पयागपुर के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का डीएम ने किया निरीक्षण
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से 57-(आंशिक) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज अन्तर्गत 20 मई 2024 को होने वाले मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर के क्रिटिकल मतदान केन्द्र सोहरियावां, मुंडेरवा ठकुराइन व उधरना ठकुराइन का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लिया।
मतदान केन्द्र सोहरियावां के बूथ संख्या 190, 191 एवं 192 का निरीक्षण करते हुए डीएम ने मतदेय स्थलों पर सामान्य सूचनाओं के अंकन, विद्युत कनेक्शन, उचित क्षमता की लाईट व पंखे, प्रसाधन, पेयजल, हैण्डपम्प की क्रियाशीलता, रैम्प, साफ-सफाई, नेटवर्क की उपलब्धता, मतदान केन्द्रों पर सामान्य सूचनाओं एवं टोल फ्री नम्बर 1950 का अंकन, ईपिक वितरण इत्यादि का सत्यापन करते हुए बीएलओ को निर्देश दिया कि मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराएं।
यहां पर डीएम ने ग्रामवासी कलावती, रामकुमार, तिलक राम, संजय तिवारी, गुड्डू व रोज अली इत्यादि से मतदाता पर्ची वितरण कार्य का फीड बैक प्राप्त किया। लोगों द्वारा बताया गया कि पर्ची मिल गई है।
इसके उपरान्त डीएम ने मतदान केन्द्र मुंडेरवा ठकुराइन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौजूद ग्रामवासियों शिव कुमार, बुंदेला, रम्पता व अन्य ग्रामवासियों से मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी प्राप्त की।
यहां पर मौजूद बीएलओ को शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण के निर्देश दिये गये। मतदान केन्द्र प्रा.वि. उधरना ठकुराइन के निरीक्षण के दौरान भी डीएम ने मौजूद शकुंतला, संतोष कुमार व अन्य से मतदाता पर्ची वितरण का फीड बैक प्राप्त करते हुए बीएलओ को शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण के निर्देश दिये।
मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूद ग्रामवासियों से अपील की 20 मई 2024 को मतदान अवश्य करें, डीएम ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति शराब, रिश्वत या ज़ोर ज़बरदस्ती करके किसी के पक्ष में अथवा विरोध में वोट डलवाने का प्रयास करता है तो इसकी शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से अवश्य करें।
डीएम ने बुज़ुर्ग मतदाताओं से अपील की कि मतदान दिवस के दिन आप लोग इस बात का प्रयास करें कि परिवार के सभी सदस्य वोट देने अवश्य जाएं।
May 15 2024, 20:06