बैरिया चेयरमैन प्रतिनिधि मंटन वर्मा ने नीरज शेखर के लिए जनता से मांगा आशीर्वाद
![]()
संजीव सिंह बलिया। बलिया में लोकसभा चुनाव के लिए एक जून को मतदान होना है।यहाँ चुनावी रणभूमि पूरी तरह से तैयार है।एक जून को होने वाली वोटिंग के लिए सभी राजनीतिक
दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है।
भाजपा उम्मीदवार राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के पक्ष में बैरिया चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा " मंटन" जनता के बीच निरंतर पहुंच रहे है।बुधवार को बैरिया विधानसभा के सावन छपरा मिर्जापुर जगदेवां ढाही सहित लगभग एक दर्जन गांवों में भ्रमण कर जनता से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के लिए आशीर्वाद मांगा। जनता के बीच उन्होंने मोदी और योगी सरकार की उपलब्धि बताते हुए नीरज शेखर को दिल्ली भेजने की पुरजोर सिफारिश की।
उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में बह रही विकास की गंगा की धारा को और प्रबल करने के लिए नीरज शेखर का दिल्ली में बतौर लोकसभा सांसद रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बैरिया विधानसभा में जाति की बंदिशें टूट गई है।बैरिया की जनता जाति को धत्ता बता भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट कर रही है।कहा कि बीजेपी इस बार जीत का हैट्रिक लगाएगी।कहा कि बलिया की जनता उत्साह और उमंग के साथ नीरज शेखर को भारी बहुमत से जिताने में लगी हुई है।उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत से लगातार तीसरी बार सत्ता में लाने तथा भारत को वैश्विक क्षितिज पर दैदीप्यमान करने के संकल्प से सभी कार्यकर्ताओं एवं जनमानस को परिचित कराया।
साथ ही उन्होंने भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं और राष्ट्रवादी विचार से लोगों को परिचित कराते हुए लगातार तीसरी बार भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत देकर नरेंद्र मोदी को पुनः भारत का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया।














May 15 2024, 20:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
92.1k