पोलिंग पार्टी को चारपाई देने पर रसोईया के बेटे का पुलिस ने किया चालान
फर्रुखाबाद l लोकसभा 40 मतदान के दौरान पोलिंग पार्टी के गांव में पहुंचने पर रसोईया के पुत्र द्वारा चारपाई पानी आदि की व्यवस्था कर दी गई जिससे नाराज होकर प्रधान द्वारा पीड़ित के साथ गाली गलौज किया l
विधानसभा अमृतपुर के बिलालपुर तिर्रगाटा में जब रसोईया पुत्र विमल कश्यप के द्वारा पोलिंग पार्टी को चारपाई लेटने के लिए दे दी गई जिससे नाराज होकर ग्राम प्रधान ने दबंगई दिखाते हुए पीड़ित को धमकी दी कि तू दूसरी पार्टी का व्यक्ति है चारपाई क्यों दी पीड़ित ने बताया कि उसकी मां रसोईया है मतदान करने का सबको अधिकार है जो व्यक्ति बाहरी आए हैं।
उनको अगर चारपाई दे दी तो कोई गुनाह नहीं किया इसी बात से बौखलाए प्रधान ने पीड़ित के साथ गाली गलौज मारपीट की घटना को अंजाम दिया l बाद में प्रधान ने थानाध्यक्ष राजेपुर रणविजय को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया l
युवक ने आरोप लगाया है कि भाई बाहर दिल्ली में नौकरी करता है ग्राम प्रधान ने आधार कार्ड मांगा कि वह वोट डलवाएंगे पीड़ित ने मना किया तो वहां मारपीट पर उतारू हो गए l पीड़ित का कहना है कि वह दूसरी पार्टी का व्यक्ति है ग्राम प्रधान दूसरी पार्टी में वोट डलवा रहे थे जिसका विरोध किया इसी बात को लेकर मामला बढ़ गया पुलिस ने विमल कश्यप पुत्र बृजपाल का चालान कर उप जिला अधिकारी कोर्ट भेज दिया है l
May 15 2024, 20:00