एशियन इंस्टीट्यूट को यूपीडेस्को से मिली मान्यता,छात्र छात्राए अब कर सकेंगे 'O' level कोर्स 10 हजार रुपए में
फर्रुखाबाद l श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा संचालित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट का उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित यूपीडेस्को से अनुबंध हो गया गया है। जिससे अब सरकारी कम्प्यूटर कोर्स जैसे 'O' level करने में आसानी हो जाएगी।
संस्थान के निदेशक सुरेंद्र पाण्डेय ने बताया की यूपीडेस्को से मान्यता मिलना हमारे लिए गौरव की बात है इसके माध्यम से डिप्लोमा कोर्स करने के बाद छात्र किसी भी सरकारी नौकरी में आवेदन कर सकते है। कई बार सरकारी डिप्लोमा न होने के कारण छात्र छात्राएं उत्तर प्रदेश या राज्य सरकार द्वारा आयोजित भर्तियों में आवेदन नहीं कर पाते थे।
क्योंकि उनके पास कोई सरकारी मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट नही होता था इसको ध्यान में रखते हुए लंबे प्रयास से हमारे संस्थान को सरकारी मान्यता मिल गई है और हमारा संस्थान जिले का एकमात्र ऐसा संस्थान है जो इससे संबध है।
प्रबंध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने बताया कि 'O' level कोर्स अब बहुत कम शुल्क में किया जा सकता है। कई बार कुछ होनहार छात्र छात्राएं फीस अधिक होने की वजह से भी 'O' level कोर्स करने में सक्षम नहीं होते थे लेकिन अब हर कोई इसको आसानी से कर पाएगा हर वर्ग के लिए नियम एक है इसलिए सबके लिए आसान है।
May 15 2024, 19:14