नहीं रहता, उज्जवला गैस मिलने से धुएं में किसी की आंख खराब नहीं होती, सभी को मुफ्त राशन,कन्याओं का विवाह, आवास, शौचालय, रोडो का चारों तरफ जाल, महिलाओं को बराबरी का दर्जा, डर, भय,समाप्त, संत कबीर नगर में बस डिपो, गांव के लोगों ने मोदी योगी के नारे लगाते हुए सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के भी नारे लगाएं।

चुनाव प्रभारी संध्या तिवारी ने कहा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष उषा पांडे के नेतृत्व में जिले से काफी संख्या में महिलाएं भाजपा के समर्थन में एकजुट हो रही है ! वहीं जिला अध्यक्ष उषा पांडे से जब पूछा गया उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दिया है उसकी पूरी निष्ठा ईमानदारी से निभा रही हूं ! इस कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव, उर्मिला त्रिपाठी, सुनीता अग्रहरि, पूर्व अध्यक्ष संगीता वर्मा, सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही

बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू को एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ा

संत कबीरनगर। जनपद में एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू ने पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित अध्यापक कृष्णचंद खलीलाबाद ब्लॉक क्षेत्र के नैना झाला में नियुक्त है। वेतन बढ़ोतरी के नाम पर बाबू ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

पीड़ित के शिकायत पर बस्ती जनपद की एंटी करप्शन टीम मौके पर पहुंची और रिश्वत लेते आरोपी बीएसए कार्यालय का बाबू सरतेंदु कुमार को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ खलीलाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के नेतृत्व में 22 वे हफ्ते में पहुंचा महा श्रमदान अभियान

रमेश दुबे,संत कबीर नगर जनपद के नवसृजीत नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा में एक मिशन के रूप में शुरू किया गया महा श्रमदान अभियान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता नीलमणि की नेतृत्व में बाईसवे सप्ताह में प्रवेश कर गया है ।

22 सप्ताह पहले शुरू की गई यह महा श्रमदान योजना हैसर नगर पंचायत को जहां स्वच्छ और सुंदर बना रही है वहीं स्वच्छता के प्रति भारत के प्रधानमंत्री मोदी के मिशन को चरितार्थ कर रही है। शुक्रवार को सवेरे 5:00 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि के नेतृत्व में स्वच्छता ग्राही सहित तमाम सभासद स्वयंसेवी संगठन के लोग नगर पंचायत के अहरा ग्राम सभा में एकत्रित हुए जहां से श्रम अभियान के द्वारा नगर पंचायत की सड़क के पटरियो‌ पर अतिक्रमण को हटाया गया।

नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीलमणि ने कहा की नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने में सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है। यह श्रमदान अभियान लगातार चलता रहेगा।

इस मौके पर सभासद हारुन अंसारी ,सभासद सोमनाथ चौहान, सभासद सीमा चौहान ,सभासद शिव प्रकाश सिंह, सभासद पिंटू चौधरी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

शशिमोहन उर्फ गगन मिश्रा बनाए गए अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासंघ भारत संत कबीर नगर जिला अध्यक्ष

रमेश दूबे, संतकबीरनगर।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासंघ भारत संगठन का विस्तार किया गया है। इस कड़ी में जनपद संत कबीर नगर में एक आवश्यक बैठक बुलाई गई ।

आवश्यक बैठक के दौरान देश ,राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव रखने वाले संत कबीर नगर जनपद के नाथनगर विकासखंड के धौरेपार गांव निवासी शशि मोहन मिश्रा उर्फ गगन मिश्रा को संत कबीर नगर का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद संगठन के हित में उनसे काम करने की उम्मीद की गई है।

कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार शुक्ला के निर्देशन पर जूनियर हाई स्कूल खलीलाबाद के पास प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद शंकर पाठक एवं प्रदेश महामंत्री अशोक तिवारी की अध्यक्षता में हुई । बैठक के दौरान संगठन का विस्तार करते हुए जहां शशि मोहन मिश्रा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है वही सत्यनारायण राय उर्फ टुनटुन राय को मंडल प्रभारी, राजू उपाध्याय को मंडल शाह प्रभारी बनाया गया है।

सभी नवनियुक्त प्रभारी को संगठन के अन्य पदाधिकारी ने बधाइयां दी। जिला अध्यक्ष गगन मिश्रा ने कहा संगठन ने जो जिम्मेदारी सौंपी है वह देश राष्ट्र और समाज के लिए पूरे तन मन धन से काम करेंगे। समाज राष्ट्र पर कोई समस्या आएगी उसके लिए सदैव वह तत्पर रहेंगे ।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष खलीलाबाद सौरभ दुबे, अमित पांडे ,वेद प्रकाश तिवारी, बृहस्पति नाथ राय ,आशीष यादव, उमेश मौर्य ,विनायक तिवारी, युवराज सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

