Muzaffarpur

May 15 2024, 20:32

बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा पहुँचे सिविल कोर्ट मुजफ्फरपुर,एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की अपील!

मुजफ्फरपुर - बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष एवं वरीय अधिवक्ता रमाकांत शर्मा सिविल कोर्ट मुजफ्फरपुर पहुँचे, जहाँ पर अधिवक्ताओं के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। श्री शर्मा दोनों एसोसिएशन में पहुँचे, जहाँ पर दोनों एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव द्वारा उन्हें बुके देकर स्वागत किया गया। श्री शर्मा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री हैं। नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज देश प्रगति की राह पर अग्रसर है।

नरेन्द्र मोदी ने दस वर्षों में जो कार्य किया है, वह कार्य कोई महान व्यक्तित्व का व्यक्ति ही कर सकता है। उन्होंने अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी लोग एकमत होकर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में मत करें और नरेंद्र भाई मोदी के हाथ में फिर से भारत की बागडोर दें। उन्होंने मुजफ्फरपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजभूषण निषाद एवं सीतामढ़ी से एनडीए प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर को भारी-से-भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अपील किया।

विदित हो कि रमाकांत शर्मा एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार चुनावी दौरा कर रहे हैं। आज वे सिविल कोर्ट सीतामढ़ी का चुनावी दौरा करने के बाद सीधे सिविल कोर्ट मुजफ्फरपुर पहुँचे। उनके साथ जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर, महासचिव सच्चिदानंद सिंह, एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामशरण सिंह, महासचिव वी. के. लाल, वरीय अधिवक्ता विजय कुमार शाही, नवल प्रसाद सिंह, राजीव

रंजन, राजू रंजन, मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा, मुकेश ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, संगीता कुमारी, भोलेनाथ वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

Muzaffarpur

May 15 2024, 18:56

आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मुफ्त टीकाकरण केंद्र का हुआ उद्घाटन, गरीबों को मिलेगी मदद

मुजफ्फरपुर : आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मुफ्त टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन महाविद्यालय के संस्थापक डॉ मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर उदय कुमार ने कहा कि मुफ्त टीकाकरण से गरीब लोगों को काफी फायदा होगा।

चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर के एच राघवेंद्र ने कहा कि यहां बच्चों का सभी प्रकार का टीकाकरण मुफ्त में होगा। सामुदायिक विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत गर्भवती माता एवं बच्चों को सभी प्रकार का टीका दिया जाएगा। 

स्त्री रोग विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ आभा सिन्हा एवं डॉक्टर साधना सिंह ने कहा कि आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मुफ्त में प्रसव होता है।  

इस अवसर पर सहायक चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मणि भूषण शर्मा शिशु रोग के चिकित्सक डॉक्टर गौरव कुमार चिकित्सा कर्मी मदन मुरारी कृष्ण माधव नूतन कुमारी खुशबू कुमारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 15 2024, 10:06

हाईवा ने बाइक सवार दो लोगो की रौंद डाला, एक की मौके पर मौत

मुजफ्फरपुर : जिले में तेज रफ्तार की एक हाईवा ट्रक ने बाइक सवार दो लोगो की रौंद डाला।जिसमे एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप में जख्मी हो गया।

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं ट्रक लेकर भाग रहे चालक को लोगो ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया। घटना सदर थाना क्षेत्र के एनएच 28 मुजफ्फरपुर रामदयालु नगर खबरा के पास की है। 

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले में आगे की जांच और कार्रवाई में जुटी है। मृतक का अब तक पहचान नहीं हुआ है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 14 2024, 21:31

पांचवे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मल्टी चेकपोस्ट पर सख्ती से वाहनों की सघन जांच

मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में 20मई को चुनाव होना है, इसको लेकर पुलिस प्रशासन एक्शन में दिखती नजर आ रही है ताकि शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न हो सकें, इसको लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष नजर बनाई हुई है. वही ये तस्वीर मुजफ्फरपुर - दरभंगा के सीमावर्ती क्षेत्र बेनीबाद थाना के रमौली चेक पोस्ट की है, जहा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मल्टी चेक पोस्ट बनाया गया, यहां सभी विभाग और एजेंसी वाहनों की सघन जांच करते है ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न न हो. मल्टी चेकपोस्ट पर किस तरह के वाहनों की जांच की जाती है और किस तरह की विधि व्यवस्था है.

Muzaffarpur

May 13 2024, 16:07

मुजफ्फरपुर में कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर के बयान का हवाला देते हुए कहा पाकिस्तान को चूड़िया भी पहना देंगे

मुजफ्फरपुर : पीएम मोदी अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान जहां पटना मे रोड किए। वहीं उन्होंने हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभा को संबोधित भी किया। इस दौरान पीएम ने एकतरफ जहां एनडीए प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करके केंद्र में फिर एकबार एनडीए की सरकार बनाने का आह्वान किया तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष और खासकर कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा। 

मुजप्फरपुर में पीएम मोदी ने इस महीने की शुरुआत में, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा पाकिस्तान ने चूडिया नहीं पहन रखी पर तीखा तंज कसत हुए कहा कि नहीं पहन रखी है तो पहना देंगे। 

दरअसल रक्षा मंत्री द्वारा पीओके को वापस लेने की प्रतिज्ञा पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि पाकिस्तान ने चूड़ियाँ नहीं पहनी हैं और उसके पास परमाणु बम हैं जो भारत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। 

पीएम मोदी ने फारुख अब्दुल्ला का नाम लिए बिना उस बयान पर तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं, तो अरे भाई पहना देंगे। कहा कि उनके पास आटा नहीं है, उनके पास बिजली नहीं है, अब मुझे पता चला है कि उनके पास चूड़ियों की भी कमी है। 

पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत का अलग पड़ोसी अपने बम बेचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उनकी खराब गुणवत्ता के कारण कोई भी इसे खरीदने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है। पीएम मोदी ने आज दावा किया कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 2200 करोड़ रुपये का अवैध धन जब्त किया है। 

पीएम मोदी ने दावा किया कि राजद और कांग्रेस बिहार के लोगों के कल्याण से ज्यादा अपने वोट बैंक को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने राजद पर बिहार में जंगलराज लाने का आरोप लगाया। लालू प्रसाद यादव की 'मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए' टिप्पणी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और राजद संविधान द्वारा दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को दिए गए आरक्षण को छीन लेंगे ।उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस और राजद के नेता अपने बच्चों को बसाने में लगे हुए हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

Muzaffarpur

May 12 2024, 21:53

तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी ने अंबेडकर मैदान में सभा को किया संबोधित,कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषद एवं विजय कुमार शुक्ला के पक्ष में मतदान करने की

तेजस्वी और मुकेश सहनी आज मुजफ्फरपुर में भरा हुंकारः कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की , और इसकी हवा वैशाली तक पहुँचाने की भरपूर कोशिश हुई राजद उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला के पक्ष में 

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा के केरमा गांव के अंबेडकर मैदान में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने आज सभा को संबोधित किया 

इस विशाल जनसभा में तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी मुजफ्फरपुर कांग्रेस के प्रत्याशी अजय निषद और वैशाली से राजद प्रत्याशी विजय कुमार उर्फ मुन्ना शुक्ला के पक्ष में मतदान करने की अपील किया .. और बीजेपी पर साधा निशाना..

Muzaffarpur

May 11 2024, 20:37

पीएम मोदी के लिए महिलाओं ने रचाई मेहंदी, बनाया कमल का फूल

मुजफ्फरपुर: भाजपा महिला मोर्चा द्वारा 13 मई को पताही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा को लेकर उत्साह जताते हुए 2 दिन पूर्व से ही अध्यक्ष राशि खत्री के नेतृत्व में स्थानीय चंदवारा में महिलाओं ने एक दूसरे की हथेली पर भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का फूल बनाकर और मोदी संग बिहार का नारा लिखकर मतदाताओं को मोदी के पक्ष में वोट करने और उनके सभा में महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी को सुनिश्चित करने को अपील किया।

जहां महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राशि खत्री ने बताया मेहंदी कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ देखी गई। महिलाओं के हथेली पर कमल निशान एवं मोदी संग बिहार के नाम की मेहंदी लगाई गई। उन्होंने कहा आज महिलाओं ने अपने दोनों हाथों पर मेंहदी लगा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम का समर्थन और अभिनंदन किया। महिला मोर्चा ने जनसभा के दौरान अपनी मेंहदी रची हाथों से प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन और स्वागत करने का निश्चय किया है।