फिल्मों के महानायक अभिनेता कुणाल सिंह को किया सम्मानित

दिलीप उपाध्याय,संत ककबीर नगर| आज हर जगह अपने नाम का एक अलग पहचान बना रही एक मात्र फ़िल्म संस्था "संत कबीर फ़िल्म एव टेलीविजन वेलफेयर" फ़िल्म यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष/फ़िल्म डायरेक्टर धीरज श्रीवास्तव "प्रिंस" जी व संस्था के संरक्षक/फ़िल्म निर्माता मनोज कश्यप की तरफ से भोजपुरी फिल्मों के पितामाह कहे जाने वाले फिल्मों के महानायक वरिष्ठ अभिनेता कुणाल सिंह जी को फ़िल्म संस्था की तरफ से कला व संस्कृति के क्षेत्र में तथा समाज में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए।

"देश का गौरव - प्रशस्ति पत्र" 2024 व साल देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया।उसके बाद वरिष्ठ अभिनेता कुणाल सिंह से "संत कबीर फ़िल्म एव टेलीविजन वेलफेयर" फ़िल्म यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष/फ़िल्म डायरेक्टर धीरज श्रीवास्तव "प्रिंस" के द्वारा फ़िल्म संस्था के उद्देश्यों को लेकर फ़िल्म उधोग से जुड़े लोगों की बेहतरी/उनकी शिकायतों के समाधान व इन्हें एक मंच दिलाने को लेकर कुछ चर्चाएं की गई।

उसके बाद वरिष्ठ अभिनेता कुणाल सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष/फ़िल्म डायरेक्टर श्री धीरज श्रीवास्तव "प्रिंस" से कहा कि हम फ़िल्म संस्था के साथ है और हमारा पूरा सहयोग रहेगा और हम फ़िल्म संस्था के द्वारा होने वाले हर कार्यक्रम में भी आने का प्रयास करेंगें।

बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष दूधनाथ शर्मा को निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष व उनके पुत्रों ने किया लहूलुहान

दिलीप उपाध्याय,संतकबीरनगर । जिले के कोतवाली खलीलाबाद के कांटे पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम सौरहा सिहोरवा के पूर्व प्रधान व बीजेपी कांटे मंडल के उपाध्यक्ष दूधनाथ शर्मा को निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष व उनके पुत्रो ने जानलेवा हमला कर किया लहूलुहान ऐसे समय में किया ।

जिस समय लोकसभा से चुनाव लड़ रहे प्रवीण निषाद के लिए दिन-रात एक करके जनता से वोट देने की अपील कर रहे हों, आपको बताते चले की बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष ने अपने लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया है की 27 अप्रैल को रात लगभग 8 बजे के आसपास गांव के ही लाल चंद्र गुप्ता के घर भोज कार्यक्रम में गया था और जैसे ही अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर कार्यक्रम में जाने लगा।

तभी पहले से घात लगाए बैठे निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनरेश निषाद, चंद्रशेखर ,अर्जुन, नंदा, प्रवीण उर्फ पिंटू व आदर्श के साथ अन्य लोग लाठी डंडा, पाइप लेकर मां बहन की गाली देते हुए मारने पीटने लगे, जिससे मेरे सिर पर गहरी चोटे आने के साथ पूरे शरीर में काफी चोटे आई। और मैं जमीन पर गिर गया और मरा हुआ जानकर विपक्षीगण वहा से भाग गए।

दूधनाथ शर्मा ने कहा कि अगर शीघ्र ही सही धाराएं नहीं बढ़ाई गई और अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो अपनी नाई समाज और परिवार के साथ धरना पर बैठेंगे साथ में कोर्ट का भी सहारा लेने के लिए मजबूर होंगे।

रामनारायण पांडे इंटर कॉलेज राइजिंग स्टार चिल्ड्रन एकेडमी पर पुरस्कार वितरण प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रमेश दूबे संत कबीर नगर,संत कबीर नगर जनपद के नाथनगर विकासखंड के अंतर्गत पुतसर में स्थित श्री राम नारायण पांडे इंटर कॉलेज एवं राइजिंग स्टार चिल्ड्रन एकेडमी पर पुरस्कार वितरण एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसी के साथ वार्षिकोत्सव भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनघटा से भारतीय जनता पार्टी विधायक गणेश चंद्र चौहान रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुई ‌।

कार्यक्रम में तमाम सामाजिक, धार्मिक ,सांस्कृतिक विषयों पर विद्यालय के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया । बच्चों द्वारा आज के युग पर आधारित सोशल मीडिया का नाटक काफी सराहा गया । विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने नाटक, गीत, समूह गान प्रस्तुत कर मौके पर मौजूद लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया‌।

संस्था के प्रधानाचार्य त्रियुगी नाथ पांडे ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथिरूप में पहुंचे विधायक गणेश चौहान ने कहा की श्री राम नारायण पांडे इंटर कॉलेज एवं राइजिंग स्टार चिल्ड्रन एकेडमी के सभी अध्यापक अध्यापिकाएं छात्र-छात्राएं बधाई के पात्र हैं। कम संसाधन के बावजूद भी यह विद्यालय शिक्षा की अलग जगा रहा है। विद्यालय ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कारों से पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट राजेंद्र राय ने किया।

जनपद में आठवां स्थान लाने वाली अंशिका ओझा, प्रांजल, अंजली पांडे ,सुष्मिता यादव, सौरभ, प्रिंसी मिश्रा ,जागृति पांडे, मुनिकेश ,कंचन, आदर्श आदि को विधायक द्वारा सील्ड देकर सम्मानित किया गया। राइजिंग स्टार की सृष्टि ,कल्पना, आदित्य, अभय ,सोनी के शानदार शिक्षण कार्य को देखते हुए गायत्री परिवार ने छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान सिद्धनाथ पांडे , कृष्णराम चौधरी, दिर्विजय राय, अजीत कुमार ग्राम प्रधान ,राम प्रकट मिश्रा, प्रज्वल पांडे, रोहित उपाध्याय, धर्मेंद्र, निशा ,रुचि ,रिंकी ,दिनेश चंद चौधरी मंडल अध्यक्ष ,अजय मिश्रा, रमेश दुबे ,रत्नेश मिश्रा रामबचन राजभर, गगन मिश्रा कपिल मुनि पांडे ,श्री भागवत सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

लोक सभा 62 से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने किया नामांकन,नामांकन के दौरान प्रदेश के कई दिग्गज रहे मौजूद

दिलीप उपाध्याय,संत कबीर नगर खलीलाबाद जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में नामांकन कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के साथ-साथ सन्तकबीरनगर के तीनों विधायक अंकुर राज तिवारी,अनिल कुमार त्रिपाठी,गणेश चौहान मैजूद।

पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चौबे, राकेश सिंह बघेल, जिला अध्यक्ष जगदंबालाल श्रीवास्तव, भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष शंभूनाथ तिवारी, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष उषा पांडे,महिलाओं की सैकड़ो संख्या के साथ मौजूद रहीं, ओनिया गांव के वर्तमान प्रधान अमरनाथ उपाध्याय सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे, कार्यक्रम में प्रभारी उर्मिला त्रिपाठी, किरन प्रजापति,उमेश त्रिपाठी, भोला अग्रहरि, आंचल गुप्ता, नित्यानंद तिवारी, राजेश उपाध्याय,चंद्रकेश उपाध्याय, रवि कुमार, दिनेश चतुर्वेदी,अर्चना श्रीवास्तव, किन्नर निकिता पांडेय आज हजारों लोग मौजूद रहे।

पूर्व विधायक के भाजपा में आने से प्रवीण निषाद को जीत के लिए मिला ब्रह्मास्त्र

दिलीप उपाध्याय ,संतकबीरनगर चुनावी कुरुक्षेत्र में अचानक जिले के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण चौबे ने जैसे ही कमल का फूल रूपी अस्त्र-शस्त्र लेकर जनपद के सरहद पर प्रवेश किया वैसे ही कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा गया,और जिले में कई जगहो पर स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

वही मेहदवाल में निषाद कार्यकर्ता सम्मेलन में जाते समय पूर्व विधायक जय चौबे का उनको समर्थक ग्राम प्रधानों ने बघौली ब्लाक के पास खुशी का इजहार करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और योगी मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए, वही जय चौबे का काफिला जब मेहदावल रोडवेज पर पहुंचा।

वहां पर उनके समर्थकों ने गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया , वही जब पूर्व विधायक निषाद कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे तो निषाद पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय निषाद समुदाय के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के बाद उन्हें मुबारकबाद दिया और उनका जोरदार स्वागत करते हुए मंच पर स्थान ग्रहण कराया और संजय निषाद, प्रवीण निषाद जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उनका सम्मान किया।

वही मंच पर कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सदर विधायक जय चौबे ने कहा कि पिछली बार वर्ष 2019 में भाजपा के सिटिंग विधायक थे तब उन्होने प्रवीण निषाद को लगभग एक लाख वोट से विजय दिलाई थी इस बार भी वह 1 लाख से अधिक मतों से जीत दिला कर देश के सबसे बड़ी पार्लियामेंट में भेजने का काम करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पर के सपनों को साकार करते हुए फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे।

इस अवसर पर पूर्व विधायक जय चौबे के साथ उनके प्रतिनिधि अवधेश सिंह, अमरनाथ उपाध्याय (ग्राम प्रधान) अरविंद पांडे,पिंटू तिवारी, आदि सैकड़ो लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया ! इस अवसर पर सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।