मौके पर महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी सजल झा ने कहा पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की 13 मई को पताही में होने वाली जनसभा को सफल बनाने में बीजेपी की महिलाएं कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखना चाहती। अब जब रैली में 2 दिन ही बचे हैं तो महिला कार्यकर्ताओं ने मोदी की रैली की प्रचार की कमान अपने हाथों में ले ली है। करीब 50 बसों और 100 से अधिक छोटी गाड़ियों से 30 हजार महिला कार्यकर्ता मुजफ्फरपुर से पताही रैली में पहुंचेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भगवा साड़ी और साफा में दिखेंगी।

वहीं महिला मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष रागनी रानी ने कहा महिलाओं के बीच चुनाव प्रचार करने के लिए भाजपा ने मेहंदी लगाओ अभियान शुरू किया है। 

उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर महिलाओं की हाथों पर मेहंदी से कमल का फूल बना रही हैं। महिलाओं को रैली में शामिल करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मेंहदी कार्यक्रम चलाया गया है। महिला मोर्चे की नेताओं ने शहर के कई मोहल्लों मे महिलाओं के हाथों में मुफ्त मेंहदी रचाकर और कमल का फूल बनाकर उनसे बीजेपी के पक्ष मे प्रचार करने की अपील की।

मौके पर महिला मोर्चा जिला महामंत्री कोमल कुमारी, रुपा श्रीवास्तव, नेहा कुमारी और अन्य स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं।

Muzaffarpur

May 11 2024, 20:27

बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी को एनएचआरसी ने किया तलब

मुजफ्फरपुर: बीते दिनों मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से 21 बच्चों को रेलवे प्रशासन की सजगता के कारण मानव तस्करों के चंगुल से बचाया गया था। मानव तस्करों के द्वारा इन बच्चों को लुधियाना एवं सहारनपुर ले जाया जा रहा था। ये बच्चें बिहार एवं पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के रहने वाले है। 

पुरे मामले को लेकर मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस. के.झा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली एवं बिहार मानवाधिकार आयोग, पटना के समक्ष दो अलग-अलग याचिका दाखिल की थी और बिहार तथा बिहार से सटे सीमावर्ती इलाकों में मानव तस्करी के मामलों में हो रहे इजाफा पर सवाल उठाया था।

 मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा की याचिका पर गंभीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मामले में बिहार के डीजीपी और मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है। आयोग के द्वारा इन दोनों को नोटिस जारी करते हुए चार सप्ताह के अंदर रिपोर्ट की माँग की गई है।

     

विदित हो कि विगत 2 मई को न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर जाने वाली 12407 कर्मभूमि एक्सप्रेस में छापेमारी कर आर.पी.एफ. ने मानव तस्करों के चंगुल से 21 बच्चों को मुक्त कराया था तथा छह मानव तस्करों को गिरफ्तार किया था।

 बिहार व बंगाल के सीमावर्ती जिले कटिहार, अररिया व उत्तर दिनाजपुर के विभिन्न इलाको से जुड़े गरीब बच्चों को सहारनपुर के होटल व लुधियाना की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम कराने के लिए ले जाने की तैयारी थी। प्रशासनिक सक्रियता की वजह से इन बच्चों को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया।

 मानवाधिकार अधिवक्ता एस. के. झा बताते हैं कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद - 23(1) के अनुसार, मानव तस्करी को प्रतिबंधित किया गया है तथा इसे कानूनन दंडनीय अपराध बनाया गया है और इसकी रोकथाम के लिए अनैतिक दुर्व्यपार/तस्करी (रोकथाम) अधिनियम - 1956 बनाया गया है। 

श्री झा ने बरामद बच्चों को कॉउन्सिलिंग के पश्चात परिजनों को सौंपने तथा गिरफ्तार किये गये मानव तस्करों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई किये जाने की माँग की है तथा मानव तस्करी पर रोकथाम लग सकें, इसके लिए उचित आदेश पारित करने की भी माँग की है।

Muzaffarpur

May 11 2024, 20:26

मुजफ्फरपुर में अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल स्मृति समारोह समिति द्वारा पत्रकार सम्मेलन का हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर में अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल स्मृति समारोह पत्रकार सम्मेलन में उपस्थित सदस्यों का नाम अध्यक्ष श्री रमेश कुमार केजरीवाल अधिवक्ता श्री योगेंद्र सिंह गंभीर मोतीलाल छापरिया श्री चंदेश्वर चौधरी श्री श्याम पटेल मोहम्मद मुमताज श्री राजीव रंजन शैलेंद्र चौधरी उपस्थित रहे ।

अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल स्मृति समारोह समिति द्वारा आज एक पत्रकार सम्मेलन सरिया गंज स्थित श्री नवयुवक समिति ट्रस्ट भवन के सभागार में आयोजित किया गया।

जिसे संबोधित करते हुए समिति के सचिव अरुण कुमार शुक्ला ने कहा कि आगामी मंगलवार 14 मई को अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल का 90 वा बलिदान दिवस बैरिया गोलंबर स्थित स्मारक स्थल पर आयोजित किया जाएगा तथा बुधवार 15 मई को शाहिद की 117 वी जयंती का आयोजन भी उसी स्थल पर होगा।

 इन दोनों ही कार्यक्रमों में शाहिद की आदमकद प्रतिमा को राजकीय सम्मान देने हेतु जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर का आयोजन पुलिस बल द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है।

 श्री शुक्ल ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि बैरिया गोलंबर पर जिस स्थान पर शाहिद बैकुंठ शुक्ल की आदमकद प्रतिमा है बिहार सरकार इस स्थान पर उनकी धर्मपत्नी और स्वतंत्रता सेनानी राधिका देवी की आदमकद प्रतिमा की भी स्थापना करे।

 समिति के सचिव श्री शुक्ल ने बताया कि बैरिया बस स्टैंड का नामकरण शाहिद बैकुंठ शुक्ल के नाम पर किए जाने संबंधी मुजफ्फरपुर के जिला अधिकारी का एक प्रस्ताव मई 2022 में ही भेजा गया था। परंतु सरकारी पत्राचार की धीमी गति के कारण बिहार सरकार के परिवहन विभाग में यह फाइल दबी पड़ी है। श्री शुक्ल ने यह भी बताया कि इस विषय को विधायक जीवेश कुमार द्वारा विधानसभा में तारांकित प्रश्न के रूप में मार्च 2022 में पटल पर रखा जा चुका है। इसके उपरांत भी किसी प्रकार की प्रगति नहीं हुई है।

 समिति के सचिव श्री शुक्ल ने बताया कि अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल को गया स्थित केंद्रीय कारा में फांसी पर लटकाया गया था। इस आलोक में गया केंद्रीय कारा का नामकरण शाहिद बैकुंठ शुक्ल केंद्रीय कारागार किए जाने विषयक एक प्रस्ताव भी बिहार सरकार के गृह विभाग के पास 2021 से ही लंबित पड़ा है। परंतु नामकरण किए जाने की दिशा में औपचारिक पत्राचार के अलावा कोई ठोस कदम मंत्रिमंडल निदेशालय विभाग द्वारा नहीं किया गया है जो दुख का विषय है।

 बैरिया बस स्टैंड का नामाकरण तथा गया स्थित केंद्रीय कारा का नामकरण शाहिद बैकुंठ शुक्ल के नाम पर किए जाने संबंधी प्रस्ताव पर सरकारी स्तर पर अविलंब औपचारिकताओं को पूरा कर इस दिशा में अंतिम निर्णय करने की मांग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किया गया है। 

श्री शुक्ल ने बताया कि शाहिद बैकुंठ शुक्ल की आदमकद प्रतिमा बैरिया गोलंबर पर स्थापित करने के निर्णय में सरकार को 25 वर्ष लग गए थे और शाहिद की धर्मपत्नी एवं स्वतंत्रता सेनानी राधिका देवी के जीवन काल में उनका प्रतिमा दर्शन नहीं हो पाया था जो सरकार की सुस्ती का कारण हुआ।

Muzaffarpur

May 10 2024, 20:26

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर लिया तैयारियों का जायजा

 प्रधानमंत्री के मुजफ्फरपुर पताही आगमन के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था सहित अन्य कार्यों के सुदृढ़ एवं सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार ने अधिकारियों की टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया तथा तैयारी का जायजा लिया।

 इस अवसर पर जिलाधिकारी ने  एसपीजी के वरीय पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा मानक के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारी एवं एहतियाती उपाय पर गौर किया गया। इसके लिए बैरिकेडिंग, प्रवेश द्वार, निकासी द्वार, पार्किंग स्थल, बिजली व्यवस्था, पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, कड़ाई से फ्रिश्किंग करने तथा

 आपातकालीन एहतियाती उपाय आदि की सुदृढ़ तैयारी करने का निर्देश दिया।